प्रिय पाठक, स्वागत है आपका हमारे ब्लोग कि नयी पोस्ट CBI Net Banking Registration Online कैसे करे के साथ,  जैसा कि इन्टरनेट बैंकिंग  कि ज्यादा जानकारी हमने हमारी पिछली पोस्ट SBI Internet Banking Registration ओर SBI Net Banking Login कैसे करे के बारे मे बताया. बँकिंग क्षेत्र मे अब नेट बैंकिंग का क्रेज काफी बढ गया है आज हम Central Bank Of India Net Banking के बारे मे पोस्ट लिख रहे है.

CBI Net Banking Registration kaise kare

क्योकी हमने हमारे website के दाशबोर्ड के सर्च result मे देखा कि बहुत सारे पाठक तथा बाकी other Readers गुगल मे central bank net banking के बारे काफी ज्यादा सर्च कर रहे है कि कैसे वह central bank of india online banking के लिये घर बैठे online आवेदन कर सकते है.

What is net banking in hindi.

नेट बैंकिंग ही इन्टरनेट बैंकिंग कहलाता है. अब इसे विस्तार से समझे की net banking क्या है तो आपको एक लॉग इन के जरिये यह समजाना अच्छा रहेगा.

जब भी हम किसी चीज के लिए ठान लेते है तो उसी पूरा करने की कोशिश करते है. बस उसी तरह आपने इन्टरनेट बैंकिंग क्या है यह जान लेना ठान लिया है.

आपने bank मे computer पर बैठे operator को देखा होगा की कैसे वह सभी Customers के लिए लेन-देन का काम करता है.

एसा क्यों होता है Because वह बैंक के server पर online परंतु customers के offline सुविधा होती है.

अब पैसे निकालना, fund भेजना, बैलेंस आदि चेक करना यह तो आपको बैंक branch मे जाकर ही करना पढ़ता है ना. क्या आप इसे घर बैठे करते है?

नही न बस यही काम आप घर बैठे एक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन के जरिये कर सकते है. आपने पूछा है Net Banking Kya Hai तो बस यह वह प्रणाली है जिसे घर बैठे computer, इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन के जरिये करते है.

आसान भाषा में कहा जाए तो बैंक में होने वाले कामो को घर बैठे अपने computer से कर सके एसे work को ही नेट बैंकिंग कहा जाता है.

> Read- IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare Full Guide.

CBI Net Banking Online Registration.

क्या आप भी cbi online बँकिंग कैसे करे इस बारे मे सर्च कर रहे है अगर हा तो यह पोस्ट आपके लिये ही है इस पोस्ट को पुरा और ध्यान से पढे क्योकी इसे पढने के बाद आपके मन मे चल रहे सभी सवालो के जवाब एक हि पोस्ट मे मिलेगा.

Cbi bank के online CBI Net banking कि बात करे तो पहले आपको यह जानना जरुरी है कि क्या central bank of india net banking करने के लिये online आवेदन करने कि सुविधा देती भी है या नही.

क्योकी बिना जानकारी के आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग के बारे सिर्फ सर्च करते रह जायेंगे और आप CBI Net Banking के लिये आवेदन नही कर पायेंगे तथा अपना किमती समय गवायेंगे क्योकी इंटरनेट बँकिंग Online Fund Transfer करने का बेहतरीन और सटीक उपाय है.

इस पोस्ट से आप यह जान जायेंगे कि Central bank internet banking को कैसे apply कर सकते है तथा कैसे central bank of india net banking login कर सकते है. इससे पहले सबके मनमे आनेवाले सवाल के जवाब के बारे मे जानिये कि, क्या CBI Net Banking को घर बैठे या cyber cafe से online apply कर सकते है?

तो इसका जवाब है हा आप बिना बँक को visit किये Central bank online banking के लिये आवेदन कर सकते है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया net banking registration के लिए निचे दी गयी process को follow करिए.

आगे कि जानकारी मे जानिये कि सेन्ट्रल बँक ऑफ इंडिया के इंटरनेट बँकिंग मे क्या-क्या सुविधाये दि जाती है.

CBI Net banking Features In Hindi.

Central Bank Of India Internet Banking Services की बात की जाये तो इसमें भी वही सुविधाए मिलती है जो अन्य Banks की इन्टरनेट बैंकिंग मे मिलती है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग सुविधाओ की पूरी जानकारी निचे दी गयी है.

  • Online cbi net banking से आप अपने खाते कि जमा राशी (Bank Balance Check) देख सकते है.
  • Central bank online internet banking से चेकबुक के लिये ऑनलाईन आवेदन कर सकते है.
  • सेन्ट्रल बँक net banking से चेक कि स्थिती जान सकते है.
  • अगर आप को लगे कि चेक देने मे कूछ गलत हुवा है तो उस चेक नंबर के चेक का भुगतान तुरंत रुकवा सकते है.
  • आधार नंबर लिंक करवा सकते है.
  • Online Locker का खाता खुलवा सकते है.
  • Taxes का भुगतान कर सकते है.
  • Netbanking cbi से पीछले लेनदेन पुरी जानकारी विस्तार से मिल जाती है.
  • cbi net बँकिंग से सारे लेनदेन कि statement कि प्रिंट लेने कि सुविधा आपको प्रधान कि जाती है.

