Axis Bank Mobile Banking App की मदत से एक बैंक ग्राहक के सारे Financial Needs को पूरा करती है. यह Banking Service आसानी से Bank Customers के Mobile Devices जैसे iPhone, Tablet, Android Smartphones मे काम करती है. एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल लोग Bank Balance देखने के लिए, Fund Transfer के लिए या फिर Digital Transactions के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते है.

Axis Bank Mobile Banking Registration And Activation Process In Hindi

Axis Mobile Banking का दूसरा फायदा यह है की किसी भी प्रकार की Balance, Deposit और All Transactions Enquiries सीधे अपने घर से ही कर लेते है. अब इस डिजिटल भुगतान को देखकर तो बस प्रसिद्द कलाकार राजकुमार का “जाने कहा गए वो दिन” यही गाना याद आता है. अब लोग बैंक कम ऑनलाइन सेवाओ का इस्तेमाल ज्यादा करते दिखाई देते है.

आज के इस आर्टिकल मे हम भी इसी पर focus करते हुए आपके लिए जानकारी लेकर आये है. Axis Bank Mobile Banking App का इस्तेमाल करके कैसे सभी लेनदेन और अन्य Services इस्तेमाल किये जा सकते है. एक्सिस मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करते है? एक Axis Bank App Apk Download करके कई काम घर बैठे करना आज का Trend बन चूका है, अब समय शायद ही किसी के पास हो जो बैंक जाकर इन सेवाओ को ठुकराणा चाहेगा.

> जरुर पढ़े – Punjab National Bank Mobile Banking Registration.

Axis Bank Mobile Banking की जानकारी.

इससे पहले की आप एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करे आपको अपने खातो से जुडी जानकारी गोपनीय रखनी है. किसी भी हाल मे बाहरी व्यक्ति ही क्या किसी करीबी तक को बैंक खाते की निजी जानकारी न दे. Axis Bank Mobile Netbanking की तरह ही Risky होती है इसीलिए अपने खाते पर नजर बनाये रखे. इसके लिए अपने बैंक मे Mobile Number Update करके रखे जिससे SMS Services के द्वारा हर Activity की जानकारी आपको मिल सके.

हर Debit और Credit Transactions पर आपकी नजर होनी चाहिए. जब भी किसी Unauthorized Access की भनक आपको लगती है तुरंत बैंक से संपर्क करके Axis Bank Mobile Banking Services Block करे. अपने एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड और Credit Card की जानकारी कभी किसी के साथ Share न करे.

कभी किसी को अपने एक्सिस मोबाइल बैंकिंग यूजर आई डी या पासवर्ड या फिर मोबाइल नंबर शेयर ना करे. चेतावनी भी दी गयी है की बैंक कभी अपने ग्राहकों को इस बारे मे Call या Sms नहीं करते जिसमे निजी जानकारी मांगी गयी हो. जानिए आपको क्या करना चाहिए जब Mobile Banking Axis Bank Activate हो जाये.

Axis Bank Mobile Banking Secure कैसे रखे.

इन बातो का ख़ास ध्यान रखे.

  • सबसे पहले Axis Mobile Banking Application Password Protected रखे. एक Secured और Unique Password किसी भी Unauthorized Access से आपके खाते को सुरक्षित रखेगा.
  • जब भी ऑनलाइन एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर करे एक Strong Password Create करे जिसमे सभी शब्दों का मिश्रण हो जैसे alphanumeric, numbers और special characters को मिलकर Mix पासवर्ड.
  • हर महीने मे अपने Axis Bank Mobile Number Password Change करते रहिये जो Safe और Secure Banking Services के लिए काफी जरुरी है.
  • अगर किसी समय मोबाइल बैंकिंग एक्सिस बैंक नंबर या Device खो जाये तो उस समय बिना समय गवाए अपने बैंक से संपर्क करके इस सेवा को Deactivate करे और पास के Police Station मे संपर्क करके FIR करे तथा उसकी कॉपी प्राप्त करे.

यह बिलकुल भी ना करे.

  • चाहे Axis Bank Mobile banking हो या कोई अन्य ऑनलाइन बैंकिंग सेवाए सभी बेहद ही Risky होते है जब तक ग्राहक उनका सही इस्तेमाल ना करे. जब भी कभी इस सेवा का इस्तेमाल करना हो गोपनीयता बनाये रखे, भीड़ मे इसका इस्तेमाल बिलकुल भी ना करे. कभी भी अपने एक्सिस मोबाइल बैंक लॉग इन डिटेल्स को Save करके ना रखे.
  • कभी भी अपने निजी एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग डिटेल्स को अपने Device के माध्यम से Share ना करे और ना ही किसी Unauthorized Applications के Access Allow ना करे.
  • हो सकता है आप एक New Device के लिए Axis Bank Mobile Banking Activation करना चाहे तो उस समय अपने Old Phone से सभी जानकारी मिटा दे जो बैंक से जुडी हो.
  • अपने एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी गोपनीय रखे.

