कितने Life Insurance Customer होंगे जो सही समय पर LIC Premium Payment Receipt संभाल के रखते होंगे? इसका जवाब देना आसान तो नहीं होगा, लेकिन lic premium receipt copy की कीमत क्या होती है यह एक Income Tax Holder ही समज सकता है.

How To Download LIC Premium Payment Receipt Online
How To Download LIC Premium Payment Receipt Online.

क्या होगा अगर आयकर चुकाने वाला व्यक्ति ही अपने LIC Premium Paid Statement को ही खो दे? क्या होगा एसे व्यक्ति का जिसने Life Insurace Policy Payment करने के बाद भी उनके Email ID पर LIC Premium Policy Statement प्राप्त नहीं हुवा होगा.

सबसे जरुरी बात Income Tax Return के दौरान बिमा पोलिसी पर छुट दी जाती है. यदि उनके पास यह Life Insurance Policy Paid Statements नहीं होगा तो उतना ज्यादा इनकम टैक्स उन्हें Income Tax Department को चुकाना पढ़ता है.

साथ ही साथ आपने प्रीमियम भरा है इसका भी पक्का सबूत होता है एल आय सी रिसीप्ट. आज के आर्टिकल मे आप जानेंगे की किस प्रकार से LIC Premium Payment Receipt प्राप्त की जाती है.

यदि किसी पोलिसी होल्डर को Lic premium online login पर उनके ईमेल आई डी पर लीक premium receipt प्राप्त नहीं होती है तो उन्हें अब बिलकुल भी सोचने की आवश्यकता नहीं है. क्योकि अगर आप नहीं जानते है तो जान लीजिये आप अभी भी किस प्रकार से LIC Premium Payment Receipt Online Download कर सकते है.

> जरुर पढ़े – All Policies से Aadhaar और Pan Card को Link कैसे करे.

LIC Premium Payment Receipt कैसे प्राप्त करे.

जैसा की हम सब जानते है LIC Premium Payment करने के दो तरीके होते है जिसमे पहला Online LIC E Services है और दूसरा Paid Offline Life Insurance Policy Premium Procedure है. कोई भी बिमा ग्राहक जब भी किसी LIC Branch पर प्रीमियम पेमेंट भरता है तो उसे ऑफलाइन तरीका कहा जाता है जिसमे तुरंत आपको ऑफलाइन रिसीप्ट दे दी जाती है.

उसी पराक्र जब कोई बीमा ग्राहक LIC Payment Online करता है तो उनके ईमेल आई डी पर उस पेमेंट की LIC Premium Payment Receipt Online तत्काल भेज दी जाती है. इसप्रकार से अब आप जान गए होंगे की एल आय सी पोलीसी रिसीप्ट प्राप्त करने के तरीके कौनसे होते है. लेकिन सबसे जरुरी बात यह है की LIC Online Login करने के लिए पहले आपको LIC Online Registration करना अनिवार्य होगा.

कोई भी बिमा ग्राहक बिना LIC Policy Login किये प्रीमियम रिसीप्ट ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकता है. जान लीजिये किस प्रकार से हर एक बीमा पॉलिसी होल्डर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है. LIC Login Customers की दैनदिन गती को बढ़ाने के लिए बनाया गया पोर्टल है जो बेहद सी सेवाए ग्राहकों को प्रधान करता है.

LIC Online Payment Receipt Online Download कैसे करे?

सबसे पहले Lic Online Premium Payment Online Login बनाने के लिए एक Computer Connection, Internet Connection और Printer होना आवश्यक है जिनकी मदत से LIC Policy Online Payment करने के बाद ईमेल पर प्राप्त Lic Premium Paid Certificate Download किया जाता है. अगर आपके पास यह चीजे उपलब्ध है तो निचे दिए गए स्टेप्स की मदत से LIC Insurance Online Payment Receipt प्राप्त की जा सकती है.

  1. सबसे पहले एल आय सी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कीजिये.
  2. आगे Customer Portal पर क्लिक कीजिये,

    LIC Premium Payment Receipt Online New User Registration
    LIC Premium Payment Receipt Online New User Registration.
  3. LIC’s e Services के अंतर्गत New User पर Tap करे,
  4. जैसा की ऊपर बताया गया है लॉग इन Create करना जरुरी है,
  5. Valid LIC Policy Number भरिये,
  6. Installment Premium Without Service Tax Amount दर्ज कीजिये,
  7. Date of Birth लिखिए dd/mm/yyyy इस Format मे,
  8. Country Code चुनिए Default India के लिए +91 होगा.
  9. Mobile number और Email ID इंटर कीजिये जो आप Long Period तक इस्तेमाल कर सकते है.
  10. Aadhaar Number और Pan Card Number भरिये,
  11. Gender चुनिए.
  12. Proceed पर क्लिक करके आगे बढे.

