प्रिय छात्र/पाठक स्वागत है आपका आज की पोस्ट Ay 2024-25 Pharmacy Cap Round 3 Option Form कैसे भरे. सभी फार्मसी कोर्स पसंद करने वाले छात्रो द्वारा Admission के लिए Pharmacy Online Registration और FC Centeres द्वारा Document Verification की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
तथा Cap Round 1 और Cap Round 2 Option Form भरने के बाद लगभग दोनो राउंड ख़त्म की तारीख ख़त्म हो चुकी है. आज की पोस्ट मे Cap Round III के अलावा चौथे राउंड राउंड की जानकारी देंगे जिसे Counselling Additional Round भी कहा जाता है.
कई छात्र और पेरेंट्स फार्मसी कैप राउंड 3 और काउंसलिंग राउंड (Cap Round 4) के बारे मे परेशान है की आखिर इन दोनों राउंड की Cap Round 3 Dates और Counseling Additional Round Dates क्या है.
अगर आप भी अगले कैप राउंड 3 और काउंसलिंग एडिशनल राउंड जो चौथा राउंड है उसकी जानकारी जानना चाहते है तो पोस्ट को पूरा और ध्यानसे पढ़े.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Cap Round 3 Dates कौनसी है?
अगर Cap Round 1 और Cap Round 2 मे Freeze नही किया है या आपको कैप राउंड 1 और कैप राउंड 2 मे कोई कॉलेज Allot नही हुयी है तो आप निचे दी गयी Cap Round Notification अनुसार Cap Round 3 Option Form भर सकते है.
SN | Cap Round 3 Activities | Expected Dates |
1 | Display of Provisional Vacant Seats Position for CAP Round 3 | 03/09/2024 |
2 | Online option form Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-3 | 04 Sep To 06/09/2024 |
3 | Display of Provisional Allotment of Diploma in Pharmacy CAP Round-III | 08/09/2024 |
3 | Seat Acceptance And Reporting To The Institution or Admission Reporting Center (ARC) For Cap Round 3 | 09 Sep To 12/09/2024 |
इस प्रकार से ऊपर दिए गए कैप Cap Round 3 और Counseling Round के लिए समय पर Cap Round III Option Form भर सकते है. Cap Round 4 (Additional Round) की तारीख के लिए निचे स्क्रॉल करे.
D Pharmacy Additional Round / Cap Round 4 Dates कौनसी है?
Diploma In Pharmacy Additional Round Dates 2024 निचे दी गयी है. पहले आपको सभी Institutes/ Colleges मे D Pharmacy Additional Round Vacancy Details चेक करनी है उसके बाद ही ऑप्शन फॉर्म भरना है.
ध्यान रहे यह आपके लिए आखरी मौका है इसके बाद आपको सीट नहीं अलोट होती है तो अगले साल ही अप्लाई करना होगा.
> Read – Pharmacy Final Merit List Kaise Check Kare- Cap Round 1 Allotment List Ki Jankari.
ध्यान रहे Counseling Round यह Additional Cap Round 4 राउंड है जिसमे सिर्फ Government/Government Aided Colleges के लिए ही ऑप्शन चुन सकते है.
Selection Of Colleges In Additional Round.
इसमें किसी भी Unaided Colleges को आप नही चुन सकते Unaided College के लिए S.B.M. Polytechnic, Vile Parle (West) Near Cooper Hospital, Mumbai-400056 इस पते पर जाना होगा.
डिप्लोमा इन फार्मेसी एडिशनल राउंड की पूरी जानकारी विडियो के माध्यम से जानने के लिए ऊपर दिया गया विडियो देखे और HindiEduSupport चैनल सब्सक्राइब करे जिससे सभी रेगुलर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुचाये जा सके.
Cap Round 3 Option Form Login.
- Cap Round 3 के लिए DTE Maharashtra की वेबसाइट पर विजिट करे.
- FC Center द्वारा मिले Application Id और पासवर्ड से लॉगिन करे.
- Option Form मे अपनी पसंद की Colleges अनुसार बदलाव कर सिलेक्ट करे.
- लास्ट स्टेप मे कॉलेज अलॉट होने ऊपर दिए गए Date अनुसार ARC Center मे जाकर Freeze करे.
Counseling Round / Cap Round 4 लिए क्या करना होगा.
- Government Aided / Government College चुनने के लिए.
Diploma In Pharmacy Additional Round मे अगर आपको Aided और Government Aided कॉलेज पसंद है तो आप निचे दिए गए नोटिफिकेशन अनुसार Online Login करे.
- Unaided College चुनने के लिए.
पहले यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं था लेकिन Court Cases होने के बाद अब Honorable High Court के आदेशानुसार Diploma In Pharmacy Counseling Round / Additional Cap Round 4 के लिए भी Online Option Form भर सकते है.
Counseling Additional Round / Cap Round 4 Fees.
जब एडिशनल राउंड के लिए ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद सीट अलोट होगी तो दिनों राउंड की तरह ही सीट कन्फर्म करने के लिए D Pharmacy Additional Round Seat Acceptance Fees Paid करनी होती जो निचे दी गयी है.
D Pharmacy Additional Round Vacancy Details Check कैसे करे?
ऊपर बताये गए समय के अनुसार डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए एडिशनल राउंड Vacancy Details Update हो चुकी है.
अगर आप नहीं जानते है की किस तरह से D Pharm Vacant Seat Position देखते है तो निचे दी गयी प्रोसेस को Follow कीजिये.
- सबसे पहले DTE Maharashtra Additional Round Vacancy Link ओपन करिए.(लिंक activate होने पर add की जाएगी)
- लिंक ओपन होने पर Vacant Seat Matrix Report PDF File खुलेगी.
- College Name या DTE Institute Search करे जिसकी सीट खाली होने की जानकारी आप चाहते है.
- Vacant Seats के पीले बॉक्स मे आपको बची सीट की जानकारी मिल जाएगी.
तो इस प्रकार से हर छात्र उपलब्ध राउंड की सीट पोजीशन देख सकते है. फिर भी आपको कुछ पूछना है या कोई Suggestion देना है तो हमें बताये क्या करना है.
आशा करते है की इस प्रकार से इस पोस्ट के द्वारा Cap Round 3, Cap Round 4 से लेकर DTE Government Additional Round 2024-25 तक की सारी जानकारी आप समज गए होंगे. फिर भी अगर आपको किसी बात की आशंका है तो कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे. कृपया सभी छात्रो के लिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करे. इस प्रकार की हर नयी पोस्ट अपडेट के लिए ब्लॉग सब्सक्राइब करना ना भूले.
***
How many chance’s to get admission in cap round 3
Additional round me no .lagne me bad scholarship milegi kya sir
nahi additional round walo ko nahi milati.