आज की जानकारी Difference Between neft rtgs imps इस बारे मे है. Meaning, Neft rtgs imps charges, Limit, Service Time इसके आलावा और भी बहुत कुछ जानेंगे.

NEFT RTGS IMPS Me Fark Kya Hai
NEFT RTGS IMPS Me Fark Kya Hai

यदि आप Banking Sector से परिचित होंगे तो आपके जीवन काल मे एक दिन एसा भी आएगा जब आपको एनईएफटी, आरटीजीएस, और आईएमपीएस मे फर्क क्या है यह समझना पढ़ेगा.

जी हा Because यह आपने आप मे Difference है. आइये जानते है NEFT RTGS IMPS Meaning Kya Hai Puri Jankari जो सभी को पता होनी चाहिए.

सबको पता है की अब डिजिटल लेनदेन याने की Digital Transactions पर काफी जोर दिया जा रहा है. लेकिन Online Banking Transactions करने से पहले neft vs rtgs vs imps क्या है जरुर समज जाए वरना पछताना भी पढ़ सकता है.

यदि आप Internet banking का इस्तेमाल कर रहे और आप Debit कार्ड और क्रेडिट कार्ड आदि इस्तेमाल कर रहे है तो इससे यह साफ नही होता की आपको IMPS, NEFT और RTGS मे क्या अंतर है पता होगा.

जरुर पढ़े – नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान .

NEFT RTGS IMPS Kya Hai?

यदि आपने कभी इंटरनेट banking के जरिये किसी को Money transfer किया होगा तो आपको अवश्य ही neft rtgs and imps के बारे देखा होगा.

क्योकि इसका इस्तेमाल हमेशा एक दुसरे के बैंक खातो मे पैसा भेजने के लिए किया जाता है But इतना ही नहीं यहाँ पर आपको neft rtgs imps difference in hindi क्या है यह भी दिखाया गया है.

एसा नही है की neft rtgs imps का इस्तेमाल सिर्फ Online banking मे ही किया जाता है Offline भी पैसा भेजने के लिए बैंक मे इसका इस्तेमाल होता है.

लेकिन इससे पहले आपको जरुरत है diff bw neft and rtgs imps इन 3 मोड के बीच के अंतर को अच्छे से समजने की.

आगे की जानकारी समजने से पहले neft rtgs imps full form क्या है यह भी देख लेना जरुरी है Because जब उस शब्द का Meaning ही पता नही होगा तो जानकारी हासिल करके भी अधूरी ही रहेगा.

NEFT RTGS IMPS Full Form In Hindi.

पहले जानकारी लेंगे एनईएफटी के बारे मे. एनईएफटी क्या है? neft limit per day कितनी होती है? एनईएफटी के फायदे क्या है आदि जानकारी बताएँगे.

वैसे इसमें मुख्य neft rtgs imps limit को भी हमने जोड़ा है क्योकि एनईएफटी या बाकि का लेनदेन करने के लिए कितना Transaction हम कर सकते है पता होना चाहिए.

NEFT का फुल फॉर्म.

एनईएफटी का फुल फॉर्म है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (National Electronic Funds Transfer) जी हा आप एनईएफटी को हिंदी मे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर भी कह सकते है.

एनईएफटी का लिमिट कितना होता है.

Neft limit per day का रुपये १ लाख से २ लाख तक का किया जा सकता है. कुछ स्थिति मे यह २० लाख तक भी जा सकता है.

Neft charges कितने लगते है.

NEFT transfer बिलकुल free है इसके साथ पैसा भेजने के लिए neft के लिए कोई charge नही लगता है. एक बार Successfully fund transfer हो जाने पर 2 Hours के भीतर जिस खाते मे पैसा भेजा गया है Transfer हो जाता है.

अब आप जान गए है rtgs vs neft vs imps difference क्या होता है.

RTGS Full Form, Charges & Limit.

ऊपर एन ई एफ टी फुल फॉर्म, चार्जेज और लिमिट की जानकारी देखी. आइये अब देखते है आरटीजीएस का फुल फॉर्म, चार्जेज और लिमिट कितना होता है.

RTGS का फुल फॉर्म क्या है?

कोई भी आम आदमी, व्यापारी हो या कोई बड़ा बिसिनेसमन सभी RTGS Transactions का इस्तेमाल तभी करते है जब उन्हें रुपये 2,00,000 या उससे भी ज्बयादा की Amount तुरंत किसी को भेजना हो.

आरटीजीएस फायदा यह है की एक निहित समय तक पैसे स्थानांतरित हो जाते. है. RTGS का meaning Real Time Gross Settlement होता है और RTGS Full Form हिंदी मे तत्काल भुगतान होता है.

जी हा इसे रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट कह कर कोई नहीं कहता Because हम सब शोर्टकट शब्दों का इस्तेमाल करते है.

आरटीजीएस लिमिट कितनी है?

