प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट Axis Bank Money Transfer Internet Banking से कैसे करते है इस पोस्ट पर. इन्टरनेट बैंकिंग आज आम आदमी के लिए Trend और Need दोनों बन चुके है. इसके सिवा मानो इन्टरनेट यूजर के लिए दुनिया थंब चुकी हो एसा लगता है.

Axis Bank Money Transfer Kaise Kare Full Guide

हजारो लोग Axis Bank Internet Banking Login का इस्तेमाल बेहद सुलभ और फ़ास्ट एक्सिस बैंक फण्ड ट्रान्सफर का इस्तेमाल अपने नजदीकी या किसी क्लाइंट etc. को पैसा ऑनलाइन भेजने के लिए करते है.

लेकिन क्या आप जानते है एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है? क्या आप जानते है Axis Net Banking से Online Fund Transfer कैसे करते है?  क्या आप जानते है Axis Internet Banking से किसी भी बैंक के खाते मे Axis Bank Money Transfer किया जा सकता है? जी हा आप Axis Money Transfer हर वह खाताधारको के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो एक्सिस बैंक के ग्राहक है. 

> Read – सबी नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे मे जरुरी बाते

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Axis Bank Money Transfer Methods.

एक्सिस बैंक ऑनलाइन नेट बैंकिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करने से महज कुछ मिनटो मे आप कही भी Axis Online Fund Transfer किया जा सकता है. अगर आप नही जानते होंगे की Axis Bank Money Transfer किसी भी बैंक खाते मे कैसे ट्रान्सफर किया जाता है तो इस आर्टिकल को ध्यानसे पढ़िए.

Axis Bank Online Banking मे निचे दिए गयी अलग-अलग Fund Transfer Transaction करने की सुविधा देती है जिनकी जानकारी आप जान सकते है.

  1. एक्सिस बैंक अकाउंट..
  2. दुसरे बैंक एकाउंट्स.
  3. Visa Card Payment.
  4. Instant Money Transfer.
  • एक्सिस बैंक अकाउंट.

आजकल NEFT Fund Transfer बेहद फ़ास्ट, सुविधाजनक और आसान है प्रक्रिया है क्योंकि Technology बहुत ज्यादा आगे बढ़ चुकी है, उसी के साथ National Electorinic Fund Transfer जिसे NEFT भी कहा जाता है इसके द्वारा किसी भी अन्य एक्सिस बैंक मे Axis Bank Money Transfer करना Quick & Fast मेथड है बन चुकी है इसकी मदत से दुसरे खाते मे पैसे भेज सकते है.

  • Other Bank Accounts.

अभी दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी के बढ़ते दबदबे के साथ वर्तमान के समय मे RTGS जिसे Real Time Gross Settlement भी कहा जाता है इसकी मदत से 2 लाख तक Axis Bank Money Transfer कर सकते है. Axis Bank Fund Transfer Limit को ध्यान मे रखते हुए इसका इस्तेमाल भी बेहद ज्यादा किया जाता है. आप एक्सिस इन्टरनेट बैंकिंग की मदत से किसी भी दुसरे बैंक एकाउंट्स मे NEFT और RTGS पेमेंट कर सकते है.

  • Visa Credit Card Payment.

Visa Credit Card Payment करने के लिए Axis Bank Money Transfer अच्छा ऑप्शन है. Axis Bank Personal Banking और Axis Corporate Internet Banking की मदत से पेमेंट किया जा सकता है. Axis Bank Money Transfer करते समय Axis Bank Credit Card Payment का ऑप्शन क्रेडिट कार्ड रखने वाले खातेधारको के लिए महत्वपूर्ण है.

  • Instant Money Transfer.

IMT एक Innovative domestic money remittance service है जिसकी मदत से मोबाइल नंबर की मदत से भी बिना किसी अकाउंट नंबर के बिना Axis Bank Money Transfer कर सकते है मतलब इस Instant Money Transfer मे आपके पास दो ऑप्शन पैसे ट्रान्सफर करने के लिए दिए जाते है जिसमे बैंक Registered Number और बैंक खाता चुन सकते है.

> Read – भारतीय स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन की पूरी जानकारी.

Axis Bank Money Transfer Charges.

क्या आप जानते है Axis Bank National Money Transfer और Axis Bank International Money Transfer करने के लिए बैंक कितना पैसा चार्ज करती है. अगर आप जानना चाहते है की Axis Bank Online Money Transfer To Other Banks Charges कितने लगते है तो फिलाल किसी भी प्रकार के चार्जेज एक्सिस बैंक नही लगाती है लेकिन Instant Money Transfer के लिए Per Transactions 25 INR जरुर चार्ज किया जाता है.

