महाराष्ट्र गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से पढाई करके कई सारे विद्यार्थी अपना future बनाते है. online maharashtra government polytechnic admission 2024-25 की शुरुवात भी बेहद जल्द होने वाले है.

पुरे महाराष्ट्र भर मे maharashtra government polytechnical college हर district मे एक तो मौजूद ही है एसा मानने मे कोई गलत बात नही है.

maharashtra government polytechnic admission details

शिक्षा क्षेत्र मे government polytechnic admission अब centralized admission process के द्वारा होता है जो एडमिशन अथॉरिटी के द्वारा handle किया जाता है.

इस पोस्ट मे हम महाराष्ट्र गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक एडमिशन 2024-25 की जानकारी देंगे. हमे लगता है आज भी लाखो छात्र cap round admission से अंजान है.

आखिर maharashtra government polytechnic college 2024 admission किस प्रकार से होते है? कैप राउंड प्रक्रिया क्या होती है?

Govt polytechnical colleges admission 2024 के लिए कबसे शुरू होंगे यह सारी प्रक्रिया इस आर्टिकल मे बताई जाएगी.

Director Of Technical Education Admission Process 2024-25 की जानकारी हमारे पाठको के लिए किसी संजीवनी से कम नही होगी.

Maharashtra Government Polytechnic Admission 2024.

महाराष्ट्र राज्य मे पॉलिटेक्निक एडमिशन प्रक्रिया dte maharashtra admission authority के द्वारा government polytechnic admission online process निचे दी गयी समय के अनुसार conduct की जाएगी.

पॉलिटेक्निक कॉलेज महाराष्ट्र के सभी छात्रो के लिए ही नहीं अपीतु सभी छात्रो के लिए खुले होते है लेकिन पात्रता होनी जरुरी होती है. इसी को
Maharashtra Polycet exam 2024 कहा जायेगा इसीलिए छात्र किसी गलतफहमी शिकार न हो तो अच्छा है.

सभी maharashtra polytechnic colleges government के द्वारा चलती है. इतना ही नहीं इन कॉलेज के सभी faculty salary, instruments और other infrastructure के लिए grand भी देती है.

यह सभी महाराष्ट्र शासन गवर्मेंट कॉलेज maharashtra state board of technical education mumbai याने की msbte board द्वारा affiliated होते है.

Maharashtra Polytechnic online form 2024 के लिए सभी छात्रो को अभी तैयारी मे लग जाना चाहिए क्योकि यह एडमिशन प्रक्रिया State Common Entrance Test Cell, Maharashtra द्वारा conduct किया जाएगा.

इसीलिए सभी students जो पॉलिटेक्निक कॉलेज एडमिशन के लिए हिस्सा लेने वाले है, उन्हे शुरुवाती प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही सभी maharashtra Polytechnic Admission 2024 required documents जोड़ लेने चाहिए.

Government Polytechnic College Maharashtra Admission Process 2024.

महाराष्ट्र राज्य पॉलिटेक्निक संस्थान सभी cap process मे हिस्सा लेंगे क्योकि यह उनके लिए अनिवार्य किया हुवा है.

कैप राउंड प्रवेश प्रक्रिया से engineering, diploma admission 2024-25 लेने पर ही छात्रो को पात्र माना जायेगा और उन्ही पात्र छात्र को scholarship benefits दिए जाते है.

इस प्रक्रिया मे भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाले diploma technical courses के लिए किसी भी विशेष entrance examination pass करना जरुरी नहीं है.

लेकिन ध्यान रहे maharashtra polytechnic admission online form 2024 के लिए दिए गए schedule के अनुसार registration करना जरुरी है.

जब ऑनलाइन पंजीकरण हो जायेगा तो dte facilitation centers पर document verification करना पढ़ता है.

