सभी ग्राहक पनब इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते है यह जान गए होंगे. लेकिन जो Corporate User है उनके लिए pnb corporate internet banking online registration कैसे करते है इस जानकारी से अवगत नहीं है. Punjab National Bank Corporate Internet Banking Activation कैसे करना है यह जानकारी इस पोस्ट मे दी गयी है.

pnb corporate net banking activation process

पंजाब नेशनल बैंक कॉर्पोरेट इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी personal user के लिए किसी काम की नहीं है क्योकि pnb bank corporate internet banking व्यवसाय करने वाले और जिनका खुद का firm (संस्थान) होता है उनके लिए इस्तेमाल करने वाला banking online login system है.

जिस प्रकार से Punjab national banking internet banking online login पर्सनल users को दिया जाता है, उसी प्रकार huge banking transactions के लिए pnb corporate net banking business profession मे आनेवाले लोगो के लिए फायदेमंद होता है.

Pnb Corporate Net Banking क्या है.

पंजाब नेशनल इन्टरनेट बैंकिंग यह कभी भी और कहीं भी online banking के जरिये तुरंत transactions करने का और other बैंकिंग कार्य करने का सबसे फ़ास्ट, सुविधाजनक और सरल तरीका है. उसी प्रकार pnb corporate net banking मे industrial और business sector के लोगो के लिए सबसे तेज बैंकिंग लेनदेन करने का सहज तरीका है.

पनब कॉर्पोरेट इन्टरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के अनेको फायदे है. अब यह depend करता है, इस्तेमाल करने वाले ग्राहक पर वह कैसे pnb corporate net banking login का इस्तेमाल करता है. कुछ खास सेवाओ की जानकारी की लिस्ट निचे दी गयी है.

  • Instant Punjab national internet banking registration & quick pnb net banking activation with online User & role Management system.
  • Quick view of full account transaction details/ check or add nominee details/ Cheque book inquiry facility / view/download statement of bank account.
  • Simplified Limit Setting process and add/remove beneficiary management future.
  • Money Transfer to other accounts/own accounts
  • Inter-Bank money transfer through NEFT & RTGS.
  • Future Transaction Management -Provision for recurring & scheduling transactions
  • Utility Bill payment services like Electricity bill payment/mobile recharges/telephone bill paid etc.
  • Other online payments/services list:
    • Railway bookings/ Air tickets, travel booking, hotel booking and much more
    • Pay government gst taxes,
    • Facility of pay income tax, e-filling etc.
    • Educational Fee payment to various institutions.
    • Pay any donations/Subscriptions (like charitable trust/institutes/organizations, Guruvayur temple/ Golden Temple, Shri Jagannath Temple, Kerala donation, Beas and Radha Soami Satsang and Puri etc.0,
    • Online Mutual Fund payments/ lic Insurance premium payments/Kandla port payments
    • Use Other services (like www Domain name registration, buy movie tickets, DTH recharge etc)
    • Online Share Trading [ SMC, IDBI Capital Service and Networth]
  • Activate Mobile Banking pnb online.
  • Trade Finance functionality.

पनब इंटरनेट बैंकिंग सिक्यूरिटी कैसी है?

सभी नेट बैंकिंग के बाद पनब बैंक की नेट बैंकिंग की सिक्यूरिटी कितनी तेज हो सकती है इसकी जानकारी आपको इस जानकारी से हो जाएगी.

  • यूजर अपने पनब नेट बैंकिंग लॉगिन समय को set कर सकते है.
  • जब कभी fund transfer तथा किसी भी प्रकार का online transactions करने होंगे, तो लाभार्थियों को जोड़ने से पहले याने की beneficiary add करने से पहले otp या फिर digital signature से verify होना होगा.
  • daily होने वाले cyber attacks को रोकने के लिए और इंटरनेट बैंकिंग प्रणाली को और मजबूत करने के लिए “पीएनबी आईबीएस शील्ड” सेवा शुरू की गई है. IBS shild service के तहत, कोई भी corporate user अपनी छवि, वाक्यांश और सात security questions add कर सकता है जिनके जवाब दिए बिना login मे छेडछाड करना संभव नहीं होगा.

