प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare पोस्ट पर. क्या आप भारत के सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के खातेदारक है, क्या आप जानते है कैसे इस्तेमाल करते है State Bank Internet Banking Money Transfer Service को? अगर नही तो आज हम आपको SBI Internet Banking Se Online Fund Transfer Kaise Kare इस बारे में जानकारी देने जा रहे है.

SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare

अभी भी कई एसे user है जो sbi money transfer in hindi language मे process को समजना चाहते है. स्टेट बैंक से पैसे ट्रान्सफर कैसे करे यह जानने से पहले 2 मित्रो के बिची हुवा एक संवाद आपके सामने रखना चाहूँगा.

एक दिन सतीश ने पूछा मनीष से यार क्या करू kaise online paise transfer karte hai sbi to sbi bank क्योकि मेरा दोस्त आज ही मुझसे २५००० रुपयों की मांग कर रहा है. उसने मुझे उस समय वह पैसे दिए थे जब मुझे उनकी सक्त जरुरत थी. अब उसका कहना है कुछ भी करो पर मुझे आज पैसे भेजोगे तो बेहद एहसान होगा.

स्टेट बैंक फण्ड ट्रान्सफर ऑनलाइन कैसे भेजते है.

अब बात यह आती है की पैसे जब उसके है तो इसमें एहसान कौनसा? लेकिन आज तो banks भी बंद है तो इस परिस्थिति मे मै कैसे पैसे ट्रान्सफर कर सकता हु. तभी मनीष ने कहा भाई क्यो tension ले रहे हो तुम जानते नहीं शायद Net banking se Paise Transfer Kaise karte hai मै हमेशा सब को यही suggest करता हु.

तब सतीश ने कहा भाई Online money kaise send Karte hai यार और मेरा pass तो online banking account भी नहीं है. कोई बात नहीं अभी के लिए तुम मेरा खाता इस्तेमाल करो और अपने दोस्त को पैसे भेज दो. कौनसी बैंक मे fund transfer online करना है तुम्हे? भाई मेरे दोस्त ने मुझे भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट दिया है. हा तो क्या हुवा सतीश तुम जानते नहीं क्या SBI Bank Se Paise Transfer Kaise Kare दुसरे स्टेट बैंक मे? नहीं यार तुम ही कर do अभी के लिए.

क्या आप भी अपने रिलेटिव या कीसी मित्र को SBI Net Banking Online Fund Transfer करना चाहते है, क्या आप भी सतीश की तरह money transfer तो करना चाहते है लेकिन आप नहीं जानते है की कैसे अपने SBI खाते से दुसरे किसी भी बैंक के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करे? तो स्वागत है आपका हमारे Blog की  SBI Net Banking Se Online Fund Transfer Kaise Kare इस पोस्ट के साथ.

> Read – CBI Net Banking Online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare.

How To Transfer Money Online Sbi In Hindi.

SBI Net banking से आप बहुत सारे काम घर बैठे बिना बैंक जाये चंद मिनटों में कर सकते है. Internet Banking Sbi बहुत ही अच्छा और तेज बैंकिंग सेक्टर है. अगर आप नहीं जानते की SBI Net Banking से Online Fund Transfer Kaise Kare तो आपको सबसे पहले स्टेट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधाओ के बारे मे जरुर जानना चाहिए.

  1. SBI Internet Banking में आप आपका Bank Balance चेक कर सकते है.
  2. पिछले लेनदेन (Previous Transactions) जिसे Mini Statement कहा जाता है देख सकते है.
  3. Bill Payments कर सकते है.
  4. SMS Alerts
  5. Instant Money/ Fund Tranfer.
  6. सभी तरह के Recharge कर सकते है.
  7. Shopping कर सकते है.
  8. Virtual Cards Create कर सकते है.
  9. Online Internet Banking से आप Check Book Request भी घर बैठे कर सकते है.

ऊपर दिए गए पॉइंट्स के अलावा कई तरह की सेवाएं SBI Net Banking द्वारा दी जाती है. जिसके लिये मुख्य रूप से Net Banking Login आवश्यक होता है.

> Read – SBI ऑनलाइन बैंकिंग लॉग इन कैसे करे.

Online SBI Money Transfer Kaise Kare.

