समय नजदीक आ चूका है B Pharmacy Online Form 2020 भरने के लिए. जी हा अगर आप भी चाहते है की Bachelor Of Pharmacy Admission 2020-21 प्रक्रिया को जानना तो आपके लिए यह आर्टिकल बेहद ही उपयुक्त होने वाला है. क्या आप जानते है बैचलर ऑफ़ फार्मेसी एडमिशन क्वालिफिकेशन क्या है?
क्या आप भी B Pharma Online Form 2020 Notification जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे है? क्या आप जानते है B Pharmacy Admission Process 2020-2021 कैसी रहेगी? अगर नहीं तो कोई बात नहीं निचे दी गयी जानकारी आपकी मदत करेगी.

B Pharmacy Application Form Date की राह सभी महाराष्ट्रियन छात्र बड़ी बेसब्री से देख रहे है. पिछले सालो को देखते हुए B Pharmacy Admission 2018-19 Notification अनुसार बी फार्मेसी ऑनलाइन एप्लीकेशन 11 जून 2019 से 13th जून 2019 तक भरे गए थे.
यह देखते हुए इस बार बी फार्मा एडमिशन 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, B Pharmacy Admission Process In Maharashtra 2020-21 भी इसी हफ्ते 09 December 2020 से भरने शुरू हो रहे है.
Bachelor Of Pharmacy Cap Registration के लिए/ बी फार्म 2020 एडमिशन की पूरी तिथिया निचे दी गयी है, बी फार्मा एडमिशन लास्ट डेट 2020 जानने के लिए निचे स्क्रॉल कीजिये.
> जरुर पढ़े – MBA/ MMS Engineering Admission ! PG Technical Courses in Management.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
B Pharmacy Admission Qualification.
Bachelor Pharmacy Degree पाने के लिए उमीदवारो को 10+2 कक्षा Physics, Chemistry, Mathematics या फिर Physics, Chemistry Biology सब्जेक्ट के साथ सफल होना आवश्यक होता है. B Pharmacy Online Form भरने के लिए PCB/PCM Merit List के अनुसार ही भरे जाते है.
अथवा प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स में जीव विज्ञान / गणित के साथ विषयों में से एक के रूप में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए, या D Pharmacy Course को पूरा करना होगा. अगर आपने डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स को पूरा किया है तो आप बैचलर ऑफ़ फार्मेसी के लिए पात्र रहेंगे.
यदि कोई छात्र Direct Second Year Pharmacy Course Admission चाहता है तो उन्हें First और Second Year Diploma In Pharmacy में में कुल 50% होने आवश्यक है तथा कक्षा 12th में Physics, Chemistry और Biology विषयो के साथ और उससे समकक्ष एग्जाम में Physics, Chemistry और Biology या Mathematics विषयो के साथ सफलता हासिल करनी आवश्यक है.
B Pharm Course Duration.
Bachelor of Pharmacy यह Under Graduate Pharmacy Course है. बी फार्म कोर्स की अवधि चार साल है जिसका Syllabus लगभग 6-8 सेमेस्टर में शामिल है. बी फार्मेसी सिलेबस में मानवी स्वास्थ्य देखभाल और जैव रासायनिक विज्ञान के बारे में जरुरी का ज्ञान प्रदान किया जाता है.
बी फार्म कोर्स सिलेबस में Health Care और Biochemical Science से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी पाकर छात्र पुरे जागतिक स्तर पर स्वास्थ देखभाल पर काम कर रहे है. भारत में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी शिक्षा डिग्री स्तर तक भारतीय फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI, New Delhi) द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
B Pharmacy Carrier में स्नातक की डिग्री आपको Pharmacist बनने में सक्षम बनाती है. दुनिया भर में कई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं जो Online Pharmacy Degree प्रदान करते हैं. कोर्स अवधी की ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका को देखे.
01 | Course Duration | 04 Years |
02 | Course Level | Graduation |
03 | Type Of Course | Degree |
04 | B Pharmacy Course Eligibility | 10+2 |
बी फार्मेसी यह 4 साल का Bachelor Of Pharmacy Course है. जो भी छात्र बी फार्मेसी एडमिशन करना चाहता है उन्हें Chemistry, Mathematics और Biology विषय के साथ प्रवेश करना होता है. जैसा की हमने ऊपर बताया है यह बैचलर कोर्स है और Bachelor Level के लिए कोई Specialization नहीं है.
