अगर आप M.Pharm Admission Without Gpat Entrance Test के होती है, एसा सोच रहे है, तो यह आपकी गलती कहलाएगी. M Pharmacy Admission 2024-25 अगर आप चाहते है तो आपको National Leval GPAT Entrance Exam देना जरुरी होगा.
जी हा वही उमीदवार इस बार Maharashtra Master Of Pharmacy Admission 2024-25 के लिए Eligible होंगे जिन्होंने GPAT M.Pharm Entrance Exam 2024 में स्कोर अर्जित किया हो.
नीचे इस आर्टिकल M Pharmacy Admission 2024-25 Notification, Eligibility और Master Of Pharmacy Online Application के बारे में जानकारी दी जाएगी.
हर साल की तरह इस बार भी Online M Pharm 2024-25 Online Admission शुरू हो चूका है. जो छात्र M Pharmacy 2024-25 Admission चाहते है उन्हें सभी निचे दिए गए पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा, तत्पश्चात ही आपको प्रवेश मिल सकता है.
सभी मास्टर ऑफ फार्मेसी प्रवेश इच्छुक उमीदवार इस पेज को अभी Bookmark करे और इस ब्लॉग को Subscribe करे यहा पर आपको एम फार्मेसी एडमिशन ही नहीं बल्कि D Pharmacy Admission, B Pharmacy Admission जैसे Courses की भी जानकारी Publish की जाती है.
> जरुर पढ़े – MBA/ MMS Engineering Admission Procedure.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
M Pharmacy Course Details.
आज का M Pharm Admission 2024-25 यह आर्टिकल सभी उमीदवारो के लिए तो है लेकिन इसके ऑनलाइन एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया सिर्फ महाराष्ट्र छात्रो के लिए है यह ध्यान रखे.
फार्मेसी के लिए Post Graduate Course In Pharmacy Admission पुरे भारत भर में कई Colleges और Universities द्वारा प्रदान किया जाता है.
जैसा की हमने ऊपर बताया है M Pharmacy Entrance Exam 2024 में स्कोर अर्जित करने के बाद किसी भी Private और Government Pharmacy Colleges में प्रवेश के लिए पात्र रहेंगे. फार्मेसी के क्षेत्र में M Pharmacy Post Graduate Degree Course है.
Master Of Pharmacy स्वास्थ्य विज्ञान का उपविभाग है जो छात्रों को दवाओं को तैयार करने, वितरण करने और सर्वोत्तम रूप से मरीजो पर किस प्रकार से इस्तेमाल करना है यह सिखाता है.
यह कोर्स छात्रों को Practical Aspects, Instrumental Techniques, Research Methodologies और Emerging Areas जैसे विषयों के व्यावहारिक पहलुओं के ज्ञान प्रदान करके प्रशिक्षित करता है.
फार्मेसी यह विज्ञान की शाखा है जो दवाइयों के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए अपना काम करती है.
M Pharmacy के लिए Pharmaceutics, Pharmaceutical Chemistry, Cardiovascular Pharmaceutics, Nutrition pharmacy, Oncology Pharmacy, Pharmaceutical Analysis, Nuclear pharmacy & infectious disease pharmacy, Psychiatry Pharmacy, Medicinal Chemistry & Pharmacognosy, Pharmacy Practice जैसे क्षेत्रों में Specialization प्रदान करता है.
M Pharm Admission Eligibility Criteria ! M Pharm Eligibility.
एम फार्म कोर्स को जाने वाले Students के लिए जो Rules और Eligibility अंतिम की गयी है उसके मुख्य पॉइंट्स आपके सामने निचे दिए गए है.
एम फार्म कौन कर सकता है?
- उमीदवार भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
- मास्टर फार्मेसी प्रवेश के लिए Bachelor Of Pharmacy एग्जाम जो किसी भी All India Council for Technical Education या फिर Pharmacy Council of India अथवा Central or State Government Approved Institution से कम से कम 55% अंक (पिछड़ा वर्ग श्रेणी और महाराष्ट्र राज्य से संबंधित विकलांग उम्मीदवारों के साथ व्यक्ति के लिए के मामले में कम से कम 50% अंक) अर्जित करने आवश्यक रहेंगे.
