आज भी पुरे देश भर मे लाखो लोग भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग login का इस्तेमाल करते पाए जाते है क्योकि यह बैंक इंडिया की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है. रोजमर्रा के कामकाज और पारिवारिक तनाव या फिर कई login passwords को याद रखने के चलते user sbi internet banking password को भूल जाते है. जब से डिजिटल लेनदेन बढा है अब सभी लोग ऑनलाइन बैंकिंग का ही इस्तेमाल कर रहे है. इसी के दौरान कई users अब अपना सबी इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भूल जाते हैं.

sbi internet banking password profile user name kaise reset kare
sbi internet banking password profile user name kaise reset kare

ठीक से जानकारी ना होना ही इस बात की समस्या बढाती है. ऑनलाइन बैंकिंग में नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड भूलने की समस्या काफी ज्यादा देखी भी जार है है क्यो होता है एसा?

आखिर क्यो लोग अपना sbi internet banking password इतनी जल्दी भूल रहे है? क्या तरीका है state bank internet banking login password forget करने का?

हो सकता है sbi online banking आपके लिए घर की बैंक बन जाये. इसीलिए जरुर इस्तेमाल करे स्टेट बैंक ऑनलाइन बैंकिंग. लाखो की संख्या मे लोग sbi mobile banking, इन्टरनेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल कर रहे है.

यह सारे ऊपर दिए गए सवाल इस आर्टिकल मे cover किये जायेंगे. कैसे हर यूजर अपने सबी इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदल सकते है या ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे रीसेट करे.

सबी नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड.

दुनिया भर मे digital transactions जी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी मुहीम के आगे बढ़ने के साथ भारत के बैंक ग्राहकों द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग को पसंद भी किया जा रहा है.

भारत देश की आबादी भी अब cashless transactions की तरफ अपना रुख करती नजर आ रही है. इसी बैंकिंग की popularity को देखते हुए और India की सबसे बड़ी बैंक state bank of india मे sbi internet banking भी काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने लगी है.

अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के customer है और आपने अभी तक नहीं जाना नेट बैंकिंग कैसे करे तो अभी जान लीजिये कैसे sbi net banking इस्तेमाल करना है.

इस पोस्ट मे step by step सबी इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड sbi forgot कैसे करना है यह बताया जायेगा.

वैसे तो सभी पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया काफी आसान है सिर्फ एक बार पता चलने पर हर बैंकिंग ग्राहक अपने sbi login से अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकता है.

अगर आपने अब तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो जरुर जाने सबी नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

SBI Net Banking Password Forgot करने के तरीके.

ध्यान रहे sbi net banking password forgot करने से पहले अपनी ब्रांच मे जहा आपका बैंक अकाउंट है मोबाइल नंबर जरुर registered करके रखे.

क्योकि OTP के जरिये ही आपको स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड बदलने का अवसर मिलता है. यह user sbi login password reset form से भी कर सकता लेकिन इसके लिए आपको बैंक मे जाना पढ़ता है.

जैसा की सभी को पता होना चाहिए स्टेट बैंक of india net बैंकिंग password बदलने के लिए या फिर reset करने के 3 तरीके होते है जो निचे दिए गए है.

इन तीनो मे से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग सबी यूजर अपना password बदल सकते है.

  • SBI Online के माध्यम से,
  • ATM के जरिये,
  • Branch मे जाकर.

Sbi net banking ka password kaise change kare.

इस तरीके मे कोई भी user इन्टरनेट के जरिये अपना sbi internet banking password reset कर सकते है. चलिए देखते है step by step जानकारी.

Step 1.

  • स्टेट बैंक ऑनलाइन बैंकिंग पेज (sbi personal banking login page) पर विजिट करिए.
  • अब Continue To Login इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
SBI Internet Banking Password /Profile Password और User Name Retrieve करने के तरीके. 1
  • अगली विंडो मे Forgot Login Password इसपर tap करिए.

Step 2.

आगे दूसरी pop up विंडो खुलेगी जिसमे आपको drop down मे चार ऑप्शन मिलेंगे, पहला forgot my login password, दूसरा forgot username, तीसरा set login password और चौथा reset user id आदि.

  • password reset करना है इसीलिए forgot my login password इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • Next ऑप्शन को ओपन कीजिये.

Step 3.

  • तीसरी स्टेप मे user name लिखिए अगर आप यूजर नेम नहीं जानते है तो forgot user name से यूजर आई डी reset करे.
  • sbi account number लिखिए जो passbook पर लिखा होता है.
sbi internet banking password forgot kaise kare
sbi internet banking password forgot kaise kare
  • आपका बैंक पंजीकृत मोबाइल नम्बर लिखिए.
  • खातेदारक की Date of Birth दर्ज करे.
  • कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक दर्ज करे.
  • Submit ऑप्शन को क्लिक करे.
Reset Login Password Using SBI Net Banking.

आवेदक के बैंकिंग लॉग इन details डेबिट कार्ड के लिए दर्ज करने के बाद आगे की प्रक्रिया को follow करे.