Axis Bank Mobile Banking Register करने के फायदे.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाए तो कई Features प्रधान करती है, लेकिन लोगो की ज्यादातर पसंद की जाने वाली सेवाए निचे दी गयी है. आप भी जानिए कौनसी एक्सिस मोबाइल बैंकिंग सेवाए ज्यादा इस्तेमाल करते है बैंक ग्राहक.

  • इन Services के द्वारा Bill Payment करना Possible हो जायेगा.
  • Axis Bank Mobile Recharge Features प्रधान करते है मोबाइल बैंकिंग के द्वारा.
  • इसका तीसरा फायदा यह है की आपके Smartphone Devices के द्वारा भी Axis Mobile Banking Services Use करने को मिल जाता है.
  • खास बात यह है की SMS Charges को छोड़कर Axis Mobile Banking Services के कोई Charges नही लिए जाते.
  • डेबिट कार्ड और Credit Card Bill Payment हो जाता है.
  • एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग सभी प्रकार के Current Account और Saving Accounts को Operate करने की सुविधा भी देता है.
  • अगर सही इस्तेमाल किया जाए तो यह Safe और Secure Service है Internet Banking के मुकाबले.
  • किसी भी बैंक खातो मे National और International Online Fund Transfer कर सकते है.
  • किसी भी Active Mobile Number को Registered करके Axis Bank Mobile Banking इस्तेमाल कर सकते है.
  • एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग की मदत से Online Train Tickets, Bus Tickets, Flight Tickets और Movie Tickets Book भी किये जाते है.
  • किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट्स जैसे Gas Bill, Phone Bill, Electricity Bill, Telephone Bill, DTH Recharge, Free Online Recharge आदि चुटकियो मे कर सकते है.
  • Axis Mobile Banking Registration से जब चाहो तब e-Statement request कर सकते है
  • उसी प्रकार से axis bank cheque book request online करने की सुविधा मिलती है.
  • Mobile Banking Axis Bank Credit Card Registration तक करने की हेल्प करता है.

यह तो the Axis Bank Mobile Banking Advantages चलिए अब देखते है इसके लिए कब और कैसे कोई Charge लगाया जा सकता है जो एक ग्राहक को पता नहीं होता है.

Mobile Banking Axis Bank Charges.

वैसे 15 जून 2013 के बाद सभी Axis Bank Saving Account Holders के लिए SMS Banking Services के लिए हर तीन महीनो मे रुपये 15/- चार्ज किये जाते है जिसमे सभी प्रकार के Taxes शामिल होते है. अगर आप चाहते है की यह पैसे आपके खाते से ना कटे तो आपको SMS सेवा Closed करनी पढेगी जो आप कभी भी ATM और अपने बैंक शाखा मे संपर्क करके Deactivate कर सकते है.

निचे सभी प्रकार के Axis Bank Mobile Banking NEFT, RTGS, IMPS Translations Charges दिए गए जो और अधिक बेहतर तरीके से आपको जानकारी देगा.

SNTransation DetailsCharges
110,000 रुपयों से ज्यादा के Transactions के लिएरूपये 2.50/-
2रुपये 1 लाख के भीतर के ट्रांजक्शन के लिएरूपए 05/-
3Rs.1 lakh से Rs.2 lakh तक के लिएरुपये 15/-
42 लाख रुपयों से ज्यादा के लेन देन पररुपये 25/-

यह तो थे एक्सिस बैंक IMPS, NEFT Transaction Charges लेकिन आपको एक और जरुरी जानकारी चाहिए Axis Bank RTGS Transaction Charges यह समय के हिसाब से बदल सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए Table को देखिये.

SNसमयट्रांजक्शन अमाउंटCharges
19:00AM से 12:00PMRs.2 lakh से Rs.5 lakh तकRs.25/-
2Rs.5 लाख से ज्यादारूपये 51/-
312:00PM से 3:30PMRs.2 लाख से Rs.5 लाख तकरुपए 26/-
4Above Rs.5 lakhINR 52/-
53:30 से to 4:30PM (Week days)रुपये 2 लाख से रूपए 5 लाख तकRs.31/-
65 लाख रुपये के ऊपर56/- रूपये

Axis Mobile App यह आपके लिए कितना Safe और Secure रहेगा यह तो समय ही बताएगा. लेकिन कुछ भी हो आपके बैंकिंग की जरुरत को एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को पूरा जरुर करेगा इसकी Guaranty जरुर दे सकते है.  चलिए देखते है अब पंजीकरण प्रक्रिया मे क्या करना होगा.

Axis Bank Mobile Banking Registration कैसे करे.

सबसे पहले Axis Mobile Bank Registration Process के दौरान एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. Play Store और Apple Store पर Already यह दोनो Applications उपलब्ध है. अगर आप एक Android User है तो Axis Mobile Banking Apk Download कीजिये और Apple यूजर है तो iOS App Download कीजिये.