वैसे और भी कई अधिक security की कोशिश यहा पर देखने को मिलती है जिससे और भी अधिक pnb corporate net banking secure की जा सके. लेकिन ऊपर दिए गए तिन features हमे काफी अच्छे लगे है.

Pnb Bank Corporate Internet Banking Registration कैसे करे

जिस प्रकार से Punjab national bank online net banking registration की लिंक दी गयी है उस प्रकार से पनब बैंकिंग कॉर्पोरेट इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभी तक कोई सुविधा नहीं दी गयी है. अगर आपको pnb corporate net banking online registration करना है तो इस समय तो यह possible नहीं है. लेकिन हा यही प्रक्रिया आप निचे दी गयी process के अनुसार कर सकते है.

  1. सबसे पहले PNB Internet banking website को ओपन कीजिये.
  2. अब important forms इस लिंक को ओपन करिए.
  3. लिंक खुलने पर PNB -1212 Corporate internet banking form download कीजिये.
  4. आवश्यक सभी जानकारी भरिये जो (*) किये गए है.
  5. जहा पर passport photo जरुरी होगा लगाइए.
  6. अपने personal identification proof जोड़ना है.
  7. उसी प्रकार से address proof भी attach करिए.
  8. आधार कार्ड और election card आप अ.न.6 और 7 के लिए जोड़ सकते है.
  9. punjab national corporate net banking form को अपनी branch मे signature करके जमा करे.

इस प्रकार से ऊपर दी गयी प्रक्रिया को follow करने के बाद हर कोई यूजर pnb internet banking corporate through branch कर सकते है.

ऑनलाइन बैंकिंग के बारे मे हमेशा पूछे जाने वाले सवाल:
  • क्या पनब इंटरनेट बैंकिंग सुरक्षित है?

हां यह तब तक सुरक्षित है जब तक इंटरनेट बैंकिंग यूजर इसका इस्तेमाल करते समय सभी सावधानियां बरतता है तथा सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की कोशिश करता है.

  • क्या किसी दुसरे computer या cyber cafe से pnb login करना सुरक्षित है?

इसका जवाब हा मे भी है और नहीं मे भी, हा मे इसीलिए क्योकि ऊपर दिए गए secure method pnb corporate net banking मे जोड़े गए है. अब नहीं इस लिए क्योकि साइबर कैफे से इंटरनेट बैंकिंग को किसी भी सार्वजनिक जगह पर लॉग इन करना मतलब अपनी security leak करने के बराबर होता है.

लेकिन हा emergency होने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ध्यान रहे साइबर कैफे से login करते समय internal keyboard का इस्तेमाल करे और काम काम हो जाने पर logout करना और browser cache और history delete जरुर करे.

  • मेरे कंप्यूटर पर क्या security होनी चाहिए.

कभी भी इंटरनेट की मदत से अपने pnb bank internet banking login से बैंक खातों तक जाने से पहले अपने computer पर कौनसी security होनी चाहिए यह जान लीजिये.

  • सभी user कन्फर्म करले की जो computer antivirus इस्तेमाल कर रहे है क्या वह anti virus updated है या नहीं. अगर नहीं है तो तुरंत update करे.
  • चेक कीजिये की internet cyber attack से बचने के लिए personal firewall और anti spy जैसी security activate है या नहीं.
  • हमेशा ssl green pad वाली login विंडो पर ही लॉग इन करे.
  • मै पनब नेट बैंकिंग हेल्पडेस्क से कैसे संपर्क करू?

पनब बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग से संपर्क करने के लिए 1800 180 2222 यह tollfree net banking pnb helpline number है और ibs helpdesk के लिए 011-2376543 और ईमेल [email protected]/[email protected] इस हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है.

अगर आपके भी pnb bank internet banking से जुड़े कोई सवाल होंगे तो हमे जरुर बताये. हम कोशिश करेंगे आपके सभी सवालो के सही जवाब देने की. आशा करते है हमारे सभी पाठको को पनब इन्टरनेट बैंकिंग कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए रजिस्टर कैसे करे यह जानकारी पसंद आयी होगी.

अगर आपको pnb corporate net banking login की पूरी जानकारी पसंद आयी है तो कृपया इसे share जरुर करे. इसी प्रकार की पंजाब नेशनल ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी पाने के लिए हमारे latest notification भी आप subscribe कर सकते है जो बिल्कल free of cost है.