PNB mPassbook यह सुविधा पंजाब नेशनल बैंक की है जो एक Punjab national bank passbook check करने की digital seva है. यह Service pnb m-passbook के नाम से भी जानी जाती है.
इस future की मदत से बेहद से काम आराम से बैंक ग्राहक कर सकते है. जो वह punjab national bank internet banking से नहीं करना चाहते.
pnb mPassbook online कैसे देखे? पढ़ गए ना सोच मे, कोई बात नहीं निचे पूरा तरीका दिया गया है. अगर आपके पास बैंक पासबुक उपलब्ध नहीं है या पूरी entry प्रिंट नहीं की गयी है तो इस डिजिटल सेवा की मदत से कई काम कर सकते है.
जैसे सभी पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक bank mini statement, पिछले Transaction details तथा panjab national mobile app की मदत से पूरी Transaction History चेक कर सकते है इसके लिए नाही पंजाब नेशनल बैंक mobile banking की आवश्यकता है और ना ही इन्टरनेट बैंकिंग की.
>जरुर पढ़े – सभी बैंकिंग ऑनलाइन इस्तेमाल करने से पहले यह जरुर पढ़िये.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
PNB mPassbook क्या है?
Pnb M Passbook यह एक मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा दी जानी वाली बैंक सेवा है जो पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस देखने के साथ मे और भी बेहतर सेवाए pnb banlance check करने के साथ उपलब्ध करती है जो निचे दी गयी है.
यह एक एसा mobile application है pnb passbook balance inquiry check करने के लिए जो सिर्फ बैंक मे mobile number register होने पर मिनी स्टेटमेंट, डिटेल्स स्टेटमेंट्स आदि सुविधा चंद मिनट मे दे देता है.
इस सुविधा का लाभ पाने के लिए पहले pnb mPassbook registration करना जरुरी है. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तो पंजीकरण करने के बाद Pnb E-Statement देख सकते है बस एक क्लिक से, Punjab National Bank Onine Statement कैसे देखे यह तरीका निचे विस्तार से बताया गया है.
भूल गए क्या हो दिन जब बैंक मे आप या फिर आपके कोई परिवार के सदस्य अपने बैंक पासबुक को entry मारने याने की स्टेटमेंट की प्रिंट कराने के लिए घंटो मुशक्कत करते थे? बिलकुल नहीं भूले होंगे.
PNB mPassbook Futures | PNB m-passbook service.
जैसा की ऊपर दी गयी जानकारी से आपको पता चल गया होगा, pnb account e-Statement Panjab national bank के लिए देखना अब बेहद सुरक्षा जनक और आसान बन चूका है. लेकिन फिर शोर्ट मे अधिक जानकारी देना चाहेंगे की पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस देखने के साथ कितनी अधिक सुविधा इसमें मिलेगी.
- सिर्फ कस्टमर आय डी और एक पासवर्ड से बैंक खाता देखे.
- पासवर्ड बदलने की सुविधा.
- Pnb Mpassbook मोबाइल नंबर से activate करा लेंगे,
- जान सकते है अपने मोबाइल नंबर से pnb बैंक खाता का विवरण कैसे देखे ?
- punjab national bank savings account , current, Overdraft और Recurring account statementsइसमें मिलेगा.
- कभी भी मिनी स्टेटमेंट और पिछले 4 महीने के bank transaction देखने को मिलेगा.
- डिटेल्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी.
- जरुरत पढने पर पंजाब नेशनल बैंक पासबुक एप्लीकेशन से डिटेल लेनदेन सोशल मीडिया की माध्यम से किसी से भी share कर सकते है.
तो यह है pnb mpassbook apk download करने के फायदे. चलिए अब देखते है panjab national m passbook download कैसे करे.
- यह भी पढ़े – आईडीबीआई बैंक पासबुक डाउनलोड कैसे करे.
Pnb Mpassbook Service इस्तेमाल के लिए जरुरी जानकारी.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले ग्राहकों से बैंक स्पष्ट सूचना देता है की आपके पास एक पंजाब नेशनल बैंक मे रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसपर एक OTP भेजा जायेगा जिसके सत्यापन (verification) के बाद ही सभी लेनदेन देख सकते है, बैलेंस देख सकते है.