किसी भी सेन्ट्रल बँक ऑफ इंडिया के या अन्य बँक खातो मे Online fund transer करने कि बहुतही अच्छी सुविधा दि जाती है. इस तरह कई तरह कि अन्य सेवाये cbi net banking के द्वारा अपने सभी ग्राहको को दि जाती है.

>जरुर पढ़े – Central Bank Of India Mobile Banking Registration Kaise Kare 

सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग CBI Net Banking Application कैसे करे.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह बैंक अपने users को 2 तरीके provide करता है जिसमे पहला ऑनलाइन तरीका है और दूसरा ऑफलाइन तरीका है.

ऑफलाइन तरीका.

Step 1.

  1. Central bank of India online internet banking form download करने के लिये बँक कि website से Download करे या फिर आगे दि गयी लिंक से बिना www central bank of India कि लिंक पर विजीट किये बिना  को डायरेक्ट डाउनलोड करे.
  2. Download किये गये सेन्ट्रल बँक ऑफ इंडिया के इंटरनेट बँकिंग फोर्म को ध्यानसे भरे.
  3. जिस Center bank of india कि शाखा मे आपका बचत या चालू खाता हो खाता वहा किसी बँक अधिकारी के पास अपने नेट बँकिंग के फोर्म को जमा करे.
  4. फोर्म जमा करने पार आपको बँक अधिकारी के तरफ से एक कोड (युजर आईडी) दिया जायेगा उस User id को नोट करे.
  5. सेन्ट्रल बँक ऑफ इंडिया लोगिन  इस लिंक को क्लिक कर आगे बढे.

इस प्रकार से आपके पास ऑफलाइन सेंट्रल बैंक इन्टरनेट बैंकिंग user id आ जायेगा. सीबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का चुनाव कर सकते है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग एक्टिवेशन का online तरीका.

  1. नीचे दि गयी image के अनुसार आपको central bank net banking login करने के लिये Login पर क्लिक करे.
  2. आगे Please Click Here to proceed बटन दबाये.
  3. अब online password Generate करने के लिये Online Password पर क्लिक करे.
  4. अब central bank net बँकिंग user id मे cif number दर्ज करे जो passbook मे रहता है..
  5. बँक खाते पर registered सीबीआई mobile number नंबर दर्ज करे.
  6. Generate बटन पर click करे.
  7. central bank of india CIF Number और Bank Registered Mobile Number दर्ज करने के बाद आपके mobile पर आया OTP अगले पृष्ठ मे दर्ज करे. ध्यान रहे यह सिर्फ अगले 180 seconds के लिए ही valid होगा.
  8. Next पर click करे.

इस तरह से आप अपने cbi netbanking को registered और activate कर सकते है. अब आपको जरुरत है Transaction Password कि क्योकी इसके सिवा आप किसी भी ऑनलाईन लेनदेन को पुरा नही कर सकते.

सेंट्रल बैंक इन्टरनेट बैंकिंग transaction Password Generate कैसे करे.

Step 1.

  1. Central bank of india net banking login page पर क्लिक करे.
  2. Login का बटन दबाये.
  3. Please click here to proceed बटन दबाकर आगे बढे.

Step 2.

  1. निचे दी गयी स्क्रीन अनुसार इमेज में CBI Net Banking User ID दर्ज करे.
  2. Password जो आपने उपर दि गयी जानकारी के अनुसार Generate किया है वह दर्ज करे.
  3. Login पर क्लिक करे.
CBI Net Banking online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare
CBI Net Banking online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare

Step 3.

  1. लोगिन होने पर Main Menu मे जाये.
  2. Left Panel मे दिये गये Options मेनू के click on Transaction password generation पर क्लिक कर आगे बढे.
  3. आगे दिये गयी Confidential जानकारी को भरे.
अंतिम शब्द सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग के बारे में.
Congratulation आपने सही तरह से CBI Net Banking या  central bank of India net banking के सभी password और online central bank नेट बँकिंग को activate कर लिया है. यही आप CBI Credit Card और Debit Card की मदत से भी कर सकते है.

CBI Net Banking की ज्यादा जानकारी के लिये central bank of india customer care के Toll Free Number 1800-22-1911 या हमसे संपर्क कर सकते है क्योकी हम always आपके लिये online रहने कि कोशिश करते है और प्रयास करते है कि आपको किसी तरह कि कोई परेशानी का सामना ना करना पढे.

आप चाहते है कि बँकिंग से जुडे सभी पोस्ट कि जानकारी आपको मिलती रहे तो जल्दी से हमारे ब्लोग को Right Pannel पर दिये Sign up बॉक्स से Subscribe करे. अगर आप Mobile Banking को ज्यादा पसंद करते है.

तो किस तरह से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग अप्लाई करे यह जानकारी भी पढ़ सकते है. Central bank of india mobile banking के लिये आवेदन काफी आसान है.

> Read- Central Bank Of India Fund Transfer Kaise Kare.

अगर आपको हमारे ब्लोग कि पोस्ट central bank of india netbanking कि CBI Net Banking Online Registration कैसे करते है और Central Bank of India Internet Banking Apply कैसे करे यह पोस्ट कैसे लगी इस बारे मे comment box मे कमेंट कर जरूर बताये. अगर आपको CBI Internet Banking की जानकारी पसंद आयी होगी तो पोस्ट को Share और Like करना न भुले.

***