उमिद्वार फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करने और State Pharmacy Council Registration के करने के बाद किसी भी Medical (दवाइयों की पर काम कर सकते है, Medicines बेच सकते है, या खुद का Medical Store भी स्थापित कर सकते है.
Online B Pharmacy Application Form Procedure.
इस आर्टिकल में शामिल महत्वपूर्ण जानकारी होगी B Pharm Admission Last Date क्या है? उससे पहले आपको Cap Round की जानकारी होनी चाहिए क्योकि Bachelor Of Pharmacy Application Form इसी Centralized Admission Process के तहत भरे जाते है.
Cap Process यह State Common Entrance Test Cell, Govt.of Maharashtra द्वारा आयोजीत की जाती है. Director Of Technical Education, Mumbai महाराष्ट्र राज्य के द्वारा कुछ Facilitation Center चुने जाते है.
जहापर निचे दीये गए Schedule के अनुसार Students को B Pharmacy Online Application Form Registration करना होता है, जिसके बाद छात्र उन्ही FC Centers पर Document Verification, Uploading और Confirmation कर सकता है.
एक बार Facilitation Centers पर यह प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद उमीदवारो की PCB और PCM विषयो के आधार पर B Pharmacy Merit List 2020-21 जारी की जाएगी.
Final Merit List जारी करने के बाद शुरुवात होती है Cap Round 1 Option Form भरने की जिसमे छात्रो को अपनी पसंद की गवर्नमेंट या प्राइवेट जो चाहे वह अपनी मर्जी के अनुसार चुनने की आजादी दी जाती है.
केप राउंड प्रक्रिया 1 मे Seat Allot होने के बाद छात्रों को ARC Centers पर जाकर Seat Acceptance चुनना होता है जिसमे वह फ्रीज़, स्लाइड, फ्लोट को चुनना होता है. अगर आप नहीं जानते की यह क्या होता है तो Freeze, Slide, Float की जानकारी यहा से जान सकते है.
Students की तरफ से B Pharmacy Online Form Seat Acceptance के बाद बारी आती है Allotment Letter के साथ जिस कॉलेज /इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिला है वहापर सभी जरुरी दस्तावेज के साथ Report करना होता है.
इसी प्रकार अगर केप राउंड 1 मे कोई कॉलेज नहीं मिलती है तो फिर से Cap Round 2,3 निचे दिए तारीख के अनुसार शुरू होता है जिसमे छात्रो को मेरिट लिस्ट के आधार पर अपनी पसंद की बी फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है.
B Pharmacy Online Form Dates ! बी फार्मा का फॉर्म कब निकलेगा 2020.
इस प्रकार अब आप जान चुके होंगे की कैसे B Pharmacy Online Application Form 2020-21 Procedure होनी वाली है.
बैचलर फार्मेसी प्रवेश प्रक्रिया की/ B Pharmacy Online Admission 2020-2021 Activity की जानकारी के लिए निचे दिए गए Time Table को देखे.
SN | Activity Expected | Start Date | Last Date |
---|---|---|---|
1 | Online registration of application and uploading of required documents by the Candidate for admission on website (For Maharashtra State/All India & NRI/OCI/PIO/CIWGC/FN candidates Note:- Candidates opting for Maharashtra plus AI Candidature as well as NRI/PIO/OCI/CIWGC , shall apply separately for each type | 09-12-2020 | 30-12-2020 |
2 | Documents verification and confirmation of Application Form for Admission. By Maharashtra State/All India candidates at designated Facilitation Center (FC) along with print of online filled & submitted application form & copy of uploaded documents | 09-12-2020 | 31*-12-2020 Up to 5.00PM |
3 | Display of the provisional merit list for Maharashtra State/All India candidates on website. | 02-01-2021 | |
4 | Submission of grievance, if any, for all type of Candidates at FC [During this period candidate can submit documents ( if any) for verification at FC] | 03-01-2021 | 04-01-2021 Up to 5.00PM |
5 | Display of the final merit lists of Maharashtra State/All India candidates on website. | 06/01/2021 | |
6 | Display of Provisional Category wise Seats (Seat Matrix) for CAP Round I | 06/01/2021 | |
7 | Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-I through candidate’s Login by the Candidate. | 07-01-2021 | 09-01-2021 |
8 | Display of Provisional Allotment of CAP Round-I | 11-01-2021 | |
