यूपी बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए उत्तर प्रदेश छात्र किसी भी हालत मे प्राप्त करना चाहते है क्योकि अभी तो समय भी निकल रहा है किसी भी संस्थान मे प्रवेश करने का. UP Board Migration Certificate 2018 उन सभी Students के लिए जरुरी हो जाता है जिन्हें Uttar Pradesh Board से पढाई करने के बाद किसी दुसरे बोर्ड के कोर्स मे दाखिला लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की UP Board Migration Certificate को ही Upmsp Migration Certificate भी कहा जाता है. यूपीएमएसपी सर्टिफिकेट को ही Up Board Transfer Certificate भी कहा जाता है. अगर आप नहीं जानते है की यूपी बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट फॉर्म 2018 कैसे भरना है तो आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए.
वास्तव मे में सभी राज्य के बोर्ड अपने छात्र को माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं. जब भी कोई छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट एप्लीकेशन करता है तो उस उमीदवार को प्रमाणपत्र जारी करना बोर्ड के लिए क्रमप्राप्त होता है. UP Board Migration Certificate मे भी यही Certify किया जाता है की जिस छात्र ने यह एप्लीकेशन किया है वह UP Board Enrolled Student है, कौनसे Class और Course से सफल हुवा है, कौनसी श्रेणी मे पास हुवा है तथा किसी भी अन्य बोर्ड मे एडमिशन के लिए कोई आपत्ति नहीं है.
> जरुर पढ़े – Uttar Pradesh Upmsp Board Duplicate Certificate कैसे मिलेगा?
आर्टिकल के मुख्य विषय.
UP Board Migration Certificate Online & Offline.
क्या लगता है आपको? क्या UP Board Migration Certificate Online बनाया जा सकता है? कौनसे तरीके है जिससे यूपी बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट पीडीएफ डाउनलोड करके ऑफलाइन भरकर उत्तर प्रदेश बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिल जायेगा?
इस प्रकार के कई सवाल उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्रो के मन मे उठते है. उन्हें समज नहीं आता की आखिर क्यों उनके साथ इसप्रकार के प्रमाणपत्र की सकती की जा रही है. सबसे पहले हम आपको अवगत करना चाहेंगे की किसी भी अन्य School या Universities जिसमे Admission चाहते है लेकिन वह उत्तर प्रदेश बोर्ड के अंतर्गत नहीं आते है तो उन्हें UP Board Migration Certificate बनवाना ही पढ़ता है क्योकि यह जरुरी होता है.
दूसरी बात यह है की जिस प्रकार से Maharashtra Board Migration Certificate Online बनता है उस प्रकार से UP Board Migration Certificate Online नहीं बनता क्योकि इसकी प्रक्रिया ऑफलाइन ही रखी गयी है. यह up migration certificate ही Transfer Certificate की है सलग्न कॉपी होती है.
UP Board Migration Certificate कैसे बनाये?
यु पी बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जाना होगा. इस बोर्ड के 5 क्षेत्रीय कार्यालय हैं (Regional Offices) है जहासे अपने क्षेत्र को आपको जान लेना होगा. सबसे आसान तरीका है की आप या तो अपने कॉलेज से यह जानकारी प्राप्त कर सकते है या इंटरनेट के माध्यम से भी इसकी जानकारी पा सकते है.
देखिये अभी के लिए UP Board Migration Certificate Application Offline है करना पढ़ता है. सबसे पहले UP Board Migration Certificate pdf Download करे और सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर बिना फॉर्म को ख़राब किये भरे और निचे दिए गए डॉक्यूमेंटस को Attach करके प्रोसेस को follow करे.
- अपने कॉलेज मे संपर्क करे,
- कॉलेज से सिफारिश पत्र प्राप्त करे,
- UP Migration Certificate Form Download करे.
- आपके एरिया मे आने वाले UP Board Office मे संपर्क करे.
- आपको Uttar Pradesh Board Migration Certificate Fees भरनी होगी जो 200-300 रुपये होती है.
- एप्लीकेशन शुल्क की रिसीप्ट प्राप्त करे.
बस इस प्रकार से आपको UP Board Migration Certificate Apply करना है. जैसे ही ऊपर दिए गए स्टेप्स को आपके द्वारा पूरा कर लिया जायेगा तो आपको दी गयी रिसीप्ट मे दिए गए समय के अनुसार By Hand और By Post उत्तर प्रदेश बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो जायेगा.
> जरुर पढ़े – ऑनलाइन डुप्लीकेशन मार्कशीट/ सर्टिफिकेट कैसे बनवाते है?
Up Board Migration Certificate Required Documents.
जैसे की यह एप्लीकेशन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन रखी गयी है. सिर्फ निचे दिए गए दस्तावेजो को एकत्रित करे और ऊपर दी गयी प्रोसीजर के अनुसार अपने बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मे प्रस्थान करे.
- यु पी बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म,
- Leaving Certificate या Transfer Certificate ,
- UP Board Provisional Certificate और Degree Certificate,
- एक (1) Envelop Stamp Receipt के साथ मे जो आपके उत्तर प्रदेश माइग्रेशन प्रमाणपत्र को आपके पते पर भेजने के लिए काम आएगा.
Contact UP Regional Offices For Up Board Migration Certificate.
