आज की पोस्ट मे उस situation पर discussion किया जा रहा है जो लम्बे दौर तक banking customers पंजाब नेशनल बैंक face कर रहे है. जी हा एक बार PNB Mobile number registration के बाद आखिर किस तरह अपना PNB Mobile Number Change कर सकते है?

register change pnb mobile number online offline
register change pnb mobile number online offline

या फिर यदि आपने अपना PNB Mobile Number Change कर दिया है या आपसे किसी कारणवश Lost हो गया है, तो आप किसी भी प्रकार के pnb transactions, updates sms alerts के रूप में प्राप्त नहीं कर पाएंगे.

तो क्या है तरीका Punjab National Bank मे अपना Mobile Number Update करने का? क्या कोई एसा रास्ता है जो घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल नंबर change कर सके? क्या PNB Mobile Number Online Register / Change किया जा सकता है? आइये देखते है इस query का समाधान.

PNB Bank Mobile Number Change करने के तरीके.

Punjab National Bank हमारे भारत का पहला स्वदेशी बैंक है. पंजाब नेशनल बैंक की स्नेथापना कब हुयी थी? तो जान लीजिये 12 अप्रैल 1895 को पनब बैंक की स्थापना हुयी थी.

ब्रिटिश कालीन साम्राज्य की अधोगति के लिए और राष्ट्रवाद की भावना से हुई इस बैंक की स्थापना प्रथम हुयी और यह देखते ही देखते बेहद बड़ा हो गया। बैंक के लंबे इतिहास के दौरान, 7 बैंकों का आगे जाकर पीएनबी में विलय कराया गया था.

इसका विस्तार हुवा और pnbibanking in website बनाकर अपने स्वदेशी बैंक को आगे लेकर आये इस बैंक के सस्थापक और कर्मचारी वर्ग.

यही से आप www.netpnb.com new user registration करके punjab national bank internet banking और मोबाइल बैंकिंग जैसी services का benefits पा सकते है.

यही लाभ पाने के लिए विपरीत परिस्थिति मे यदि existing mobile number change pnb bank मे करना पढ़े तो सिर्फ निचे दिए गए 3 तरीके आप इस्तेमाल कर सकते है.

  • किसी भी निकटतम पीएनबी की किसी भी शाखा (या) पर जाकर,
  • किसी भी नजदीकी punjab national bank atm पर जाकर
  • या फिर PNB Bank के Customer Care पर Contact कर के.

आइये इन तरीको के जरिये आपके कई सवाल जैसे की PNB Mobile Number online change कैसे किया जाता है? बिना branch गए अपना mobile number PNB bank account मे change करने का उपाय क्या है? PNB mobile number online registration ka process बताइए? Punjab National Bank me mobile number online update karne ka tarika

How can i change my registered mobile number in pnb In Hindi.

किसी भी बैंक में नया मोबाइल नंबर change update कुछ भी करना हो तो पहले हमें याद आता है Online तरीका Because यह सबसे सरल और समय बचाने वाला होता है.

परंतु अन्य banks की तुलना मे Panjab National Banks Online Mobile Number Change करने के लिए कोई तरीका प्रधान करता भी है? बिलकुल नहीं, अभी तक तो PNB Mobile Number Change Online करने का कोई Option available नहीं है.

किन्तु एसा बिलकुल नहीं है की दुसरे तरीके पंजाब नेशनल बैंक मे मोबाइल नंबर बदलने के लिए उपलब्पध नहीं है. आप निचे दिए गए तरीकों से अपने बैंक शाखा में जाए और बिना परेशानी के अपने पनब बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं.

Branch मे Visit करके.

पहले उस ग्राहक को पंजाब नेशनल बैंक में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहता है वह अपने बैंक की किसी भी निकटतम शाखा में चलें जाए और बैंक अधिकारी से अपने पनब खाते में मोबाइल नंबर बदलने के लिए pnb mobile number change form demand करे.

या फिर यहाँ से पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर बदलने का फॉर्म download PNB1167 (Mobile) करे. यह punjab national bank mobile number change form pdf फॉर्म आपको मिलेगा इसकी प्रिंट आउट करे.

  • अब संपूर्ण pnb bank mobile number change form को भरे.
  • साथ में दिए गए सभी आवश्यक form जैसे KYC आदि भी भरने पढ़ सकते है.
  • बैंक खाते संबंधी दस्तावेज जैसे Pan Card, Aadhaar card और voter card लगाये.
  • Recent Passport Copy लगाये पनब मोबाइल नंबर change फॉर्म को.
  • अपने Signature करके प्रस्तुत करे बैंक कर्मचारी को.

यह process इस लिए पूर्इण की जाती है Because आपके दस्औतावेज और Signature से बैंक निर्णय ले सके और भविष्य में धोखाधड़ी की स्थिति में यदि आप मना करते है की आपने मोबाइल नंबर नहीं बदला है तो बैंक अपनी जिम्मेवारी को समजकर आपको बांध लेता है. यही मकसद PNB Bank Account का Mobile Number बदलने के लिए आवेदन करना जरुरी करता है.

how to change pnb mobile number in hindi
how to change pnb mobile number in hindi

ATM से PNB Bank Mobile Number कैसे बदले?

यदि आपके पास Punjab National Bank का Debit card जिसे एटीएम कहा जाता है available है तो एक और तरीका है Punjab National Bank मे online mobile number registration / change process की कमी को पूरा करने का.

PNB Debit Card से PNB Mobile Number Change/Update कैसे करे.

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से अपने पनब मोबाइल नंबर को बदलने के लिए पहले किसी भी Punjab National Bank ATM पर जाये और निचे दिए गए Process को Follow करे.

