आज के आर्टिकल में दी गयी जानकारी Up Scholarship Form 2023 Online Registration कैसे करना है इसपर दी गयी है. दुनिया भर के देश चाहे कोई भी क्यों न हो शिक्षा के स्तर को उचा करने की सोच रखता है.

और इसी सोच को पूरा करने के लिए Education Level Progress बढ़ाने के लिए अपने देश में शिक्षा हासिल करने वाले Students के लिए eScholarship And Fellowship जैसी योजनाये भी लागू करता है.

Up Scholarship Form Registration Online Process
Up Scholarship Form Registration Online Process

उसी प्रकार भारत देश में रहने वाले Uttar Pradesh राज्य के छात्रो के लिए यु पी सरकार द्वारा Up Scholership Benefits दिए जाते है. Up Scholarship Online Form Process थोड़ी लंबी चलने वाली प्रक्रिया है इसलिए इसे थोडा सावधानीपूर्वक भरे.

Up Schoolarship Form पंजीकरण के दौरान जिस विभाग और योजनाओ को देखकर कई लोगो के मन में समस्याए निर्माण होने लगती है उसकी जानकारी निचे दी गयी है जरुर पढ़े.

Up Scholarship Form Department Names.

Up Online Scholarship Form भरते समय एक बात का ख़ास ध्यान रखे जब भी कोई भी छात्र या Operator यु पी छात्रव्रुत्ती पंजीकरण करने का प्रयास करे उस समय सही डिपार्टमेंट का चुनाव करे. जो Department Names निचे दिए गए है उसके अनुसार जिस केटेगरी से आप Belong करते है उसी लिंक पर क्लिक करे.

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप कार्यालय.

  • समाज कल्याण विभाग उ.प्र. (Samaj Kalyan Vibhag) – (For ST, SC, General Category) (Fresh).
  • समाज कल्याण विभाग उ.प्र. (For ST, SC, General Category) (Renewal).
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ.प्र. (For OBC Category) (Fresh).
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ.प्र. (For OBC Category) (Renewal)
  • अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ.प्र. (For Minority Category) (Fresh).
  • अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उ.प्र. (For Minority Category) (Renewal).

सिर्फ विभाग का ही चुनाव नहीं बल्कि स्तर का भी सिलेक्शन सही करना आवश्यक है. आपकी जानकारी के लिए Up Scholarship Form 2023 Levels की पूरी जानकारी निचे दी गयी है ध्यानपूर्वक पढ़े उसके बाद ही Uttar Pradesh Scholarship Form Registration करने की कोशिश करे.

Up Scholarship Form Scheme Names.

उत्तर प्रदेश छात्रव्रुत्ती 2023-24 पंजीकरण करते समय आपके सामने चार तरह के स्तर आयेंगे जिसकी विस्तार से जानकारी दी गयी है. इसका फायदा आपको यह होगा की कौनसे स्तर में आप आते है इसकी जानकारी आपको आ जाएगी.

  • Prematric Scholarship (पूर्व दशम छात्रवृत्ती)  – कक्षा 9th से 10th तक के छात्रो के लिए.
  • Postmatric Intermediate Scholarship (दशमोत्तर स्कॉलरशिप)  – कक्षा 11 वी से 12 वी तक के छात्रो के लिए.
  • Post matric Other Than Intermediate (Dashmottar Scholarship) – कक्षा 11 से 12 के अतिरिक्त छात्रो के लिए.

इस प्रकार से अपने लिए सही विभाग और छात्रव्रुत्ती योजना का चुनाव करे और निचे दिए गए समय के अनुसार उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म 2023 पंजीकरण प्रक्रिया की तरफ बढे. निचे Up Scholarship Last Date की पूरी जानकारी दी गयी है.

Up Scholarship Registration Last Date 2023-24.

शायद आज तक कई Students को अब तक यु पी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन तारीख 2023 की जानकारी नहीं है.

इससे पहले की Up Scholarship Form Last Date 2023 निकल जाए अभी अपना आवेदन पंजीकृत करे और अपने विभाग की तरफ उप स्कालरशिप 2023-24 Forward करे.