  • Enter the one time password मे OTP दर्ज करे.
  • Submit बटन दबाये.
  • Using ATM Card Details का चुनाव करिए.
  • Card Number दर्ज करिए.
SBI Internet Banking Password /Profile Password और User Name Retrieve करने के तरीके. 2
  • कार्ड expiry date लिखिए जो कार्ड पर छपी है.
  • कार्ड holder name और डेबिट कार्ड pin इंटर करिए.
SBI Internet Banking Password /Profile Password और User Name Retrieve करने के तरीके. 3
  • कैप्चा कोड को लिखे.
  • आगे अगली स्टेप पर बढे.

Step 2.

यह अंतिम स्टेप है sbi इन्टरनेट बैंकिंग login password reset करने का. follow करे अगली स्टेप को.

  • Enter New password मे एक नया strong पासवर्ड लिखिए.
  • Confirm new login password मे same sbi password दर्ज करे.
how to reset sbi internet banking online in hindi
how to reset sbi internet banking password online in hindi
  • Submit बटन पर tap करे.

अंतिम process मे submit बटन दबाते ही आपका sbi online banking login password forgot हो जायेगा. अगली बार इसी पासवर्ड के जरिये यूजर login कर सकते है. चलिए अब देखते है

sbi net banking password कैसे forget करते है?

ऊपर दिए गए sbi online password reset करने के तरीके के बाद user अपने पास उपलब्ध एटीएम के जरिये भी ऑफलाइन सबी नेट बैंकिंग लोगिन पासवर्ड बदल सकते है. इसके लिए निचे दिए गए steps को follow करे.

  • पास के स्टेट बैंक atm machine पर जाए.
  • passwords पर क्लिक करे.
  • आपकी atm pin दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर लिखिए जो पंजीकृत है.
  • reference id लिखे जो sbi registered mobile number पर प्राप्त होगा.
  • Next पर क्लिक करे.
  • एक नया sbi net banking password दर्ज करे.
  • confirm password लिखे.
  • सबमिट बटन दबाये.

इस प्रकार से कोई भी यूजर ऑफलाइन स्टेट बैंक login password बदल सकता है. क्या होगा अगर user अपना sbi इन्टरनेट बैंकिंग login username ही भूल जाए? सोचिए मत जानिए कैसे पता करे अपना यूजर नेम ऑनलाइन.

State Bank Internet Banking Username कैसे पता करे.

यह एक और बड़ी बात है की पासवर्ड के साथ अपने यूजर नेम तक को आप ऑनलाइन retrieve कर सकते है. इसका तरीका निचे दिया गया है.

  • सबसे पहले ऊपर दी गयी लोगिन पेज लिंक को खोलिए.
  • Continue To Login पर क्लिक करे.
  • आगे Forgot Login Password इस ऑप्शन पर tap करिए.
  • forgot user name को ड्राप down से चुने.
  • अब submit को click करिए.

Step 2.

  • यहा पर CIF Number को लिखना है जो एकाउंट नंबर के निचे पासबुक मे रहता है.
  • Country का चुनाव करे जैसे India, United States आदि जो सही हो.
  • INB Registered Mobile Number को लिखिए.
  • Enter the text as shown in the image मे same कैप्चा कोड लिखिए.
  • submit बटन दबाये.

Step 3.

दूसरी स्टेप मे आपके स्टेट बैंक ऑनलाइन बैंकिंग के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर एक one time password verification purpose के लिए भेजा जाता है.

  • enter otp मे जो sms otp प्राप्त हुवा है वह दर्ज करे.
  • सबमिट बटन पर tap करे.

इस प्रकार से कोई भी यूजर अपना sbi net banking user name reset कर सकता है. वही अगर आप sbi profile password भूल जाते है तो क्या करे इसके लिए निचे दी गयी जानकारी पढ़े.

स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग login प्रोफाइल पासवर्ड reset कैसे करे.

जैसे की ऊपर बताया गया है login पेज पर विजिट करना है जिसके बाद लॉग इन विंडो खुलेगी. जब successfully login हो जायेगा उसके बाद ही यूजर अपना प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकते है.

Step 1.

  • login window onlinesbi.com ओपन करे.
  • यूजर आई डी लिखीये.
  • पासवर्ड भरिये.
  • login करिए.

Step 2.

  • Profile पर tap करे.
  • अब my profile को ओपन करिए.
  • forgot profile password को tap करीए.
  • hint question और answer लिखिए जो पहली बार login करते वक़्त बनाया था.
  • submit पर tap करिए.

Step 3.

  • Enter profile password मे एक नया sbi internet banking password भरिये.
  • confirm profile password को दर्ज करे जो same होना चाहिए.
  • ऊपर दिए गए अनुसार hint question और answer भरिये.
  • submit बटन दबाकर आगे बढे.

congratulation इस प्रकार से सिर्फ sbi internet banking password ही नहीं बल्कि प्रोफाइल पासवर्ड भी बदला जा सकता है. हमे बताये SBI Net Banking Login Passwords को Change/update करने मे क्या परेशानी हुयी.

हमे यकीन है की हमारे ब्लॉग पर मौजूद सभी ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े article महत्वपूर्ण और helpul साबित हुए होंगे. उसी तरह sbi internet banking password forgot कैसे करे यह post भी आपको पसंद आयी होगी और काम की साबित हुयी होगी. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग प्रोफाइल पासवर्ड बदलने के बारे मे आपके सुझाव और कमेंट्स का स्वागत है. साथ ही आपने जान लिया होगा की state bank net banking user name forgot करने का तरीका क्या है.

***