इस प्रकार से जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेंगे अगली स्टेप मे आपको एक Unique User Id और Password बनाने का ऑप्शन दिया जायेगा. पासवर्ड मे कम से कम एक Letters, एक Alphabets और Two Special Characters  जैसे dot (.) और Underscore (_) आदि इस्तेमाल करे.

ऊपर दिए गए तरीके से LIC Policy Details Online भरने के बाद जब लॉग इन हो जायेगा तो एक से ज्यादा Policy Enroll करने का ऑप्शन भी मिल जाता है.  ध्यान रहे आगे “New User” पर क्लिक करके पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि “Sign In” करने की आवश्यकता रहेगी.

> जरुर पढ़े – Insurance Policy Number Without Registration Check कैसे करते है.

Download LIC Premium Payment Receipt Online.

अगर आप चाहते है की LIC Premium Payment Receipt Online Print करना तो हमने जैसे हमने ऊपर बताया है LIC’s e-Services Registration करना वह पहले करे.

  1. ऊपर दी गयी LIC Home Page Link को ओपन करिए,
  2. Customer Portal पर क्लिक करिए,
  3. Register  User पर को खोलिए,
  4. Select Role मे Customer चुनिए,
  5. एल आय सी लॉग इन यूजर आय दी और पासवर्ड दर्ज करे,
  6. Date Of Birth दर्ज करके लॉग इन करे.

    Download LIC Premium Receipt Online In Hindi
    Download LIC Premium Receipt Online In Hindi.
  7. Login होने पर Basic Services मे Policy Premium Paid Statement पर क्लिक करिए,
  8. Select Year जिस साल का आप LIC Premium Receipt Online Download करना चाहते है,
  9. Policy Number चुनिए जिसके प्रीमियम रिसीप्ट प्राप्त करने है,
  10. Generate PDF पर क्लिक कीजिये.

इस प्रकार से कोई भी बिमा ग्राहक अब अपनी LIC premium payment receipt online Print या Download कर सकते है. क्यों है ना आसान और सरल. क्या आप जानते है LIC Policy Premium Paid Receipt Download करने के अलावा भी कितने सारे काम घर बैठे किये जा सकते है बिमा पोर्टल पर? अगर आप नहीं जानते है LIC Login Services के बारे मे तो निचे दी गयी सभी सेवाए मुफ्त मे उपलब्ध हो जाती है.

  • Check Enrolled Policy Schedule Details,
  • Check LIC Policy Status Easily,
  • Premium Due Calendar Check कर सकते है,
  • Check Policy Claim Status,
  • Policy Bond Download कर सकते है,
  • LIC Loan Status Check कर सकते है,
  • Generate Policy Revival Quotation Easily,
  • Policy और Proposal Images देख सकते है,
  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान किया जा सकता है,
  • Policy Claim History देख सकते है,
  • LIC Login Password Change कर सकते है,
  • Update Profile Using Portal,
  • New LIC Policy Add कर सकते है,
  • Individual Pension Policy Details देखे जा सकते है.

इस प्रकार से ऊपर दिए गए तरीके से बिमा ग्राहक अपनी लाइफ इन्सुरांस पालिसी प्रीमियम रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते है. अगर lic premium receipt download without login चाहिए तो भी आपके पास ऊपर दी गयी जानकारी होना आवश्यक ही है. we hope लीछ प्रीमियम रिसीप्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करने मे आपको आसानी हो.

> जरुर पढ़े –  Life Insurance Corporation Payments Without Login.
> जरुर पढ़े –  Insurance Agent कैसे बनते है? Agent Benefits कौन-कौनसे है.
> जरुर पढ़े – लाइफ इन्शुरन्स इंडिया पोलिसी डिटेल्स ऑनलाइन कैसे चेक करे.

लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन आज भी दुनिया भर मे काफी तेजी से फ़ैल रहा है. अगर आप LIC Premium Payment Receipt Online Download कैसे करते है यह जानकारी को सोशल मीडिया मे शेयर करेंगे तो बेहद से बिमा ग्राहकों को इसका फायदा होगा. Insurance Policies से जुडी जानकरी सबसे पहले पाने के लिए वेबसाइट को Subscribe करे..

***