महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड मुंबई द्वारा सभी Autonomous और Non-autonomous Affiliated Institutions में पढाई करने वाले सभी छात्रो के लीये आज की पोस्ट काफी महत्वपूर्ण है. इस साल की समर एग्जाम 2024 के लिए Msbte Hall Ticket Summer 2024 Download कैसे करना है इस बारे में यह पोस्ट है जो छात्रो को विस्तार से जानकारी देगा की किस प्रकार से Msbte Admit Card 2024 Download Print Online करना है.

Admit Card Msbte Hall Ticket Summer

हमे लगता है अब तक जितने भी आर्टिकल हमने Maharashtra State Board of Technical Education Board से जुड़े पब्लिश किये है उससे आपको अंदाजा हो ही गया होगा की पुरे राज्य मे Mumbai University का नाम कितना मशहूर है.

मुंबई बोर्ड से हर वर्ष लाखो की संख्या मे Students अलग-अलग Departments और Branches में Admission लेते है और इसी बोर्ड की examination मे appeared भी होते है.

जरुर पढ़े- Academic calendar for mumbai university.

Msbte Hall Ticket Summer 2024.

अब समय है एग्जाम फॉर्म भरने के बाद MSBTE Exam Summer 2024 Hall Ticket Online Download का.

जितने मे छात्रो ने इस बार S24 Examination Form भरे है वह निचे दिए गए steps के अनुसार अपना msbte.org.in diploma hall ticket pdf download कर सकते है.

यह board हर वर्ष मे 2 बार exams planning करती है जिसमे summer examination अप्रैल और मई महीने मे और winter exam नवंबर और दिसंबर महीने मे conduct किये जाते है.

इन दोनों परीक्षाओ के लिए Appear होने के लिए छात्र अपना एग्जामिनेशन फॉर्म भरते है. जब भी कोई परिक्षाए आती है तो एडमिट कार्ड भी जारी किये जाते है.

उसी प्रकार मुंबई यूनिवर्सिटी भी समय पर msbte exam hall ticket for summer 2024 जल्द ही अपनी official website msbte.org.in पर Diploma admit card summer 2024 pdf download link जारी करेगा.

जिससे सही छात्र द्वारा ही सही समय पर एग्जाम सेंटर पर उपस्थित हो जाये और उसके द्वारा examination attend की जाये.

Msbte Diploma Hall Ticket Summer 2024 Download कैसे करते है इसके बारे मे इससे पहले भी हमने winter admit card download कैसे करे इसमें जानकारी दी है.

आप चाहे तो हमारे ऑफिसियल youtube चैनल HindiEduSupport पर भी msbte hall ticket summer 2024 msbte.org.in से कैसे डाउनलोड करे यह जान सकते है.

MSBTE Admit Card Summer 2024 Importance.

Maharashtra Polytechnic Diploma S24 Hall Ticket MSBTE Result, Time Table, Rechecking, Verification Result etc के लिए आपको अभी इस ब्लॉग को subscribe कर लेना चाहिए क्योकि इस तरह की opportunity उमीदवारो को कही पर नहीं मिलेगी.

Maharashtra Diploma Hall Ticket 2024 Details Video ऑफिसियल admit card diploma courses के लिए कैसे डाउनलोड करे यह निचे जान सकते है.

एडमिट कार्ड की importance कुछ छात्रो को नहीं होती है इसीलिए वह एग्जाम के समय गलती से Msbte hall ticket s24 घर पर ही भूल आते है या फिर उनसे कही पर lost हो जाता है.

ध्यान रहे जब भी आप एग्जाम सेंटर मे प्रवेश करते है तो आपको अपना admit card polytechnic, diploma, engineering summer 2024 जो भी हो साथ मे carry करना अत्यंत आवश्यक होता है.

बोर्ड एग्जाम समर April महीने से प्रारंभ होंगे. कम से कम पेपर शुरू होने के 30 मिनट से पहले छात्र को उपस्थित होना होगा. अगर पेपर के समय के 30 मिनट late होते है तो उस उमीदवार को absent कर दिया जायेगा और वह एग्जाम के लिए नहीं appeared हो पायेगा.

