Mumbai University ने Summer Examination 2025 के लिए MSBTE Summer Exam Time Table 2025 पब्लिश कर दिया है. Maharashtra State Board Of Technical Education, Mumbai ने Diploma Exam Time-Table जारी किया है जो Academic Calendar 2023-24 के अनुसार April-May 2025 के बिच Summer Exam 2025 आयोजित कर सकती है. 

MSBTE Summer Exam Time Table Publish

यह सभी Polytechnic/ Degree/Diploma Courses से जुडा महत्वपूर्ण अपडेट है. आपको बता दे की यह कुछ समय के लिए Tentative (Proposed) रहेगा जिसके बाद Final MSBTE Summer Exam Time Table ऑफिसियल वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया जायेगा.

MSBTE Time Table Summer 2025 Final Important.

हर साल MSBTE Board द्वारा Semester Pattern /Yearly Pattern के लिए साल मे 2 बार परिक्षाए ली जाते है जिसमे समर एग्जाम के बाद Summer Time Table पब्लिश करके परिक्षाए आयोजित की जाती है. कई छात्र अपने गुरु द्वारा MSBTE Question Paper की मदत से अच्छी खासी तैयारी कर लेते है.

ध्यान रहे HindiMePadhe यह ब्लॉग सभी छात्र तक समय-समय पर जरुरी अपडेट पहुचाता रहता है जिससे परीक्षको को सभी प्रकार के MSBTE Notification मिलते रहते है.

इस ब्लॉग पर दी गयी सभी जानकारी Official Updates के बाद ही पब्लिश की जाती है. किसी अन्य वेबसाइट से दी गयी जानकारी को आप Verify जरुर करे.

हमने M.S.B.T.E. Exam Result, Diploma /Degree Exam Last Dates, Photocopy / Rechecking Result, Admission, Cap Round Information, Winter Time Table, Pharmacy Licence Registration के बारे में जरुरी पोस्ट पहले ही पब्लिश किये है जिन्हें आप पढ़ सकते है.

दूसरी अन्य वेबसाइट पर फैलाए जाने वाली गलत जानकारी से बचे किसी भी रूप में एक ही जानकारी पर निर्भर ना रहे अपने करियर को बचाए.

Msbte Summer Exam Time Table 2025.

MSBTE Diploma Students द्वारा Summer Exam Form 2025 Form भरने के बाद से ही MSBTE Summer Exam Time Table 2025 की जानकारी इन्टरनेट पर सर्च करने लगते है.

उन सभी छात्रो के लिए जैसे Engineering /Polytechnic Branches तथा Diploma Courses Admitted Students/ Pharmacy Students अब Time table Maharashtra State Board of Technical Education msbte Final देख सकते और Exam Success करने की Planning बना सकते है.

यदि आप भी MSBTE TimeTable Summer 2025 के बारे जानकारी पाना चाहते है, डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा इसे आखिर तक पढ़ें जिससे आपको सभी प्रकार की Courses की जानकारी मिल सके.

Diploma Summer Exam 2025 Dates | MSBTE Exam Time Table Summer 2025 Released.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड द्वारा अपने Academic Calendar मे बताये अनुसार April-May 2025 मे आयोजित की है जिसके बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी आप निचे दिए गए Notification से प्राप्त कर सकते है.

उससे पहले छात्र अपने तैयारी को और अधिक मजबूत करने के लिए पिछले परीक्षाओ की Model Question Papers जो वेबसाइट पर दी गयी है डाउनलोड करके प्रिंट करले.

इससे होगा क्या तो हर छात्र अपनी कमजोर सवालो की कड़ी को मजबूत कर पायेगा और आने वाले परीक्षाओ मे बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकता है.

ActivitiesRegular Candidate Yearly PatternRegular Candidate Semester PatternDeclaration Of Summer 2025 Result
Practical Exam Starts from10 April 2025Same As the Yearly PatternJune 2025 Third Weak
Theory Exam Starts From23 April 2025Same As the Yearly Pattern
(Exam Time: Morning Time From 09.30 am To 12.30 pm! Afternoon 14.00 to 19.00)

अगर आप अच्छी तैयारी करना चाहते है तो आपको Planning जरुरी है और वह आप यहा से सिख सकते है की कैसे Exam Top की जाती है.  MSBTE Time Table 2025 के अनुसार एग्जाम निचे दिए गए Schedule अनुसार होगी.

> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E. Super Penalty Examination Form Link Information.

MSBTE Time Table 2025 Summer Maharashtra Diploma Exam Date.

सभी Students या Colleges MSBTE Summer Exam Time Table 2025 को निचे दिए गए चार तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं, देख सकते है.

इतना ही नही अभी Summer 2025 Hall Tickets भी अपलोड किये गए है जिन्हें आप इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

MSBTE Summer Exam Time Table
  • Institute Wise Summer 2025 Time Table.
  • Course Wise Summer Exam 2025 Time Table.
  • Code Wise Summer 2025 Exam Time Table.
  • Date Wise / Day Wise Summer Exam Time Table.
  • Paper Code Wise Exam Time Table.

MSBTE Summer Examination Time Table चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रोसेस को आप फॉलो करिए जिसके बाद आपको आपके कोर्स के टाइम टेबल के बारे मे जानकारी हो जाएगी.

Msbte Final Time Table 2025 Summer कैसे देखे?

अगर आपको PDF मे Msbte Board Time Table PDF Download करना है तो इसके लिए special लिंक कही नहीं मिलेगी Because यह सिर्फ html मे दिया गया है जो Process निचे दी गयी है.

लेकिन सभी Candidates के लिए Msbte Board Exam Time Table Summer 2025 PDF link Generate की गयी है हमारे द्वारा आप चाहे तो direct भी यहा से देख सकते है.

निचे दी गयी लिंक आपको ऑफिसियल टाइम टेबल कैसे देखना है इसके बारे में जानकारी देगा आप जरुर देखे.

ऑफिसियल टाइम टेबल देखे.

  1. सबसे पहले निचे दी गयी लिंक को कॉपी करके आपके ब्राउज़र पर पेस्ट करना है. https://online.msbte.co.in/msbte23/reportsindex.php?act=time_table_s&sub=print_tt
  2. अब आपके कीबोर्ड मे इंटर दबाके आगे बढिए एमएसबीटीइ ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
  3. अगर आप Institute Wise MSBTE Summer Exam Time Table को चेक करेंगे तो यह बेहतर है.
  4. Select Institute मे आपकी College का नाम चुनिए. इसमें आप Institute Code के माध्यम से भी सर्च कर सकते है.
  5. अब Institute-wise Time Table इस ऑप्शन को ओपन करिए.

इस तरह से जैसे ही आप ऊपर दी गयी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने MSBTE Exam Summer 2025 Time Table डिस्प्ले हो जायेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप Winter Exam Time-Table को भी देख सकते है.

About Mhbte Board.

आपके सभी मित्रो तक इस आर्टिकल को सोशल मीडिया मे शेयर करके पहुचाये जिससे वह भी समय पर एग्जाम की तैयारिया कर सके. जल्दी से ब्लॉग को सब्सक्राइब और बुकमार्क कर लीजिये जिससे Summer Result, Winter Result, MSBTE Syllabus msbte etc हर तरह की जानकारी मिलती रहे.

चलिए आपको यह पूरा प्रैक्टिकल करके दिखाते है. इस पोस्ट की पूरी विडियो देखने के लिए आप ऊपर दिया गया Youtube Video देख सकते है. जहा पर आपको किस प्रकार से टाइम टेबल देखना है यह जान सकते है.

> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E. Exam Summer Form लास्ट डेट की जानकारी.
> जरुर पढ़े – M.S.B.T.E.Winter Result की पूरी जानकारी देखिये.
> Read More – ऑनलाइन MH CET की पूरी जानकारी! MHT CET Schedule .
> जरुर पढ़े – Pharmacy License Registration Kaise Kare.
>जरुर पढ़े –  कैसे पाए अपनी Dream Job को 5 स्टेप्स मे.

इस प्रकार से आप आप आसानी से अपना MSBTE Summer Exam Time Table चेक कर सकते है. आशा करते है Diploma Exam  Summer 2025 Time-Table कैसे चेक करे यह जानकारी आपको पसंद आये होगी. सभी छात्रो को हमारी तरफ से आने वाली सभी परीक्षाओ के लिए Best Of Luck. आप अच्छे रिजल्ट से सफल हो यही हमारी कामना है.

***