क्या आप जानते है डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग Cap Round ख़त्म होने के बाद DSY Additional Round Government / Government Aided Institutes के लिए कैसे भरना है? क्या आप जानते है Direct Second Year Engineering Cut off List CAP Round 3 के लिए कैसे चेक करना है.

State Common Entrance Test Cell Mahacet द्वारा आयोजित Maharashtra Direct Second Year Engineering Admission 2024-25 Procedure अब शुरू होने जा रही है.

Direct Second Year Engineering Additional Round Process Hindi
Direct Second Year Engineering Additional Round Process Hindi.

पिछले पोस्ट मे हमने बताया था की उमीदवार Direct Second Year Engineering Cap Round 3 Vacant Seats किस प्रकार से देख सकते है और कैसे डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग Option Form Filling Procedure और Provisional Allotment Details के बारे मे बताया था.

इससे पहले की हम आगे की जानकारी की तरफ बड़े पहले इस जानकारी को जरुर पढ़े.

> जरुर पढ़े – Direct Second Year B Pharmacy Admission Procedure, Dates.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग कैप राउंड प्रक्रिया.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 राउंड चलेंगे but अंतिम additional round cunduct किया जाये इसपर dse portal पर अपडेट या schedule दिखाई नहीं दे रहा है वह सिर्फ Government/ Government Aided और Unaided Institutes के लिए है.

जितने भी छात्रो ने इस दौरान Centralized Admission Process (Cap) के माध्यम से DSY Online Application किया था उन्होंने Online Cap Round 2024 Option Form 2 भर दिया है.

जिन स्टूडेंट्स को इस दौरान तीनो राउंड के लिए Cap Seat Allot हो चुकी है वह निचे दिये गए समय के अनुसार तुरंत जिस College/Institutes मे Direct Second Year Engineering Admission Online मिल चूका है वह संपर्क करे.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग प्रक्रिया में कुछ तारीखे बढ़ायी गयी है because जिन candidates ने reassessment apply किया था उनका result पंजीकरण के बाद आने वाला था. कौनसी तारीख किसलिए बढ़ायी गयी है जानने के लिए इस पेज को बुकमार्क करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.

Direct Second Year Engineering Admission Institute Confirmation.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग Additional Round की तरफ बढ़ते हुए यह मत भूलिए की चाहे आपको सीट ही क्यों न अलोट हो जाए लेकिन अगर निचे दिए गए समय के अनुसार Direct Second Year Engineering Admission Institute Confirmation नहीं किया है तो किसी भी काम का नहीं है.

01कैप राउंड 1 मे First Preference मिलने वाले उमीदवार या फिर जिन्होंने Freeze करने के लिए ARC मे रिपोर्ट किया है उनके लिए एडमिशन कन्फर्म करने के अंतिम तारीख.Up to 27/08/2024
02जिन उम्मीदवारों को राउंड II में पहली प्रेप्रंस के अनुसार सीट आवंटित की गई है या फिर राउंड II में अपना सीट अलोटमेंट कर दिया और एआरसी को कन्फर्म किया.Last 05/09/2024
03कैप राउंड 3 मे First Preference मिलने वाले Candidates या फिर जिन्होंने Freeze करने के लिए ARC मे रिपोर्ट किया है उनके लिए Admission Confirmation करने के अंतिम तारीख.Up to 14/09/2024
04(For Government/ Govt. Aided/ Unaided Institutes) For Vacant
seats के लिए.
Up to 20/09/2024

हमें कई छात्रो ने प्रश्न पूछे है की हमें Direct Second Year Engineering Provisional Allotment Check करने के बाद कैप राउंड 1,2 या 3rd राउंड मे नंबर लग चूका है तो आगे क्या करे?

तो आसान है सबसे पहले अपने सभी डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन डॉक्यूमेंटस ओरिजिनल तथा इनकी ज़ेरोक्स कॉपी Carry करे और Seat Allot हुए Institutes मे संपर्क करे.

Direct Second Year Engineering Additional Round Process.

कई विद्यार्थियों को अब तक पता नहीं चल पायेगा की Maharashtra Additional Round DSY के लिए कैसे Conduct किया जायेगा. उन सभी उमीदवारो के लिए आज का आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण है. जब किसी छात्र को एडमिशन नहीं मिलता और उसका Academic Year ख़राब हो जाता है तो तब कैसा लगता है इसकी सनक सिर्फ वही समज सकते है.

जब सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस की शुरुवात डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग के लिए शुरू की गयी है उमीदवारो को काफी समस्याओ का सामना करना पढ़ा है. जितनी सरल यह  प्रक्रिया है उतनी ही कठिन ना समजने वाले उमीदवारो के लिए है.

हमारी यही कोशिश है की उन सभी छात्रो तक Direct Second Year Engineering Additional Round 1, 2 और तीसरे राउंड की पूरी जानकारी पहुचाई जा सके. उन सभी कैंडिडेट्स को HindiMePadhe की तरफ से जिनको तीनो राउंड के दरम्यान सीट अलोट हो चुकी है और कन्फर्मेशन हो चूका है.

