Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scheme नाम से और भी छात्रव्रुत्ती है जो छात्रो को सोचने पर मजबूर कर देती है की आखिर सही राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज फी रेइम्बूर्स्मेंट योजना कौनसी है.

Directorate of Medical Education Research द्वारा निचे दिए गए Courses में प्रवेशीत छात्रो को इस योजना का लाभ mahadbt Mahait Gov in वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर दिया जाता है.

Rajarshri-Chhatrapati-Shahu-Maharaj-Fee-Reimbursement-Scheme

महाराष्ट्र सरकार ने अपने संबंधित इंस्टिट्यूट/ संस्थानों के छात्रव्रुत्ती प्रतिपूर्ति उनके बैंक खाते में भेजने के बजाय Direct Benefit Transfer (DBT) के रूप मे उनके Aadhar To Bank Account Link में Transfer करने का निर्णय लिया है.

कुछ योजनाओ को छोड़कर सारी योजनाये अब इसी प्रोसेस के अनुसार स्कॉलरशिप हस्तांतरण करती है. उसी प्रकार से Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship 2024 भी पात्र छात्र तक पहुचाई जाएगी.

इस योजना की जानकारी से पहले आपको बता दे की Higher & Technical Education Department ने इससे पहले भी Economically Backward Class Students के लिए EBC Scholarship 50% Fee Rembrusment और गरीब किसान और मद्जुर के बच्चो के लिए Dr Panjabrao Deshmuk Scholarship Scheme के नाम से दो योजनाये लौंच की है.

> जरुर पढ़े – Rajarshi Chhatrapati Shahu Maharaj Shikshan Shulkh Shishyavrutti (DTE).

Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship Benefits & Overview.

क्या आप जानते है इन दोनों योजनाओ के आलावा Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship के नाम से सभी Government aided/Corporation/Private un-aided colleges MBBS,BDS,BAMS,BHMS,BPTH,BOTH,B.SC Nursing, BUMS, BP & O, BASLP Colleges के छात्रो के लिए जारी की है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते है की कौनसे लाभ इस योजना में लाभ मिलते है.

इस योजना के लाभ लेने के लिए कुछ Conditions रखी गयी है जो सभी कैंडिडेट्स को पूर्ण करनी आवश्यक है. अगर इनमे वह नहीं आते है तो Rajarshri Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scheme के लिए Apply करने के पात्र नहीं होंगे.

इस स्कॉलरशिप के तहत सभी पात्र छात्रो को जो निचे दिए गए Eligibility Criteria को पूरा करते है तो दिए गए Courses के Tuition Fees और Development Fees के 50% याने पचास परसेंट Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scheme के तहत लाभ किया जायेगा.

Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Eligibility Criteria.

  • गवर्नमेंट ऐडेड/ प्राइवेट अन एडेड और कारपोरेशन के अंतर्गत आने वाले एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीपीटीएच, बीओएसटी, बीएससी नर्सिंग, बीयूएमएस, बीपी एंड ओ, बीएएसएलपी कॉलेजो में पढाई करने वाले छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Online Application कर सकते है.
  • सिर्फ EBC (Economical Backward Class) Students ही आवेदन करने के पात्र रहेंगे याने सिर्फ Open (General Categories Students) ही apply कर सकेंगे.
  • राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शुल्क प्रतिपूर्ति लाभ पाने के लिए सालाना आय (Income) रुपये 8,00,000 लक्ष के भीतर होना चाहिए.

चलिए अब देखते है इस योजना के लिए कौनसे Documents Required है. बेहद ज्यादा डॉक्यूमेंट तो नहीं दिए गए है इस योजना के लिए लेकिन जरुरी दस्तावेज आवशयक है. सभी Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Required Documents List निचे दी गयी है.

  • Domicile Certificate
  • Previous Year Marksheet.
  • HSC Marksheet.
  • SSC mark sheet
  • Income certificate of Parents.
  •  Affidavit जो दिया गया है.
  • Applicant Pan Card.
  •  Father’s PAN card
  •  आधार कार्ड.
  •  Mother’s PAN card (अगर उपलब्ध है तो)

इस प्रकार से राजर्श्री शाहू महाराज शिक्षण शुल्क प्रतिपुर्ती योजना के लिए डॉक्यूमेंटस होना आवश्यक है. इसमें जरुरी दस्तावेज इंस्टिट्यूट/कॉलेज द्वारा मंगवाए जा सकते है जिन्हें उमीदवार को सबमिट करना जरुरी है अपने Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement 2024 Scholarship Form के साथ.

Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship Apply कैसे करे.

महाराष्ट्र के लिए जीतनी भी छात्रव्रुत्ती की योजनाये है वह Mahadbt Scholarship Website पर दी गयी है. जब तक वहा पर नया खाता बनाकर एप्लीकेशन नहीं किया जायेगा किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर आप नहीं जानते है की mahadbt registration कैसे करते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े.

चलिए बढ़ते है Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship Form 2024 ऑनलाइन कैसे भरते है.

Create New Scholarship Registration.

  1. सबसे पहले नया खाता बनाने के लिए Mahadbt Registration लिंक पर क्लिक कीजिये.
  2. MahadbtMahait gov in वेबसाइट ओपन ओन्हे पर New Application Registration पर क्लिक करे.
  3. सभी आवश्यक जानकारी भरिये जैसे Applicant Name, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और Email Id आदि.
  4. आधार वेरीफाई करे क्योकि Aadhar में मोबाइल नंबर पंजीकृत होगा उसमे OTP Verify करना होगा.
  5. नया User ID दर्ज करना होगा.
  6. Password दर्ज करे जिसमे शब्दों का Combination बना हो जैसे User@457.
  7. अंतिम स्टेप में Save पर क्लिक करके आगे बढे.

Update Scholarship Applicant Profile.

  • Mahadbt Scholarship Registration होने के बाद Scholarship Login करिए.
  • लॉग इन होने के बाद Profile Details भरिये जो 100% भरना अनिवार्य है.
  • Profile Section Complete होने के बाद All Schemes ओपन कीजिये.
Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement EBC Scheme For Medical Courses
  • अब Department Name में Directorate of Medical Education And Research को चुनिए.
  • और Scheme Name में Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scheme को सेलेक्ट कीजिये.
  • वही पर Take Action जो इमेज में भी दिखाए दे रहा है Apply बटन दबाये.
Select Status & Upload Documents
  1. जैसे ही आप Apply पर क्लिक करेंगे आपको Mahadbt Scholarship Renewal Status चुनना होगा.
  2. Yes और No जो लागु होगा वह चुनिए.
  3. Leaving Certificate Upload करिए.
  4. आगे Domicile Certificate अपलोड करना पढ़ेगा.
  5. Affidavit Certificate भी Upload करे जो आपको Declaration Forms में मिलेगा.
  6. जरुरी दस्तावेज जो Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship के लिए जरुरी है अपलोड कीजिये.
  7. अंत में राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज शिक्षण शुल्क प्रतिपुर्ती योजना एप्लीकेशन Submit कर दीजिये.

तो इस प्रकार से इस साल Mahadbt Rajarshri Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship Form 2024-25 के लिए ऑनलाइन भर सकते है.

हमें बताये अगर आपके मन में कोई सवाल है तो. निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने सवाल या Suggetion हम तक पहुचाये हमें ख़ुशी होगी आपकी मदत या सुझाव पढ़कर.

Mahadbt Scholarship Last Date 2024-25.

Rajarshri Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship Online Application की शुरुवात हो चुकी है.

ध्यान रहे Mahadbt Last Date 2024 के लिए जो अंतिम तारीख रखी गयी है वह निचे table में दिखाई गयी है.

Mahadbt Scheme NameDepartment NameApplication Opening DateApplication Opening Date
Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement SchemeDirectorate of Medical Education and Research01/09/2024Check Last Date

अपने मित्रो तक भी इस जानकारी को सोशल मीडिया की मदत से पहुचाई जिससे वह भी समय रहते राजर्श्री शाहू महाराज फी रेइम्बूर्स्मेंट योजना 2024 के लिए आवेदन कर सके.

सबसे पहले इस बात पर ध्यान दे ebc online form 2024-25 last date इस साल के लिए ऊपर दी गयी है. हमारी जानकारी तभी महत्वपूर्ण हो सकती है जब आपको सही योजना का सही समय पर पता लगेगा.

चाहे Rajarshri Chhatrapati Shahu Maharaj Fee Reimbursement Scholarship 2024-25 हो या और कोई भी Mahadbt Scholarship Form 2024 की जानकारी हमारे Latest Notification Subscribe जरुर करे. जिससे हर प्रकार के राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शुल्क प्रतिपूर्ति छात्रवृत्ति 2024-25 अपडेट आप तक पहुच सके.

***