साथ ही साथ Axis Bank Mobile Android App सिर्फ गूगल स्टोर से ही नहीं बल्कि SMS के द्वारा भी डाउनलोड किये जा सकते है. एक्सिस मोबाइल बैंकिंग एंड्राइड एप्लीकेशन इन दोनों तरीको से कैसे डाउनलोड किये जा सकते है चलिए देखते है.

Step 1.

Download Axis Bank Mobile Android App Via Google Play Store.

  • पहली प्रक्रिया मे किसी भी ग्राहक को एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करना है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कीजिये.
  • Axis Bank Mobile App सर्च कीजिये.
  • एक्सिस बैंक मोबाइल एप एंड्राइड और iOs आपके स्मार्टफोन के लिए काम करे वह डाउनलोड कीजिये.
  • एप्लीकेशन को इनस्टॉल कीजिये.

यह तो हुयी Axis Bank Mobile Banking Apk Download करने की Process. चलिए अब यही काम अपने मोबाइल और सिम कार्ड की मदत से SMS के जरिये कैसे किया कर सकते है.

Download Axis Bank Mobile App Via SMS.
  • अपने मोबाइल सन्देश Massages Services से Msg box खोलिए.
  • टाइप कीजिये SMS MBANK और भेज दीजिये 5676782 इस नंबर पर.
  • NRI Customers के लिए यह अलग होगा Type SMS MBANK और भेज दीजिये +919717000002 इस नंबर पर.
  • जैसे ही मोबाइल एसएमएस सेंड हो जायेगा कुछ समय के भीतर ही Axis Bank Mobile Banking Download Link SMS मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा.
  • यही आप अपने एक्सिस बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18004190231 इस नंबर पर Missed Call  देकर भी कर सकते है. यह एक Toll Free नंबर है इसके कोई Charges भी नहीं है.
How To Activate Mobile Banking Axis Bank Online In Hindi.

Step 2.

इस प्रकार से Successfully Axis Banking Mobile Application Download होने के बाद उसे Install करे और निचे दी गयी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप Follow कीजिये.

  • एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद Log In पर क्लिक कीजिये.How To Register Axis Bank Mobile Banking Application
  • जैसे ही लॉग इन पर क्लिक करेंगे Mobile Device Registration Massage फॉरवर्ड किया जायेगा.
  • ध्यान रहे Axis Bank Mobile Banking Activation SMS Charges आपके SMS Plan के हिसाब से में बैलेंस से Deduct हो जायेंगे.
  • इससे पहले बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर के सिम कार्ड को चुनिए.
  • Continue करिए

How To Register And Activate Axis Bank Mobile Banking Application Online

  • अब Asap Account के लिए पूछा जायेगा इसे Skip करना है.
  • I’will do this letter पर क्लिक करके आगे बढे.

Step 2.

  • अगली स्टेप मे अपनी Personal Details जो बैंक खाते से जुड़े वह भरिये.
  • जैसे की First Name और Last Name.
  • Email Id लिखिए.
  • आपकी Date Of Birth दर्ज कीजिये जो बैंक खाते से मैच करनी चाहिए.
  • Gender का चुनाव करे.
  • Axis Bank Mobile Banking Password Forgot करने मे काम आनेवाली जरुरी जानकारी Security Question का चुनाव कीजिये.
  • Security Answer इंटर कीजिये जो ऊपर दिए गए सवाल का जवाब होगा.
  • I Agree पर क्लिक करिए.Axis Bank Mobile Banking Registration And Activation Guide
  • अब Continue पर Click करके आगे बढिए.

Step 2.

याहू.. इस प्रकार से आपके मोबाइल डिवाइस पर Axis Mobile Activation हो गया होगा. अब ऊपर दिए गए सभी सुविधाओ को इस्तेमाल कीजिये और कर लो दुनिया मुट्ठी मे डिजिटल लेन देन की मदत से. Axis Mobile App Activation मे अगर कोई समस्या आती है तो स्वागत है आपके comments का हमारे निचे दिए गए Commenting Box मे.

> जरुर पढ़े – IDBI मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करे.
> जरुर पढ़े – SBI Mobile Banking Registration कैसे करे? भारतीय स्टेट बैंक.
> जरुर पढ़े – Central Bank Of India Mobile Banking Activation कैसे करते है.
> जरुर पढ़े – SBI Internet Banking Login कैसे करे? भारतीय स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग.

अब नहीं होगा किसी भी बैंक ग्राहक को रोज की बैंक मे मारामारी. भाई जब दिया है यहा पर पूरा तरीका Axis Bank Mobile Banking Registration And Activation Process In Hindi. हमे पूरा यकीन है की आपको Register Axis Mobile Banking And Activation यह पोस्ट पसंद आया होगा. चलिए भाई लगे हाथ एक्सिस मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन कैसे करे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे भी शेयर कर दे.

***