State Common Entrance Test Cell Mahacet.org द्वारा डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग के लिए FC Centers पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की समय सीमा August 2023 तक दी है. उमीदवारों को इसी समय सीमा के भीतर अपना पंजीकरण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूर्ण करने है.
इसके बाद तुरंत ही engineering provisional direct second year merit list और डायरेक्ट सेकंड ईयर इंजीनियरिंग अंतिम मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है.
इससे पहले हमने सम्पूर्ण डायरेक्ट सेकंड ईयर इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया के बारे में article लिखा हुआ है बाकी जानकारी आवेदक वहा से ले सकते है. यहा पर Direct Second Year Merit List 2023 कीस समय जारी की जाने वाली है कैसे देखे यह बताया गया है.

अब यह समझना आसान है क्योकि अगर Document Verification ही Aug 2023 तक चलेंगे तो DSE Engineering Merit List 2023 जारी होगी पहले Grievance होने के बाद.
अगर आप Mhtcet Direct Second Year Merit List 2023 Date जानने के लिए इस पोस्ट पर आये है तो यहा पर आपको DSE Provisional Merit List 2023 कब जारी की जाएगी इसकी जानकारी जान पाएंगे.
> जरुर पढ़े – M.E. /M Tech Admission 2023 Eligibiliy, Process, Fees.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट 2023.
जैसा की DSE Engineering Admission Schedule अनुसार और निचे दिए गए टाइम टेबल अनुसार Direct Second Year Engineering Online Application 2023 Date ऊपर दिए अनुसार.
जिन छात्रो ने दिए गए समय के अनुसार DSE Online Registration 2023 के लिए किया होगा. वही अपनी इंजीनियरिंग की मेरीर लिस्ट डायरेक्ट सेेेकेड ईयर के लिए देख पाएंगे.
साथ ही वही उमीदवार आगे की प्रक्रिया के लिए Eligible होंगे और उन्ही छात्रो की डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट सूची Aug 2023 तक जारी की जाएगी जिन्होंने DSE Facilitation Center पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एप्लीकेशन कन्फर्मेशन किया होगा.
Direct Second Year Provisional Merit List 2023 Date.
निचे समय सारणी मे दिया गया schedule पिछले वर्ष की dates को देखते हुए updates की गयी है जो लगभग आसपास ही रहेगी. जल्द ही admission dsy merit list notification जारी होते ही तिथियों को बदल दिया जाएगा.
1 | Online registration of application for admission for Maharashtra State/All India Candidates. |
2 | Documents verification and confirmation of Application Form for Admission by online mode. |
3 | Display of the Mahacet डायरेक्ट दुसरे वर्ष की मेरिट सूची 2023 provisional for Maharashtra State/All India Candidates on website. |
4 | Submission of grievance, if any, for all types of Candidates at FC [During this period Candidate can submit deficient documents ( if any) for verification at FC] |
5 | Display of the direct second merit lists 2023 final for all types of Candidates on the website. |
6 | Display of Category wise Seats (Seat Matrix) for CAP Round I |
इस प्रकार से आप अंदाजा लगा सकते है की अगर mahacet.org द्वारा निचे दिए अनुसार शाम के 5 बजे तक उमीदवारो को DSE Engineering Admission Document Verification & Online Application Confirmation के लिए समय दिया गया है.
तो जिस प्रकार D Pharmacy Merit List 2023 रात को 11.00 बजे जारी की गयी ठीक उसी प्रकार Direct Second Year Engineering Merit List 2023 भी जारी की जा सकती है.
> जरुर पढ़े – Direct 2nd Year Engineering Online Admission Process.
Direct Second Year Final Merit List 2023 Date.
जिस प्रकार से डायरेक्ट सेकंड इयर प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 2023 को कुछ समय की देरी हुयी उस प्रकार की देरी डायरेक्ट सेकंड इयर फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए नहीं होने वाली क्योकि Direct Second Year Merit List 2023 Final के लिए पर्याप्त समय State Entrance Test Cell, Government Of Maharashtra के पास होगा.
अगर आप नहीं जानते है की DSE Final Merit List 2023-24 कब जारी होने वाली है तो निचे दिए गए Expected Engineering Admission Schedule 2023 की मदत से जान सकते है.
