बेहद उत्सुकता बढ़ रही है डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन लेने वाले उमिदवारो मे हर राउंड के ख़त्म होने के साथ. क्योकि बात ही एसी है सिर्फ तीन राउंड किये जाते है Mhtcet Centralized Admission Process के दौरान जिसमे एक-एक Round के ख़त्म होने के साथ Vacant Seats Engineering Colleges के लिए कम होती जाती है.

इससे पहले ही हमने Direct Second Year Cap Round II के लिए Online Option Form किस प्रकार से भरना है यह बताया था.

Direct Second Year Engineering Cap Round 3 Option Form, Vacant Seats Detail)
Direct Second Year Engineering Cap Round 3 Option Form, Vacant Seats Detail)

लगभग जितने भी छात्रो को डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन चाहिए था उन्होंने इस दौरान DSY Admission Online Application किया होगा. साथ ही सभी उमीदवारोने अपने नजदीकी FC Center पर जाकर डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन कर लिया होगा.

> जरुर पढ़े – Direct Second Year Engineering & Technology Online Application.

DSY Engineering Admission Allotment.

डायरेक्ट सेकंड इयर के लिए Cap Round II Allotment List अनुमानित Aug 2023 को जारी हो सकती है. ध्यान रहे अभी सिर्फ 3 ही Rounds किये जाते है तीसरे राउंड के बाद Additional round कह सकते है.

जिन छात्रो को इस बारे मे नहीं पता है वह सबसे पहले अपना Direct Second Year Provisional Allotment Status Online Check करे और देखे की आपके लिए कौनसी College मे Seat Allot की गयी है.

कुछ समय पहले ही Cap Round 2 डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट लिस्ट भी जारी की गयी थी. कई छात्रो की उदासीनता के कारण वह Direct Second Year Provisional Allotment Check नहीं कर पाए जिससे उन्हें Grievance के समय किसी भी प्रकार के कोई Correction समय नहीं मिला.

यह समय निकलने के बाद DSY Cap Round 1 के लिए Direct Second Year Engineering Merit List Final जारी कर दी गयी.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए दुसरे कैप राउंड के दौरान जितने भी छात्रो को Government Engineering Colleges या Non-Government Engineering Colleges मे Seat Allot हुयी है उन सभी छात्रो को हमारी और से बेहद-बेहद शुभकामनाये.

जिन छात्रो को Direct Second Year Engineering Cap Round II के लिए जगह नहीं मिली उनके लिए समय है इंजीनियरिंग ऑप्शन फॉर्म 3 भरने का.

Cap Round 3 Direct Second Year Engineering Admission.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन कैप राउंड 2 के लिए State Common Entrance Test Cell, Maharashtra State, Mumbai द्वारा Schedule जारी कर दीया जा चुका है.

अगर आप नहीं जानते है की DSY Cap Round III Option Form कैसे भरना है तो इस आर्टिकल को ध्यानसे और अंत तक पढ़े.

सबसे पहले तो हर Students को अपने पसंदीदा Institutes/ Colleges को ऑप्शन फॉर्म भरने के समय सबसे पहले Direct Second Year Engineering Cap Round 2 Vacant Seat Position Check करना है.

अगर वेकेंट सीट चेक करना है तो मुख्य पृष्ठ पर आप देख सकते है. इस दौरान जिस Institutes /Colleges मे अभी भी बहुत सी Engineering Seats Vacant नजर आती है उसी Direct Second Year Engineering Colleges Choice Code चुनना है DSY Option Form 3 Cap Round के लिए.

एसा नहीं होना चाहिए की अगले राउंड मे ज्यादा सीट भरी जा चुकी हो और तीसरे राउंड मे बेहद कम सीट बाकी हो. अगर आप एसा करेंगे तो आपके Pharmacy Online Admission Chances तो कम ही रहेंगे.

जिन उमीदवारोने Cap Round 2 Allotment Status देखने के दौरान Allotment Status Freeze कर लिया है वह छात्र अब आगे के राउंड के लिए पात्र नहीं रहेंगे.