लेकिन जिन स्टूडेंट्स को अब तक कोई सीट नहीं मिली है तो वह धैर्य रखे और आख्र्री Direct Second Year Engineering Additional Round Government या Government Aided Institutes के लिए होता है उसमे निचे दिए गए समय अनुसार ऑप्शन फॉर्म भरे.

01(For Government/ Govt. Aided/ Unaided Institutes) For Vacant
seats if any at the institute the respective institute will complete the
admission activity in the following manner –
As per Below
02Display vacant seats on the institute website and give
appropriate advertisement in the News Paper.
15/09/2024
03Invite applications from registered candidates.Up to 20/09/2024
04Prepare and display Merit List on the College website and Institute
Notice Board.
Carry out/ Complete the Admission Process by following
Government Admission Rules
20/09/2024

उससे पहले आप DSY Cap Round 3 Vacancy Details Check कैसे करते है तो यह जान सकते है जो निचे दिए गया है. इससे आपको पता लग जायेगा की Additional Round Direct Second Year Engineering के लिए क्या पोजीशन रह सकती है.

Direct Second Year Engineering Cut off List CAP Round III Check कैसे करे?

Engineering Admission Cut Off List Check करने के लिए सबसे पहले निचे दी गयी Link को कॉपी करना है और अपने मोबाइल या कंप्यूटर Web Browser मे Search करना है. निचे दी गयी लिंक ओपन होने पर Home Page पर ही आपको ऑप्शन दिखाई देगा.

https://dse23.mahacet.org/dse23/

इसमें आप ना सिर्फ कैप राउंड 1 बल्कि दुसरे और तीसरे राउंड के भी Cut Off देख सकते है. साथ ही अगर आपको यह जानना है की कितने मार्क्स से शुरुवात हुयी है तो इसमें आप वह भी चेक कर सकते है.

लेकिन इसके लिए आपको Direct Second Year Engineering Admission Institute Wise Allotment Check करना होगा.

Direct Second Year Engineering Additional Round Information
Direct Second Year Engineering Additional Round Information.
Mahacet Cap Round 2024 Direct Second Year Allotment List.

State cet cell mahacet द्वारा Aug 2024 को अंतिम राउंड के लिए मतलब इंजीनियरिंग एडमिशन कैप राउंड 3 अलोटमेंट लिस्ट जारी कर दी गयी है.

अगर आप जानना चाहते है की Additional Round से पहले DSY Provisional Allotment Status कैसे चेक करना है तो निचे दी गयी प्रोसेस से देख सकते है.

  1. सबसे पहले निचे दी गयी लिंक को कॉपी करे.
    https://mahacet.org
  2. अपने कंप्यूटर वेब ब्राउज़र मे लिंक सर्च करे.
Direct Second Year Engineering Additional Round Process In Hindi
DSY Additional Round Procedure.
  • Application ID दर्ज करे.
  • Date Of Birth लिखिए जो एप्लीकेशन मे भरी है.
  • Month सेलेक्ट करिए.
  • Year चुनिए जब उमीदवार का जन्म हुवा है.

तो इस प्रकार से आप इस वेबसाइट से डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन से जुडी सभी जानकारी DSY Engineering Online Application, Direct Second Year Merit List, ऑप्शन फॉर्म, Provisional Allotment, Additional Round आदि.

अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे Comment करे या सीधे निचे दिए गए Mahacet Helpline Numbers पर संपर्क करे.

Direct Second Year Engineering Admission 2024-25 Help Line Numbers:

ध्यान रहे सभी राउंड ख़त्म होने के बाद जब भी Direct Second Year Engineering Institute Level Admission किये जाते है उन्हें भी इन्ही स्टेप्स से गुजरना पढ़ता है और उनके लिए भी मेरिट बनाया जाता है.

SNDepartment NameContact NoEmail Id
1Technical Education9892892267, 8657623977, 9892893061, 9892739419, 9892743061[email protected]
2Medical Education9892742156 / 8657524673[email protected]
3Agriculture Education9892739611[email protected]
4Ayush Education8657524673[email protected]
5Higher Education9892892383, 8657524676, 8657524675[email protected]
6Art Education8657524674[email protected]

अगर Additional Round के बाद इसमे प्रवेश पाना है तो Cap Seats के तहत प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है और Nearest FC/ ARC Center में दस्तावेजों को सत्यापित और आवेदन की पुष्टि करना अनिवार्य है.

केवल उन्ही विद्यार्थियों को डायरेक्ट सेकंड इयर Additional Round के लिए पात्र माना जायेगा जिन्होंने सुविधा केन्द्रों में दस्तावेजों की पुष्टि और एप्लीकेशन कन्फर्मेशन किया है तथा जिनके पास Cap Merit Number है.

आशा करते है सभी Students अब जान गए होंगे की Direct Second Year Engineering Admission Additional Round कब और कैसे Conduct किया जाएगा. अगर आपको हमारे वेबसाइट पर दी गयी डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस 2024-25 की जानकारी पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. इसी प्रकार के Direct Second Year Engineering Admission Procedure 2024-2024 की जानकारी सबसे पहले पाने के लिये हमारे वेबसाइट और HindiEduSupport Youtube Channel को Subscribe करे.

***