इससे पहले भी हमने axis bank net banking बिना user id और internet banking password के कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसकी जानकारी Share की थी. axis bank corporate login हो या फिर Personal नेट बैंकिंग दोनों के लिए यह तरीका कारगर था.
उसी अनुसार आज की यह post भी वैसे ही यदि आपके पास एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग का लॉग इन उपलब्ध नहीं है या फिर आप login details भूल गए है तो बिना लॉग इन axis bank net banking इस्तेमाल कर सकते है.
लोगो को इसके जानकारी हो जानी चाहिए यदि उन्होंने एक्सिस बैंक के वेबसाइट पर जाकर देखा होगा तो but लॉग इन याद न होने की वजह से वह शायद नहीं देख पाए होंगे तो उनके लिए यह अवसर सही है.
- जरुर देखे – एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन कैसे बदले.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Axis Bank Net Banking Without Login कैसे करे?
एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग को बिना लॉग इन अगर इस्तेमाल करना है तो इसके लिए एक और नया तरीका मिला है जो ऊपर बताये अनुसार अलग है.
जी हा एक नही बल्कि 3 तरीके से बिना इन्टरनेट बैंकिंग details के एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन किया जा सकता है.
पहला जो तरीका है वह तो Debit card के जरिये लॉग इन करने का और दूसरा तरीका Customer id के जरिये तथा तिसरा तरीका है Mobile Number और mPin के जरिये axis bank net banking login करने का.
इससे पहले की आप axis bank net banking को without id password इस्तेमाल करना शुरू करे पहले निचे दि गयी जानकारी जरुर पढ़े.
यदि आपका mobile number axis bank से register नही है तो इस process का आपको कोई फायदा नहीं होगा.
इसीलिए किसी भी process का लाभ लेने के लिए पहले एक्सिस बैंक में अपना मोबाइल नंबर बदले जो active होगा.
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग बिना लॉग इन के कैसे होगा?
सबसे पहले आपके पास अपना एक्सिस बैंक का customer id प्राप्त करना होगा जो passbook पर भी पहले से ही Print होता है.
यदि आपके पास यह नही है तो दूसरा तरीका एक्सिस बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए. अब इन में से कोई भी एक है तो password की जगह पर mPin का इस्तेमाल किया जायेगा जिससे axis bank net banking without internet banking login के खुल जायेगा.
Axis bank net banking without login Using Customer ID.
इस प्रक्रिया के पहले एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.axisbank.com/ इस वेबसाइट पर जाये.
अब अगली window मे एक्सिस बैंक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे step by step निचे दिए अनुसार आपको नेट बैंकिंग एक्सिस बैंक का बिना लॉग इन करना है.
- Login पर क्लिक करे.
- Internet Banking के Personal या corporate जो लॉग इन है उसपर click करे.
आगे एक्लॉसिस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के लॉग इन विंडो मे Login ID, Debit Card No. और mPIN यह 3 ऑप्शन दिखाई देंगे.
Axis Bank Internet Banking Without login कैसे करे?
लॉग इन विंडो मे दिए गए ऑप्शन मे से एसा समज के चलते है की पहले दोनों तरीके आपके लिए काम नहीं कर रहे है तो तीसरा तरीका mPin का कैसे काम करेगा वह देखते है एक्सिस बैंक इंटेरनेट बैंकिंग करने के लिए.
- तीसरे ऑप्शन mPin इस पर क्लिक करना होगा.
- Select an option मे Customer ID का selection करना होगा.
- अब अपना mPin इंटर करे.
- इसके बाद Login पर click करना पढ़ेगा.
इस प्रकार से आपका axis bank का net banking login customer id के जरिये हो जायेगा वह भी बिना एक्सिस बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन details इस्तेमाल किये.
आइये अब देखते है एक्सिस बैंक में Registered Mobile Number के द्वारा कैसे axis bank net banking login करते है.
Axis Bank Net Banking using Mobile Number.
अब एक्सिस बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन को मोबाइल नंबर के जरिये लॉग इन करने पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखे एक्सिस बैंक मे. ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दी गयी post axis bank me mobile number register kaise kare यह article जरुर पढ़े.
Step 1.
यदि आपका international mobile number है तो option को चुने यदि नही है तो india ही रखे.
- Register Mobile No. इस ऑप्शन का selection रखे.
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे जो बैंक मे पहले से register होना चाहिए.
- अपना mPin लिखे.
- अब मे Go पर क्लिक करके आगे बढे.
अगली step axis bank net banking login करने के लिए OTP Verification करना होगा NetSecure कोड के जरिये जो मोबाइल पर प्राप्त होगा.
Step 2
- एक्सिस बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करे.
- अंतिम step मे Login ऑप्शन पर Tap करे.
इस तरह से आपका axis bank net banking login window बिना इन्टरनेट बैंकिंग details के ही खुल जायेगा.
इसके बाद भी अगर कोई कठिनाई या Problems आते है तो कभी भी axis bank customer care numbers पर कॉल करके नेट बैंकिंग, axis mobile banking या फिर banking services को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आशा करते है की आपको बिना लॉग इन के भी axis bank net banking login कैसे करे यह process पसंद और समज आ चुकी होंगी. हमें बताये आपके शंका और समाधान कमेंट बॉक्स में. एक्सिस बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग service आपको कैसी लगी यह भी आप बता सकते है.
***