- Bank registered mobile number साथ मे होना चाहिए,
- Ppnb mpassbook customer id की जरुरत पढेगी जो बैंक या पासबुक से मिल जायेगा ,
- Existing bank retail customer होना जरुरी है,
- एक internet active android mobile phone जो एंड्राइड version 5.1 या उससे upgraded version के साथ उपलब्ध हो.
यह डिटेल्स किसी भी पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन पासबुक सुविधा का इस्तेमाल करने की चाह रखने वाले customer के पास होने चाहिए. चलिए अब देखते है pnb passbook app download कैसे करते है.
पंजाब नेशनल बैंक ने android platform के लिए एक एप्लीकेशन Develop जिया है जिसका नाम पनब एम पासबुक रखा गया है. आज उसी सेवा Pnb mPassbook App Install कैसे करे? यह जानकारी निचे देखने वाले है.
How to register for PNB m-passbook?
सबसे पहले आपके मोबाइल पर इन्टरनेट कनेक्शन एक्टिवेट करले जिसके बाद दी गयी प्रोसेस को follow करिए.
Step 1.
- ओपन करे अपने मोबाइल मे Google Play Store को.
- सर्च करिए Pnb mPassbook app को.
- जिसमे logo दिखाई देगा बैंक का उसको install करे.
- अब open पर क्लिक करके एप्लीकेशन खोले.
इस प्रकार से आपके android mobile phone pnb mPassbook Intall हो चूका है. अब जरुरत है इसे एक्टिवेट करने की.
Pnb Mpassbook application Install करने के बाद ऊपर दिए गए पहली स्टेप की प्रक्रिया तो आपने पूर्ण करली है जिसमे शुरुवाती पंजीकरण की जानकारी बताई गयी है but अब आगे यह जान लेना जरुरी है की इसे activate कैसे करते है?
Pnb mPassbook Activate कैसे करते है?
ऑनलाइन पासबुक मोबाइल एप्लीकेशन पंजाब नेशनल बैंक activate करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना है.
Step 1.
- ओपन कीजिये panjab national bank m passbook android application को.
- आपके लिए आसान भाषा का चुनाव कीजिये.
- अपना Pnb bank customer id को दर्ज कीजिये.
- सभी terms and Conditions accept करना आवश्यक है.
- चेकबॉक्स पर क्लिक करिए.
- Proceed पर क्लिक करके आगे बढे.
Step 2.
दूसरी स्टेप मे आपको अपने मोबाइल मे insert उस सिम को चुनना होगा जो बैंक मे रजिस्टर होगा. जानने के लिए आगे बढिए.
- मोबाइल ऑपरेटर का चुनाव कीजिये जो बैंक से पंजीकृत है.
- Proceed बटन दबाइए.
- New pnb mPassbook M Pin दर्ज कीजिये.
- Confirm mPin लिखिए.
- अंत मे Proceed पर click करते ही पासबुक सेवा active हो जाएगी.
जब अगली बार आप pnb bank passbook service का इस्तेमाल करेंगे सिर्फ 4 digit pin दर्ज करके एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल करना है.
हो सकता है कभी एसी स्थिति generate हो जाये जब आपको यह pin ही याद ना रहे. तो एसा होने पर tension की कोई बात नहीं simply निचे दी गयी प्रक्रिया करे और फिर से प्राप्त करे अपने mpin को.
पनब एम-पासबुक पिन रिसेट कैसे करे?
- Click forgot M-pin ऑप्शन.
- फिर से पूरी प्रक्रिया करिए जो ऊपर दी गयी है.
- कस्टमर आय डी enter करना है.
- terms accept करने के लिए check box पर click करना है.
- प्रोसीड बटन दबाकर preferred सिम कार्ड चुनिए.
- नया एम पिन और कन्फर्म पिन दर्ज करके active कर दीजिये.
और भी कई अधिक सुविधा है pnb mobile banking मे. हर दम आपके साथ कभी भी-कही भी बैंक को साथ लेकर घुमे.
आशा करते है हमारे सभी पाठको को pnb mPassbook android application से Panjab national bank account balance कैसे देखे यह आर्टिकल पसंद आया होगा. हमे लिखे आपको क्या प्रॉब्लम आती है panjab national bank account passbook app download करने मे. सभी banking से जुडी जानकारी पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करना जरुरी है और पोस्ट को share करना ना भूले.
***