प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की SBI Mobile Banking Registration और Activation कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?

sbi Mobile Banking Registration steps

कौन नहीं चाहता है मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना. अभी सभी user चाहते है की वह अपने 4g mobile के जरिये sbi mobile banking वह इस्तेमाल करे.

होना भी चाहिए because अब भारतीय स्टेट बैंक की मोबाइल बैंकिंग को इस बैंक ने सभी Mobile Browsers के लिए well optimized internet banking service बनाई गयी .

> Read – देना बैंक इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फुल गाइड.

State Bank Of India Mobile Banking In Hindi.

क्या आप जानते है SBI Online Mobile Banking के कौन-कौनसे फायदे है? अभी सभी बैंक ग्राहक भी बेहद स्मार्ट हो चुके है इसमें कोई एकमात्र भी किसी को संकोच नही हो सकता.

बैंक मे चक्कर मारने के वह दिन अब ख़त्म हो चुके है, हर ग्राहक अब डिजिटल बनना चाहता है, हर बैंक ग्राहक अब इन्टरनेट की मदत से फ़ास्ट होना चाहता है.

वह पुराने दिन अभी ख़त्म हो चुके है, हर बैंक कस्टमर को अब SBI Mobile Banking Procedure समजना चाहिए. हमारे कहने का मतलब है डिजिटल लेनदेन को सभी बैंक ग्राहक अब अपना रहे है और भारत के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार होने की तरफ अपना कदम रख रहा है.

लेकिन क्या आप इस कदम के साथ अपना कदम मिलाकर चल रहे है? क्या आप डिजिटल पेमेंट के लिए SBI Online Payment का इस्तेमाल कर रहे है.

लगभग सभी जगह अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे है इन्टरनेट की मदत से अपने बैंक से जुड़ने लगे है. क्या आप समजे नही हम क्या कहना चाहते है?

अगर नही तो जान लीजिये अभी भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग की मदत से घर बैठे Banking Transactions और उसके साथ-साथ और भी बहुत सारे बैंक के काम होने लगे है.

अगर आप भी रोजकी उसी बड़ी-बड़ी बैंक की लाइनों से परेशान है तो बस करिए, अब बहुत हुवा’ अब और आगे नही अगर आपका भी बैंक खाता स्टेट बैंक में है तो आप भी SBI Mobile Banking Activation करके रोज की टेंशन से मुक्त हो सकते है.

अगर आप भी मोबाइल / स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो सिर्फ एक SBI Mobile App की मदत से फास्टेस्ट बैंकिंग के तरीके को अपना सकते है.

SBI Mobile Mobile Banking Software कैसे काम करता है?

सबसे पहले एक बात आपको जान लेनी जरुरी है की यह कोई सॉफ्टवेर नही है जो कंप्यूटर पर चलाया जा सके आपको नाम से ही पता चल गया होगा की यह सिर्फ मोबाइल के लिए बनाया गया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाले एंड्राइड मोबाइल फ़ोन और एप्पल आईफोन पर इस्तेमाल कर सकते है.

SBI Freedom Online Registration करने से पहले आपको अपने रेगुलर इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबर को आपके बैंक खाते से जोड़ना होगा ताकि आप अपने मोबाइल पर सभी प्रकार के लेन-देन विवरण और बाकि जानकारी प्राप्त कर सकते है.

अगर आपने यह काम पहले ही कर लिया है तो अब आप आसानी से State Bank Of India Mobile Banking Registration कर सकते है.

SBI Mobile Banking Features कौनसे है?

  1. SBI Mobile Banking Money Transfer आसानी से कर सकते है.
  2. Money Statements डाउनलोड और देख भी सकते है.
  3. मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है.
  4. Bank Balance और पिचले कुछ लेनदेन भी देख सकते है.
  5. फिक्स डिपाजिट करना भी आसान हो जाता है.
  6. Credit Card Payment का भी ऑप्शन उपलब्ध.
  7. Cheque Book Request Online करने का ऑप्शन मिल जाता है.

> Read – सबी नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे जरुरी बाते जो हर बैंक कस्टमर को जाननी चाहिए.

SBI Mobile Banking Register कैसे करते है?

सबसे पहले एक बात ध्यान रखे एक बार मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद और एक्टिवेट होने के बाद मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को Uninstall ना करे नही तो SBI Mobile Banking De registration हो जायेगा जिसको आपको फिर से पूरी प्रोसेस दुबारा करके रजिस्टर करना पढ़ेगा. तो चलिए अब जानते है स्टेप बाय स्टेप जानकारी.

