सबसे पहले Summer Examination 2024 Result में सफलता पाने वाले छात्रो के लिए दिल से शुभ-कामनाये. वह उमीदवार भी दुखी ना हो जो कुछ Subject में असफल हुए होंगे या पुरे विषयो में असफलता मिली हो. आपके लिए दूसरा अवसर बाकि है Winter 2024 Msbte Online Exam form Last Date गुजरने से पहले Winter Form 2024 अपने कॉलेज में जाकर Submit करे.
जैसे ही Summer Exam Result Declared हुवा उसके 15-30 दिन के भीतर ही W24 Form भरने आरंभ हो जाते है. सभी महाराष्ट्र राज्य छात्र के लिए Msbte Board Winter Exam Form 2024 Schedule जारी कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिए जान लीजिये की हर बार की तरह इस बार भी समय पर MSBTE Academic Calendar के अनुसार ही W 2024 Form भरे जायेंगे. इससे पहले की Msbte exam form date W24 निकल जाए अपना एग्जाम फॉर्म भर दीजिये.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
Winter 2024 MSBTE Online Exam Form Details.
बहुत से उमीदवार होते है जिन्हें MSBTE Online Exam Form की समय सीमा के बारे जानकारी नहीं होती. इस वजह से वह समय से पहले अपना Winter 2024 Form नहीं भर पाते.
इसकी जानकारी हर साल हर Colleges/ Institutes से भी MSBTE Board एक Declaration के साथ मंगवाता भी है की कोई Students हमारी कॉलेज से W24 Examination Form भरना बाकी नहीं है.
लेकिन क्या लगता है आपको फिर भी छात्रो की संख्या में कमी आएगी. क्या आप जानते है Winter Exam Form Date कौनसी है?
क्या आप जानते है MSBTE Online Exam Form कहा, कब, और किस तरीके से भरना होता है? जिन छात्रो को W2024 Exam Form की जानकारी नहीं होगी अब वह भी जान सकते है.
सबसे पहले आपको जरुरत है इस ब्लॉग को Subscribe और Bookmark करने की, हर तरह के Maharashtra State Board Of Technical Education, Mumbai Board से जुड़े अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यह बेहद ही जरुरी है.
HindiMePadhe.com पर आपको MSBTE Time Table से लेकर, सभी प्रकार के Online Examination Form, Rechecking Forms, Photocopy Reassessment, Enrollment, Diploma In Pharmacy Admission, Bachelor Of Pharmacy ( B.Pharm Admission) Syllabus, Pharmacy Licence Registration, Centralized Admission Process (Cap) जैसे सभी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी.
Msbte Online Exam form W24 Dates.
Msbte Diploma Result Declaration Summer 2024 के साथ अब बारी है अगले Session की. Msbte exam form winter 2024 Schedule कैसा रहेगा इसकी जानकारी आपको निचे दिए गए टेबल में मिलेगी.
ज्यादा जानकारी के लिए इस तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़े और Corona के चलते कई बदलाव टाइम टेबल मे हुए है. निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स के साथ अपने कॉलेज /इंस्टिट्यूट में बताये Tentative dates के अनुसार समय पर Msbte online exam form W 24 Submit करे.
SN. | Event Names | Expected MSBTE Winter Exam form Schedule 2025 |
1 | MSBTE Online Exam Form With Regular Date | Sep 2025 |
2 | MSBTE Online Exam Form With Fine | Sep 2025 |
3 | Examination Form With Penalty | Oct 2025 |
4 | Date of Issue of W24 Time Table | – |
5 | MSBTE Winter Hall Ticket Issue Date | Print Hall Ticket |
6 | MSBTE Winter Practical Exam Date | Oct 2025 |
7 | W2024 Annual Exam Date | Oct 2025 |
8 | MSBTE Winter Result 2024 Announcement | Click Here |
9 | Winter 2024 Verification/ Rechecking Schedule | Check Full Schedule Here |
10 | W 22 Reassessment Result Date | Click Here |
11 | MSBTE Summer 2025 Exam Form Schedule | February 2025 First week Check Here |
तो इस तरह से अब आप समज गए होंगे की Winter 2024 Schedule इस साल के लिए कैसा रहेगा. अब बिना किसी परेशानी के निचे दिए गए दस्तावेज और जानकारी के साथ Msbte exam form last date से पहले अपने इंस्टिट्यूट और कॉलेज में संपर्क कीजिये.
MSBTE Online Exam Form Documents क्या लगेंगे.
सबसे पहले आपको अपने Summer Exam Result Print करनी होगी. जब आप रिजल्ट प्रिंट कर लेंगे तब Winter Exam Form Fees के साथ अपने कॉलेज में एक Passport size Photograph (If Applicable) के साथ अपने कॉलेज में संपर्क कीजिये.
जब आप Examination Department में संपर्क करेंगे तो उनके द्वारा दिए गए ऑफलाइन फॉर्म के साथ मार्कशीट और फोटो Attach करना है तथा एग्जाम फी जमा करनि है.
Necessary इतने ही दस्तावेज लगेंगे लेकिन कभी-कभी अलग स्थिति में आपसे अन्य दस्तावेज मांगे जा सकते है जो लागू होते होंगे.
जरुर पढ़े – Top Best Exam Preparation Tips For Class Board Exams.
MSBTE Examination Carry On 2024 Rules.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड हर 4-5 साल के बिच Syllabus बदलता है. इसके अनुसार जैसे ही Syllabus बदलता है सब कुछ बदल जाता है. यहा तक की Question Paper Pattern से लेकर Diploma, Degree Books सब कुछ बदल जाता है.