सभी डाक्यूमेंट्स और पॉलिटेक्निक एडमिशन एप्लीकेशन फॉर्म check हो जाने के बाद एक महीने के भीतर 3 अलग-अलग rounds मे और एक counselling round के द्वारा छात्रो को अपनी पसंदीदा colleges choice चुनना पढ़ता है.

इन तीनो राउंड के लिए स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल dte merit list 2024 जारी की जाती जिसमे पात्र छात्रो को merit base पर Maharashtra government colleges allot किये जाते है लेकिन शर्त उन्हे भी choice code चुनते समय उन्ही colleges का चयन करना होता जो गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज है.

Maharashtra Government Polytechnic admission process in maharashta.

महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया अंतिम तिथि के लिए पहले पुरे एडमिशन प्रक्रिया को समजना आवश्यक है.

हमने निचे पूरी maharashtra govt poly admission process schedule दिया हुवा है कृपया सभी छात्र ध्यानपूर्वक जानकारी और अंतिम तिथिया को note करके रखे.

इसी तिथियों के अनुसार maharashtra polytechnic 2024 online admission होंगे जो पूरी तरह से cet cell द्वारा organized गवर्नमेंट केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया होगी.

इसमें सभी छात्रो को सफल पंजीकरण होने के बाद ही centralized admission cap round process के द्वारा seat allotment की जाएगी जो विभिन्न 3 स्तर और एक अतिरिक्त fourth counselling round online होगा जो बची हुयी seats के लिए आयोजित किया जाता है.

इसमें students के SSC में exam मे प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत पर सारा दारोमदार होगा. मतलब class 10th percentage ही merit के लिए consider किये जाते है.

चलिए अब देखते है महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 के लिए कौनसे मुख्य कोर्स offered किये जाते है Maharashtra government colleges admission के लिए. इसके बारे में अधिक जानने के लिए यह जानकारी देखे.

Maharashtra Polytechnic College Admission Eligibility Criteria.

डिप्लोमा तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए पहले सभी छात्र जो इच्छुक है government polytechnic admission के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना चाहिए. इस पाठ्यक्रमो मे ssc polytechnic base पर निचे दिए गए courses offered किये जाते है.

  • Electrical Engineering,
  • Mechanical Engineering,
  • Civil Engineering,
  • Computer Engineering

अगर प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कही भी, किसी भी stage पर किसी उमीदवार को इन Maharashtra Polytechnic Eligibility Criteria 2024 को पूरा करते नही पाया जाता है तो उन्हे योग्य घोषित करने का पूरा अधिकार प्राधिकरण के पास होता है.

इसीलिए सबसे पहले maharashtra polytechnic admission online registration procedure करने से पहले निचे दिए गए सभी महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक पात्रता 2024 की पात्रता मानदंड पुरे करने होंगे.

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास महाराष्ट्र राज्य का domicile होना जरुरी है.
  • एडमिशन के लिए आवेदक की age याने की आयु सीमा 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 वी पास होकर 35% से ज्यादा अंक लाने जरुरी है.
  • आवेदक English, Mathematics और Science विषयो के साथ सफल होना आवश्यक है.

इस प्रकार से हर आवेदक को इन पात्रता मापदंडो को पूरा करना जरुरी है. आवेदक अगर reserved category से belong करता है और रिज़र्व केटेगरी मे एप्लीकेशन करना चाहता है तो उन्हे जाती प्रमाणपत्र, जाती वैधता प्रमाणपत्र और जहा पर नॉन क्रीमी प्रमाणपत्र आवश्यक होगा submit करना अनिवार्य रहेगा.

Maharashtra Polytechnic Form 2024 Date.

पुरे महाराष्ट्र भर के उमीदवार जो maharashtra online admission polytechnic college 2024 की राह देख रहे है या इच्छुक है प्रवेश के लिए तो आपसे अनुरोध है की निचे जो समय सीमा दी गयी है.

