भारत भर में सबसे अग्रेसर तिसरी नंबर की बैंक Punjab national bank ने Best PNB Mobile Banking Apps का निर्माण किया है और उनका इस्तेमाल करने के लिए उन्हें Download कैसे करना है यही इस पोस्ट में बताया गया है.

PNB बैंक का विस्तार अब काफी बड़ा हो गया है. इसके चलते पंजाब नेशनल बैंक account holders की संख्या भी लाखो में हो गयी है.

इसी के चलते जरुरी हो जाता है की punjab national bank customers के लिए बैंक नए-नए online banking features जारी करते रहे.

एसा हो भी रहा है आप देख सकते है यदि आप पनब बैंक के खाताधारक है तो. Because पंजाब नेशनल बैंक ने एसे Top 11 PNB Mobile Banking Apps बनाये जो सच में ग्राहकों के लिए online ebanking इस्तेमाल करने लिए प्रेरित कर रही है.

PNB Android Apps Details.

PNB Bank के कुल मिलाकर 11 अलग-अलग PNB Android App बनाये गए है जिनमे पंजाब नेशनल बैंक खाताधारक के लिए अपने account की safety, security पर नजर बनाये रखना, transactions पर नजर रखना, अपने खाते का बैंक बैलेंस चेक करना आदि जैसे कई छोटे-मोटे कार्य के लिए तत्पर है.

तो आइये आप भी जरुर जानिए उन सभी PNB Mobile Banking Apps की जानकारी जो हर पनब बैंक ग्राहक को Advanced और घर बैठे कई banking से जुड़े काम करने का freedom (आजादी) देते है. आपको पता होगा की punjab national bank की internet banking की वजह से कितनी आसानी हो चुकी है.

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग भी पहले से ही उपलब्ध है जिसमे customers एक pnb mobile banking app के जरिये भी बैंक में होने वाले कामो को घर पर ही निपटाने में समर्थ हो रहे है.

पनब मोबाइल बैंकिंग के बारे में हमने पहले से ही जानकारी दी है आप चाहे तो यहाँ से पढ़ सकते है.

Top 11 PNB Mobile Banking Apps.

आप नही चाहेंगे यह जानना की पीएनबी मोबाइल बैंकिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? अवश्य ही आपका विचार होगा की मैं पीएनबी में मोबाइल बैंकिंग कैसे सक्रिय कर सकता हूं?

यदि है तो आपके लिए दूसरा question भी जन्म ले सकता है यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के खाताधाराम नहीं है तो जरुर इस पोस्ट में मौजूद Best PNB Mobile Banking Apps की जानकारी देखकर आप सोचेंगे की मै अपना पीएनबी खाता ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

PNB mPassBook में ग्राहक आईडी क्या है? इस सवाल को सोशल मीडिया में देख हमें थोड़ी हैरानी हुयी थी but यह लाजमी है Because इसका इस्तेमाल जब होगा तभी खाताधारको को इसकी जानकारी हो पायेगी.

इसीलिए हमने इसपर भी एक article PNB M Passbook activate करने को लेकर लिखा था. इसी तरह के सवालो के लिए हमने एक विस्तृत पोस्ट को लिखना स्टार्ट किया है जो आपको अवश्य ही सभी All PNB Android Apps की जानकारी देगा.

निचे दिए गए किसी भी Punjab National Bank Android Application Download करके इस्तेमाल करने के लिए आपके आपका मोबाइल नंबर काफी अहम् भूमिका निभाएगा.

इसीलिए अपने पंजाब नेशनल बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर को अपने पास रखे या फिर अभी punjab national bank में अपना mobile number change करे.

PNB Verify.

PNB Verify क्या है? अवश्कय ही पहले आपके मन में यह सवाल आया होगा Because कई ग्राहकों के लिए यह शब्द पहली बार सुना गया और नया होगा.

PNB Mobile Banking Apps PNB Verify
PNB Mobile Banking Apps PNB Verify

नई कार्यक्षमता के आधार पर PNB accounts के सारे लेन-देन यानी की Transactions जो आपके इन्सटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या फिर अपने डेबिट कार्त्याड के जरिये होंगे उनका Verify करने के लिए इसका इस्पितेमाल किया जाता है.

