आज का आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण होगा जो Uttar Pradesh Scholarship पाने के पात्र है. जी हा छात्रव्रुत्ती विद्यार्थी के लिए ना सिर्फ उसकी उपजीविका साबित हो सकती है बल्कि उत्तर प्रदेश छात्रव्रुत्ती उनका अधिकार है. अगर आप नहीं जानते है की UP Scholarship 2024-25 Online Application कैसे करना है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए.

Up Scholarship Registration, Eligibility, Online Application Dates

हर राज्य की सरकारे अपने राज्य में पढाई कर रहे Students के लिए स्कॉलरशिप Distribute करती है.

यह करने का मकसद एकमात्र इन राज्य शासन सरकारों का Education Sector मे शिक्षण शुल्क की वजह से आने वाली Leakage को भरने का होता है.

इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यू पी स्कॉलरशिप फॉर्म 2024 www.scholarship.up.nic.in इस वेबसाइट पर उपलब्ध किये है.

Scholarship up nic in यह उत्तर प्रदेश राज्य का Scholarship & Fee Reimbursement Online System Portal है.

जहा उप स्कालरशिप याने Up Scholarship Form 2024-25 के लिए पढ़ रहे फ्रेश छात्रो और UP Scholarship Renewal Online Application 2024 के लिए आवेदन भरे जाते है.

> जरुर पढ़े –  UPMSP Board 10th And 12th Result Announcement.

Uttar Pradesh Scholarship 2024 UP Scholarships.

युपी स्कॉलरशिप आवेदन पंजीकरण 2024 शुरू हो चूका है इससे पहले की Up Scholarship Form Last Date 2024 के लिए निकल जाए अपना UP Scholarship Registration Online करके समय पर आवेदन करे.

जिस प्रकार से सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर UpScholership 2024 Steps की कठिनाइयों के बारे में बताया गया है वह बिलकुल भी सत्य नहीं है.

Up Scholarship Nic Portal पर बिलकुल आसान और शुद्ध भाषा में Process दी गयी है, की किस प्रकार से छात्रो को यु पी स्कॉलरशिप आवेदन भरना है.

इससे पहले की UpScolership 2024 कैसे भरते है इस जानकारी की तरफ बढे आपको जान लेना चाहिए की इस छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मापदंड क्या रखे गए है.

उमीदवार अपना उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन तो भर लेता है, लेकिन जब Up Scholarship Status Check करते है तो उनका आवेदन रद्द हुवा नजर आता है. आखिर क्या हुवा एसा जिसके चलते आवेदन रद्द होवा है?

ज्यादातर मामलो में देखा गया है की Students अपनी योग्यता जाचे बिना ही युपि छात्रव्रुत्ती ऑनलाइन एप्लीकेशन कर देते है जिसकी वजह से आवेदन रद्द किया जाता है.

तो अब आप समज चुके होंगे की Uttat pradesh Scholarship Program में क्यों ज्यादातर आवेदन रद्द कर दिए जाते है. क्या आप जानते है Uttar Pradesh Scholarship Eligiblity Criteria क्या है? अगर नहीं तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

2024 UP Scholarship Eligibility Criteria.

UP Prematric, Post Matric, Dashmottar Scholarship Eligibility Criteria निचे विस्तार से दिया गया है. सभी Candidates को इन पात्रता मापदंड को पूरा करना Maindatory होगा.

  • Candidates को उत्तर प्रदेश निवासी होना चाहिए.
  • Uttar Pradesh Post Matric Scholarship के लिए Annual Financial Income 2 लाख के भीतर होनी चाहिए.
  • Up Pre Matric Scholarship के लिए सालाना इनकम 30,000 रुपये के भीतर जरुरी है.
  • वही अगर Uttar Pradesh Minority Scholarship के लिए आवेदन करना है तो सालाना आय 1,00,000 रूपये के भीतर ही होनी चाहिए.
  • जो छात्र कक्षा 9th और कक्षा 10th में पढाई कर रहे है वह सिर्फ UPScholarship Pre Matric के लिए ही आवेदन कर सकते है.
  • वही कक्षा 10th के बाद छात्र Up Post Matric Scholarship के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
  • यु पी छात्रव्रुत्ती के लिए जरुरी डॉक्यूमेंटस Submit करना अनिवार्य होगा.

इस प्रकार से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप पात्रता पूरी करने पर ही पात्र छात्र Up Scholarship Form Online भरना प्रारंभ करे. क्या आप जानते है उत्तर प्रदेश छात्रव्रुत्ती के लिए जरुरी डॉक्यूमेंटस कौनसे है? अगर नहीं तो इसकी वजह से भी हर साल कई आवेदन रद्द किये जाते है.