वह अभी के लिए अस्थायी है, लेकिन जैसे ही महाराष्ट्र राज्य पॉलिटेक्निक 2024 टाइम टेबल जारी किया जायेगा पूरी समय सारणी अपडेट कर दी जायेगी.

निचे दी गयी maharashtra polytechnic college admission date 2024 schedule भले ही tentative हो लेकिन उमीदवार के लिए अपने आप को तैयार रखने के लिए महत्वपूर्ण है. इसी प्रवेश तिथि के माध्यम से आपको अपडेट होना important है.

आपसे हम पुन्हा अनुरोध करना चाहते है की इस पोस्ट को अभी bookmark करे क्योकि जैसे ही dte maharashtra government polytechnic admission dates 2024-25 जारी की जायेंगी आपको update प्राप्त हो जायेंगे.

S.NoEventTentative Dates
1Start of online registration of government poly3rd week of Aug 2024
2Document verification and confirmation of application form for polytechnic admission 20243rd week of Dec 2024
3Last date for registering online applications2nd week of Sep 2024
4Last date to submit the receipt of an application made for obtaining a non-creamy layer certificate at FC.2nd week of Sep 2024
5Publication of provisional dte merit list3rd week of Sep 2024
6Publication of provisional dte merit list3rd week of Sep 2024
7Publication of final merit list for polytechnics.3rd week of Sep 2024
8Publication of Provisional category-wise seats report (Seat Matrix report) for CAP Round I4th week of Dec 2024
9Online Submission & Confirmation of Option Form of Gp CAP Round- I (through candidate’s Login by the Candidate)4th to last week of Sep 2024
10Publication of Provisional Allotment list for CAP Round-ILast week of Sep 2024
11Reporting to Nearest Admission Reporting Center (ARC)1st week of Oct 2024
12Display of Provisional Vacant Seats for Online CAP Round-II1st week of Oct 2024
13Online Submission & Confirmation of Cap Round II Option Form1st week of Oct 2024
14Provisional Allotment publication for CAP Round-II2nd week of Oct 2024
15Reporting to the ARC as per Allotment of CAP Round 2 if the seat is allotted for the first time in CAP Round II2nd week of Oct 2024
16Display of Provisional Vacant Seats for CAP Round III2nd week of Oct 2024
17Online Submission & Confirmation of Option Form For Government polytechnic college of CAP Round III2nd week of Oct 2024
18Provisional Allotment for CAP Round-III3rd week of Oct 2024
19Reporting to the ARC if the seat is allotted for the first time in CAP Round III3rd week of Oct 2024
20Reporting to the allotted institute1st week of Oct 2024 onward

हमे लगता है पिछले कुछ वर्ष के ऑनलाइन एप्लीकेशन मे किसी को भी confuse करने वाली जानकारी नही मिली होंगी कैसे महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक ऑनलाइन एप्लीकेशन करे.

लेकिन फिर भी अगर इसका जवाब नहीं है तो निचे बताया गया है mh polytechnic college online registration 2024 कैसे करते है.

Mah Polytechnic 2024 Online Form कैसे भरे?

वर्ष 2018 से पहले किसी भी उमीदवार को direct registration करने के लिए fc centers से poly registration kit लेनी पढ़ती थी तब जाकर पंजीकरण करना आसान होता था. लेकिन 2019 के बाद इस प्रक्रिया मे बदलाव किया गया और maharashtra government polytechnic online registration form भरने के लिए kit की जरुरत नहीं पढ़ती.

लेकिन एसा नहीं है की user id और password के आप महाराष्ट्र गवर्नमेंट कॉलेज पॉलिटेक्निक फॉर्म भर सकते है.

इसके लिए भी login details चाहिए होते है, लेकिन अब पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान ही candidates को new login credentials मिल जाते है. चलिए अब देखते है maharashtra poly online admission form कैसे भरते है.

How To Fill Polytechnic Form Online?

