बैंक के बढ़ते विलय के साथ-साथ काफी Competition देखने को मिल रहा है banko मे. अब Industrial Development Bank of India ने Service idbi Whatsapp Banking शुरू की है जो बिना internet banking या Mobile banking का इस्तेमाल किये कई काम आसानी से किये जा सकते है.

IDBI Whatsapp Banking Services
IDBI Whatsapp Banking Services

जी हा हर बैंक कुछ नया अपने Customer के लिए Online Banking के लिए करना चाहती है जिससे वह आगे टिकी रहे. Idbi bank whatsapp banking Start करने का मकसद भी वाही है इस बैंक का.,

आइये हम अब आपको ऑनलाइन Process ही है But बिना आई डी बी आई नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के कैसे ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओ का फायदा ले सकते है.

IDBI Whatsapp Banking क्या है?

Idbi bank whatsapp number के जरिये अपने सभी Customers तक अपनी सेवाओ को पहुचाना चाहता है Because बढ़ते हुए Social Media के प्रभाव को देखते हुए अब Whatsapp मे ही idbi balance enquiry कर सकते है.

साथ ही और भी अधिक Services इसमे Launch की गयी है. आपको सिर्फ एक Mobile Number पर Whatsapp Massage करना होता है जिसके बाद यह फायदा लिया जा सकता है.

आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ राकेश शर्मा ने जब यह सर्विस को जारी किया तो उस समय कहा हमारी बैंक ने हमेशा ऐसी पहल करने पर ध्यान केंद्रित किया है जो सहज बैंकिंग अनुभव का लाभ उठाते हुए ग्राहक सुविधा में जोड़ता है.

व्हाट्सएप पर इस तरह की बैंकिंग सेवाओं का शुभारंभ करना इस दिशा में एक और अच्छी पहल है. इसके माध्यम से आईडीबीआई बैंक का उद्देश्य ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा और सुरक्षा से तात्कालिक बुनियादी बैंकिंग जरूरतों का समाधान देना है.

IDBI (Industrial Development Bank of India) बैंक ने अपने सभी Customers की Security को Confirm करने के लिए और उन्हें बुनियादी बैंकिंग आवश्यकताओं के साथ प्रदान करने के लिए एक dedicated verified number के माध्यम से सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर 24 * 7 बैंकिंग सेवाएं लॉन्च की हैं.

यह व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा देने का मकसद सिर्एफ इतना है की end to end encryption के जरिये यह Verified किया जा सकता है की वही Customer इसका लाभ ले सकता है जो Registered ग्राहक होगा.

IDBI Whatsapp Banking Services Benefits.

आईडीबीआई बैंक ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा के माध्यम से अपने सभी Customers तक पहुच रहा है. आईडीबीआई बैंक इसके जरिये अपनी कई सारी online banking services whatsapp के जरिये अपने ग्राहक तक उनके Mobiles पर देगा जिसमे निचे दिए गए सेवाए शामिल है.

  • खाता शेष की जानकारी याने की बैंक में बैलेंस देखना,
  • पिछले अंतिम पांच Transaction Credit-Debit आदि,
  • Check Book के लिए Apply करना,
  • Email Statements मंगवाना,
  • आईडीबीआई बैंक के विवरण देखना,
  • Interest Rates की जानकारी मिलेगी,
  • आसपास के क्षेत्र में मौजूद सभी Branches तथा ATM Find करना.

उपरोक्त सभी जानकारी अब इसी idbi whatsapp banking number के जरिये पाई जा सकती है. सिर्फ Fund Transfer को छोड़ दिया जाए तो idbi net banking की online banking की तरह ही आपको इसमें फायदा मिलेगा.

IDBI Bank Whatsapp Banking Service इस्तेमाल कैसे करे?

अब तो idbi balance check online नेट बैंकिंग के जरिये चेक कर सकते थे. लेकिन अभी इसमें और एक Service को जोडकर बिना नेट बैंकिंग इस्तेमाल किया Whatsapp के जरिये idbi bank balance check number पर सिर्फ 1,2 या Yes/No लिखकर ऊपर दि गयी जानकारी पाए.

How to use IDBI Whatsapp Banking Services
How to use IDBI Whatsapp Banking Services

सबसे पहले अपने Contact book मे “8860045678” यह Number को Save करना होगा. यह काम होने के बाद step क्या करनी है आइये देखते है.

