प्रिय पाठक, स्वागत है आपका नयी पोस्ट Pharmacy Cap Round Option Form Kaise Bhare पोस्ट पर. ब्लॉग की पिछली पोस्ट में हमने D Pharmacy Admission Process कैसी होती है, dte admission process प्रक्रिया किस प्रकार से हैंडल की जाती है इस बारे में पूरी जानकारी पब्लिश की है.

साथ में Cap Round Admission Online Form कैसे भरते है इसकी भी पूरी जानकारी बताई गयी है. अगर आपने अब तक वह पोस्ट नहीं पढ़ी और आप जानना चाहते है की Admission online cap form कैसे भरे तो पोस्ट को जरुर पढ़े.
> Read – D Pharmacy Cap Round Admission Ki Puri Jankari.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
डिप्लोमा इन फार्मेसी कैप राउंड की जानकारी.
अब आगे क्या करना है इस बारे में अब भी बहुत सारे छात्र और उनके पेरेंट्स हमसे लगातार संपर्क करते है.
इसीलिए इस पोस्ट के द्वारा Pharmacy Admission Registration Form 2020-21 भरने के बाद की प्रक्रिया में आगे क्या करना है निचे दी गयी जानकारी ध्यान से पढ़े.
इससे पूर्व हमने diploma admission in d-pharmacy के लिए क्या प्रक्रिया रखी गयी इसके बारे पूर्ण विस्तार से बताया है But अभी तक next level पर d pharmacy admission 20120 schedule क्या रहेगा यह update देना बाकि था जो अब देने जा रहे है.
d pharmacy college Maharashtra मे बहुत है कुछ aided है तो कुछ non-aided भी है. इसीलिए candidates को d pharmacy admission 2020 Maharashtra के लिए कैसा रहेगा इसकी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
क्या है diploma in pharmacy requirements 2020-21 के लिए? क्या schedule रहेगा इस वर्ष d pharmacy online form date 2020 मे?
सभी प्रकार के latest admission updates 2020 के लिए इस ब्लॉग को अभी Subscribe करे या फिर इस page को Bookmark करे.
जल्द ही हम diploma in pharmacy distance education और diploma in pharmacy after 10th कर सकते है या नहीं यह भी बताएँगे जिससे आपको समजने मे आसानी होगी और agents से पैसे एठणे से बचोगे.
Diploma In Pharmacy D Pharm Course की जानकारी.
डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स यह Class 12th Science के बाद किया जाने वाला short term program है.
अगर बात की जाए डिप्लोमा इन फार्मेसी की तो अभी फिलाल के लिए इसके लिए किसी भी entrance examination को mandatory नहीं किया गया है.
हा लेकिन अगर वही उमीदवारो को किसी bachelor of pharmacy course के लिए admission चाहिए तो फिर उन्हें entrance examination देना होगा.
डी फार्मेसी कोर्स करने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना भी जरुरी है. आवेदक ऊपर दिए गए पात्रता के बाद कम से कम 45% अंक या उससे ऊपर लाना भी आवश्यक है.
इस सेक्टर में कई अच्छे jobs भी उपलब्ध है जिसमे Pharmacist drug store के के लिए, Technical Supervisor, Production Executive और Medical Transcriptional जैसे कई जॉब किये जा सकते है. साथ ही साथ Chemistry Tutor, Quality Analyst के रूप में भी नौकरिया उपलब्ध है.
D.Pharmacy Course Highlights.
किसी भी कोर्स में प्रवेश से पहले सभी नियमो को समज लेना जरुरी है तथा क्या प्रवेश प्रक्रिया नियमावली रखी गयी है यह भी समज लेना होगा.
SN | Course Level | Diploma Level |
1 | D.Pharma. Full Form | Diploma in Pharmacy |
2 | Course Duration | 2 years |
3 | Type Of Examination | Yearly System |
4 | Eligibility Criteria | After 12th Science |
5 | Admission Process | Cap Process |
7 | Minimum Percentage | 45% Per. |
ऊपर दिए गए टेबल मे course लेवल और examination सिस्टम की जानकारी दी गयी है तथा निचे एडमिशन प्रक्रिया डिप्लोमा इन फार्मेसी के बारे में बताई गयी है.
पहले सभी उमीदवारो को सूचित किया जाता है की, बिना जानकरी के आगे ना बड़े. पहले आपने निम्नलिखित निचे दिए गए स्टेप्स कर लिए है यह चेक कर ले.
डी फार्मा एडमिशन 2020 के लिए पहले सभी steps को समज लेना है because डी फार्मा आयुर्वेदिक course होने के कारण काफी popular है. यहा पर की गयी गलती आपको round से बहार रख सकती है.
डि.फार्मेसी कोर्स एडमिशन के लिए क्या जांचे.
डी फार्मा सब्जेक्ट मे कुल 6 subjects पहले वर्ष के लिए और 6 विषय दुसरे वर्ष के लिए होते है. d pharma fees के लिए सीधे sspn वेबसाइट का इस्तेमाल करे.
डी फार्मा फुल फॉर्म diploma in pharmacy होता है जानकारी के लिए याद रखे.
डी फार्मा एडमिशन 2020 के लिए किसी भी agent के फंदे मे ना पढ़े because डी फार्मा कोर्स डिटेल्स यही वेबसाइट मे add की गयी है जो आप पढ़ सकते है.
आगे एडमिशन के लिए हमारे सभी छात्रो को कोई समस्या ना आये इसीलिए पढ़ले यह steps जरुर पढ़े.
डिप्लोमा फार्मेसी ऑनलाइन एडमिशन पढाव को समझे.
- Facilitation Centers से या सीधे निचे दिए गए विडिओ के जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कीजिये.
- D Pharm Online Application Form Registration के लिए New Registration पर क्लिक करना होगा.
- Application ID आपके मोबाइल पर आएगा और Password दर्ज कर लॉग इन करना है जो आपने दुसरे स्टेप मे बनाया है.
- Online Pharmacy Registration Form Fill करना.
- सभी Original Documents फॉर्म के साथ में अपलोड करना है.
- Pharmacy Online Application फॉर्म Print करना.
- All Documents और Online Registration Application Form को FC Center से Verify करना तथा FC Seal प्राप्त करना.
इस प्रकार से अगर आपने ऊपर दिए गए 6 स्टेप्स कर लिए है तो आपने cap form online एडमिशन का पहला पढाव पार कर लिया है.
> Read – D Pharmacy Cap Round Admission FC List Ki Puri Jankari.
Online Pharmacy Registration Option Form से पहले जाचे.
अब आगे सभी छात्रो को dte option form भरना होगा, जिसमे अपनी मनपसंद कॉलेज को चुन सकते है. क्या आप यही सोच रहे है की cap round Pharmacy Option Form कैसे भरा जाता है?

