Dear Readers, स्वागत है आपका ब्लॉग की SBI Internet Banking लॉग इन कैसे करे  पोस्ट पर. अगर आपके मन में भी निचे दिए गए सवाल आ रहे हो तो आपके लिए यह पोस्ट बहुतही बढ़िया साबित होगी, कई लोगो को हमने इस सवाल को बार बार पूछते देखा है की हमें इंटरनेट बैंकिंग किट मिल गयी है लेकिंग अब इसका इस्तेमाल कैसे करे?

SBI-Internet-Banking-Login-Kaise-Kare
SBI Internet Banking Login Kaise Kare

क्या होता है Net Banking? SBI Online का इस्तेमाल कैसे करे? SBI Online Account कैसे खोले आदी.

इस बात से यह तो साबित होता है SBI हो या कोई भी Banks उनके पास इतना समय बिलकुल भी नहीं होता है की आपको SBI Online Banking की पूरी जानकारी विस्तार से बता सके. 

भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग क्या है?

SBI Bank की Internet Banking Kit मिलने के बाद आपको खुद ही यह सबकुछ सिखना पढ़ता है.

चौकिये नहीं Because पहले जब ऑनलाइन एसबीआय इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन आवेदन करणे की प्रक्रिया नहीं थी तो इसी process के द्वारा स्टेट बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर किया जाता था.

अभी तो ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन पंजीकरण भी है जिसकी वजह से किट की प्रक्रिया लगभग बंद ही कर दी गयी है.

इस पोस्ट से  हम आपके लिए OnlineSBI की पूरी जानकारी  का आर्टिकल पब्लिश कर रहे है, जिसके बाद आपके मन में चल रहा SBI Internet Banking Login का सारा Confusion तुरंत ही ख़त्म हो जायेगा.

क्या होता है SBI Net Banking और इसे इस्तेमाल कैसे करते है जानिए निचे के स्टेप्स पढ़कर. यहाँ पर भारतीय स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग लोगिन से जुड़े सभी सवालो के जवाब पा सकते है.

SBI online login Kaise Kare Step By Step Hindime.

अगर आपने SBI Internet Banking Login पहले से ही Registered करवा लिया है तो आपने अपना 75% वर्क पूरा कर लिया है.

तो चलिए जानते है की ऑनलाइन भारतीय स्टेट बैंक का इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कैसे करते है इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसिजर.

पहली प्रक्रिया.

  1. भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करे और SBI Internet Banking लॉग इन के लिए  onlinesbi login के पेज पर जाये.
  2. निचे दी गई विंडो ओपन होगी जिसपे LOGIN पे क्लिक करे. 
SBI Internet Banking Login Kaise Kare
SBI Internet Banking Login Kaise Kare

नई विंडो ओपन होगी जो की निचे दी गई स्क्रीन की तरह होगी. उसपे CONTINUE TO LOGIN पे क्लिक करे.

दूसरी प्रक्रिया.

उसके बाद निचे दी गई स्क्रीन की विंडो खुलेगी जिसमे अपनी लॉग इन details दर्ज करनी पढ़ती है.

  1. अपना यूजर नाम लिखे.
  2. अब पासवर्ड डाले.
  3. LOGIN पर क्लिक करे.
SBI Internet Banking Login Kaise Kare
SBI Internet Banking Login Kaise Kare

लॉग इन होने के बाद आपको कौन कौनसी सेवाए मिलेगी ये भी आज हम आपको बताने की पुरी कोशिश करेंगे, क्योकि ज्यादातर ब्लोगर इसके आगे की प्रोसीजर नहीं दिखाते लेकिन आज आप वो भी सिख सकते है.

स्टेट बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन सर्विस की जानकारी.

जानिए निचे के स्टेप से. LogIn कुछ निचे दी गई विंडो की तरह टैब खुलेगी जिसमे आपको मिलने वाली सेवा को आप देख सकते है.

SBI-Internet-Banking-Login
SBI Internet Banking Login

उपर दी गयी SBI Internet Banking login स्क्रीन में दिए गए स्टेप्स को शोर्ट में समजने की कोशिश करते है.

