इससे पहले ही हमने Direct Second Year Cap Round I के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन किस प्रकार से करना है यह बताया था. लगभग जितने भी छात्रो ने इस दौरान DSY Admission Online Application किया होगा उन सभी ने नजदीकी FC Center पर जाकर एप्लीकेशन कन्फर्मेशन कर लिया होगा.

Direct-Second-Year-Engineering-Cap-Round-II-Option-Form-Vacant-Seat-Details
Direct Second Year Engineering Cap Round II Option Form, Vacant Seats, Allotment Details.

डायरेक्ट सेकंड इयर के लिए Cap Round I Allotment List जारी कर दी जा चुकी है. जिन छात्रो को इस बारे मे नहीं पता है वह सबसे पहले अपना Direct Second Year Provisional Allotment Status Check करे और देखे की आपके लिए कौनसी College मे Seat Allot की गयी है.

कुछ समय पहले ही डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट लिस्ट भी कैप राउंड १ के लिए जारी की गयी थी. कई छात्रो की उदासीनता के कारण वह Direct Second Year Provisional Allotment Check नहीं कर पाए.

जिससे उन्हें Grievance के समय किसी भी प्रकार के कोई Correction समय नहीं मिला. यह समय निकलने के बाद DSY Cap Round 1 के लिए Direct Second Year Engineering Merit List Final जारी कर दी गयी.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए पहले राउंड के दौरान जितने भी छात्रो को Engineering Colleges मे Seat Allot हुयी है उन सभी को HindiMePadhe Community के और से बेहद-बेहद शुभकामनाये.

जिन छात्रो को Direct Second Year Engineering Admission के लिए जगह नहीं मिली उनके लिए समय है DSE Option Form 2 भरने की.

Direct Second Year Engineering Admission.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन कैप राउंड 2 के लिए Director Of Technical Education, Government Of Maharashtra द्वारा समय सीमा जारी कर दी जा चुकी है.

अगर आप नहीं जानते है की DSY Cap Round II Option Form कैसे भरना है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़े.

सबसे पहले तो हर छात्र को अपने पसंदीदा Colleges/ Institutes के लिए Direct Second Year Engineering Cap Round I Vacant Seat Position Check करना है.

अगर यहा पर अभी भी बहुत सी Engineering Seats Vacant नजर आती है तभी DSY Option Form 2 Cap Round मे भरना है.

क्योकि पहले से ही वहा पर जगह कम ही बाकी होंगी तो आपके Chances तो कम ही रहेंगे. जिन छात्रो ने कैप राउंड 1 Allotment Status देखने के दौरान Freeze कर लिया है वह अब आगे के राउंड के लिए पात्र नहीं रहेंगे.

हा जिन छात्रो ने Not Freeze यह ऑप्शन चुना है तो वह अगली प्रक्रिया मे हिस्सा ले सकेंगे.

क्योकि उनके द्वारा एसा करने से उनके लिए पहले राउंड मे जो Seat Allotment के दौरान मिली है वह तो Reserve रहेगी ही बल्कि और भी अच्छे ऑप्शन के लिए वह DSY Engineering Cap Round II Option Form निचे दिए गए समय सीमा के अनुसार चुन सकते है.

DSY Engineering Cap Round II Option Form, Vacant Seats, Allotments Dates.

सबसे पहले आप एक बात जान लीजिये कैप राउंड १ Option Form Filling के दौरान उमीदवारोने पहले Preference मे जिस कॉलेज को ऑप्शन फॉर्म भरते समय पहले नंबर पर रखा होगा अगर वही Institute/ College मिल जाती है तो उनका Allotment Status Automatically Freeze हो जायेगा फिर उन्हें सिर्फ Direct Second Year Engineering Seat Acceptance Fees Online Payment करना होगा.

जरुरी बात ध्यान रहे अगर आपके साथ भी यही हुवा है और आप उसे Not Freeze करना चाहते है तो यह Possible नहीं है क्योकि System अपने आप ही आपकी पसंद को देने पर अंतिम कर देता है.

तो इस प्रकार से अब आप जान चुके होंगे की कैप राउंड एक Option Form के दौरान Seat Allot होने पर आपको क्या करना है.

जिन छात्रो को अभी तक कोई सीट नहीं मिली है उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि अभी तो और Additional round बाकि है.

अगर आपके साथ भी एसा हुवा है तो निचे दिए गए अनुसार समय पर कैप राउंड २ के लिए Option Form Fill करे और इंतजार करे Direct Second Year Engineering Provisional Allotment का.

SNActivities For Direct Second Year Engineering Admission For 2023Dates
01Display of Provisional Vacant Seats for CAP Round II28 Aug 2023
02Online Submission & Confirmation of Option Form of CAP Round II For Direct Second Year Engineering Admission 202329 To 31 Aug 2023
03Display of Provisional Allotment of CAP Round 2 For DSY02/09/2023
04Reporting to the e-SC / ARC as per Allotment of CAP Round II if seat allotted for first time in CAP Round II in Online ModeUp to 05/09/2023

अगर अब तक आपने Cap Round 3 Vacant Seats, Option Form और Allotment Dates के बारे मे नहीं जाना है तो अभी जान लीजिये जिससे छात्र समय पर अपना ऑप्शन फॉर्म भरे और कन्फर्म करे.

इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए सीट अलोटमेंट कैसे देखे.

candidates को महत्वपूर्ण बात पहले समज लेनी चाहिए की कभी बिना जानकारी के आगे नहीं बढे. अगले राउंड में इंजीनियरिंग ऑप्शन फॉर्म दुसरे राउंड मे कैसे भरे इसके बारे आपको एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी जान लेनी चाहिए.

अक्सर देखा गया है की ज्यादातर उमीदवारो को first year engineering be/ b tech provisional merit status कैसे पता करे यह भी जानकारी पूरी पता नहीं होती है.

जब भी छात्र ऑनलाइन mahacet login के जरिये अपना provisional allotment status dsy engineering देखने का प्रयास तो करते है तो उन्हें यह दिखाई नहीं देता becuase पहले दिन तक उन्हें कौनसे college की seat available हुयी है पता ही नहीं चलता.

चलिए कोई बात नहीं इसके बारे में विस्तार से जानकारी आपको मिलेगी और वह भी betterment के लिए क्या करे वह भी विडियो में practical करके दिखाया गया है.

इस तरह भरे डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग ऑनलाइन फॉर्म.

  • आवेदक पहले http://cetcell.mahacet.org/ को इस लिंक विजिट करे.
  • अब Under Graduate Courses मे Direct Second Year Engineering (DSE) इस ऑप्शन पर करे.
  • डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग रिजल्ट के लिए Check Provisional Allotment Status (CAP Round-I) इस ऑप्शन पर tap करे.
  • candidates को अपना सही Application id दर्ज करना होगा.
  • साथ ही अपनी Date of Birth को दर्ज करे.
  • आखरी step में बस Submit पर प्रेस करे.

क्यों है ना बिलकुल आसान प्रक्रिया? सिर्फ चंद स्टेप इंजीनियरिंग ऑप्शन फॉर्म अलोटमेंट स्टेटस देखेने को मिल जायेगा. इस जानकारी में आपको पता चल जायेगा कौनसी कॉलेज की seat मिली है या फिर मिली है नहीं है.

साथ ही में ज्यादा जानकारी के लिए 1st preference जो आपने ऑप्शन में भरे वह नहीं मिला है तो betterment के लिए क्या करे यह भी देखे.

कैप राउंड २ के लिए Vacant Seats कैसे चेक करे?

जैसा की हमने ऊपर बताया है DSY Cap Round 2 Vacant Seat Display किये जायेंगे Mahacet.org Official Website पर Aug 2023 को.

अगर आप इस दौरान Direct Second Year Engineering & Technology Cap Round II Vacant Seats Details जानना चाहते है तो निचे दी गयी Process के अनुसार जान सकते है.

  1. सबसे पहले निचे दी गयी लिंक को Copy करे.
    https://dse23.mahacet.org/dse23/
  2. अपने Web Browser मे Paste करे.
  3. DSY Engineering Admission 2023 का ऑप्शन आपको Home Page पर ही मिलेगा.
  4. यही पर आपको Seat Distribution/Vacancy के ऑप्शन मे Vacant Seat Details देखने को मिलेगी.

इतना ही नहीं यही पर छात्र चाहे तो Direct Second Year Engineering Cut Off List MH, Allotment Status, Institute Wise Allotment List और Merit List Check कर सकते है.

Direct Second Year Engineering Cap Round II Option Form Filling Procedure.

पहले राउंड में सीट नहीं मिली या फिर betterment के लिए apply करना चाहते है तो निचे दी गयी प्रक्रिया को सभी candidates follow करे और फिर से दूसरी बार अपना इंजीनियरिंग आप्शन फॉर्म कैप राउंड २ के लिए भरे.

  1. सबसे पहले छात्रो को ऊपर दी गयी लिंक को Copy करना है.
  2. अपने वेब ब्राउज़र मे लिंक को पेस्ट करके Search करना है.
  3. Registered Candidate Login पर क्लिक करे.
  4. लोग इन विंडो खुलने पर Application ID, Password और Captcha Code दर्ज करे.
  5. Login पर क्लिक करके आगे बढे.

इस प्रकार से जब DSY Option Form Cap Round II Login हो जायेगा तो अपने पसंदीदा College List Preference Set करे और ऑप्शन फॉर्म कन्फर्म करके प्रिंट करे.

ध्यान रहे अगर इस दौरान ऑप्शन फॉर्म भरने के बाद Direct Second Year Engineering Admission 2023-24 Provisional Allotment मे Seat Allot हो जाती है तो Freeze करे.

वरना Not Freeze Option चुनकर अपना नुकसान न करे और नहीं Cap Round III Option Form की राह देखे क्योकि अब यह रद्द कर दिए गए है.

आशा करते है सभी छात्रो को Direct Second Year Cap Round II Option Form, DSY Cap Round 2 Vacant Seats Details Check कैसे करनी है यह जानकारी समज आ चुकी होंगी. अगर आपको DSY Engineering Centralized Admission Process 2023-24 Latest Update सबसे पहले चाहिए तो वेबसाइट को Subscribe करे. सभी छात्रो तक जरुरी जानकारी पहुचाने के लिए Article को Social Media मे Share करना ना भूले.

***