1 | Display of the direct second merit list final for all types of Candidates on the website. |
2 | Display of Category wise Seats (Seat Matrix) for CAP Round I |
3 | Direct Second Year Engineering Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round-I through candidate’s Login. |
4 | Display of Direct Second Year Provisional Allotment of CAP Round-I |
5 | Accepting to the offered seat by the candidate through his/her log in as per Allotment of CAP Round I And Reporting to The College For Admission Confirmation |
अगर आप गौर से देखे ऊपर दिए गए टाइम टेबल को तो आपको डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट लिस्ट 2023 के बाद की प्रक्रिया के बारे मे पता चलेगा.
हमसे हमारे HindiEduSupport चैनल पर उमीदवारो द्वारा कई सवाल किये गए की डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद क्या करे?
एक बार DSE Merit List 2023-2024 जारी हो जाये उसके बाद समय आता है Direct Second Year Engineering Option Form Online भरने का. जैसे ही आप ऑप्शन फॉर्म इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए भरते है अपने नजदीकी DSE ARC पर विजिट करे और अपने ऑप्शन फॉर्म को समय पर कन्फर्म करे.
डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट लिस्ट चेक कैसे करे? (Provisional)?
DSE मेरिट लिस्ट provisional और फाइनल इस प्रकार से जारी की जाती है. आवेदक जो पात्र होगा वाही मेरिट सूचि देख सकता है. डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग कोर्स की मेरिट लिस्ट कैसे देखे यह जानने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अवलंब करे.
DSE की मेरिट लिस्ट किस तरह देखे?
- आप सबसे पहले Mahacet.org Official Website पर जाये.
- वेबसाइट के खुलने पर Center के Direct second Year Engineering (DSE) पर क्लिक करे.
- अब आगे Check Provisional Direct Second Year Merit List 2022 Link पर क्लिक कीजिये.
- जैसे ही आप DSE Provisional Merit List पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक SML (State Merit Level) की ऑनलाइन विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे आप डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट लिस्ट देख सकते है.
इस प्रकार से हर उमीदवार अपना स्टेट लेवल मेरिट स्कोर ऑनलाइन देख सकते है. जिस प्रकार से प्रोविजनल मेरिट लिस्ट चेक की जाती है उसी प्रकार से फायनल मेरिट लिस्ट भी चेक की जाती है.
चलिए अब जानते है डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन फाइनल मेरिट लिस्ट किस प्रकार से चेक करते है.
यही जानकारी आप Video Tutorial के माध्यम से हमारे HindiEduSupport Youtube Channel पर देख सकते है जिसमे विस्तार से बताया गया है की किस प्रकार से उमीदवारो को अपनी Direct Second Year BE/B.Tech Merit List 2023 चेक करनी है.
DSE Merit List Check कैसे करे (Final)?
हो सकता है कभी-कभी Direct Second Year Merit List Final चेक करने के लिए Candidate Application ID और Date Of Birth पूछी जाये. अगर एसा होता है तो DSE Final Merit List चेक करने के लिए इस प्रक्रिया को follow करे.
मेरिट लिस्ट इस तरह देखे.
- ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके ओपन करे.
- Check Final Merit Status को ओपन कीजिये.
- Application ID मे उमीदवार अपना एप्लीकेशन आय दी दर्ज करे.
- Date Of Birth के ऑप्शन मे जनम तारीख लिखे.
- अंतिम स्टेप मे Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये.
इस प्रकार से ना सिर्फ Direct Second Year Merit List 2023 Score Check किया जा सकता है बल्कि आपको Personal Details भी देखने को मिलती है.
> जरुर पढ़े – Direct 2nd Year Engineering Online Application Form.
> अवश्य देखे- ME/ M.Tech Online Option Form Procedure In Hindi..
> जरुर पढ़े – DSY Option Form 2 Filling Dates ! अल्लोत्मेंट ! Vacant Seats.
> अवश्य देखे – DTE Pharmacy Direct 2nd Year Admission Details.
इस प्रकार से हर छात्र बिना किसी समस्या के Direct Second Year Merit List 2023 Check कर सकते है. अगर DSE Engineering Merit List 2023-24 चेक करने मे आपको कोई समस्या हो तो हमें बताइए निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे. सभी छात्रो तक डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट कैसे चेक करते है यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जरुर शेयर करे.
***
Hii sir,
Direct second years ka CAP ROUND 1ST abhi tak k start nhi hua hai
DATE 29/07/19 to 31/07/19. Starting TO END diya hua hai DTE K TARAF SE …
OR ABHI TAK KE START NHI HUA HAI CAP ROUND 1ST ..
direct second year abhi mahacet. org website par hote hai.