जैसे की हमने ऊपर भी बताया है की माइग्रेशन को ही ट्रान्सफर सर्टिफिकेट कहा जाता है जो एक स्कूल द्वारा ही छात्रो को Provide किया जाता है. लेकिन कभी-कभी एसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है की यह ट्रान्सफर सर्टिफिकेट होने के बावजूद भी बोर्ड का माइग्रेशन सर्टिफिकेट मांगा जाता है.
अगर आपके साथ भी एसा हुवा है या फिर आपसे UP Board Migration Certificate मांगा गया है तो सबसे पहले अपने School/ Colleges मे पहले संपर्क करे जहा से आपने कोर्स सफल किया है. बाद मे निचे दिए गए क्षेत्रीय कार्यालय मे ऊपर दिए गए दस्तावेज और प्रोसेस अनुसार संपर्क करे.
Kindly contact to the following Regional offices For UP Board Migration Certificate By Hand Or By Post. | ||
Regional Office Names | Districts name | Contact Numbers |
1. Additional Secretary – Regional Office Meerut | For Districts- Agra, Firozabad, Mainpuri, Etah, Mathura, Aligarh, Hathras, Kasganj, Bulandshahr,Ghaziabad, Gautam Budh Nagar, Meerut, Bagpat, Hapur, Muzaffar Nagar, Saharanpur, Shamli. For the Year 1984 to till now. | Phone/Fax No.- 0121-2660742, E-mail ID – [email protected], [email protected] |
2. Additional Secretary – Regional Office Bareilly | For Districts- Moradabad, Jyotibarao Phule Nagar(Amroha), Bijnor, Rampur, Sambhal, Bareilly, Budaun, Shahjahanpur, Pilibhit. For the Year 1986 to till now. | Phone/Fax No.- 0581-2576494, E-mail ID – [email protected] |
3. Additional Secretary – Regional Office Allahabad. | For Districts- Lakhimpur Khiri, Sitapur, Hardoi, Lucknow, Unnao, Rae Baraili, Kanpur Nagar, Kanpur Dehat, Farrukhabad, Etawah, Kannauj, Auriya, Jalaun, Jhansi, Lalitpur, Hamirpur, Mahoba, Banda, Chitrakoot, Pratapgarh, Allahabad, Fatehpur, Kaushambi. For the Year 1986 to till now. | Phone/Fax No.- 0532-2423265, E-mail ID – [email protected] |
4. Additional Secretary – Regional Office Varanasi | For Districts- Sultanpur, Faizabad, Barabanki, Ambedkar Nagar, Amethi, Azamgarh, Mau, Ballia, Jaunpur, Ghazipur, Varanasi, Chandauli, Bhadohi, Mirzapur, Sonbhadra WITH ALL THE DISTRICTS OF NEWLY CREATED REGIONAL OFFICE GORAKHPUR. For the Year 1986 to till now. | Phone/Fax No.- 0542-2509990, E-mail ID – [email protected] |
5. Additional Secretary – Regional Office Gorakhpur | For Districts- Bahraich, Shrawasti, Gonda, Balrampur, Basti, Sant Kabir Nagar, Siddharta Nagar, Gorakhpur, Maharajganj, Deoria, Kushi Nagar. | Phone/Fax No.- 6394717234, 6394703074, E-mail ID – [email protected] |
तो यह है प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बोर्ड से अन्य बोर्ड मे प्रवेश करने वाले छात्रो के लिए माइग्रेशन प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया. अगर आपके कुछ सुझाव या समस्याये है तो आप निचे कमेंट बॉक्स मे सबमिट कर सकते है. हमें बताये आपके हर सवालो के जवाब देने के लिए हम हमेशा अग्रेषित है.
> जरूर पढ़े – माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करते है?
> जरूर पढ़े – Central Caste Certificate ! केन्द्रीय जाती प्रमाणपत्र कैसे बनाया जाता है.
> जरूर पढ़े – UPMSP Board 10th And 12th Result Announcement.
आशा करते है सभी छात्रो को UP Board Migration Certificate पाने मे आसानी हुयी होगी. इसी प्रकार के Education Updates सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग और HindiEduSupport चैनल को सब्सक्राइब करे. हमें बताये कैसी लगी आपको उत्तर प्रदेश बोर्ड ट्रान्सफर सर्टिफिकेट की जानकारी. अगर आपको यु पी बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जानकारी पसंद आयी है तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे.
***
bhai form kaha se milega migration k aavedan ka
Migration certificate ki office fatehpur ke near kahaa par hai please. Say
Sir.main Bsc 3year fail hu to mujge migration certificate kaha see Lena chahiye school SE ya college se
Sir mire ko migration certificate chahey mire papa ka posting aa gya h
Bhai mere sath bhi yhi huawa ha bro kese keru samaj nhi aa rha ha
My name is Dinesh Kumar
Sir , I have lost my migration certificate and now i need migration certificate.
What is the process of new migration certificate pls bro give me som detail
Up board mygration online phone se kaiser nikale
Sar namaste 🙏….
My name is Mayank Gautam Mathura district inter College Mathura student…
High school ke bad Mera admission Delhi CBSE school mein Kiya ja raha hai migration ke atiabsakta hai kripya mujhe migration dene ki kripa Karen
Sir. Please mere ko mera migration certificate chahiye mere ko mp me padna hai please sir..
Aap apply kijiye university me.
Namste sir admission up se main Gujarat mein kara raha hun kripya karke mujhe migration certificate Dene ki kripa Karen