Debit Card Benefits तो सभी को पता है But क्या आप जानते है डेबिट कार्ड का यह Future जो आज भी कई user नहीं जानते है. चौकिये नहीं axis bank internet banking login करने के लिए अब आपको password की जरुरत नहीं पढेगी Because अब axis debit card login आपकी यह समस्या से छुटकारा दिलाएगा ।

Axis debit card login bina net banking password
Axis debit card login bina net banking password

एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन आपके पास है तो काफी अच्छी बात है but सोचिये अगर user के पास axis internet banking login होने के बाद भी वह login न कर पाए तो कैसा लगेगा?

Af course काफी बुरा लगेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है जब already axis bank ki net banking user id and password available है तो लॉगिन भी तो होना चाहिए ना ।

बिल्कुल सही सोच है आपकी, but हम आपसे कहना चाहेंगे कि sirf एक्सिस इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन आईडी और पासवर्ड होने से लॉगिन हो ही जायेगा ऐसा नही है Because कुछ बिकट परिस्थितियों में सब कुछ होते हुए भी login नही हो पाता जिसके कारण एक से ज्यादा होते है।

जो भी हो But एक तरीका है बिना axis netbanking login id & password के इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन किया जा सकता है।

Axis bank debit card login जी हा अब बैंक ने यह बेहद ही अच्छा तरीका निकाला है एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन भूलने वाले user के लिए।

Axis Debit Card Login | Axis net banking debit card Login

वैसे तो कई Banks है दुनिया में But यह Futures सिर्फ चुनिंदा Bank Servers Provide करते है । यह तरीका अब सराहनीय है सभी Axis Bank Internet Banking Login इस्तेमाल करने वाले users के लिए ।

एक्सिस बैंक लॉग इन करने के लिए बैंक ने अब एक नहीं बल्कि 2 तरीके दिये है एक्सिस इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन के लिए । आप कौनसा तरीका जानते है? अगर दोनों तरीके आपको पता है तो अच्छी बात है But नहीं पता है तो हम आपको Guide करेंगे उस दुसरे Process के बारे में ।

  • Axis Net Banking Using Login Id & Password.
  • Axis Bank Login Using Debit Card.

पहला तरीका जो है उसके बारे में हमने पहले भी एक article लिखा है की किस तरह से axis internet banking password और User Id के जरिये एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग लॉग इन किया जा सकता है ।

यदि आपने उस तरीके को अभी तक नहीं अपनाया है तो जरुर इसकी जानकारी रखे । अब बढ़ते है दुसरे तरीके की तरफ जो आप कभी इस्तेमाल करते भी है या नहीं उसकी जानकारी लेने का ।

Axis Debit Card Login Kaise Kare.

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनो ही अलग है यदि आपके पास दोनों ही है तो आपको credit card की जगह पर Debit card का इस्तेमाल करना है Axis bank online banking login करने के लिए ।

एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन बिना पासवर्ड के.

  • First Go To एक्सिस बैंक वेबसाइट लॉगिन विंडो पर।
  • Now Click on Debit Card जैसे Image में दिखाई दे रहा है ।
Axis Debit Card Login | अब बिना Axis Bank Internet Banking User Id और Password के लॉग इन करे. 1
Axis debit card login for axis bank internet banking

डेबिट कार्ड की जानकारी भरे.

  • अपना एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करे ।
  • ATM पिन दर्ज करे जो 4 डिजिट का होगा ।
Axis debit card login for axis bank net banking
Axis debit card login for axis bank net banking

One Time Password Verification.

किसी भी ग्राहक का account number खोलते समय बैंक अपने ग्राहकों का Mobile Number servers से update करके रखता है ।

So एक्सिस बैंक खाते में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे Verify करने पर ही Axis debit card login बिना net banking password के हो पायेगा ।

  • Please Enter OTP मे मोबाइल पर आया 8 Digit OTP ठीक वैसे ही लिखे ।
  • अब Proceed पर Tap करे ।
Axis debit card login for axis net banking
Axis debit card login for axis net banking

इस प्रकार से आपका axis bank login by debit card हो जायेगा. क्यों है न आसान process एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करने का वह भी बिना नेट बैंकिंग पासवर्ड के?

यदि किसी वजह से आपके मोबाइल पर One Time Password नहीं आता है तो थोड़े समय के बाद Resend OTP पर click करके Resend करने का प्रयास करे ।

यदि फिर भी आपके मोबाइल नंबर पर बैंक सर्वर से OTP नहीं आता है तो अपना मोबाइल नंबर पंजीकरण है या नहीं यह चेक करे या फिर अपना network चेक करे आ रहा है या नहीं.

Axis Bank Login Debit Card के फायदे.

एक लॉग इन फायदे अनेक Because जब यह तरीका नहीं था तो काफी बकवास system पहले run कर रही थी एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करने के लिए । अब तो हर ग्राहक के पास अनेको लॉग इन उपलब्ध है अब वह किस-किस पासवर्ड को याद रखेंगे?

चलिए रखेंगे भी तो कितने दिन याद रख पाएंगे? यहा तो हर 3 महीने में axis net banking login password बदलना पढ़ता है वह भी हर बार नया ।

सबसे बड़ा फायदा यही तो है axis debit card login internet banking के लिए Because अब न ही एक्सिस नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड याद रखने की झंझट और ना ही Transaction password याद करने की मशक्कत ।

जब आपका लॉग इन बिना किसी पासवर्ड के हो जाये तो आगे सभी features के लाभ लीजिये जिनमे मुख्य रूप से अपना बैंक बैलेंस देख पाना, detail statement देखना, चेक बुक/डिमांड ड्राफ्ट और fund transfer जैसी कई सुविधाओ का लाभ लिया जा सकता है ।

Axis Debit Card Login Netbanking इस्तेमाल करने से पहले यह जरुर जाने.