ऊपर दी गयी जानकारी से आप यह जान गए होंगे की कैसे Online Internet Banking के लिए Apply करे और उसमें कितने Futures आपको मिलते है. अब हम आपको आसान तरीके से Sbi Online Account को इस्तेमाल करने का तरीका बताएँगे जिसमे आप आसानी से अपने Online sbi internet banking से Fund Transfer कर सकते है.

जिससे आप भी ज़माने के साथ Smart बनते जायेंगे. SBI Online Fund Transfer Process निचे गए Steps को ध्यान से और पूरा पढ़े. ज्यादातर लोग अब Smartphone पर भी SBI Net Banking App का इस्तेमाल कर Smart बन रहे है.

अब सभी के Smart होने का समय आ गया है अगर आपके पास Sbi Bank का Internet Banking नहीं है तो ऊपर दी गए लिंक को खोले और सबसे पहले SBI Net Banking Online Registration के लिए ऑनलाइन Apply करे. उसके बाद आपको निचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप Procedure को फॉलो करना है.

Sbi money transfer process in hindi.

SBI Online पैसे ट्रान्सफर करना अब बहुतही आसान है बहुत सारे लोग पुरे दिन Banks के चक्कर काटते है और अपना कीमती समय सिर्फ Fund Transfer करने में लगा देते है.

पर SBI Internet Banking आपके पास होने से आप आसानी से घर बैठे पैसे किसी भी Other Bank Account में कुछ ही समय में भेज सकते है बिना किसी परेशानी और अपना कीमती समय गवाए बिना. चलिए देखते है एसबीआय से ऑनलाइन money transfer की पूरी प्रक्रिया.

Step 1.

  1. SBI Net Banking के खाते में निचे दी गयी इमेज की तरह आने पर LogIn करे.SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare
  2. User Id दर्ज करे.
  3. Password दर्ज करे.
  4. login पर क्लिक करे.
  5. निचे दी गयी इमेज को देखे और उसमे Payments/Transfers पर click करे.SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare
  6.  Inter Bank Beneficiary पर click करे.
  7. IMPS, RTGS या NEFT पर किसी एक पर क्लिक करे.
  8. Click here to add new Inter-Bank-Beneficiary पर क्लिक करे और आप जिसे Fund Transfer करना चाहते है उसके खाते की जानकारी भरे.
  9. Profile Password दर्ज करे.

अब आपको निचे दी गयी इमेज की तरह नयी विंडो ओपन होगी उसमे निचे दी गयी सारी जानकारी सही सही और सटीक भरे. ध्यान रहे गलत जानकारी न भरे इससे आपके खाते के पैसे गलत खाते में ट्रान्सफर हो सकते है.

> Read – Google Webmaster Tools में Sitemap create और submit कैसे करे.

Step 2.

स्टेप 1 मे आपने स्टेट बैंक मे पैसा ट्रान्सफर करने के लिए new payee को कैसे add किया जाता है अब अगली स्टेप मे देखते है beneficiary add होने के बाद sbi to sbi to other money transfer कैसे करते है?

SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare

  1. ऊपर दी गयी इमेज की तरह आपने पर जिसके खाते में fund ट्रान्सफर करना हो उसका Account Name लिखे.
  2. Account Number और Account Number same दर्ज करे.
  3. Inter-Bank Transfer Limit * (INR) आप चाहे जितना ज्यादा से ज्यादा 1000000/- तक दर्ज करे.
  4. IFSC Code numbar डाले. या बैंक Location सिलेक्ट करे.
  5. I accept the  Terms and Conditions के चेकबॉक्स पर टिक करे.
  6. Submit पर क्लिक करे.
  7. Approve Now पर क्लिक करे.
  8. Approve Beneficiary पर click करे.
  9. Approve Through OTP चूस करे अब आपके SBI Bank खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल Number पर आया हुवा OTP दर्ज करे.
  10. Approve पर click करे.

इस तरह से आप आपके SBI Net Banking खाते में जिस खाते में आपको Online Money Transfer करने है वह खाता जुड़ चूका.अब कमसे कम चार घंटे के अन्दर Automatically वह बैंक से Approve हो जायेगा और आप निचे दी गयी प्रोसेस से Online Fund Transfer कर सकते है. आगे देखते है SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare इस पोस्ट की Money Transfer की लास्ट स्टेप.

> Read – हिंदी और मराठी में टाइप कैसे करे आसान तरीका.

Step 3.