पेपर लिखने के लिए उमीदवार blue ball pen का ही इस्तेमाल करे. कच्चे लिखाण के लिए pencil का इस्तेमाल करे और question paper पर कुछ भी न लिखे. अगर msbte question paper पर कुछ लिखना है तो पहले rough writing जरुर लिखे.

Msbte Summer Exam Hall Ticket 2024.

सबसे पहले जब भी Msbte Diploma Polytechnic Exam Admit Card S24 Download करेंगे सबसे पहले निचे दी गयी जानकारी check करे सही है या नहीं.

यही डाउनलोड किये गए हॉल टिकेट की जानकारी भी कोई query है तो तुरंत अपने institution मे संपर्क करे.

www msbte org in hall ticket summer 2024 Details.

  • अपना पूरा नाम सही है या नहीं वह check करे.
  • दिए गए admit card msbte summer 2024 मे seat number है या नहीं वह देखे.
  • enrollment number check करे सही हा या नहीं.
  • अपनी photograph और signature check करिए.
  • examination center को ध्यान से देखिये उमीदवार को exam कहा पर देनी है.
  • अपने exam subjects की जाँच कीजिये वही है की नहीं जो आप failed है.
  • subject head याने की TH, PR, TM,OW, PM की जाँच करे.
  • अपनी Branch और Course सही है के नहीं वह check कीजिये.

जो जानकारी ऊपर दी गयी है वह सभी जानकारी आपके msbte s24 hall ticket link से डाउनलोड किये गए admit कार्ड पर ध्यान पूर्वक एक बार जरुर check करे यह सफल एग्जाम होने के लिए काफी जरुरी है.

परीक्षा के समय किसी भी वस्तु जैसे Bluetooth, earphones, calculator, mobile phones, tablets, laptops आदि बिलकुल भी न साथ रखे.

महाराष्ट्र बोर्ड के द्वारा न सिर्फ Msbte summer 2024 diploma admit card.जारी किये जायेंगे अपीतु Msbte 4th sem Hall Ticket 2024 Polytechnic, Engineering admit cards भी जारी किये जायेंगे.

लेकिन ध्यान रहे एमएसबीटीइ एडमिट कार्ड समर एग्जाम 2024 डाउनलोड करना है तो एग्जाम के ठीक 15 दिन पहले जारी होने के बाद ही कर सकते है.

Download Msbte Summer Diploma Exam Admit Card Online.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड एक स्वायत्त board है. महाराष्ट्र मुंबई यूनिवर्सिटी एग्जाम के 15 दिन पहले hall ticket for diploma polytechnic summer 2024 link जारी करेगा.

Admit Card Msbte Hall Ticket Summer

तो देखते है msbte admit card s24 download link जारी होने के बाद मुंबई बोर्ड एग्जाम हॉल टिकेट डिप्लोमा s2024 डाउनलोड कैसे करते है.

Steps Download Online Msbte co in Hall Ticket.

  • सबसे पहले msbte online activities को ओपन करना होगा.
  • official msbte admit card summer 2024 link को ओपन करे.
  • अब ऑनलाइन एक्टिविटीज मे admit card for msbte summer examination 2024 link पर क्लिक कीजिये.
  • एडमिट कार्ड लिंक डिप्लोमा एग्जाम जारी होने पर यहा दी जाएगी.
  • अपना enrollment number जो msbte hall ticket summer 2024 link मे दर्ज करना होगा.
  • चाहे तो आप admit card पर छपे examination seat number को भी लिख सकते है.
  • अब submit पर क्लिक करे.

इस प्रकार से दूसरी tab मे उमीदवार अपना एडमिट कार्ड और summer exam time table download और print कर सकते है.

हमे बताये अगर आपको इस दौरान कोई समस्या आये तो. हो सकता है internet connection की वजह से छात्रो को समस्याए आये. इसीलिए अपने इन्टरनेट को जरुर check करले.

एमएसबीटीई एग्जाम की तारीखे.