- Graduates Pharmacy Aptitude Test AICTE द्वारा आयोजित GPAT Entrance Test 2024 में Non-Zero Positive Score प्राप्त करना जरुरी है.
- Sponsored Candidates के लिए Full Time मे कम से कम दो वर्ष एक पंजीकृत फर्म / कंपनी / उद्योग / शैक्षणिक में कार्य मे अनुभव और / या अनुसंधान संस्थान / किसी भी सरकारी विभाग या प्रासंगिक क्षेत्र में सरकारी स्वायत्त संगठन जिसमें प्रवेश मांगा जा रहा है.
- Minimum Qualification For M Pharm के लिए उम्मीदवारों द्वारा कक्षा 12 वी की वरिष्ठ माध्यमिक योग्यता परीक्षा में PCB / PCM विषयो के साथ 50% और उससे ज्यादा अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से B Pharmacy Course मे 50% या उससे ज्यादा स्कोर प्राप्त करना आवश्यक है.
M Pharmacy Admission Required Documents.
मास्टर ऑफ फार्मेसी कोर्स यह 4 साल तक चलने वाला PG Course है. इस कोर्स में प्रवेश के लिए पात्रता हर राज्यों के लिए अलग अलग संस्थान में अलग है.
कुछ विश्वविद्यालय केवल उनके द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में स्कोर के आधार पर ही मैनेजमेंट प्रवेश लेते हैं. हालांकि कुछ Universities/Colleges हैं जो Centralized Admission Process के माध्यम से पूरी M Pharmacy प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेते है.
एम फार्मेसी एडमिशन के लिए आपको कौनसे डॉक्यूमेंटस लगेंगे इस पर हमने स्वतंत्र आर्टिकल लिखा है.
सभी उमीदवारो को M Pharmacy Admission Procedure 2024-25 में हिस्सा लेने से पहले Pharmacy Admission Documents की जानकारी अवश्य पढ़ लेनी चाहिए जिससे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय गलतियों की वजह से Cap Round से बाहर ना होना पढ़े.
M.Pharm Course Fees.
मास्टर ऑफ फार्मेसी का औसत शिक्षण शुल्क सरकारी कॉलेजों में 50,000 रुपयो से लेकर 1 लाख तथा निजी कॉलेजों में INR 2 लाख से 5 लाख तक है.
भारत मे मौजूद सभी Government & Private M Pharmacy Colleges Course Fees अलग-अलग होती है. अगर आप नहीं जानते की आप जहा प्रवेश चाहते है वहा की Fees कितनी है तो आप इस Video को जरुर देखिये.
यह फीस शिक्षण शुल्क कोर्स के लिए दी जाने वाली सुविधाओ के खर्च, अभ्यासक्रम पर होने वाला खर्च, Faculty Salary और अन्य सभी खर्च को एकत्रित करके जो Proposal शिक्षण शुल्क कार्यालय मे ऑनलाइन सबमिट किया जाता है उसी आधार पर M Pharmacy Course Fees शिक्षण शुल्क समिति, मुंबई द्वारा Approved की जाती है.
Online M Pharm Admission Dates 2024-25.
एम फार्मेसी कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चूका है. अगर अब तक आपने इसपर गौर नहीं किया है तो तुरंत निचे दिए गए समय तालिका को दिखिए और एम फार्म ऑनलाइन एप्लीकेशन 2024 के लिए अप्लाई कीजिये.