PNB Verify यह एक device binding solution के आधार पर Launched किया गया है जो काफी secure बनाएगा आपके खाते को. यदि आप पनब वेरीफाई एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दी गयी लिंक का इस्तेमाल करे.

PNB mPassBook.

पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक आपको पता होगी? हा यह सभी को पता होती है Because इसी के जरिये अपने सारे transactions चाहे वह debit या credit किसी भी जरिये क्यों न किया गया हो पता चल पाता है यदि वह ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल के बारे में नहीं जानता.

PNB Mobile Banking Apps mPassBook

पनब बैंक पासबुक को ऑनलाइन देखने के लिए PNB mPassBook Download किया जाता है. इसके माध्यम से आप किसी भी समय अपने पनब बैंक खाते के लेनदेन को देख सकते हैं. punjab national bank account balance enquiry करने के लिए इस्तेमाल होता है.

इस ऐप के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग user होने की भी आवश्यकता नहीं होती. बस डाउनलोड करो, मोबाइल नंबर वेरीफाई करे और घर बैठे देखे पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट के लेन-देंन को.

Bhim App.

Bhim Application को कौन नहीं जानता. इसके जरिये कई transactions होते रहते है. भीम याने की Bharat Interface for Money इसका संक्षिप्त अर्थ होता है.

PNB Mobile Banking Apps BHIM making india cashless
PNB Mobile Banking Apps BHIM making india cashless

BHIM Apk आपके मोबाइल फोन के माध्यम से सबसे secure, fast और reliable cashless payments को सक्षम करने की एक नयी शुरुवात है.

PNB ONE.

PNB ONE App यह एक unified Mobile Banking application है जो एक ही मंच पर सभी पंजाब नेशनल बैंक की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने वाली एप्कलीकेशन है.

PNB Mobile Banking Apps PNB One
PNB Mobile Banking Apps PNB One

पनब वन कई विशेषताओं से समृद्ध है single platform पर भी कई बैंकिंग सुविधाए प्रधान करने में सक्षम है.

PNB one login करके ग्राहक Recharge, Bill Payments, Fund Transfer, Receive, Transactions History चेक करना आदि कई काम कर सकते है.

BHIM PNB.

BHIM PNB Mobile Banking Apps का UPI System है. पंजाब नेशनल बैंक भारतीय बैंकों के ग्राहकों के लिए बैंक के साथ पंजीकरण करने और अन्य बैंकों के अपने खातों को लिंक करने के लिए unified payments interface (UPI) सहमती प्रदान करता है.

BHIM PNB App के जरिये ग्राहक अपने रिश्केतेदार, अनुयायी और नजदीकी मित्रो के लिए Payments करने, Funds Collect request भेजने में सक्षम रहते है.

PNB We Care App.

यह एप्लीकेशन याने की PNB वी केयर एप्लीकेशन को बनाने का उद्देश अपने बैंकिंग platforms को अधिक से अधिक user friendly और fast बनाने के लिए बनाया गया है.

PNB Mobile Banking Apps PNB We care
PNB Mobile Banking Apps PNB We care

और यह तभी होगा जब हर प्रकार के feedback, suggestions, Grievance प्राप्त हो. इन्ही फीडबैक और सुझाव को प्राप्त करने हेतु और शिकायत को track करने के लिए PNB We Care Apk को develop किया गया है.

PNB GENIE.

PNB GENIE Application पंजाब नेशनल बैंक के card holders को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यदि आप पनब credit card इस्तेमाल करते है तो आपके लिए यह काफी उपयुक्त होगा.

पनब जिनी एप्लीकेशन सुविधाओं से भरा हुआ है अपने PNB Credit Card को बिना किसी बाधा के Operate करने के लिए आपको सहायता करेगा. pnb update genie app को डाउनलोड करें और अपनी उंगलियों पर अपने क्रेडिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक खाते को manage करे.

PNB Mobile Banking Apps PNB Genie
PNB Mobile Banking Apps PNB Genie

बस सिर्केफ जरुरत होगी आपकोअपने PNBCard online User id और Login Password का. बिना लॉग इन के इसका इस्तेमाल नुकसान दायक होगा इसलिए सुरक्षित और सुविधाजनक इस्तेमाल के लिए लॉग इन करना होता है.

PNB Financial Literacy.