Theory summer एग्जाम 2024, April महीने में शुरू होकर, May 2024 तक चलेगी जिसका duration 18 दिनका रहेगा.

इस बिच प्रैक्टिकल एग्जाम पहले होगी उसके बाद ही Theory exam 23 April 2024 To 16 May 2024 होगी. आपकी जानकारी के लिए जान ले की, 10 April 2024 से लेकर 19 April 2024 तक practical exam date रहेगी.

इसी दौरान छात्रो को msbte hall ticket 2024 diploma summer exam download link मिल जाएगी.

छात्रो को सूचित किया जाता है की msbte hall ticket 2024 download करणे के बाद किसी भी तरह का correction करना हो तो अपने college में संपर्क करे.

संसथान को अपने seating chart correction के समय किसी भी तरह के correction करने का प्रावधान मिलता है.

किसी भी तरह की competition exam, theory, practical exams के previous paper छात्रो के लिए काफी उपयुक्त होते है.

इसीलिए msbte hall ticket summer 2024 download print online करणे के साथ-साथ आपको सुझाव देते है की exam preparation tips को follow करे.

डिप्लोमा एग्जाम हॉल टिकेट 2024.

इस पोस्ट में msbte.org.in hall ticket summer 2024 download करणे के बारे में बताया गया है. अभी share करे अपने मित्रो के साथ how to msbte exam hall ticket summer 2024 online step by step.

कुछ छात्र exam center change करणे के लिए application करते है. लेकिन यह एक बिकट स्थिति मे ही हो सकता है जो मुश्किल काम है.

आशा करते है सभी छात्र समज गए होंगे MSBTE Summer Examination Hall Ticket 2024 Download कैसे करे यह पूर्ण रूप से समज गया होगा.

 

 

 

आपके सवाल या सुझाव निचे कमेंट बोक्स जरुर बताये और हमारे latest updates पाने के लिए blog को subscribe करे.

Related – Msbte Website

FaQs About www msbte com hall ticket Summer 2024.
  1. Msbte hall ticket summer 2023 diploma download कैसे करे?

    Students अपने Msbte Diploma Exam Hall Tickets को Download करने के लिए Direct Link पर जाना होगा जहा पर Enrollment Number नहीं तो Exam seat number कोई भी एक दर्ज करके Print कर सकते है.

  2. MSBTE Hall Ticket Summer 23 में क्या Details उपलब्ध हैं?

    महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड यूनिवर्सिटी ने जो एडमिट कार्ड को Upload किये होते है उनमे छात्र का नाम, उनके पिता का नाम, सीट नंबर, एनरोलमेंट नंबर, एग्जाम सेण्टर कोड, नाम और उसका पता, विषयो के नाम और उनके कोड, एग्जाम की तारीख, वर्ष और समय, छात्र की फोटो और signature आदि छपे हुए होते है.

  3. MSBTE Admit Cards किस परीक्षा के लिए जारी करता है?

    mumbai university msbte Summer और winter examinations के लिए Admit cards हर वर्ष जारी करता है.

  4. MSBTE Hall Ticket Summer 2023 कहाँ उपलब्ध होगा?

    Maharashtra state board of technical education, Mumbai ने एक Special web page https://online.msbte.co.in पर सभी Admit cards को Upload किये होते है.

  5. MSBTE Theory And Practical Exam कब और कैसे होने वाले है?

    प्रैक्टिकल की एग्जाम Offline Mode मे 13 May 2023 से 20 May 2023 तक और Theory की परीक्षा Offline Mode में 13 June 2023 तक आयोजित होगी याने की Multiple choice questions मे आयोजित नहीं होगी. ध्यान रहे यह exams offline mode मे होने वाली है इसी लिए छात्र Copy करने का प्रयास न करे.

Msbte Hall Ticket for Summer Exam 2024 Link added after release Msbte hall ticket summer admit cards diploma exam hall ticket S24 के लिए इस page को अभी bookmark करे. डिप्लोमा एडमिट कार्ड, पॉलिटेक्निक हॉल टिकेट आदि जानकारी अपने मित्रो तक पहुचाये और भागीदार बने दोस्ती का.

***