प्रिय छात्र, क्या आप जानते है MSBTE Exam Form Online 2024 कब, कैसे और कहा भरना होता है? क्या आप जानते है Summer Examination 2024 Schedule कैसे रहने वाला है? जी हा अब आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता बिलकुल भी नही है.

MsBTE Exam Form Summer Last Date Schedule

इस ब्लॉग पर आपको एम एस बी टी ई टाइम टेबल से लेकर, सभी प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म जैसे Examination Form, Rechaking, Photocopy, Enrollment, Pharmacy Admission, Pharmacy Licence Registration, Cap Round सभी जानकारी मिल जाएगी.

Msbte Diploma Exam Form Summer 2024.

तो देरी कीस बात की है कही Summer 2024 Form की कोई जानकारी आपसे निकल ना जाये इसीलिए अभी इस पेज को Bookmark कर लीजिये.

यहा पर डिप्लोमा इन फार्मेसी एडमिशन, B Pharmacy Admission, Bachelor Of Pharmacy Online Application Form Procedure से लेकर Engineering BE/B Tech Admission, MBA/MMS Admission, All Results, etc जानकारी डेली पब्लिश की जाती है.

अभी कुछ समय पहले Winter Exam 2023 Result लग चूका है. कई छात्रो ने Mhbte Result W 2023 मे अच्छी रैंक हासिल करली तो कुछ छात्रो को फिर से Mahabte Exam मे असफल होना पढ़ा है.

लेकिन Winter 2023 Exam Form केे साथ अब समय है Summer 2024 Msbte Online Exam Form भरने की.

क्या आप जानते है आने वाली Online Summer 2024 Exam Form Last Date क्या है? अगर नही तो आप के लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद हो सकता है जो आपको सही समय के बारे मे जानकारी देगा.

MSBTE Online Form Summer 2024 की शुरुवात अब निचे दिए गए समय अनुसार शुरू हो चुकी है. इसीलिए बिना चुके हर छात्र को Student Login की मदत से www.msbte.org.in इस वेबसाइट पर लॉग इन कर Summer 2024 MSBTE Exam Form Date निकलने से पहले भर देना चाहिए.

यही आप सीधे अपने कॉलेज मे जाकर भी कर सकते है बस आपको निचे दिए गए अनुसार आगे बढ़ना है.

Summer 2024 MSBTE Exam Form कैसे भरे.

Exam Form msbte summer 2024 भरने के लिए पहले आपको एमएसबीटी स्टूडेंट लॉग इन मे लॉग इन करना होगा, ध्यान रहे जब तक आपके पास एग्जाम फॉर्म पासवर्ड नहीं होगा तब तक आप यह नही कर सकते.

हर तरह की जानकारी देखने के लिए आपको स्टूडेंट पासवर्ड कॉलेज से प्राप्त कर लेने चाहिए. अगर आपको यह पासवर्ड पहले से पता है तो आप सीधे निचे दिए गए जानकारी अनुसार Summer Examination 2024 Exam Form भर सकते है.

Step 1.

  1. सबसे पहले निचे दिए गए Web Address को Copy करे या MSBTE Summer Exam Form 2024 लिंक को ओपन करे. www.msbte.org.in
  2. अब आपके Web Browser मे Paste करके Enter दबाये.
  3. जैसे ही वेबसाइट खुलती है Online Activities पर क्लिक करिए.
  4. Online Activities पर क्लिक करते है एक नया पेज खुलेगा जिसमे सभी प्रकार के Online Activities 2023-24 दिखाए देंगे.

(ध्यान रहे अभी MSBTE Exam Form Summer 2024 लिंक नही दी गयी है जो निचे दिए गए समय अनुसार डिस्प्ले की जाएँगी).

Step 2.

  1. Summer 2024 Exam Form पर क्लिक करे.
  2. Student Login को ओपन करिए.
  3. Enrollment Number दर्ज करिए.
  4. पासवर्ड भरिये.

इस प्रकार से अब आप लॉग इन हो चुके होंगे आपको आगे सिर्फ लिंक पर क्लिक करना है और सिंपल स्टेप्स करने है जिसके बाद आपका Online Summer Exam Form 2024 सबमिट हो जायेगा.

समर 2024 एग्जाम फॉर्म की जानकारी.

एग्जाम फॉर्म की प्रिंट निकाले और MSBTE Online Form Examination Fees के अनुसार दिए गए समय से पहले अपने कॉलेज मे जमा करे.

अक्सर देखा गया है की कई छात्र अपना Passport Photo MSBTE Exam Form S24 मे अपलोड नही करते जो गलत है.

अगर आपके Online Summer 2024 Form मे आपको अपनी फोटो ना दिखाई दे तो तुरंत फोटो को अपलोड करे.