MSBTE Carry On Rules के बारे में हमारे HindiEduSupport चैनल पर कमेंट किये गए थे की इस बार 2024 के लिए Carry on रहेगा या नहीं?
तो आपकी जानकारी के लिए जा लीजिये इसका जवाब है “हा” बिलकुल इस बार MSBTE Board Carry On Rules के अनुसार G Scheme, E Scheme, I Scheme उमीदवारो को लाभ मिलेगा.
अगर पहले वर्ष में 1 या 2 सब्जेक्ट में फेल भी हो जाते है तो MSBTE Online Exam Form Schedule अनुसार Winter Exam 2024 के साथ अगले वर्ष में प्रवेश पा सकते है.
इस नियम में किसी भी छात्र को 2 विषयो से ज्यादा Backlog नहीं होना चाहिए. अगर 6 सब्जेक्ट में से आप 4 Subject पास कर लेते है और 2 ATKT होते है तो भी आप अगले Semester/Year में एडमिशन ले सकते है.
Third Semester के लिए इसी नियम के अंतर्गत Students को पिछले 2 सेमेस्टर में 5 विषयो से ज्यादा असफल नहीं होता है तथा 1st Semester के सभी विषयो को पास कर लेता है तभी आगे तीसरे वर्ष में प्रवेश मिल पायेगा.
MSBTE Online Exam Form Winter 2024 कैसे भरते है.
जैसा के हमने ऊपर भी इसकी पूरी जानकारी दे दी है की यह कॉलेज की तरफ से कैसे पूरा कर सकते है.
लेकिन अगर आपके पास आपका Enrollment Number और Login Password है तो आप खुद Winter Examination Form भरकर उसकी कॉपी शुल्क के साथ अपने कॉलेज में जमा कर सकते है.
Step 1.
- सबसे पहले MSBTE Winter Exam Form 2024 लिंक पर विजिट कीजिये.
- MSBTE Online Activities 2024 की लिंक पर क्लिक करिए.
- Candidate Login में Enrollment /Exam Form Login को ओपन कीजिये.
- Username / Registration ID भरिये.
- Password भरिये.
- Validation कोड लिखिए.
- Enter the above code here में कैप्चा भरिये जो दिया गया हो.
- अंत में Login पर Tap कीजिये.
Step 2.
- लॉग इन होने के बाद सीधे Winter Form पर क्लिक करना है.
- चेक करने है Subject सही है या नहीं जितने Backlog हो वाही दिखाई देने चाहिए.
- Submit पर क्लिक करके MSBTE Online Exam Form Print करे.
तो इसा प्रकार से सभी छात्र 2 तरीको से MSBTE Exam Form Last Date 2024 गुजरने से पहले भर सकते है. हमें बताइए अगर आपको ऊपर दी गयी जानकारी से संतुष्टी ना हो तो.
हम इसमें और क्या Implement कर सकते है जिससे हर एक स्टूडेंट की समस्या का निवारण हो सके. बेहतर परिणाम पाने के लिए हमारे Study Tips को जरुर फॉलो करे.
> जरुर पढ़े – UG/PG/TVC Course Syllabus, Documents, Admission Process.
एमएसबीटीई एग्जाम फॉर्म विंटर 2024 के बारे मे सवाल-जवाब.
एमएसबीटीई एग्जाम फॉर्म students भर सकते है?
जी हा, यदि Applicants के पास एमएसबीटीई लॉग इन है तो वह एग्जाम फॉर्म भर सकता है. यदि उनके पास registration/enrollment number और password नही है तो अपने College मे जाकर भी यह कर सकते है.
एमएसबीटीई बोर्ड एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?
एमएसबीटीई फॉर्म एग्जाम लॉग इन से भरने के लिए बोर्ड ने Oct 2022 अंत तक दिया है. हो सकता है इस समय में बदलाव किये जाए. सभी updates के लिए notification जरुर Subscribe करे.
मै एमएसबीटीई एग्जाम फॉर्म विंटर 2022 लिंक कहा से देख सकता हु?
कभी भी एग्जाम फॉर्म भरने के लिए लिंक बदलती रहती है. इस समय Msbte exam form winter link 2022 लिए https://online.msbte.co.in/msbte22/ यह है.
Msbte exam form winter 2022 date के बाद एग्जाम फॉर्म एमएसबीटीई बोर्भड र सकते है?
जैसे की हमने इससे पूर्व भी बताया है की Msbte online exam form dates winter, summer दोनों के लिए regular, fine और penalty इस तरह released होती है यदि इस बिच ही एमएसबीटीई एग्जाम फॉर्म डेट रहेगी तभी late fees के साथ भर सकते है वरना नहीं.
आशा करते है MSBTE Online Exam Form 2024 Schedule की जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसी प्रकार की शिक्षा से जुडी जरुरी जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. तो जल्दी से Winter Exam Form 2024 भरिये हमारी तरफ से सभी छात्रो को दिल से शुभकामनाये.
***
Sir winter 2018 exam Final date sheet kab tak aana sa sambowana hai????????????
exam ke 15 din pahale tak.
Dear sir,
1St semister ka from nahi bhara hai ab kya kare
koi problem nahi hai. ek bar form nahi bharane se koi problem nahi hota ab bhar do.
Me mabte e schme la diploma sodla mala 8 kt aahet aata i scheme chalu ahe mala kt solve larychyat ky karu