SBI Net Banking Online Fund Transfer Kaise Kare

  1. ऊपर दी गयी इमेज की तरह आने पर Payments/Transfers पर click करे.
  2. IMPS Fund Transfer पर क्लिक करे.
  3. Person To Account (using IFSC code) पर क्लिक करे.
  4. Submit बटन दबाये.
  5. Amount भरे.
  6. जिसके खाते में पैसा ट्रान्सफर करना हो वह आपको निचे दिखाई देगा उसे सिलेक्ट करे.
  7. Submit  पर click करे.
  8. Enter High Security Password में आपके मोबाइल नंबर पे आया 8 अक्षरी OTP नंबर दर्ज करे.
  9. Confirm  पर click करे.

इसके बाद आगे कोई भी यूजर state bank internet banking password profile password या user name को भूल सकते है. इससे पहले यह आपके साथ हो जरुर जान लीजिये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग लॉग इन कैसे बदले ऑनलाइन.

How to transfer money online sbi without adding beneficiary in hindi.

ऊपर दी गए प्रक्रिया मे दिए गए options मे सही Option का चुनाव आपको करना है क्योकि सिर्फ स्टेट बैंक ही नहीं बल्कि किसी भी बैंक अकाउंट मे आप अपने जरूरत के अनुसार स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग से पैसे भेज सकते हैं.

आपको अगर अपनी ब्रांच SBI के किसी other bank में पैसे भेजना है तो उस समय SBI Account’s of Others इस ऑप्शन का चुनाव करना होगा, और  अगर sbi to other bank money transfer करने है तो उस समय Other Bank Transfer का चुनाव करना होगा.

हमने यह भी देखा है की कुछ smart users चाहते है की बिना new payee add किये की किसी भी बैंक खाते मे पैसे transfer हो जाये तो इसके लिए भी एक new service launch की गयी जिसका इस्तेमाल आपको करना है तो कर सकते है.

हाल ही मे sbi services मे एक नहीं service शुरू की गयी है जिसमे बिना beneficiary account add किये भी किसी भी bank account मे तुरंत पैसे भेजने के लिए instant money transfer या Quick Transfer का सहारा लिया जाता है.

तो अगर आप भी उन्ही smart users मे से एक है तो without beneficiary add किये sbi fund transfer करने है तो quick transfer या instant money transfer services का फायदा जरुर लीजिये.

SBI Fund Transfer Charges कितने है.

आपने यह तो जान लिया की एस बी आई इंटरनेट बैंकिंग से पैसे कैसे भेजें किसी भी बैंक अकाउंट मे. हमे लगता है SBI Internet Banking Money Transfer Steps Hindi मे आपको जरुर समज आयी होगी.

लेकिन शायद आपके मन मे यह सवाल आये की पैसे भेजने वाले user को beneficiary account मे money transfer करने के लिए per transaction के लिए कितना charges लगाया जायेगा?

अगर आप नहीं जानते है जान लीजिये 1 लाख से ऊपर के प्रति ट्रांसेक्शन के लिए 25 रुपये शुल्क लगता है जो भेजे गए अकाउंट से free होता है लेकिन भेजने वाले के बैंक अकाउंट से deduct होता है.

Retail Internet Banking से पैसा ट्रान्सफर करने पर लगाने वाला चार्ज. RTGS / NEFT
TypeAmountCharges
RTGS के लिएRs. 2 लाख से 5 लाख तकRs. 05
NEFT के लिए5 लाख से 10 लाख के भीतर तकRs.10

मतलब साफ है स्टेट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके धन ट्रान्सफर करने के लिए हर ट्रांसेक्शन के लिए कुछ शुल्क चुकाना ही होगा. शेयर करे SBI Net Banking se Paise kaise Send karen और आपने जाना SBI ke OnlineSBI se Money Transfer kaise karen किसी भी दुसरे अकाउंट मे इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये.

> Read – SBI Internet Banking Password Reset Kaise Kare

> Read – SBI Mobile Banking Registration कैसे करे? 

इस तरह से SBI Internet Banking Online Fund Transfer Kaise Kare इस पोस्ट से बिलकुल आसान Steps के साथ आप SBI Net Banking से किसी भी Other बैंक के खाते में Online Money Transfer कर सकते है. अगर आपको ऊपर दी गयी पोस्ट की जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Social media में Share करे. हमारे Blog की नयी Post या पोस्ट के Updates पाने के लिए Blog को Subscribed करना न भूले.

***