जैसा की सभी जानते है Mahacet.org Direct Second Year Engineering Online Form भरने के लिए August 2024 तक का समय दिया जा सकता है because हर वर्ष की तरह इस वर्ष मे इसी समय पर dse engineering admission form online registration किये गए है.

Direct Second Year Engineering Admission Procedure
Direct Second Year Engineering Admission Online Application Procedure.

अगर इस बिच कोई उमीदवार Online Application Form For Direct Second Year Engineering & Technology के लिए नहीं भरता है तो वह अपने आप ही Centralized Admission Process (Cap) से बाहर हो जायेगा और किसी भी कॉलेज /इंस्टिट्यूट मे इंजीनियरिंग प्रवेश नहीं ले पायेगा.

Related – Direct 2nd Year Engineering Admission Process.

Online Registration For Direct Second Year Engineering 2024.

अगर आपने अब तक Direct Second Year Engineering & Technology Admission Form Notification नहीं देखा तो अभी देख लीजिये.

क्योकि समय किसी के लिए रुकता नहीं. आपके लिए भी नहीं रुकेगा समय पर अपना DSE Online Registration निचे दी गयी प्रोसेस के अनुसार पूर्ण कीजिये और अपने वर्ष को बचाइए.

आज आप जान सकते है इस आर्टिकल के माध्यम से 2024 Direct Second Year Engineering Online Form Filling कैसे करनी है.

किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म मे स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस दिया होता है. उसी प्रकार Direct second year engineering online form 2024 भरने के लिए भी वैसे ही स्टेप्स दिए गए है.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग फॉर्म लाइव डेमो.

अगर आपके मन मे How To Apply For Direct Second Year Engineering Admission Form यह सवाल आ रहा है तो निचे दी गयी प्रोसेस को follow कीजिये आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा.

  1. सबसे पहले डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन करिए.
  2. New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है Direct Second Year Engineering Online Form 2024 Registration Window खुल जाएगी.
  3. DSE Candidate Registration मे Full Name, Email ID, Mobile Number, Password आदि जानकारी भरिये.
  4. Register पर क्लिक करिए.
  5. Popup Window के ok पर क्लिक करिए.
  6. Ok पर क्लिक करने के बाद Candidate Mobile Authentication करना होगा.
  7. आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है उपसर एक OTP प्राप्त होगा वह दर्ज करिए.
  8. Submit बटन दबाइए.

इस प्रकार से Direct Second Year Engineering Online Form Filling का पहला स्टेप New Registration पूरा हो जायेगा. अब आपके सामने आपका Application ID आ जायेगा. आगे की जानकारी के लिए निचे दी गयी जानकारी पढ़िए.

इस तरह डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग ऑनलाइन फॉर्म भरे.

  • एप्लीकेशन आई डी और पासवर्ड दर्ज करके डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग ऑनलाइन फॉर्म लॉग इन कीजिये.
  • पहला ऑप्शन जो निचे विडियो मे भी विस्तार से दिखाया गया है Type Of Candidature पर क्लिक करिए.
  • Fill Type Of Candidature Like A,B,C,D.
  • Click Save & Proceed Button,
  • क्लिक OK पॉपअप बटन.
  • Qualification Details को भरिये.
  • Enter Personal Details,
  • Enter Educational Details,
  • Upload Required Documents For Direct Second Year Engineering Admission,
  • Type Details दर्ज करिए,
  • अपनी Category Details भरिये जिसे Caste से आप Belong करते है,
  • अपनी Passport size Photo With Signature Upload कीजिये.
  • Direct Second Year Engineering Online Form मे आगे Fill Aadhar Details मे अपनी आधार कार्ड की जानकारी भरिये.
  • और अंत मे DSE Online Application Payment कीजिये.

इस प्रकार से जैसे ही आप Direct Second Year Engineering Online Form Payment करेंगे आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.

Direct Second Year Engineering Online Form Print Out.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की 2 प्रिंट निकालिए और अपने नजदीकी Direct Second Year Engineering Facilitation Center पर जानकारी एप्लीकेशन कन्फर्मेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है.

अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट करे और उनके 2 कॉपी ज़ेरोक्स सत्यापित करके ही FC पर जाये.

 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग Facilitation Center की तरफ से Seal & Singed Acknowledgment लेना ना भूले. चलिए फिर से याद कर लीजिये सभी स्टेप्स के बाद कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.

  • Click the Above Direct Second Year Engineering Online Application Link.
  • Click New Registration.
  • Choose the Type of Candidature.
  • Type Details.
  • Category Details.
  • Qualification Details.
  • Personal Details.
  • Upload Photo With Signature.
  • Payment Details.
  • Upload Documents.
  • Fill out the Aadhaar Details.

अब देखते है उमिद्वारो द्वारा Direct Second Year Engineering Application Form Online भरते समय और बाद मे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.

Direct Second Year Engineering Online Form FaQs.
क्या मै डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन ऑनलाइन एप्लीकेशन एक से ज्यादा बार कर सकता हु?

नहीं, लेकिन हा अगर आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफल नहीं रहा या आपको एप्लीकेशन आई दी या पासवर्ड ही नहीं प्राप्त हुवा तो आप फिर से एक रजिस्ट्रेशन FC Verification से पहले कर सकते है.

मै Direct Second Year Online Form Application ID भूल गया हु कैसे प्राप्त करू?

ध्यान रहे जब भी आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते है अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करते है. अगर आपके साथ एसी समस्या उत्पन्न होती है तो आप Forgot Password की मदत से लॉग इन आई दी और पासवर्ड रिकवर कर सकते है. जैसा की हमने विडियो मे विस्तार से बताया है Security Question कितना फायदेमंद होता है इस वक़्त जिसके मदत से भी लॉग इन पाया जा सकता है.

Is TFWS applicable for direct second-year engineering admission 2023-24.

जी हा अगर आप सोच रहे है की Can we apply for TFWS Scheme while taking admission for direct Second Year Engineering Admission ? तो आपको यह ऑप्शन रजिस्ट्रेशन के दौरान पूछा जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखे.

डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ऑनलाइन एप्लीकेशन शुल्क कैसे और कहा चुकाना है?

इंजीनियरिंग एडमिशन हो या कोई भी Cap Round Admission इसमें ऑनलाइन शुल्क चुकाना होगा. एप्लीकेशन पेमेंट करने के लिए Debit Card, Credit Card, Internet Banking के माध्यम से PayUbiz की सहायता से कर सकते है.

Direct Second Year Merit List कब जारी की जाएगी? कैसे चेक करे DSE Provisional/Final Merit List 2023 को.

जब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की समय सीमा ख़त्म होती है, तब समय आता है डायरेक्ट सेकंड इयर मेरिट लिस्ट जारी करने का. यह और भी आसान है Direct Second Merit List Check करना. इस लिंक को ओपन करके आप यह जान सकते है.

आशा करते है Engineering Admission DSE Form कैसे भरना है यह जानकारी आपको पसंद आये होगी. सभी जरूरतमंद छात्र तक इस आर्टिकल को पहुचाने के लिए सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे.

इस प्रकार से उमीदवार अपना Mahacet Direct Second Year Engineering Online Form Filling 2024-25 के लिए कर सकते है. अगर आपको डायरेक्ट सेकंड इयर इंजीनियरिंग एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म भरने मे कोई समस्या या संका होगी तो हमें बताये निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे.

***