अगर हा तो इस पोस्ट में आपको online cap form 2020 कैसे भरा जाता है फुल जानकारी बताई गयी है कृपया थोडा ध्यान से पढ़े.
D Pharmacy Merit List 2020, Option Form, Government Additional Round की जानकारी के लिए निचे दिया गया विडियो हमारे चैनल पर देख सकते है.
D pharmacy option form date 2020 Maharashtra.
यह महाराष्ट्र राज्य के फार्मेसी कोर्स प्रवेश कल इए Director of technical education की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रवेश नियमावली और एडमिशन समय सारणी भी अपडेट की गयी है जो कुछ इस तरह से है.
SN | Events | Dates |
1 | Online Option Form Submission Cap Round 1 | 12 Dec 2020 To 16 Dec 2020 |
2 | Display of Provisional Allotment of CAP Round-I | 18 Dec 2020 |
3 | Accepting the offered seat by the Candidate through his/her login as per Allotment of CAP Round I. | 19/12/2020 To 21/12/2020 |
4 | जिस कॉलेज में seat allot होगी वहा पर एडमिशन confirm करने की तारीख | 19 Dec 2020 To 23 Dec 2020 |
5 | कैप राउंड २ के लिए Provisional Vacant Seats जारी होने की तिथि | 24/12/2020 |
ऑप्शन फॉर्म की पूरी जानकारी के लिए यहां विजिट करे Full Notification. इसी के साथ आप किस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है वह भी निचे विडियो के माध्यम से देख सकते है.
फिर भी यदि आपको कोई समस्या हो तो आप कमेंट मे भी अपने सवालों का जवाब ले सकते है. जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा.
Online Option Form Kaise Bhare Puri Jankari Step By Step HindiMe.
यदि आपने इससे पूर्व ऊपर दिए गए अनुसार पहला पढाव पूरा कर लिया है तो इसके बाद आपकी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होते ही आप्शन फॉर्म भरने होंगे जिसकी प्रक्रिया निचे दि गयी है.
अपना लॉग इन करे.
- सबसे पहले dte Maharashtra admission की वेबसाइट पर विजिट करे.
- अब Registered Candidate Login पर क्लिक करे.
- आवेदक पहले Application id को दर्ज करेगा.
- जो password बनाया गया है वह लिखे.
- आगे Login करे.
ऑप्शन फॉर्म खोले Incomplete Option Form For Cap round 1.
- जैसे हो लॉग इन होगा cap allotment के लिए Option Form पर क्लिक करे या फिर Fill/Edit Option Form/ Proceed To Complete Option Form आदि कोई एक को खोले.

- कॉलेज देखने के लिए Select course name, District, Course autonomy status, Minority status & TFWS Status आदि.

- Search Institute पर क्लिक करे.
Shortlist & Set Your Preference.
- Cap form college list में से Choice Code या College Name को चुने.
- Preference चुने/अपने पसंदी के कॉलेज को shortlist करने के लिए Select पर Tick करे. जीतनी कॉलेज को लेना है टिक कर सकते है.