हा जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन ऑप्शन फॉर्म के बाद Not Freeze यह ऑप्शन चुना है वह अगली प्रक्रिया मे हिस्सा ले सकेंगे.

इससे होता यह है की पहले, दुसरे राउंड मे जो Seat Allotment के दौरान मिलती है वह अंतिम समय तक Reserve रहेगी.

साथ ही तीसरे राउंड मे अच्छे ऑप्शन के लिए वह DSY Engineering Cap Round 3 Option Form भर सकते है निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार.

DSY Engineering Cap Round 3 Option Form, Allotment, Vacant Seat Dates.

जैसा की अब सभी जान गए होंगे की Cap Round II Option Form Filling के दौरान जिन उमीदवारोने पहले Preference मे अपनी पसंद की कॉलेज को ऑप्शन फॉर्म भरते समय पहले नंबर पर रखा है, अगर वही कॉलेज उन्हें मिल जाती है तो उनका Allotment Status Automatically Freeze हो जाता है.

फिर आप कुछ नहीं कर सकते आपको आगे सिर्फ Direct Second Year Engineering Seat Acceptance Fees Online Payment करना होगा और Nearest ARC Center पर जाकर ऑप्शन फॉर्म अलोटमेंट कन्फर्म करना है.

कई छात्र अभी भी हमसे सवाल करते है की जरुरी बात ध्यान रहे अगर आपके साथ भी यही हुवा है और आप उसे Not Freeze करना चाहते है तो यह Possible नहीं है क्योकि System अपने आप ही आपकी पसंद को देने पर अंतिम कर देता है.

तो इस प्रकार से अब आप जान चुके होंगे की Cap Round I Option Form के दौरान Seat Allot होने पर आपको क्या करना है.

जिन छात्रो को अभी तक कोई सीट नहीं मिली है उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि अभी तो Round 3 और Additional Round को मिलाकर 2 Round बाकि है.

अगर आपके साथ भी एसा हुवा है तो निचे दिए गए अनुसार समय पर Cap Round 3 Option Form Fill करे और इंतजार करे जब Direct Second Year Engineering Provisional Allotment जारी होगा.

Activities For Direct Second Year Engineering Admission For 2023FirstLast
Display of Vacant Seats for CAP Round III 06/09/2023
Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round III For Direct Second-Year Engineering Admission 202307/09/202309/09/2023
Display of Provisional Allotment of DSY 11/09/2023
Reporting to the ARC as per Allotment of Additional Round if a seat allotted for the first time in CAP Round 212/09/202314/09/2023

जल्द ही हम Direct Second Year Additional Round Vacant Seats, Option Form और Allotment Dates के बारे मे जानकारी देंगे उससे पहले सभी छात्र समय पर अपना Engineering Direct Second Year Option Form Cap Round 3 भरे और Confirm करे.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन का अलोटमेंट कैसे देखे.

अब आप चाहते है की तीसरे राउंड का रिजल्ट चेक कैसे करना है तो निचे दी गयी स्टेप्स को follow करे जिसकी मदत से आप DSY Engineering Provisional Allotment Result देख सकते है.

  1. निचे दी गयी लिंक को कॉपी कर लीजिये, https://dse23.mahacet.org.in/dse23/
  2. लिंक को एक नए वेब ब्राउज़र मे Search कीजिये.
  3. Mahacet Engineering Admission Online Registration के समय मिला हुवा Application ID दर्ज कीजिये,
  4. पासवर्ड भरिये जो आपने तीसरे स्टेप के समय बनाया था,
  5. कैप्चा कोड दर्ज कीजिये जो भी डिस्प्ले होगा,
  6. Login पर क्लिक करके लॉग इन करे.

इस प्रकार से जैसे आप लोग इन होंगे आपको इंजीनियरिंग सीट अलोट हुयी है या नहीं यह दिख जायेगा. आप सीधे अलोटमेंट के बाद दी गयी लिंक पर क्लिक करके मे स्टेटस जान सकते है.