2024 Uttar Pradesh Scholarship Required Documents List.

UpScholarship 2024 Documents List निचे दी गयी है. जब तक पात्र उमीदवार इन दस्तावेजो को अपने Uttar pradesh Scholarship Online Form 2024-25 के साथ Submit नहीं करेगा छात्रव्रुत्ती का लाभ नहीं पा सकता.

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेजो की सूची

  • Uttar Pradesh Scholarship Form Online Print,
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ,
  • Scanned Signature,
  • लीविंग सर्टिफिकेट /ट्रान्सफर सर्टिफिकेट,
  • Caste Certificate,
  • Caste Validity Certificate (If Required)
  • आधार कार्ड,
  • Annual Financial Income Certificate,
  • School/College Bonafide Certificate,
  • Previous Year Marksheets,
  • Nationalized Bank Passbook Zerox,
  • Fees Receipt (If Applicable)
  • Affidavits (If Recommended).

इस प्रकार से ऊपर दिए गए दस्तावेजो की सूचि के अनुसार ऑनलाइन उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एप्लीकेशन के साथ डॉक्यूमेंटस अपने स्कूल/कॉलेज में Submit करे.

Up Scholarship Online Application और आवेदन को अपने स्कूल या कॉलेज में Submit और Forward करने की तिथि निचे दी गयी उन तिथियो के अनुसार समय पर आवेदन की प्रोसेस करे.

Uttar Pradesh Scholarship Form Last Date 2024.

समय निकलने के बाद आवेदन करना छात्रो के लिए महंगा पढ़ सकता है क्योकि हर बार की तरह तिथि बढ़कर आएगी एसा कुछ कहा नही जा सकता.

इससे पहले Uttar Pradesh Government Scholarship Programmes Date 2024 निकले अभी निचे दिए गए समय अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करे.

ParticularsUp Dashmottar Scholarship Uttar Pradesh Post Matric Scholarship Dates Class 11-12Up Pre Matric Scholarship Dates Class 9-10
Application Dates08 July 2024 To 07 Nov 202408 July 2024 To 07 November 202402 July 2024 To 07 Oct 2024
Hard Copy Submission Dates To Institutes.Up to 4 Days After Application SubmissionUp to 4 Days After Application SubmissionUp to 7 Days After Application Submission
Up Scholarship Form Correction DateUp to 3 Days After Application SubmissionUp to 3 Days After Application SubmissionUp to 3 Days After Application Submission
Up Dashmottar Scholarship08 जुलाई 2024 से 07 नवंबर 2024 तक08 जुलाई 2024 से 07 नवंबर 2024 तक02 July 2024 To 07 Oct 2024

ध्यान रहे ऊपर दिए गए Uttat Pradesh Scholarship Last Date से पहले सभी प्रक्रिया को पूरी करले तभी आवेदन स्वीकार किया जायेगा.

इस बारे आवेदन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड़ में रखी गयी है इसीलिए अंतिम समय पर Server पर बढ़ते दबाव के कारण छात्रव्रुत्ती आवेदन विफल हो सकता है. इससे पहले समय का काटा घूमकर निकल जाए उस कांटे के साथ प्रक्रिया पूर्ण करे.

क्या आप जानते है अभी के लिए Uttar Pradesh Scholarship Status क्या होगा? अभी के समय में उत्तर प्रदेश छात्रव्रुत्ती की स्थिति आज तक कुछ इस प्रकार से है जो निचे दिखाई दे रही है.

Sr.No.Session 2024-25 (As On 02 Dec 2024)RegistrationsFinal Application Submitted
1Post matric
2Post matric Other Then Inter
3Pre matric
 Total

ऊपर दी गयी तालिका मे आवेदन की स्तिथि 16 सितंबर 2024 तक की है, याने की पिछले वर्ष की. जैसे ही इस वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश प्रे मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, दशमोत्तर छात्रव्रुती आवेदन की स्थिति generate होगी post को update कर दिया जायेगा.

Up Scholarship Online Registration कैसे करे.

हर राज्य की वेबसाइट अलग-अलग होती है छात्रव्रुत्ती आवेदन करने के लिए. उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य के सभी स्टूडेंट्स जो पोस्ट मेट्रिक, प्री मेट्रिक या दशमोत्तर पढाई कर रहे है उनके लिए scholarship.up.nic.in यह पोर्टल विकसित किया है.