Internet Banking Features

  • My Accounts – Account Summary – इसमें आप आपका बैलेंस, नए पिचले 10 TRANSACTION की जानकारी.
  • Payments/Transfers- इस टैब में आप किसी अन्य खाते में अपने खाते से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
  • Bill Payments – यहाँ पे आप अपने बिलर का पेमेंट कर सकते है.
  • Inquiries- यहाँ पे आप पिचले लेनदेन, पेंशन की स्लिप, PPF खाते की जानकारी, होम लोन की जानकारी पा सकते है.
  • Profile- इस टैब आप अपना पासवर्ड बदल सकते है, अपने खाते का निकनेम सेट कर सकते, अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है, यहाँ की नया email भी registered कर सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है.
  • E-Fixed Deposit – इस नाम से ही आप समाज गए होंगे की इसमें आप Fixed Deposit कर सकते है.
  • E-Tax – यहाँ पे आप इनकम टैक्स और सर्विस टैक्स ऑनलाइन भर सकते है.
  • E-Services – इसमें आप धनादेश, नया चेकबुक और नया लोकर खाता खोल सकते है, नया PPF का खाता बना सकते है.
  • E-Cards- नाम से ही लगता है की यहाँ पे कार्ड बना सकते है, जी हा बिलकुल सही इसमें आप Gift कार्ड, credit कार्ड, और Virtual card बनवा सकते है.
SBI Internet Banking Login के बारे मे.

जो भी हो उपर दी गयी लिंक अनुसार सबी इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन बनाने के पहले या फिर बाद में कुछ सवाल users के मन में आते है जिसपर थोडा discuss होना जरुरी है. चलिए देखते है क्या है वह जरुरी सवाल और उनके जवाब.

क्या है इन्टरनेट बैंकिंग? SBI Internet Banking क्या है?

Internet Banking और कुछ नहीं बल्कि आपका खुद का ऑनलाइन बैंक है जो की आपके उंगलियों पे चलता है, जिसे SBI या other banks आपको प्रोवाइड करता है.

इन्टरनेट बैंकिंग से क्या होता है.

sbi login हो या फिर कोई भी बैंक आपको अगर ऑनलाइन बैंकिंग प्रोविइड  करता है तो उसमे पूरा बैंक हर टाइम, कही भी, कभी भी  आपके पास होता है.

जब चाहे तब कभी भी आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, पैसा दुसरे के खातो में बिना बैंक में जाये अपने उंगलियों से ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते है, आखिर के कुछ सिमित Transactions देख सकते है वैगेरा और भी बहुत कुछ.

क्या SBI Internet Banking का इस्तेमाल अलग-अलग कंप्यूटर पर कर सकते है?

हा, आप जहा भी कंप्यूटर और इन्टरनेट उपलब्ध होगा SBI Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन आपको यह पक्का करना होगा की वह कंप्यूटर मे मैलवेयर या वाइरस न हो उसमे एंटी-वाइरस जरुर इनस्टॉल हो.

मै कैसे sbi personal banking ले सकता हु? 

यह सुविधा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से पा सकते है, ये आप पे निर्भर करता है की आप कौनसा ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे. ज्यादा जानकारी पाने के लिए निचे की लिंक पे क्लिक करे.

भारतीय स्टेट बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड भूलने पर forget कैसे करे?

एसा आये दिन होता रहता है क्योकि व्यस्त जीवन मे इतनी सारी बातो के साथ-साथ state bank login password याद रखना कठिन हो जाता है. आप यहा से आसानी से अपना sbi net banking password पता कर सकते है.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको SBI Internet Banking Login की यह जानकारी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कमेंट जरुर करे तथा अपने सभी मित्रो को सोशल लॉग इन से शेयर करना न भूले. अगर आप SBI Net Banking Login जैसी बैंकिंग की ज्यादा जानकारी हमें देना चाहते है जो की हम हमारे ब्लॉग में पब्लिश करे तो कृपया हमसे संपर्क करे और मेसेज में लिखे.

***