  • सबसे पहले dte maharashtra की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Diploma Programmes Admission 2024-25 इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • पहले वर्ष के लिए Post SSC (Polytechnic) इस लिंक को ओपन करिए.
  • Post Hsc दुसरे वर्ष प्रवेश के लिए Direct Second Year Diploma (Polytechnic) इस लिंक को ओपन कीजिये.
  • Registration Link Maharashtra polytechnic admission पर क्लिक करना होगा.
  • सभी आवश्यक जानकारी जैसे personal details, educational details, category details और documents upload कीजिये.
  • candidate photo और signature upload करना होगा.
  • महाराष्ट्र पॉलिटेक्निक एडमिशन शुल्क payment करिए.
  • अंत मे application form for maharashtra government polytechnic admission form 2022 submit कर दीजिये.

इस प्रकार से हर इच्छुक उमीदवार अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म निचे दिए गए शुल्क के साथ आराम से सबमिट कर सकता है.

लेकिन ध्यान रहे document verification और cap round allotment मे seat allotment और seat acceptance तक process complete करना जरुरी रहेगा.

maharashtra government polytechnic admission

जब उमीदवार ऊपर दी गयी प्रक्रिया को follow कर लेता है तो अंत मे जिस polytechnical college मे admission seat allot हुयी है दिए गए समय पर admission confirm जरुर करे.

Maharashtra Government polytechnic College Fees in maharashtra

हर College government polytechnic admission fees different पायी जाती है जो रुपये 15000 से लेकर 1,00,000 भी हो सकती है.

ध्यान रहे Mah Polytechnic Online Application fees है Course fees यह अलग होती है.

अगर आपको जानकारी नहीं है की maharashtra polytechnic online admission 2024 application fees कितनी है तो उसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है.

ParticularsApplication fees
General category candidates और महाराष्ट्र राज्य से बाहर के छात्रो के लिए शुल्क.Rs. 400
सभी Reserved category से belong करने वाले उमीदवारो के लिए एप्लीकेशन शुल्क.Rs. 300
Seat Acceptance Fees For cap round I,II,IIIRs. 1000

चलिए अब देखते है maharashtra government polytechnic college admission के लिए required documents कौन-कौनसे है.

Maharashtra Government Polytechnic Admission Documents List.

महाराष्ट्र राज्य मे पॉलिटेक्निक कॉलेज मे एडमिशन के लिए दस्तावेजो की पूरी सूची शामिल की गयी है. सभी Students दिए गए Documents को बनाकर रखे.

Mh Polytechnic 2024 Admission Required Documents.

समय पर ऊपर दिए गए Poly Admission Document List मे बदलाव हो सकते है क्योकि अगर उमीदवार के documents मे कोई त्रुटी दिखाई देती है तो extra documents maharashtra government polytechnic admission 2024 के लिए submit करने पढ़ सकते है.

Govt Polytechnic Online Admission Help Line Numbers क्या है?

आवेदक +91-7391044493, +91-9607957954, +91-7391044498, 
+91-9607957956,+91-8805845467, +91-7066248438
इन नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Maharashtra polytechnic online form 2023 last date क्या है?

ऊपर दिए गए time table को देखे जो Polytechnic admission 2023 maharashtra last date को Indicate करते है.

Maharashtra Polytechnic admission fees in government college कितनी होती है.

Maharashtra Government Polytechnic Courses Admission Fees 2023-24 में 20000/- से लेकर 1,10,000/- तक college wise depend होती है.

ज्यादा जानकारी के लिए, Details Maharashtra Government Polytechnic Admission 2024 information के लिए dte admission 2024 official website पर देख सकते है.

ऊपर दी गयी जानकारी हमारे सभी छात्र जो maharashtra government polytechnic admission 2024 की जानकारी पाना चाहते है उन्हे यह article पसंद आया होगा. अगर कोई जानकारी आपको महाराष्ट्र गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑनलाइन एडमिशन से जुडी जानकारी यहा नहीं मिलती है तो हमे पूछ सकते है निचे comment box me.

***