Financial literacy PNB Mobile Banking Apps का इस्तेमाल ग्राहक अपनी फाइनेंस से जुडी समस्या को समजने और manage करने की क्षमता जानने के लिए करते है.

हाल ही में हुए घटनाक्रमों ने financial stability के लिए financial education और awareness को महत्वपूर्ण बना दिया है. आर्थिक महामारी, कोरोना जैसे वायरस भुखमरी, accident या अन्य किसी कारणों की वजह से प्राप्त किये जाने वाले लाभांश की जनकारी इसमें होती है.

PNB Mobile Banking Apps PNB Financial Literacy
PNB Mobile Banking Apps PNB Financial Literacy

जैसे प्रधान मंत्री जन-धन योजना (PMJDY), PMJ Social Security Schemes आदि. ध्यान रहे यह सभी लाभांश तभी मिलेगा जब targeted population आर्थिक रूप से साक्षर हो.

Mosambee PNB.

pnb Mosambee यह Cards, EMI, UPI, Wallets, Cash@POS, Pay-by-Link Cash, Cheque transactions को स्वीकार करने के लिए बनाया गया PNB Mobile Banking Apps का हिस्सा है.

मोसम्बी एप्लीकेशन यह ख़ास व्यापारियों को उपरोक्त अनुसार दिए गए लेनदेन प्रकारों में से किसी भी एक कदम के दौरान या दुकान में भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाता है.

PNB Mobile Banking Apps PNB mosambee
PNB Mobile Banking Apps PNB mosambee

ग्राहक किसी भी पनब कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकता है जैसे Visa, Rupay, Master, Masteros, Amex, Diners etc.

PNB Bharat QR Merchant.

भारत क्यूआर मर्चेंट यह एक Application है जो ख़ास करके Merchant को ध्मयान में रखकर बनाया गया है. पहले Merchant को PNB Bharat QR Merchant Registration करके नया पंजीकरण करना होता.

PNB Mobile Banking Apps PNB Bharat QR Merchant
PNB Mobile Banking Apps PNB Bharat QR Merchant

एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद हर merchant इसका इस्तेमाल कर सकता है जिससे Static or Dynamic QR Code के माध्यम से सीधे बैंक खाते में पैसा transfer हो जाता है. क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके ग्राहक Amazon Pay, Phonepe, Google Pay, Paytm जैसे Source के जरिये अपने ग्राहकों से गतान प्राप्त कर सकता है.

BHIM AADHAAR PNB.

BHIM Aadhaar PNB Application मर्चेंट को Aadhaar Pay Device. इसका उपयोग करके अपने ग्राहकों से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देता है. यह एक Merchant Only ऐप है याने की सिर्फ व्यापारी ही इस्तेमाल कर सकता है.

एक और जरुरी बात भुगतान करने के लिए ग्राहक के पास आधार से जुड़ा पीएनबी बैंक खाता होना जरुरी है तभी payment किया जा सकता है.

BHIM आधार पीएनबी व्यापारियों को एक परेशानी से मुक्त मार्ग में ग्राहकों से भुगतान एकत्र करने में सक्षम बनाता है।

PNB Mobile Banking Apps BHIM AADHAAR PNB
PNB Mobile Banking Apps BHIM AADHAAR PNB

अपने आधार खाते के साथ BHIM AADHAAR PNB Platform की मदत से आप भी भुगतान प्पराप्रत कर सकते है. जब ग्राहक के पास जेब में पैसा नहीं होगा तो उधारी क्यों?

आप online payments पाए, जी हा आप भी भुगतान 24×7 ऑनलाइन एकत्र करें और Digital Payment में आसानी का अनुभव करें और अपने Business को नयी उडान दें.

Conclusion PNB Mobile Banking Apps.

उपरोक्त सभी PNB Android Applications Download करने के लिए आप Google Play store पर application के नाम से Search करे और download करे जो आपको पसंद आये.हमें पूरा यकीन है की आप इसमें कामयाब होंगे.

यदि आपको किसी punjab national bank android apps को download करने में समस्या आ रही है तो आप सीधे पंजाब नेशनल बैंक एप्लीकेशन लिस्ट से डाउनलोड कर सकते है. यदि आपको यह PNB Mobile Banking Apps download और इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया आर्टिकल पसंद आया है तो share जरुर करे.

***