RTGS प्रणाली मे दुसरे account मे पैसे भेजने के लिए 2 लाख से ऊपर ही लिमिट होती है. इससे कम पैसे होने पर NEFT कर सकते है.

RTGS मे Minimum transfer amount 2,00,000 और Maximum transfer limit रुपये 20,00,000 तक होती है.

RTGS के लिए Charges कितने है.

इस system से पैसे भेजने पर भी किसी प्रकार का कोई charge नही लगाया जाता. तो अब आप neft and rtgs limit कितनी होती है यह जानकारी जान गए होंगे.

IMPS Meaning, Limit, And Charges.

IMPS का मतलब Immediate payment service है. इसका इस्तेमाल करने पर उसी टाइम money आपके खाते मे पहुच जायेंगे यदि पैसे आपके पास कोई भेजेगा तो.

बस इन तीनो मे यही Diff bet neft and rtgs imps है. आपने ऊपर देखा की एनईएफटी, आरटीजीएस मे charges लगभग लगते है नहीं But यदि आप IMPS करेंगे तो इसके लिए Charge लगता है Because यह Instant fund transfer भी कर देता है.

IMPS Charges कितने है.

IMPS Transactions करने पर यह निर्भर होता है यदि आप कम 1,000 रुपयों से रुपये 1,00,000 के भीतर कोई भी Transaction करते है तो 5 रुपये और टैक्स अलग लगेगा.

तथा रुपये 1 लाख से ऊपर का transaction करेंगे तो यह 25 रुपये तक भी जा सकता है. ध्यान रहे यह राशी GST को लगाकर बढ़ भी सकती है.

IMPS Limit कितनी होती है.

बाकि IMPS Fund Transfer सिर्फ रुपये 2,00,000 तक ही किया जा सकता है. यदि आप बैंक में जायेंगे तो यह सुविधा Branch मे नहीं मिलेगी Because यह नेट बैंकिंग और Mobile banking से चलती है.

NEFT RTGS IMPS Kya Hai Puri Jankari
NEFT RTGS IMPS Kya Hai Puri Jankari

और अधिक NEFT RTGS IMPS क्या है यह जानने के लिए आपको Moneycontrol की Site पर जाकर जानकारी मिल सकती है. पहले सभी जानकारी यहा पर पढ़िए जरुरत पढी तभी भारी लिंक पर जाए.

RTGS NEFT IMPS difference in Hindi | Difference between neft and rtgs and imps.

फर्क ज्यादा कुछ नहीं है सिर्फ Difference between imps neft and rtgs charges, transaction method और Timing का है जो इन तीनो को अपने आप में अलग रखती है.

FeaturesIMPSRTGSNEFT
Transaction AmountRs.1,00,000Rs.2,00,000Rs.1,00,000
Maximum transfer value क्या रहेगी.Rs.2,00,000Rs.10,00,000No limit 
Type of settlementOne-on-one settlementOne-on-one settlementBatches
Speed of settlementImmediatelyImmediately2 hours Depends on cut-off timings Or batches 
Service availability टाइमिंग क्या रहेगा.24*7Weekdays: 8:00 a.m. To 4:00 p.m Saturdays: 9:00 a.m.To 4:30 p.m Note :- Sunday And bank holidays: UnavailableWeekdays : 12 batches between 8:00 a.m. To 6:30 p.m. Saturday: 6 batches between 8:00 a.m. 1:00 p.m. Note:- Sunday And bank holidays: Unavailable
Transaction fees कितनी लगेगी.Up to Rs.10,000 – Rs.2.5 *From Rs.10,000 To Rs.1,00,000 – Rs.5
*From Rs.1,00,000 up to Rs.2,00,000 – Rs.15/-
Between Rs.2 lakh To Rs.5 lakh Fees – Rs.25 From Rs.5 lakh  to Rs.10 lakh – Rs.50/-Up to Rs.10000 – Rs.2.50 Rs.10000 से Rs.1,00,000 – Rs.5 fees
*From Rs.1 lakh up to Rs.2 lakh – Rs.15 *  *From Rs.2 lakh up to Rs.5 lakh – Rs.25 *From Rs.5 lakh up to Rs.10 lakh – Rs.50/-
Online/OfflineOnlineOnline/OfflineOnline/Offline

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करणे के लीये नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट या फिर इमीडियेट पेमेंट ट्रांसफर सर्विस इनमे से कोई भी इस्तेमाल करो बस फर्क मालूम करे.

इसमें एक और जोड़ा जायेगा यदि आप और deeply जानना चाहेंगे तो जैसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस जी हा इसे UPI कहा जाता है. जरुर Share करे अपने मित्रो के साथ What is the difference between rtgs neft and imps in hindi Post को जो किसी को Financial नुकसान होने से बचा सकता है.

हमें आशा है की अब आपको imps vs neft vs rtgs क्या है पूरी जानकारी imps neft rtgs charges, transaction limit और Full form rtgs, neft, imps क्या है पता चल गया होगा.

***