लेकिन इसके लिए आपके पास Date Of Birth और Application ID होना चाहिए. अगर सीट मिल जाती है तो उस इंस्टिट्यूट या कॉलेज का नाम आ जाता है.

अगर नहीं मिलती है तो Not Allotted Seat In Cap Round 3 इस प्रकार से दिखाए देगा.

Cap Round III Vacant Seats Detail कैसे चेक करे?

जैसा की हमने ऊपर बताया है DSY Cap Round Additional Vacant Seats Display किये जायेंगे Mahacet Official Website पर Aug 2023 को.

अगर आप इस दौरान Direct Second Year Engineering & Technology Cap Round III Vacant Seat Details जानना चाहते है तो निचे दी गयी Process के अनुसार जान सकते है.

  1. सबसे पहले निचे दी गयी लिंक को Copy करे. https://dse23.mahacet.org.in/dse23/
  2. अपने Web Browser मे Paste करे.
  3. DSY Engineering Admission 2023-24 का ऑप्शन आपको Home Page पर ही मिलेगा.
  4. यही पर आपको मुख्य पृष्ट पर Latest News ऑप्शन को ओपन करना है,
  5. Vacant Seats Distribution के ऑप्शन मे Provisional Vacancy For Cap Round III पर क्लिक करे.
  6. जैसे ही आप क्लिक करेंगे Vacant Seats Details Pdf फाइल निचे दी गयी इमेज की तरह ओपन हो जाएगी और आप देख सकेंगे इंजीनियरिंग एडमिशन डायरेक्ट सेकंड इयर वेकंट सीट की जानकारी.
Direct Second Year Engineering Admission Cap Round III Vacant Seats Detail
Direct Second Year Engineering Admission Cap Round III Vacant Seats Detail.

इतना ही नहीं यही पर छात्र चाहे तो Direct Second Year Engineering Cut Off List For Maharashtra, DSY Admission Provisional Allotment Status, Institute Wise Allotment List और Engineering Final Merit List Direct Second Year Check कर सकते है.

Direct Second Year Engineering Cap Round III Option Form Filling Procedure.

सीधे दुसरे वर्ष फार्मेसी में प्रवेश के लिए सभी candidates को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद facilitation centers पर विजिट करना होगा दस्तावेज सत्यापन के लिए.

इसके बाद merit list में अपना नाम देखे और निचे दिए गए steps के अनुसार dsy engineering option form choice code filling process करे.

  1. सबसे पहले छात्रो को ऊपर दी गयी लिंक को Copy करना है.
  2. अपने Web Browser मे लिंक को Paste करके Search करना है.
  3. अब आगे Registered Candidate Login पर क्लिक करे.
  4. Log In Window खुलने पर Application ID दर्ज करे,
  5. सही Password भरे,
  6. और Captcha Code दर्ज करे.
  7. अंत में Login पर क्लिक करके आगे बढे.

इस प्रकार से जब DSY Option Form Cap Round III Login हो जायेगा तो अपने पसंदीदा College List Preference Set करे और ऑप्शन फॉर्म कन्फर्म करके प्रिंट करे.

ध्यान रहे अगर इस दौरान Direct Second Year Option Form भरने के बाद Direct Second Year Engineering Admission 2023-24 Provisional Allotment मे Seat Allot हो जाती है तो Freeze करे वरना Not Freeze Option चुनकर Additional Round Option Form Government Colleges की राह देखे.

आशा करते है सभी छात्रो को Direct Second Year Cap Round III Vacant Seats, DSY Engineering Option Form, DSY Cap Round 3 Provisional Allotment Details Check कैसे करनी है यह जानकारी समज आ चुकी होंगी. अगर आपको DSY Engineering Centralized Admission Process 2023-24 Latest Update सबसे पहले चाहिए तो वेबसाइट को Subscribe करे. सभी छात्रो तक जरुरी जानकारी पहुचाने के लिए Article को Social Media मे Share करना ना भूले.

***