Step 1.

  • पहले अपने PNB ATM card को Swipe करना होगा.
  • अब अगली प्रक्रिया मे Screen पर कुछ Tabs दिखाई देंगी उसमे “Registration” पर अपनि ऊँगली दबाकर आगे बढे..
  • अब अपना 4 डिजिट का ATM PIN को दर्ज करना होगा.
  • आगे “Mobile Number Registration” इस Option का चुनाव करे.

Step 2.

अब इस process मे PNB Mobile Number Registration Option दबाने पर 2 Tabs खुलेंगी जिसमे पहली तो New registration का रहता है और दूसरा सीधे Change mobile number ATM से होता है.

यदि आपने किसी भी मोबाइल नंबर को पनब बैंक में register नहीं किया है तो new registration का तरीका चुने वरना दूसरा तरीका Change mobile number यह select करे.

  • अब नए मोबाइल नंबर को enter करे.
  • इसके बाद फिर 2 new टैब्स खुलेंगी.
  • पहला Correct और दूसरा Incorrect.
  • यदि सही है तो Correct का चुनाव करे.

Step 3.

तीसरी process pnb mobile number change करने की एटीएम मे अपने नए मोबाइल को verification का होगा.

  • मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करे.
  • जैसे ही One time password दर्ज किया जायेगा screen पर “Your transaction is being processed please wait” इस तरह का सन्देश दिखाई देगा.
  • इसके कुछ seconds मे नेटवर्क सही होने पर You have successfully updated your mobile number with us इस प्रकार का Massage ATM स्क्रीन पर आ जायेगा.
घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक मे register मोबाइल नंबर कैसे बदले?

घर बैठे PNB bank account me mobile number change करने का एकमात्र तरीका सिर्फ पनब customer care पर संपर्क करना ही है Because ज्यादातर स्तिथि मे खातो से पैसे निकालने वाले बगोड़ो के कमी नहीं है. आपकी जानकारी के लिए निचे बैंक की सभी जानकारी दी गयी है.

PNB Websites: www.pnbindia.in,
Email IDs: [email protected],
Helpline Numbers: 1800 180 2222.

किसी भी प्रकार की Banking Fraud से बचने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने pnb mobile number change application form और ATM के माध्यम से pnb mobile number change forget reset करने की Process रखी है.

सभी को लगता है की इनके अलावा इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी पहले से पनब रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलने की process add की जाए but समय बलवान है देखते है कब तक पंजाब नेशनल बैंक यह कर पाती है.

pnb mobile banking भी काफी Popular है ऑनलाइन अपने बैंक से जुड़े कामो को करने के लिए. इससे पूर्व की आप किसी भी pnb mobile banking app का इस्तेमाल करे उसकी सत्यता जरुर जांचे की वह ऑफिसियल ही है.

आइये अब जान लेते है की pnb mobile number change करने के लिए application कैसे लिखा जाता है.

How To Writer Application for change mobile number in pnb bank.

यदि आपको बैंक में जाकर एप्लीकेशन देना है तो simple तरीके से अपने आवेदन को आपको लिखना है. जरुरी नहीं है की किसी Professional writer की तरह निवेदन किया जाये. बस कुछ शब्दो मे एप्लीकेशन कीजिये जिसमे निचे दिए गए points शामिल करे.

प्रति ,
माननिय शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक, _________ (अपनी शाखा का नाम लिखे),

विषय :- मोबाइल नंबर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र.

महोदय ,
मै आपकी बैंक का customer हु और मेरा बैंक अकाउंट आपके ब्रांच मे है. मेरा नाम ________ (आपका पूरा नाम लिखे) है. कृपया मेरा बैंक Account number___________ ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है और मेरी Customer id _______(अपना कस्टमर आईडी नंबर भी लिखे) है.

इससे पूर्व मैने ऊपर दिए हुए अनुसार खाते से एक बार मोबाइल नंबर पंजीकृत किया था but किसी कारणवश वह नंबर बदलना जरुरी है. कृपया अब मेरा नया मोबाइल नंबर +91_________( मोबाइल नंबर लिखे) यह है जिसका इस्तेमाल अब मै सभी बैंकिंग कामो के लिए करता हु.

मै आपने अनुरोध करता हु की आप मेरे इस मोबाइल नंबर को दिए गए पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करे. इस PNB Mobile Number Reset करने के लिए मै अपना Photo ID और Address Proof जैसे Documents भी सलग्सन कर रहा हु.

अतः श्री शाखा प्रबंधक से नम्र अनुरोध है की मेरे नए मोबाइल नंबर को मेरे पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करने की कृपा करें.

आपका नम्र ग्राहक.
अपनी Sign करे.
पूरा नाम लिखे :-
Customer Id संख्या लिखे :-
Account Number दर्ज करे :-
New Mobile Number लिखे :-

इस प्रकार से अब आपको हमारा यह pnb bank me mobile number change application in hindi सहायता करेगा लिखने में.

PNB Account Me mobile number registered के बारे में.

इस article से लगभग निचे दिए गए सभी Query solved हो गयी होंगी एसा हमें लगता है. इन query के अलावा अलग बताने की अब जरुरत नहीं होगी.

  • मैं पीएनबी के लिए अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करूं?
  • बैंक शाखा में आए बिना अपना पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूं?
  • मैं अपना पीएनबी मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदल सकता हूं जो पहले से पंजीकृत है?

पनब बैंक मे मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलना, PNB Mobile number change और Registration के बारे में आपकी अन्य राय और सुझाव भी आप दे सकते है. हो सके तो Punjab Nation Bank me mobile number registration and change process आर्टिकल को share करे.

***