SN | DTE Maharashtra M Pharmacy Admission Schedule 2024. | Activity |
---|---|---|
1 | Online registration of application and uploading of required documents by the Candidate for admission on the website (For Maharashtra State/All India & NRI/OCI/PIO/CIWGC/FN candidates Note: Candidates opting for Maharashtra plus AI Candidature as well as NRI/PIO/OCI/CIWGC, shall apply separately for each type. $ Candidates claiming category reservation and do not possess Caste/tribe Validity, Non-Creamy Layer Certificates (as applicable) shall upload the receipt of submission of application for obtaining such certificates from the respective authority. | 17 July 2024 |
2 | Last Date for Documents verification and confirmation of Application Form for Admission by online mode. a) By Maharashtra State/All India Candidates shall fill the online application form and upload the required documents from any computer connected to the internet from anywhere. Note: The candidate need not have to visit to E-Scrutiny Center for verification and confirmation of the application form. His/her application & documents shall be verified and confirmed by the E-Scrutiny Center through online mode only. i. During E-Scrutiny of Application Form, the candidate should do: If no error is found: the status of verification & confirmation of the application form shall be available in candidates’ Login along with receipt cum Acknowledgement. If error is found: the details of errors shall be intimated to candidates by reverting back his/her Application for its rectification through candidates’ Login. | 06 Aug 2024 |
उमीदवार कृपया ध्यान दे पहले तुरंत Master of pharmacy registration 2024 form भरे इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लिया जा सकता है. इस लिंक में Full Master Of Pharmacy Time Table Schedule दिया गया है.
एक बार दस्तावेज सत्यापन के बाद आवेदक अपनी merit list, option form और अन्य आवश्यक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए pdf embed file schedule के अनुसार process करे.
Maharashtra M Pharmacy Admission 2024-25 Procedure.
महाराष्ट्र राज्य में डिप्लोमा इन फार्मेसी, बी फार्मसी सहित सभी एम फार्म प्रवेश भी Cap Round Process के अनुसार किये जायेंगे.
जब भी M Pharmacy Admission Notification Maharashtra के लिए जारी किया जाता है उसमे सभी स्टेप्स की जानकारी दी जाती है की कौनसे समय मे क्या करना होता है.
प्रवेश प्रक्रिया नोटिफिकेशन के बाद M Pharmacy Online Application Form भरे जायेंगे. M Pharm Online Registration के बाद बारी आएगी E-Sc Mode पर Original Documents Verification की.
FC/ARC केेंन्द्र पर सभी मूल डाक्यूमेंट्स को चेक किया जायेगा और साथ में उनकी ज़ेरोक्स कॉपी भी अपने पास रखेगा.
एक बार डाक्यूमेंट्स वेरफिकेशन किये जाने के बाद बाद छात्रो को Acknowledgement Slip देगा जो और उमीदवारो की Final Merit List भी जारी की जाएगी. आगे Option Form भरने के बाद ARC Centers पर यह स्लिप दिखाना अनिवार्य होता है.
ऑप्शन फॉर्म में छात्रो को अपनी पसंद की College List चुननी होती है जिसके बाद M Pharm Distance Education के लिए Competent Authority की और से पीसीबी/पीसीएम मेरिट स्कोर के आधार पर Seat Allot की जाती है.
Seat Allotment होने के बाद क्या करे?
सीट अलोट होने के बाद Allotment Letter के साथ जहा पर M Pharmacy Course Admission मिला है वहा पर सभी Master Of Pharmacy Admission Required Documents के साथ संपर्क करे.
> जरुर पढ़े – Under Graduate Engineering & Technology Admissions.
> अवश्य देखे – Professional Courses/ Vocational Courses Documents.
> जरुर पढ़े – Transfer State Pharmacy Council Licence To Other State.
> अवश्य देखे – B Pharmacy Admission Documents, Eligibility, Syllabus.
> जरुर पढ़े – Bachelor Of Pharmacy Online Application Procedure.
अगर आप चाहते है की M Pharmacy Admission Online Application Form 2024-25 Schedule की जानकारी सबसे पहले पाना तो अभी हमारे Youtube Channel और Website को Subscribe करे. सभी जरूरतमंद छात्र Master Of Pharmacy Admission Details से वंचित है आपका एक Share उनकी सहायता कर सकता है.
इस प्रकार से सभी उमीदवार अब M Pharmacy Admission Details को जान चुके होंगे. आशा करते है की आपको M Pharm Course Admission 2024-25 की यह जानकारी पसंद आयी होगी.
***