ParticularTentative Dates
उप स्कॉलरशिप आवेदन करने करने का समय20 July 2023 से
Up Scholarship Correction Dates.Up to 10 Oct 2023
प्री मेट्रिक ऑनलाइन करेक्शन करने का समयUp to 25 Oct 2023
यू पी छात्रव्रुत्ती लास्ट डेट दशमोत्तर21 Oct 2023
उप स्कालरशिप लास्ट डेट प्री मेट्रिक के लिए11 Oct 2023 तक
Post Matric Up Scholarship Form Last Date15 Oct 2023
संस्थान में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि प्री मेट्रिकफॉर्म भरने के ७ दिन के भीतर जमा करे
दशमोत्तर और पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप हार्ड कॉपी  संस्थान में जमा करने की अंतिम तिथिऊपर दिए गए अनुसार

ऊपर दी गयी सभी Scholarship up nic in Dates मे ऑफिसियल वेबसाइट में हुए बदलाव अनुसार बदलाव हो सकते है इसलिए अभी इस पेज को बुकमार्क करे क्योकि हर तरह यूपी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट ट्रैक करने के लिए यह अच्छा तरीका रहेगा.

Online Up Scholarship Form कैसे भरते है?

किसी भी प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, samaj kalyan vibhag up form आदि भरना हो लास्ट डेट के भीतर एप्लीकेशन कम्पलीट करना होता. इसीलिए छात्र ध्यान रखे उपरोक्त समय तिथि के अनुसार यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म प्रे मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, दशमोत्तर छात्रवृत्ती के लिए एप्लीकेशन करना है. चलिए अब जानकारी देख लेते है upschoralship फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरा जाता है.

नया रजिस्ट्रेशन बनाये.

  • सबसे पहले Up Scholarship Form Login बनाने के लिए Scholarship 2023-24 Link पर क्लिक करे.
  • Under Student Menu के Registration पर क्लिक कीजिये.

पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण, अल्प संख्यांक आदि विभाग चुने.

  • अगले स्टेप में New Registration Window खुलेगी जिसमे निचे दी गयी Image अनुसार विभाग और Schemes दिखाई देंगी.
Up Scholarship Registration New
Up Scholarship Registration New

सही विभाग और योजना का चुनाव करे जैसे हमने Postmatric Intermediate (Fresh) का चुनाव किया है.

जिला,शिक्षण संस्थान आदि चुने.

जिला, शिक्षण संस्थान, वर्ग / जाति समूह, धर्म, सही जानकारी चुनिए.

छात्र / छात्रा का नाम अपने हाईस्कूल प्रमाणपत्र के अनुसार लिखिए. पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि अपने हाईस्कूल प्रमाणपत्र पर दी गयी अनुसार लिखिए, लिंग,हाई स्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष, हाई स्कूल बोर्ड,  हार्इस्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक भरिये.

विद्यालय चुने.

अपने विद्यालय / सँस्था का नाम व पता भरिये जहा आपने प्रवेश लिया होगा.  मोबाइल नं, ईमेल आय दी, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड लिखिए जो आप चाहे. कैप्चा कोड आदि जानकारी भरिये. Submit बटन पर क्लिक करके Up Scholarship Form Process के लिए आगे बढे.

जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने निचे दी गयी Image की तरह एक विंडो खुलेगी जिसमे पूरी Up Scholarship Form Complete Details होगी जो आपने ऊपर दिए गए अनुसार पंजीकरण करने के समय भरी थी.

Up scholarship information Save करे.

आगे UpScholership Login के समय रजिस्ट्रेशन नंबर काफी महत्वपूर्ण होता है इसे कही नोट करके रखे.

Up Scholarship Form Registration Process In Hindi
Up Scholarship Form Registration Process In Hindi

हो सके तो इस इस यु पी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन संख्या के साथ पूरी जानकारी को सहेजकर रखे, जैसे आप इसे प्रिंट कर सकते है, pdf Formate में Save कर सकते है या फिर इसका Screenshot लेकर अपने Computer या Mobile में भी Save कर सकते है.

इस प्रकार से पंजीकरण के बाद उप स्कॉलरशिप 2023 लॉग इन करे और अपना आवेदन भरे.