बैंक कभी किसी ग्राहक से अपने Bank Details की जानकारी फ़ोन Call के जरिये नहीं मांगता so यदि आपके साथ एसा होता है तो तुरंत इसकी complaint अपने नजदीकी police station मे करे ।

सुरक्षा जागरूकता के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अपने पास जरुर रखे. axis direct login का कोई Option नहीं देता इसीलिए अपनी details कही पर भी न दे.

कोई भी बैंक कभी अपने Customers को फ़ोन कॉल द्वारा, मेल द्वारा या फिर किसी भी अन्य तरीके से इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन आईडी, Password, क्रेडिट कार्ड नंबर या फिर डेबिट कार्ड नंबर, Account number bank या इससे जुड़े अन्य जानकारी की मांग नहीं करता है।

हर तरह के Fraud और Fishing attacks से बचने के लिए बैंक ने कुछ Guidelines जारी की होती है जिनका ध्यान सभी इन्टरनेट बैंकिंग ग्राहकों को रखना चाहिए ।

तो आइये जानते है वह जरुरी जानकारी जो आपके अकाउंट को रखेगा secure सभी तरह के hackers से।

अपने एक्सिस इन्टरनेट बैंकिंग खाते की सुरक्षा कैसे करे?

जैसे की हमने ऊपर भी कहा है किसी भी Personal details को यहा पर शेयर करे एसा कहने वाले के साथ जानकारी शेयर ना करे।

यदि आपको कोई ईमेल या फोन कॉल आता है, तो कभी भी अपना पासवर्ड, CVV या फिर कोई भी अपने खाते से जुडी संवेदनशील जानकारी का खुलासा न करें।

यदी आप चाहते है की अपना पासवर्ड कोई भी नहीं जान पाए तो एक स्ट्रोंग पासवर्ड आपको बनाना होगा. जब आप अपना नेट बैंकिंग का पासवर्ड बनाते हैं, तो इसे कम से कम 6 से 9 डिजिट का बनाये ।

इस password मे कम से कम एक कैपिटल लेटर होना चाहिए (A-D), एक अंक (0-9) और एक Special character (जैसे @, &, *, #, $) आदि । इससे आपके पासवर्ड को hackers द्वारा जान पाना बहुत मुश्किल हो जायेगा ।

एक और जरुरी बात अपने डेबिट कार्ड के पिन को कभी ना बताये Because हमने जो तरीका बताया है वह तो और भी फायदा पंहुचा सकता है दुसरे के लिए जो सीधे axis debit card login के जरिये आपके खाते का सफाया तक कर सकता है ।

Axis Debit Card Login के बारे मे लोगो के सवाल.

सवाल के जवाब से पहले आपको यदि कोई भी एसी Banking activity लगे जो आपने नहीं की है तो तुरंत ही axis bank customer care से संपर्क करके अपने bank account card को secure करे.

  1. Aaxisbanknetbanking login Forget हो गया तो क्या करे?

    यदि आपका Mobile number अपने बैंक एक्सिस मे Register है तो Forget password पर click करके फिरसे Retrive करे या फिर Debit card एक्सिस बैंक के जरिये mobile number और mpin से एक्सिस इन्टरनेट बैंकिंग login करे.

  2. मुझे wwwaxisbank com login कैसे मिलेगा?

    एक्सिस बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से अपने ग्राहकों को Online Banking Feature देता है. आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते है. Axis bank net banking login with debit card भी आप इस्तेमाल कर सकते है.

  3. एक्सिस बैंक लॉग इन करने के लिए सही और Secure Web page कैसे पहचाने?

    देखिये सिर्फ नाम जैसे https //www.axisbank net banking होने से सही Web page नहीं हो जाता. कई Websites froud करते है जो आपकी bank details चुराने का प्रयास करते है. इसीलिए ध्यान रखे https://www.axisbank.com/ पर ही यह प्रयास करे.

  4. axis corporate internet banking Vs Personal banking में क्या Difference है?

    एक्सिस बैंक axis corporate login यह Corporate Business या लाखो का Business turnover वालो के लिए होता है और Personal बैंकिंग एक्सिस बैंक के बाकि सभी ग्राहकों के लिए है.

  5. rtgs axis bank free है या Charge लगता है?

    RTGS और NEFT के लिए हर बैंक में अलग rules है. RTGS Commission के लिए Official website पर विजिट करे जो लिंक ऊपर दिया गया है.

  6. मुझे axis bank corporate login open करना है क्या करू?

    पहले तो एक्सिस बैंक मे जाना होगा. इसके बाद एक Application देकर Branch से Corporate id आपके mobile पर भेजा जायेगा. इसी corporate id के जरिये new password set करने का Option corportate asix banking login page पर मिलेगा.

  7. Axis bank debit card login registration करना पढ़ेगा?

    बिलकुल नहीं पहले से ही आपके पास debit card एक्सिस बैंक का है तो आपको direct login करना चाहिए.

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के बारे में अन्य आर्टिकल्स.

हमें लगता है अब आपके मन में चल रही दुविधा ख़त्म हो गयी होगी की कैसे बिना पासवर्ड के भी आप असिक्स की नेट बैंकिंग लॉग इन कर सकते है । हमें जरुर बताये क्या आप axis debit card login का इस्तेमाल करते है? यदि हा तो कबसे जरुर बताये Because हमारे सभी पाठक axis bank internet banking login password के बिना ही लॉग इन करना चाहते होंगे ।

***