प्रिय पाठक स्वागत है आपका आज की पोस्ट Axis Bank Internet Banking Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप Axis Bank Account Holders है? क्या आपको पता है एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है. आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है मतलब शायद आप नही जानते होंगे या Axis Bank Net Banking Online Kaise Chalae इसकी ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है.
हमने पिछली पोस्ट मे SBI Internet Banking ऑनलाइन कैसे अप्लाई करते है और IDBI Internet Banking तथा CBI Net Banking के लिए कैसे अप्लाई करते है पब्लिश किया है ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते है. इस पोस्ट के द्वारा बिना Axis Branch विजिट किये आप एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है.
Axis Bank अपने सभी Axis Account Holders को Axis Bank Net Banking Registration Online और Offline दोनो तरीके ऑफर करता है. अगर आपके पास समय है तो एक्सिस बैंक मे जाकर एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
> Read – CBI Mobile Banking Apply Kaise Kare ! Central Bank Of India Mobile Banking.
लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है या आप बैंक जाके Axis Bank NetBanking एक्टिवेट नही करना चाहते, घर बैठे ही Online Axis Internet Banking Apply करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इस पोस्ट को फॉलो करके आप एक्सिस नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है.
Axis Net Banking के लिए जरुरी..
- Bank Registered Mobile Number.
- Bank Customer ID यह पहले से ही आपके एक्सिस बैंक के पासबुक पर प्रिंटेड होता है.
- ATM Card.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी 3 पॉइंट्स की जानकारी आपके पास होने पर आप मिनटो मे Axis Net Banking Online Registration कर सकते है.
Axis Bank Internet Banking Registration Features.
एक्सिस बैंक अपने खातेधारकों के लिए दो तरह की Axis Netbanking प्रोवाइड करता है जिसमे निजी खातों के लिए Axis Bank Personal Banking की सुविधा देता है और Corporate या बड़े खातों के लिए Axis Bank Corporate Banking की सुविधा देता है. जिसमे निजी खाता रखनेवाले खातेधारक को Axis Personal Banking की Login से सभी निचे दिए गए Features प्रधान किये जाते है.
> Read – SBI Net Banking Se Online Fund Transfer Kaise Kare Full Guide.
उसी तरह Axis Corporate Banking मे भी यह Features होते है लेकिन Fund Transfer जैसी लिमिट Axis Net Banking Corporate Login मे ज्यादा मिलती है. Axis Internet Banking मे निचे दी गयी सभी Services दी जाती है जिसका फायदा आप Axis Bank Online Banking Activate करके उठा सकते है.
- Current/ Saving Account Details देख सकते है.
- E-statement और SMS Banking Request कर सकते है.
- Axis Account Balance चेक कर सकते है.
- पिछले Transaction (लेनदेन) जिसे Statement कहते है वह डाउनलोड और देख सकते है.
- इसी के साथ Demat, Loan और Credit Card Account Details सब के सब एक ही Axis Bank Internet Banking मे देख सकते है.
- Axis Bank Online Payment जिसे Axis Fund Transfer कहते है वह भी कुछ ही मिनटों मे कर सकते है.
- Cheque book, Demand Draft की Online Request कर सकते है.
- Mobile Recharge, Utility bills pay कर सकते है.
- Virtual Cards बना सकते है , Credit Card का बिल तक आप यही से Pay कर सकते है.
इस प्रकार से ऊपर दिए गए फीचर्स के आलावा Axis Net Banking मे और भी अन्य सुविधाये है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है. अब जानते है किस प्रकार से Axisbank co in Internet Banking की वेबसाइट पर Axis Net Banking Activate करे.
Axis Net Banking Register और Activate कैसे करे?
- सबसे पहले ऑफिसियल Axis Bank Site पर विजिट कीजिये.
- निचे दी गयी इमेज की तरह स्क्रीन खुलने पर Axis Login के निचे First Time User? Register को क्लिक कीजिये.
- अगली विंडो निचे बताई गयी इमेज अनुसार खुलेगी उसमे Login के सामने के बॉक्स मे Axis Bank Customer ID दर्ज करे जो आपके पासबुक पर पहले से प्रिंटेड होता है. (अगर आपके पासबुक पर नहीं है तो एक्सिस बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सन्देश टाइप करे CustID और भेज दे 5676782 इस नंबर पर आपको आपका Axis Customer Id का SMS प्राप्त हो जायेगा)
- फिर Proceed पर क्लिक कीजिये.
- Next Step मे Enter User Information मे आपकी खाते की निजी जानकारी और Axis Bank Registered Mobile Number दर्ज करे.
- Enter Details मे ATM Card की जानकारी दर्ज करे.
- Mobile पर आया OTP वेरीफाई करे.
- Start New Password मे नया Axis Net Banking Login के लिए पासवर्ड बनाये.
इस प्रकार से Online Axis Bank Net Banking login id and password बन चूका है. अब अगले स्टेप मे आप Axis Bank Internet Banking Login कर Online Banking कर सकते है.
> Read – CBI Net Banking Online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare.
Axis Net Banking Login कैसे करते है?
- Axis Bank Net Banking Login Page के लिए इस Axis Net Banking Login पर क्लिक करे.
- Axis Net Banking के लिए इस लिंक पर क्लिक करे.
- Axis Ineternet Banking के लिए आप निचे दी गयी इमेज अनुसार कोई भी ऑप्शन चुन सकते है.
- अगर Customer Id चुनते है तो Login ID मे Axis Customer ID दर्ज करे.
- Password एंटर कीजिये
- Login पर क्लिक करे.
- अगर Debit Card चुनते है तो ATM Card Number और ATM Pin दर्ज करे.
- Password एंटर कीजिये
- Login पर क्लिक करे.
याहू Successfully Axis Net Banking आपने कर लिया है. अगर आपको कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स मे Comment करे या सीधे Axis Bank customer care से संपर्क करे.
> Read – SBI Internet Banking Login Kaise Kare Jane HindiMe.
> Read – Bank Of Maharashtra Net Banking Apply Kaise Kare.
> Read – Axis Bank Internet Banking Fund Transfer Kaise Kare.
इस प्रकार से सिंपल स्टेप से आप घर बैठे Axis Internet Banking Online Registration Activation कर सकते है. जल्द ही अगली पोस्ट Axis Bank Mobile Banking बारे पब्लिश की जाएगी जिससे Axis Bank Mobile App से भी आप Axis Mobile Banking इस्तेमाल कर सकते है.
आशा करते है की ऊपर दी गयी Axis Net Banking Online Apply कैसे करते है इस पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसी Internet Banking Axis Bank की तरह हर नयी पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. अगर आपको एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेशन कैसे करते है यह जानकारी पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.
***
Bank of broda online net benking
Bank Of Baroda net banking.
maine online axis baink men account open kiya hai account no. bhi aa gya lekin custid men sms karne par jo id no aa raha usse online possword genrate nahi ho raha hai
thode samay ke baad try kijiye.
custid or pswrd dalne pr login nhi ho rha h..aathrcation one time bol rha h krne ko
Otp ka intajar karo
debit card hi nhi h purana nhi h
bilkul nya debit card kese le
Bhai password kaise banaye ex.ahd@3745 is tarah ka password dalne par nahi ho raha hai invalid data entered bata raha hai
Strong Password Enter Kijiye Jaise yah P1@q2$r3#