Axis Bank Money Transfer Procedure In Hindi.

  1. सबसे पहले एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कीजिये.
  2. दूसरी स्टेप मे निचे दी गयी इमेज के अनुसार लॉग इन होने के बाद Payments पर क्लिक कीजिये.
  3. तीसरी स्टेप मे Fund Transfer पर क्लिक करे.Axis Bank Money Transfer Kaise Kare
  4. चौथे स्टेप मे आपको जिस खाते मे Axis Bank Money Transfer करना है वह प्रकार चुनना होगा. उदा. एक्सिस बैंक एकाउंट्स, Other Bank Accounts, Instant Money Transfer वगैरा.
  5. अगर आपको दुसरे बैंक के खाते मे पैसा भेजना है तो Other Bank Transfer यह ऑप्शन चुनिए.
  6. पांचवे स्टेप मे जिस खाते मे आपको Fund Transfer करना है उस खाते की जानकारी भरना आवश्यक है. बैंक खाता तपशील भरने के लिए Add New Payee पर क्लिक कीजिये.Axis Bank Money Transfer Kaise Kare
  7. Add New Payee पर क्लिक करने के लिए निचे दी गयी इमेज की तरह जिस खाते मे Axis Bank Money Transfer करना चाहते है उस खाते की पूरी जानकारी भरनी होगी जो निचे दी गयी है.
  • Payee Name.
  • Nickname.
  • Register Payee For.
  • Account Number.
  • Confirm Account Number.
  • Bank Branch Name Or IFSC Code.Axis Bank Money Transfer Kaise Kare

ऊपर दीये गए पॉइंट्स की जानकारी भरने पर Proceed पर क्लिक कीजिये. अब Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको Successfully Payee Added का सन्देश डिस्प्ले होगा, Payee Add करने और Proceed बटन करने के बाद Payee Confirmation Window ओपन होगी जिसमे NETSECURE Code आपके मोबाइल पर आएगा वह दर्ज कर Next पर क्लिक कीजिये. अब नया खाता जोड़ने पर कमसे कम 30 मिनट का समय अप्रूवल मे लगेगा.

  1. 30 मिनट बाद एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करे और Payments- Fund Transfer पर क्लिक कीजिये.
  2. अब निचे दी गयी इमेज की तरह आपके द्वारा ऐड कि गयी Payee Details Active दिखाई दे तो उस खाते के चेकबॉक्स पर क्लिक करिए.
  3. Begin Payment के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढिए.Axis Bank Money Transfer Kaise Kare
  4. अब अगले स्टेप मे आपको निचे दी गयी इमेज अनुसार Axis Fund Money Transfer कितना करना चाहते है वह दर्ज करे और NEFT, RTGS, IMPS जिस Payment का इस्तेमाल आप Fund Transfer के लिए करना चाहते है वह चुनिए.
  5. Next पर क्लिक कर आगे बढिए. Axis Bank Money Transfer Kaise Kare
  6. अगले स्टेप मे आपको Confirmation विंडो दिखाई देगी इसमें एकबार चेक करे की आपने सही जानकारी भरी है या नहीं.
  7. आपके Axis Bank Registered Mobile Number पर OTP आएगा जिसे NETSECURE Code के बॉक्स मे दर्ज करना है.
  8. Confirm पर क्लिक कीजिये.Axis Bank Money Transfer Kaise Kare

Congratulations इस तरह आप अपने Axis Bank Money Transfer की मदत से किसी भी बैंक मे ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. एक्सिस बैंक फण्ड ट्रान्सफर होने पर निचे दी गयी इमेज की अनुसार आपको Fund Transfer E-Receipt प्राप्त हो जाएगी.

> Read – एक्सिस इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड forget कैसे करते है.
> Read – एक्सिस नेट बैंकिंग लॉग इन id ऑनलाइन enable कैसे करे.
> Read – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे.

इसप्रकार से बिना किसी समस्या के महज कुछ मिनटों मे Axis Bank Money Transfer Internet Banking की मदत से कर सकते है. आशा करते है एक्सिस बैंक Fund Transfer कैसे करते है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसीप्रकार की बैंकिंग से जुडी हर जरुरी पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल इनबॉक्स पर प्राप्त करने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

***