9 | Accepting to the offered seat by candidate through his/her login as per Allotment of CAP Round I. a)The candidate shall self-verify the seat allotment made to him/her in the CAP Round I by accepting declaration through his/her login and certifying that his/her claim related with qualifying marks, category, gender, reservation, specific reservation etc. made by candidate in the application form are correct and relevant documents uploaded to substantiate his/her claims are authentic and correct. b) If candidate found the claim made by him is not correct and he/she wants to the correct the error, (error as per the clause (e) of sub rule (4) of rule 9 given in information brochure) The candidate shall report the grievance through his/her login by online mode only. c) Candidates who have been allotted the seat as per their first preference in Round I (auto freezed) shall pay the seat acceptance fee by online mode through their login and Such candidates shall not be eligible for participation in subsequent Rounds. d) Candidates who have allotted other than first preference and self freezed their allotment in Round I through their login must accept the seat and shall pay seat acceptance fees through online mode. Such candidates shall not be eligible for participation in subsequent Rounds. [Candidate must exercise this option carefully] e)Candidates who have allotted other than first preference and want betterment in the subsequent rounds must claim the allotted seat in Round I by accepting that seat by choosing Not Freeze option for betterment and shall pay the seat acceptance fee through their login by online mode. | 12-01-2021 | 14-01-2021 |
10 | Display of Provisional Vacant Seats for CAP Round-II | 15-01-2021 | |
11 | Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-II through candidate’s Login by the Candidate | 16-01-2021 | 18-01-2021 |
12 | Display of Provisional Allotment of CAP Round-II | 20-01-2021 | |
14 | Accepting to the offered seat by candidate through his/her login as per Allotment of CAP Round II. Note: – All eligible candidates participated in Round II and allotted the seat first time shall self-verify the seat allotment as per 9(a) above. The candidate who have been allotted the seat first time in Round II shall pay the seat acceptance fee through his/her login by online mode. | 21/01/2021 | 23/01/2021 |
15 | Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-III through candidate’s Login by the Candidate. | – | – |
16 | Display of provisional Allotment of CAP Round-III | – | |
17 | Reporting to the (ARC) as per Allotment of CAP Round III if seats allotted for first time in CAP Round III | – | – |
18 | Reporting to the Allotted Institute and Confirmation of Admission by submitting required documents and payment of fees. | ||
I) Candidates who have been allotted the seat as per first preference in Round I or freezed their allotment in Round I and reported to (ARC). | – | – | |
II) Candidates who have been allotted the seat as per first preference in Round II or freezed their allotment in Round II and reported to (ARC). | – | – | |
III) Candidates who have been allotted the seat in Round III and reported to (ARC). | – | – | |
19 | Original Physical Document Verification of Children of NRI/PCI/PIO/CIWGC/FN candidates at Anjuman-I-Islams Allana Institute of Management Studies, Anjuman-I-Islam Complex, Off 92 D.N. Road, Opposite CSMT, Mumbai – 400001. | – | – |
20 | (For Government/ Govt. Aided/ Unaided Institutes) For Vacant seats if any at institute the respective institute will complete the admission activity in the following manner – I) Display of vacant seats on institute website and giving appropriate advertisment in the News Paper. II) Invite applications from registered candidates. III) Prepare and display Merit List on college website and Institute Notice Board. IV) Carry out/ Complete Admission Process by following Government Admisison Rules | – | – |
21 | Commencement of academic activities for All institutes | – | – |
22 | Cut-off Date for all type of admissions for the Academic Year 2020-21 | – | – |
23 | Last date of uploading the data (details of admitted candidates) | – | – |
उपर दिए गए तिथिया में कभी भी बदलाव किया जा सकता है इसीलिए अभी इस page को bookmark करे. बी फार्मेसी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में आयी तकनिकी समस्या के लिए निचे दिए गए helpline numbers पर contact करे.
State CET Cell, Maharashtra State, Mumbai.
8th Floor, New Excelsior Building,
A. K. Nayak Marg, Fort, Mumbai- 400 001.
संपर्क करने के लिए टेलीफोन नंबर.
9892892267, 8657623977,
9892893061, 9892739419, 9892743061.
ध्यान रहे ऊपर दिए गए Helpline Number सिर्फ सुबह के 08:00 AM से रात 08:00 PM तक ही उपलब्ध होंगे. इस समय के बाद प्रयास ना करे.
> जरुर पढ़े – BE/B.Tech Engineering Admission ! UG Engineering & Technology Admission.