Step 1.

  • अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स मे MBSREG टाइप करिए और 9223440000 इस नंबर पर सेंड कर दीजिये.
  • कुछ ही क्षण मे आपको User ID और Default MPIN प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको संभाल के रखना है.
  • SBI Mobile Banking Android Application यहा से डाउनलोड करिए.
  • एप्पल मोबाइल के लिए फ़ोन बैंकिंग सॉफ्टवेर ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड करिए.

Step 2.

  • मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करिए.
  • Register पर क्लिक कीजिये.
  • Already Have User ID & Default Pin पर क्लिक कीजिये.
  • Enter User Id मध्ये मेसेज मे मिला यूजर आईडी भरिये.
  • Accept पर क्लिक कीजिये.

Step 3.

  • Mpin Change का ऑप्शन आएगा उसमे मेसेज मे मिला MPIN और नया Mpin दर्ज कीजिये.
  • Change बटन दबाइए.
  • फिर से यूजर आईडी भरिये जो मोबाइल सन्देश मे प्राप्त हुवा है.
  • Activate पर क्लिक कीजिये.

प्रोसेस ख़त्म होने के बाद अब पास के स्टेट बैंक एटीएम पर विजिट कीजिये. अब आगे की प्रक्रिया में इसे activate भी करना पढ़ेगा इसके लिए एक नहीं तीन तरीके है.

आप दो-तीन तरीके से भारतीय स्टेट बैंक फ़ोन बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है जो निचे दिए गए है.

  1. ATM की मदत से.
  2. State Bank Internet Banking की मदत से.
  3. स्टेट बैंक ब्रांच की मदत से.
State Bank ATM से SBI Mobile Banking Activate कैसे करे?

यदि आप इस प्रक्रिया का उपयोग करते हैं तो एसबीआई एटीएम कार्ड का उपयोग करके SBI Mobile Banking Activate करना और भी आसान है.

आपको सिर्फ नजदीकी State Bank Of India ATM जाना है जिसमे बाद बिना एसबीआई शाखा में विजिट किये SBI Freedom Application को एक्टिवेट कर सकते है. 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम की मदत से SBI Freedom App को एक्टिवेट करने का तरीका बेहद ही आसान है आप सिर्फ निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करके SBI Mobile Banking Activate कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी को फॉलो कीजिये.

  1. State Bank ATM Swipe करिए.
  2. ATM Pin दर्ज करिए.
  3. Mobile Registration को चुनिए.
  4. Register Mobile Number टच कीजिये.
  5. 10 डिजिट Mobile Number दर्ज करिए.
  6. अब अगली स्क्रीन पर आपको सक्सेसफुल का सन्देश आ जायेगा.

इसप्रकार से आपका SBI Mobile Banking / SBI Freedom Activation (Registration) Process खत्म हो चुकी है अब आप State Bank Mobile Banking के सहारे सभी मोबाइल बैंकिंग फीचर्स का फायदा उठा सकते है.

SBI Mobile Banking इन्टरनेट बैंकिंग की मदत से कैसे एक्टिवेट करे?

भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी एक ऑप्शन अपने ग्राहकों को दिया है जिसमे सिर्फ स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करके भी SBI Mobile Banking Activate किया जा सकता है जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए.

  • स्टेट बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन इन कीजिये.
  • लॉग इन होने पर निचे दी गयी इमेज की तरह e-Services पर क्लिक कीजिये.
  • राईट पेनल मे दिए SBI Bank Freedom पर क्लिक करिए.
  • आपके बैंक खातेनंबर के चेकबॉक्स पर क्लिक कीजिये.
  • Submit पर क्लीक कर दीजिये.
SBI Mobile Banking Registration
SBI Mobile Banking Registration
  • Mobile Banking User ID मे यूजर आईडी भरिये.
  • Mobile Number दर्ज करिए.
  • लास्ट मे Continue बटन दबाकर Finish करिए.

> Read – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड reset कैसे करे?

इसप्रकार से अब आप जान गए होंगे की SBI Mobile Banking Registration और Activation कैसे किया जाता है. आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसीप्रकार की बैंकिंग से जुडी हर नयी पोस्ट की जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करिए तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर जरुर कीजिये.

***