यह बेहद जरुरी होता क्योकि Pharmacy Licence के लिए और अन्य सभी Activities के लिए इमेज अपलोड की जानी चाहिए.

इतना ही नही अगर आप की फोटो MSBTE S24 Exam Form मे Upload ना की जाये तो आपके Hall Ticket पर यह नही दिखाई देगा जो परीक्षा के समय अत्यंत आवश्यक होता है.

फ़ॉर्म भरते समय सावधानी रखे ताकि किसी भी गलती के बिना ऑनलाइन फॉर्म भर दिया जाये.

अगर आपको Summer 2024 फॉर्म भरने मे दिक्कत आये तो आप सीधे अपने कॉलेज मे एग्जाम शुल्क और Online Result की प्रिंट के साथ संपर्क करे.

Summer 2024 MSBTE Exam Form Last Date क्या है?

MSBTE Exam Form Last Date 2024 की बात की जाये तो परीक्षा के अंतिम समय तक आप एग्जाम फॉर्म भर सकते है.

लेकिन आपको पता होना चाहिए की इसमें अलग-अलग प्रकार से निचे दिए गए समय अनुसार फॉर्म भरे जाते है.

MSBTE Exam Form Summer Last Date Schedule.

Normal Fees के लिए अलग समय मिलता है, Late Fees के लिए अलग समय मिलता है. बल्कि इतना ही नही इसके बाद भी आपको Penalty और Super Penalty के लिए भी समय मिलता है जिसमे अलग-अलग शुल्क चुकाने होते है.

इसीलिए ध्यान रहे ज्यादा शुल्क ना चुकाना पढ़े इसीलिए नोर्मल शुल्क की तारीख तक ही अपना S24 Exam Form Submit करे.

चलिए अब जानते है विस्तार से Summer Exam 2024 Schedule के बारे मे जो आपकी पूरी सहायता करेगा की किस प्रकार से पूरी ऑनलाइन एक्टिविटीज होने वाली है.

MSBTE Exam Form Summer 2024 Schedule.

एमएसबीटीई बोर्ड एग्जाम समर 2024 फॉर्म भरने के लिए जो समय सीमा दी गयी है वह कुछ इसप्रकार से होगी. कृपया ध्यान रखे इसमें कुछ भी बदलाव करने का अधिकार बोर्ड को है So अंतिम समय तक Update जरुर लेते रहे.

Summer 2024 Online Examination Form Submission Schedule.

EventsDate
Normal Fees के साथ MSBTE Exam Form Submission Date.06 Feb To 22 Feb 2024
Regular Fees+Late Fees के साथ फॉर्म भरने की तिथि.24 Feb To 27 Feb 2024
Regular Fee + Penalty Fees मे फॉर्म भरने का समय.29/02/2024 To 03/03/2024
Regular Fees + Super Penalty Fees मे फॉर्म भरने की Special Provision Date, Msbte summer 2024 exam form date specialReleased Soon
Summer 2024 Result Declaration Date3rd Week Of June 2024

तो इस प्रकार से आप ऊपर दिए गए समय के अनुसार MSBTE Exam Form 2024 भर सकते है.

बहुत से छात्र को समय के बारे मे पता नही चलता जिसके चलते वह अंतिम समय मे पहुचते है जिसमे उन्हें रेगुलर शुल्क के साथ एक्स्ट्रा 1500/- पेनल्टी भरनी पढ़ती है.

Msbte Summer Exam 2024 Schedule.

चलिए अब समर 2024 एग्जाम कब से शुरू होगी और उनके परिणाम कब आ सकते है यह भी देख लेते है Because छात्र इसके लिए बेहद चिंतित भी थे.

EventsFromTo
Summer 2024 Practical Examination Dates10 April 202416 May 2024
Theory Exam Summer 2024 Dates23 April 202416 May 2024
Msbte Summer 2024 Result DateUp to End of June 2024

इ कौर बाद अगर आप को एग्जाम फॉर्म के बारे मे नही पता है तो आपको जान लेना चाहिए की समय गवाने के बाद यह पेनल्टी चुकाए बिना कॉलेज भी आपका फॉर्म एक्सेप्ट नही करेगी क्योकि सीधे यह बोर्ड को चुकाना होता है.

आशा करते है MSBTE Exam Form Summer 2024 Last Date गुजरनेसे पहले हर छात्र को इस जानकारी के बारे मे पता चल जाये जिससे वह अपना Summer 2024 Exam Form समय पर भर सके. क्या आप नही चाहेंगे अपने मित्रो तक इस जरुरी जानकारी को शेयर करना? तो चलिए जल्दी से सोशल मीडिया मे निचे दिए गए Social Media Icon पर क्लिक करके सेंड कर दीजिये जिससे समय रहते वह भी अपना फॉर्म भरे.

***