Up Scholarship Student Login बनाये.
  1. पंजीकरण समाप्त होने के बाद इसी विंडो पर ऊपर की तरफ एक Home का बटन होगा उसपर क्लिक करे.
  2. मेनू बार के Students पर Mouse Courser लेकर जाये.
  3. Post Matric Intermediate Login Fresh (After Registration) पर क्लिक करना होगा.
  4. आवेदन का प्रकार, पाठ्यक्रम का प्रकार चुनिए.
Up Scholarship Form Login Window
Up Scholarship Form Login Window

रजिस्ट्रेशन संख्या भरें जो Up Scholarship Form Register करने के बाद डिस्प्ले हुयी थी. अपनी जन्म तिथि को भरें. पासवर्ड और Captcha Code दर्ज कीजिये. अंतिम स्टेप में Login बटन दबाइए.

अब आपके सामने एक छात्र को लॉग इन करने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में जानकारी की एक विंडो खुलेगी जिसे आपको ध्यानसे पढ़ने है. अगर आपने पढ़ लिया है या आप नहीं पढ़ना चाहते तो निचे दी गयी स्टेप 3 की तरफ बढे.

अंतिम चेकबॉक्स पर क्लिक.

  1. मैंने उपर्युक्त सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है इसके सामने दिए गए चेक बॉक्स पर Tick कीजिये.
  2. टिक करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से आपकी Up Scholarship Form 2023-24 Registration Procedure ख़त्म हो चुकी है. आगे Up Scholarship Form Kaise Bhare इसकी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश छात्रव्रुत्ती आवेदन लिंक पर करके जाने.

Short www.scholarship.up.nic.in Overview.

Uttar Pradesh Samaj Kalyan Vibhag UP Scholarship renewal fresh for Class 9th और कक्षा 10 वी साथ ही साथ कक्षा 11 वी और 12 आदि छात्रवृत्ती, Dashmottar UG, PG Courses, Certificate Courses और Other Diploma UpScholerShip Fresh and Renewal Scholarship 2023-24 Detail इस आर्टिकल में कवर किये गए है.

सभी eligible students समय पर दिए गए पोर्टल पर पहले All Eligibility Criteria, benefits, Full Notification etc जानकारी जरुर Read करे उसके बाद ही उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप Apply Online करना सही होगा.

ऑफिसियल वेबसाइट – upscholarship.nic.in सिर्फ उत्तर प्रदेश छात्र के लिए upscolership link दी गयी है. सभी तक share करे.

हमे पूरा यकीं है की आप सभी छात्रो तक pre मेट्रिक, दशमोत्तर, post matric scholarship application form की जानकारी सभी तक पहुचाने में आपका योगदान देंगे.

Last Date For Correction After UP Scholarship Registration 2023-24.

Oct 2023 तक उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ती फॉर्म करेक्शन किये जा सकते है ध्यान रहे पहले से भरे गए Application form up scholarship 2023 के ही उपलब्ध होगा.

यूपी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्या है?

सबसे ज्यादा और Common पूछा जाने वाला Question उत्तर प्रदेश मे क्या स्कॉलरशिप की डेट बढ़ेगी? इससे पहले क्या आपने Existing Last Date Up Scholarship Portal पर क्या है इसके बारे मे जानकारी हासिल की है?

यदि नहीं तो जान लीजिये यदि हर वर्ष November महीने से पहले की तारीख अंतिम तारीख उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म Apply करने के लिए दी है तो वह Extend हो सकती है But इसके बाद December निकलने के बाद कोई Chances नहीं होते.

UP scholarship renewal registration 2023-24.

renewal application उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरा जाता है? इसके लिए New Registration upscholarship portal पर करने की जरुरत नहीं होती.

पहले से भरे गए और Approved किये गए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए यह Process किया जाता है.

आशा करते है सभी छात्र, ऑपरेटर, और अन्य वर्ग को Up Scholarship Form 2023 कैसे भरते है यह जानकारी पसंद आयी होगी. जल्द ही Up Scholarship Status 2023-24 Check करने की लिंक एक्टिवेट होगी जब ऊपर दी गयी तिथिया गुजर जाएगी. हमें बताये निचे कमेंट बॉक्स में आपको Uttar Pradesh Scholarship Registration करते समय कौनसी दिक्कते उठानी पढ़ी. यू पी छात्रव्रुत्ती 2023-24 की पूरी जानकारी आगे भी पाते रहने के लिए अभी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

***