इसी पोर्टल पर निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार छात्र अपना ऑनलाइन यु पी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन 2024 के लिए कर सकते है.

Step 1. 

  1. सबसे पहले ऊपर दी गयी UPScholarship Official Website पर विजिट कीजिये.
  2. Uttar Pradesh Scholarship Registration 2024 Link को ओपन कीजिये.
  3. Student Menu के New Registration पर Click कीजिए.
  4. Pre Matric या Post Matric का चुनाव कीजिये.
  5. Fresh और Renewal Up Scholarship Link जो Applicable होगी उस पर क्लिक कीजिये.
  6. ध्यान रहे विभाग और जाती सही चुनाव करे जैसे समाज कल्याण विभाग (SC, ST General Category के लिए, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (OBC Category के लिए), और अल्प संख्यांक विभाग Minority Category के लिए आदि.
  7. सभी पंजीकरण डिटेल्स भारिये जैसे जिल्हा, जाती, शिक्षण संस्थान, धर्म, छात्र/छात्र का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कक्षा 8th/10th/12th उत्तीर्ण वर्ष जो लागु होगा, कक्षा 8th/10th/12th Passed School Name जो लघु होगा, आदि.
  8. Mobile Number और Email Id दर्ज करे.
  9. Password और Confirm भरे 12 अंको का. जिसमे एक नंबर (2), 1 कैपिटल लेटर (B) और 1 स्पेशल करैक्टर (#) होना जरुरी है.
  10. अंतिम स्टेप में Submit पर क्लिक करके Online Up Scholarship Form 2024 Registration ख़त्म करे.

इस प्रकार से जब आपका उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप लॉग इन बन जायेगा तो आगे निचे दी गयी जानकारी भरे.

Step 2. 

  1. Up Scholarship Registration Number 2024-25 भरिये.
  2. Date Of Birth लिखिए.
  3. अपना लॉग इन Password लिखिए.
  4. जो कैप्चा कोड दिया गया है वह दर्ज कीजिये.
  5. अंतिम स्टेप में Submit पर क्लिक करके UpScholarship Form 2024 Submit कीजिये.

तो कैसा लगा आपको प्रोसेस? है ना आसान? जब तक छात्र खुद इसकी पड़ताल नहीं करता है उन्हें Uttar Pradesh Scholarship Form भरना थोडा कठिन लगता है, लेकिन जितना लगता आपको लगता है उतना हार्ड होता नहीं है.

छात्र क्या करे और क्या ना करे UP scholarship के लिए?

सभी candidates को अपने यु पी स्कॉलरशिप आवेदन पत्र में क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए यह सारी जानकारी रखनी चाहिए. गलती से भी जो नहीं करना चाहिए वह हो जायेगा तो सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा तथा लाभ से भी हाथ धोना पढ़ सकता है.


उमीदवार को क्या करना चाहिए यूपी छात्रवृत्ती के लिए इसके लिए निचे दिए गए embed pdf फाइल को जाचे और उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ती के लिए क्या नहीं करना चाहिए इसके लिए ऊपर दिए गए points पर ध्यान दे.

  • यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म 2024 को किसी भी अन्य व्यक्ति को संसथान में जामा करने के लिए ना सौपे.
  • अपने यु पी छात्रवृत्ती आवेदन पत्र को ज़मा करने पर हो सके तो संस्थान से उसकी पोहोच प्राप्त करे.
  • अपना यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म लॉग इन किसी भी व्यक्ति से share ना करे.
  • आवेदन संसथान में जमा करने पर correction ना करे because जब तक आवेदक अपने उत्तर प्रदेश ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन करेगा एक नया आवेदन प्रिंट करे और संस्थान मे जमा करना अनिवार्य होता है.
  • अधुरा application form up scholarship भरकर प्रिंट करने की गलती कभी ना करे इससे किसी भी प्रकार का दशमोत्तर, प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ती लाभ नहीं दिया जाता.

आशा करते है Uttar pradesh Scholarship Form 2024-25 की जानकारी आपको पसंद आयी होंगी. Up Scholarship Status 2022-23 Check कैसे करना है यह Uttar Pradesh Scholarship 2024 Latest Update जानने के लिए हमारी Website के Latest Update पाने के लिए Subscribe करे.

अगर आपको Up Scholarship Registration 2024 Process को जानना है या Uthat Pradesh Scholarship Student Name List कैसे देखे यह जानना है तो अभी इस पोस्ट को Bookmark करे.

***