Step 1.

  • अपना Whatsapp Application को खोले,
  • ऊपर दिए गए नंबर पर 1 या YES लिखे.

इसके तुरंत बाद एक Reply आ जायेगा जिसमे एक One Time Password को Verify करने के आपके बैंक में registered Mobile number पर 6 Digit का कोड Inbox सन्देश के रूप मे भेजा जायेगा.

Step 2.

  • मोबाइल पर प्राप्त OTP को Whatsapp मे ही लिखे.
  • अगली जानकारी के लिए आगे बढे.

इसके बाद जो Massage आएगा Reply मे उसमे आपको जो जानकारी चाहिए वह Number दर्ज करे आपके Reference के लिए 6 नंबर मे से कोई भी जानकारी आप पा सकते है IDBI Whatsapp Banking Service मे.

Idbi balance enquiry no कैसे reply करे?

सफलतापूर्वक सभी Reply आने के बाद आपको सिर्फ 1,2,3 या 4 इस तरह Digit लिखकर Reply करना होता है.

  • जैसे 1. Account Balance के लिए,
  • 2. Mini Statement देखने को,
  • 3. ATM/Branch Find करने,
  • 4. Interest Rates क्या है यह जानने,
  • 5. Cheque Book Order करने,
  • लास्ट मे 6. Email Statement Request के लिए.

क्यों है न आसान IDBI Whatsapp Banking Number का इस्तेमाल करना. जो Reply बैंक की तरफ से आते है वह निचे आपकी जानकारी के लिए दिए गए है.

Whatsapp Banking IDBI Reply.

Reply First “Hi”

First Reply Received From Bank :

Welcome to IDBI Bank WhatsApp Banking!
Please Type “YES” or “1” if you agree and confirm to have read the terms and conditions relating to IDBI Bank WhatsApp Banking . For Details on the terms and condition please click on
(https://www.idbibank.in/pdf/WB_TnC.pdf)

  1. YES 2. LATER

Enter 1 For Yes :

Second Reply Received From Bank :

Enter the One Time Password(OTP) send to your registered mobile number having reference no.WA****** .Please do not disclose the OTP to any one including Bank officials. If not received type ‘#’.

Enter करे 6 Digit OTP (******) Reply मे.

Third Reply इस तरह आता है.

You are successfully registered!!Hi, Welcome to IDBI Bank WhatsApp Banking! Please type the highlighted keyword or the option number to proceed:

  1. Account Balance
  2. Mini Statement
  3. Branch/ATM Locator
  4. Interest Rates
  5. Order Cheque Book
  6. Request for Email Statement

समजिये आपने 2 Mini Statement के लिए reply किया तो इस तरह जानकारी मिलेगी पिछले पाच लेन-देन के बारे में.

Mini Statement for your Account no. XXXX380
  1. INR 240.00
    Debited for MPAY/
    DD/MM/2020
  2. INR 314.00
    Credited for NEFT-
    DD/MM/2020
  3. INR 630.00
    Debited for MPAY/
    DD/MM/2020
  4. INR 50.00
    Credited for RPAY
    DD/MM/2020
  5. INR 200.00
    Debited for MPAY/
    DD/MM/2020

💡Type # to access Main Menu

इस तरह ऊपर दी गयी 6 सेवाओ में से किसी का भी जानकारी देखे सिर्फ नंबर रिप्लाई करके. क्यों है न आसान अब घर बैठे बिना ऑनलाइन नेट बैंकिंग इन्टरनेट बैंकिंग जानकारी पाना.

यदि आपको इसमें कोई Problem आये तो हमें लिखे कमेंट बॉक्स में. हर संभव रिप्लाई जल्द ही आपको करेंगे. अब इतना भी क्या सोचना idbi bank whatsapp banking charges नही लगेगा आपको.

मुफ्त में इस सेवा का फायदा उठाये और सभी को इस पोस्ट की जानकारी दे जिससे वह भी जानकारी पा सके.

Important – इससे पहले आप IDBI Bank Services on WhatsApp Application का इस्तेमाल करे पहले सभी Terms & Conditions को एक बार जरुर पढ़े.

हमें बताये आपने IDBI Whatsapp Banking Service का इस्तेमाल करने में कैसा लगा और आपने किस जानकारी को पहले पाया.

***