> जरुर पढ़े – एम फार्मेसी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरते है जानिए पूरी प्रोसेस.
B Pharmacy Online Application Fees.
ध्यान रहे एमएचटी सीईटी 2020 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. हालांकि अन्य उम्मीदवार जिन्होंने Neet exam में स्कोर प्राप्त किया है जो प्रवेश के लिए मान्य है.
लेकिन इस वर्ष 2020-21 और MHT CET 2020 के लिए पंजीकृत नहीं है उन्हें शुल्क का भुगतान करना आवश्यक जो की ऑनलाइन मोड के माध्यम के माध्यम से केवल क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि द्वारा हो सकता है.
B Pharmacy Online Form भरने के लिए छात्रो से जनरल केटेगरी के लिए 800/- एप्लीकेशन शुल्क चुकाना होगा, SC/ST/NT/VJ/DT/OBC/SBC और Personal Handicapped Person के लिए B Pharmacy Application Form Fees 600/- चुकानी होगी.
अगर छात्र NRI/OCI/PIO/Foreign Candidate है तो उनके लिए 5000/-एप्लीकेशन फॉर्म फी चुकानी होगा. यह शुल्क चुकाने के बाद इसका किसी प्रकार का कोई रिफंड नहीं किया जायेगा.
B Pharmacy Online Application 2020-21 Registration.
आगे की जानकारी जानने से पहले सभी Candidates को सूचित किया जाता है की पहले ऊपर दिए गए B Pharmacy Online Admission Form Schedule की जानकारी समज ले उसी के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्थान करे.
- सबसे पहले Nearest FC Center में एप्लीकेशन कन्फर्मेशन के लिए B Pharmacy Online Form User Login और Password के लिए पंजीकरण करे.
- Pharmacy Application Registration Form को ध्यानपूर्वक भरे,
- यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी पाए.
- निचे दी गयी लिंक को कॉपी करे और अपने वेब ब्राउज़र पर search करे.
- अब यूजर आई दी और पासवर्ड दर्ज करके Login करे.
- Candidature Type चुनिए.
- Proceed पर क्लिक करे.
- इस तरह से आप अपना B Pharmacy Online Form Login कर लिया है.
- फार्मेसी एप्लीकेशन फॉर्म की सभी जरुरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरिये.
इस तरह से उमीदवार किसी भी Cyber Cafe और Facilitation Centers पर B Pharmacy Online Form भर सकते है.
एक बार एप्लीकेशन Submit करने के बाद B Pharm Online Application Form Print करनी है और पास की FC पर फार्मेसी के लिए जरुरी सभी मूल दस्तावेजो के साथ एक झेरोक्स कॉपी Document Verification के समय प्रस्तुत करे.
Bachelor Of Pharmacy Admission Confirmation.
फार्मेसी एप्लीकेशन के लिए डाक्यूमेंट्स कन्फर्मेशन के बाद आपको फैसिलिटेशन सेंटर की तरफ से Acknowledgment Receipt (Signed With Seal) दी जाएगी वह प्राप्त करे.
अगले स्टेप में अब Mahacet.org maharashtra official website पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी वह चेक करे, अगर आपको इसमें कोई गलत जानकारी लगती है जो सही नहीं है तो उसे ठीक करने का एक मौका छात्रो को दिया जाता है.
अंत में सभी के लिए Final Merit List डिस्प्ले हो जाती है और शुरुवात की जाती है ऑप्शन फॉर्म भरने के जो ऊपर बताया गया है.
इसके अतिरिक्त भी B Pharmacy Courses Government College Admission के लिए Counselling Round होता है जहापर छात्रो को कुछ शुल्क के साथ दिए गए समय और स्थान पर पहुचना होता है.
अगर उमीदवार को तीनो राउंड में जगह नहीं मिलती है तथा जिस कॉलेज को ऑप्शन फॉर्म भरते समय चुने होंगे उनमे जगह रिक्त होने पर प्रवेश दिया जाता है.
छात्रो को B Pharmacy Online Form भरते समय इसकी जानकारी नहीं होने के कारन काफी समस्या का सामना करना पढ़ता है.
जरुरी सुचना B Pharmacy Online Option Form भरने के बारे में.
जैसा की ऊपर बताया गया है Cap Seats के तहत होने वाले सभी इच्छुक उमीदवारो का एडमिशन इसी पंजीकरण प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा.