- Add Selected Options पर अब क्लिक करे. (ध्यान रहे अपनी पसंद की कॉलेज को पहले नंबर पर रखे).
- Preference Set/Add/Delete आदि करे.
- अब Save & Proceed पर क्लिक करना पढ़ेगा.

इस प्रकार dte pharmacy Option Form की ऊपर दी गयी प्रक्रिया पूरी करे तभी आपका प्रवेश फाइनल होगा इसका ध्यान रखे.
Insert/Move New Choice Code /Delete Choice Code
- अपने ऑप्शन फॉर्म डी फार्मेसी के Preference ऊपर-निचे/नया चॉइस कोड/डिलीट आदि करे.
- आगे d pharm option form summery खुलेगी वह देखे.
- सब सही है तो Confirm Option Form पर क्लिक करे.

- अब अंतिम बार अपना आवेदन का Password भरना होगा.
- Verify पर क्अंलिक करना पढ़ेगा.
- अब अंत मे ऑप्शन फॉर्म को Submit करे.
डिप्लोमा फार्मेसी ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद क्या करे.
- Online आप्शन फॉर्म को प्रिंट करे.
- अब Final Merit List डिस्प्ले होने के बाद Notification अनुसार लॉग इन करके चेक करे.
- कॉलेज Allot होने के बाद Freeze/Slide/Float चुने. (Freeze/Slide/Float क्या है इसके लिए पिछली पोस्ट पढ़े)
- ARC Centers से ऑप्शन फॉर्म Verify करे और ARC सील प्राप्त करे. (Online Submission And Confirmation Of Option Form)
- Original Documents And Xerox के साथ Allotted College में Notification अनुसार समय पर विजिट करे और अपना Pharmacy Admission Confirm करे.
Option form d pharmacy all steps.
हमने किसी भी steps dte maharashtra option form diploma in pharmacy filling का अधुरा नही रखा है because हर आवेदक कोई पूरी जानकारी मिल जाये.
हम समजते है जिन आवेदक कोई इतनी बड़ी जानकारी को पढ़ने का समय नही होगा वह सिर्फ shortcut steps को याद करना चाहते है.
यह भी आपके लिए निचे दिए गए है सिर्फ 4 steps d pharmacy option form 2020-21 भरने के लिए होती है.
- Shortlist Your Options / अपने विकल्पों को जोड़े.
- Set Your Preferences / अपनी प्राथमिकताएँ निर्धारित करें.
- Option Form Summary / विकल्प फॉर्म सारांश देखे.
- Confirm Your Option Form / अपने विकल्प की पुष्टि करें.
यदि आपको Cap Round 1 में कोई भी college allot न हुयी तो तो आप दुबारा से Notification अनुसार Cap Round 2 ऑप्शन फॉर्म भरे और चेक करे की college allot हुयी या नहीं.
अगर दोनों राउंड में आपको कोई भी कॉलेज अलोट न हुयी हो तो Cap Round 3 में ऑप्शन फॉर्म जरुर भरे.
D Pharm online Admission Video 2020.
सबसे अच्छा तरीका अगर आप सोचते है की How To Fill D Pharmacy Option Form 2020 तो निचे दिया गया ऑप्शन फॉर्म लाइव विडियो देख सकते है.
यहा पर आपको और भी विस्तार से जानकार मिल जाएगी. Diploma In Pharmacy Option form Process के लिए ऊपर दिया गया विडियो देखे और चैनल को Subscribe करना न भूले.
ज्यादा जानकारी के लिए जान लीजिये की कैप राउंड 1 Diploma In Pharmacy Option Form 2020 की अंतिम तारीख 16/12/2020 है. Latest Diploma Admission Updates के लिए ब्लॉग को Subscribe करे.
> Read – Bachelor Of Pharmacy Online Registration Information.
> Read – B Pharmacy Admission, Documents, Eligibility, Syllabus.
> जरुर पढ़े – MBA/ MMS Engineering Admission Details In Hindi.
> Read – B.E./ B.Tech Engineering Admission Process, Documents.
> Read – Professional Courses/ Technical Vocational Courses Admission.
सभी छात्रों और पेरेंट्स से हम अनुरोध करते है की कृपया D Pharmacy option form filling cap 2020 सभी जानकारी को सही से फॉलो करे और कन्फर्म जानकारी के लिए DTE Maharashtra की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे. यह जानकारी सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है इसमें कभी भी बदलाव किये जा सकते है.
***
Sir d phorna karma hai
subscribe our newsletter to get updates for d pharma admission 2020-21
Mera nam pahile hi round me aaya hai lekin muze dusre college admission lena hai ky me fir de college select kar sakta hu
Yadi first preference mila hai to nahi kar sakte, Other preferences hai to kar sakate ho dusare option form me apply.