Reliance Jio को Trai (Telecom Regulating Authority India) के आदेशानुसार अपना Jio Surprise offer वापस लेना पढ़ा जिसके बाद फिर से जिओ ने Jio Dhan Dhana Dhan offer लांच किया है.

जबसे Jio ने telecom सेक्टर में अपने पैर ज़माने शुरू किये है तभी उनके Competitors -Airtel, idea, Vodafone जैसे दिग्गज ऑपरेटर्स ने भी उनपर Trai (Telecom Regulating Authority India) के पास हर ऑफर के लॉच होने के बाद अपना पक्ष रखा है और Reliance Jio के ऑफर्स को Trai के नियमो का उल्लंघन बताया.

  • Jio Dhan Dhana Dhan offer Free.

Jio Dhan Dhana Dhan offer.

Jio Dhan Dhan Image

ये भी पढ़े > कैसी थी जिओ की summer surprise ऑफर

Jio ने Trai के आदेशानुसार अपना समर सरप्राइज ऑफर वापस लिया. पर बहुतसे जिओ के ग्राहक ने यह ऑफर बंद होने से पहले prime membership और ३०३ का रिचार्ज करवा लिया था उन्हें यह ऑफर 3 महीने तक Unlimited इन्टरनेट डाटा (Per Day 1 GB) और अनलिमिटेड कॉल, फ्री Jio Applications subscription और मेसेजेस के साथ मिला है.

लेकिन इस ऑफर के बंद होने से बहुतसे जिओ के ग्राहकों को समय पर रिचार्ज न करने पर या prime membership समय पर न लेने पर summer surprise ऑफर का लाभ नहीं मिल सका है उनके लिए फिर से Reliance Jio ने नया Jio Dhan Dhana Dhan offer लॉच किया है.

ये भी पढ़े > AMP क्या है और AMP कैसे Enable करे.

कैसा होगा Jio का नया Jio Dhan Dhana Dhan offer जाने विस्तार से.

JIO DHAN DHANA DHAN OFFER

जिओ ने फिर से अपने ग्राहकों को नया तोहफा दिया है जिसका नाम है Jio Dhan Dhana Dhan offer. लेकिन इस ऑफर का लाभ सिर्फ उन्ही जिओ के ग्राहकों को मिलेगा जो समय रहते जिओ का summer surprise ऑफर का लाभ नहीं ले पाए या फिर जिओ की prime membership नहीं ले पाए थे.

अब उन ग्राहकों के लिए जिओ ने इस Jio Dhan Dhana Dhan offer के साथ फिर से 3 महीनो के लिए Unlimited इन्टरनेट डाटा (Per Day 1 GB लिमिट उसके बाद Reduce स्पीड के साथ) और अनलिमिटेड कॉल, फ्री Jio Applications subscription और मेसेजेस के साथ लांच किया है.

Jio Dhan Dhana Dhan Offer में क्या लाभ मिलेगा और कितने का रिचार्ज करे.

जिओ की धन धन ऑफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अगर आपने Jio की prime membership नहीं ली हो तो ९९ रूपए का रिचार्ज जिओ केयर या किसी रिटेलर या फिर आप खुद जिओ के Official एंड्राइड App Jio Money से करवाकर प्राइम मेम्बर बने.

उसके बाद ३०९ रूपए का या फिर ५०९ रूपए का रिचार्ज १५ अप्रेल २०१७ तक करे तभी आप इस ऑफर का लाभ ले सकते है. ध्यान रहे अगर आपने पहले jio का summer surprise ऑफर का लाभ समय रहते ले लिया है तो यह ऑफर आपके लिए नहीं है. यह सिर्फ उन्ही ग्राहकों के लिए है जो surprise ऑफर का लाभ किसी कारणवश नहीं उठा पाए.

ये भी पढ़े > WordPress कैसे इनस्टॉल करे Step by Step

इस जिओ धन धन ऑफर के साथ आपको ३०९ रुपये के रेच्चार्गे पर हर दिन 1 GB इन्टरनेट, unlimited कॉल्स, unlimited मेसेजेस,  मिलेंगे जो की summer surprise ऑफर की तरह ही 3 महीने के लिए वैध रहेगा. 

अगर आप इसी ऑफर का ५०९ रूपए का रिचार्ज करवाते है तो आपको हर दिन 2 GB इन्टरनेट, unlimited कॉल्स, unlimited मेसेजेस,  मिलेंगे जो की वह भी summer surprise ऑफर की तरह ही 3 महीने के लिए वैध रहेगा.

अगर कुल-मिलकर 3 महीने का इन्टरनेट को एक साथ जोड़ा जाये तो ३०९ के रिचार्ज में 3*28=84 GB इन्टरनेट मिल रहा है और ५०९ रुपये में 3*56=168 GB इन्टरनेट फ्री मिल रहा है. (मतलब ३०९ के रिचार्ज पर २८ GB Per month ५०९ के रिचार्ज पर ५६ GB पर month फ्री इन्टरनेट मिलेगा.)

जरुरी सूचना (Attention) – अगर आपने अब तक Jio की Prime Membership का ९९ रूपए का रिचार्ज नहीं करवाया है तो तुरंत 15 अप्रैल २०१७ के पूर्व करवा ले तभी आप इस Jio Dhan Dhana Dhan ऑफर के पात्र होंगे. तो सबसे पहले प्राइम मेंबरशीप के लिए ९९ रुपये का रिचार्ज करवाए तभी ३०९ और ५०९ को रिचार्ज करे. तभी आपको जिओ के कंडीशन के अनुसार 3 महीने फ्री ऑफर मिलेगा.

अगर आप भी आपकी खुद की लिखी कोई पोस्ट हमारे इस ब्लॉग पर देखना चाहते है तो हमें सीधे हमारे [email protected] इस इमेल पर भेजे अगर हमें आपकी पोस्ट पसंद आई तो हम उस पोस्ट को आपके नाम से हमारी वेबसाइट पर पोस्ट कर देंगे.

ज्यादा जानकारी के लिए ये भी पढ़े > What is SEO (एस.इ.ओ. क्या है)

 ये भी पढ़े > Online Recharge कैसे करे.

अगर आपको ऊपर दी गयी Jio Dhan Dhana Dhan Offer की पोस्ट की जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. क्योकि दोस्तों हमारे हिंदी ब्लॉग बनांने का उद्देश ही आपको ज्यादा जानकारी देना है. अगर आपको Jio के ऑफर्स के बारे में कोई भी समस्या हो या ज्यादा जानकारी चाहिए तो हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स से संपर्क करे हम आपसे जल्द ही संपर्क करके आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयत्न करेंगे.

************