फार्मेसी एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी नजदीकी सुविधा केन्द्रों पर (FC Centers) पर Documents Verification करना जरुरी होगा. इसी प्रोसेस के अनुसार पंजीकरण करने वाले उमीदवार ही Cap Merit List और Centralized Admission Process के माध्यम से एडमिशन के लिए सही माना जायेगा.
बैचलर ऑफ फार्मेसी के Institute Level Quota Admission के लिए इच्छुक उम्मीदवारो को भी B Pharmacy Online Registration करना अनिवार्य होगा तभी वह संस्थान लेवल पर प्रवेश के लिए पात्र रहेंगे.
चाहे वह केप रजिस्ट्रेशन द्वारा या फिर इंस्टिट्यूट लेवल सभी के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पुष्टि करना भी अनिवार्य होगा.
उमीदवारो को B Pharmacy Online Form भरने के बाद आवेदन पत्र, मूल दस्तावेज और उनकी जेरोक्स कॉपी का एक सेट सुविधा केंद्र पर देना होगा और दूसरा सेट अपने पास रखना है.
एफसी मूल दस्तावेजों को सत्यापित करेगा आवेदन फॉर्म और दस्तावेजो की ज़ेरोक्स सेट अपने पास रखकर दूसरी कॉपी पर Facilitation Center Seal और Signature देगा.
ध्यान रहे सभी छात्रो को आगे ARC पर दिखाने के लिए FC stamped & verified Set Documents को Allotment Reporting के समय वेरीफाई करेगा इसीलिए सुविधा केंद्र पर प्राप्त की गयी Acknowledgment-Cum-Receipt कॉपी संभालकर रखे.
यदि उम्मीदवार एफसी में ऑनलाइन भरे हुए B Pharmacy Online Form और FC Acknowledgment की पुष्टि करने में असफल होते हैं, तो ऐसे आवेदन होंगे खारिज कर दिया जायेगा.
जो छात्र रिज़र्व केटेगरी से आवेदन करेंगे उन्हें जाती प्रमाणपत्र, वैलिडिटी सर्टिफिकेट और 31/12/2020 तक वैध Non Creme Layer सबमिट करना आवश्यक होगा अगर छात्र इन्हें सबमिट करने में असमर्थ होता है तो वह ओपन केटेगरी मे ट्रान्सफर किया जायेगा.
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी और फार्म डी कोर्स के लिए ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म कैसे भरते है यह जानने के लिए निचे दिया गया live video देखे. इसमें विस्तार से जानकारी college चॉइस code ऑप्शन फॉर्म कैसे भरे यह बताया गया है.
इस प्रकार से अगर उमीदवारो को B Pharmacy Online Application Form भरते समय या कोई अन्य जानकारी में मदत चाहिए तो निचे दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल करके जानकारी पा सकते है यह बिलकुल फ्री कॉल होंगे.
- For queries/inquiry: B Pharm Help Line No – 022-22652261/62/8104649067
> जरुर पढ़े – Bachelor Of Pharmacy Course Admission Documents, Eligibility.
> अवश्य देखे – Direct Second Year B Pharmacy Admission All Details.
> जरुर पढ़े – Diploma In Pharmacy Cap Round Option Form 1 Procedure.
> जरुरी पोस्ट – D Pharmacy Cap Round 2 Option Form Procedure.
यह जानकारी पसंद आये होती तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे. इसी प्रकार के डिग्री, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग ऑनलाइन एडमिशन के जरुरी आर्टिकल आप तक पहुचाने के लिए आप इस ब्लॉग को Subscribe कर सकते है. अगली B Pharma Admission Registration की जानकारी पाने के लिए Get Notification पर क्लिक करे.
सभी छात्र अब Mahacet Notification जारी होने पर अपना B Pharmacy Online Form भर सकते है. आशा करते है आपको Bachelor Of Pharmacy Online Registration 2020-21 कैसे करना है यह जानकारी पसंद आयी होगी. अगर आपको बी फार्मेसी एडमिशन प्रवेश प्रक्रिया 20
***
sir B-farmacy Form kese bhare aapne di hui link open nahi ho rhi
Hello sir goodmorning
B.pharma online form kab tak jaari hoga utter pradesh me
Yah post maharashtra ke liye hai up ke liye bhi August 2020 me start honge.
Utter pradesh me kb niklege form B pharmacy ke or Bums ke
2021up b pharma porm kb bhare jayenge