Axis Debit Card Pin Change Update करने के तरीके कहा मिलेंगे? आप यहाँ पर आये है तो अवश्य आपको axis bank debit card pin change करने के मार्ग मिलेंगे.

एक्सिस बैंक यह देश भर मे Popular Bank में से एक मानी जानी वाली बैंक एक है. यह credit card और debit card की तरह सुविधा भी प्रदान करता है.

इस बैंक ने ऑनलाइन नेट बैंकिंग के साथ-साथ mobile बैंकिंग और ATM जैसी कई नयी तकनीकों को अपने customers तक पहुचाये है .

इस पोस्ट हम आपको जानकारी देने जा रहे है की जब आप axis debit card pin भूल जाते है तो उस समय axis bank debit card pin reset कैसे कर सकते है.

यदि किसी वजह से या बिना वजह के भी आप अपना axis bank atm card pin भूल गए हैं या फिर आप एक नया atm pin generate करना चाहते है अथवा अपने Axis Bank Debit Card Default PIN Change करना चाहते हैं, तो उस situation मे आपके पास क्या रास्ते होंगे यह जान सकते है.

Axis Debit Card Pin को Online Reset कैसे करे.

इन्सान है तो गलतिया और भूलना तो चलता रहेगा. हजारो की संख्या में डेबिट कार्ड user अपने पास एक से अधिक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर रहे है.

इसी परिस्तिथि को देखते हुए पिन भूल जाना भी आम बात है.

जब किसी user के साथ एसा होगा तो पहले तो वह axis atm pin change करना चाहेगा जो उसे आसानी से याद रहे.

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन भूलने पर 4 तरीको से पुन्हा उसे प्राप्त कर सकते है. so कौनसे है वह चार तरीके जिनसे axis atm card pin forget किया जा सकता है, axis atm pin recovery की जा सकती है. चलिए देखते है क्या है वह तारीखे.

Axis Bank debit card pin reset करने के तरीके

  • इन्टरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से,
  • एक्सिस बैंक ATM मशीन के जरिये,
  • मोबाइल बैंकिंग application के जरिये,
  • Direct ब्रांच मे visit करके,

वैसे तीसरा तरीका हम आपको recommend नहीं करेंगे because अब किसी भी branch मे अधिकारियो को इतना समय नहीं मिलता की वह आपकी help करे सके डेबिट कार्ड pin change करने मे, but ऊपर दिए गए दोनों तरीके आपके लिए perfect work करेंगे.

Axis internet banking से atm pin कैसे बदले.

अब काफी सारे users रोजमर्रा की परेशानियों से निकलने के लिए और वही घंटो bank की लाइनों मे अपना समय ख़राब होने से बचने के लिए इस बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग को activate कर लिया होता है.

Step 1.

  • सबसे पहले अपने username और password का इस्तेमाल करके axis net banking login कीजिये.
axis debit card pin change kaise kare
axis debit card pin change kaise kare
  • login होने के बाद account टैब पर क्लिक करिए.
  • अब Debit card option को open करिए.

Step 2.

अब आगे डेबिट कार्ड की जानकारी खुलेगी जिसमे नया axis bank atm pin generation और reset करने का option दिखाई देगा.

  • more services पर click करिए.
  • अब debit card services इसपर tap करे.
  • Select debit card मे वह atm कार्ड चुनिए जिसका आपको pin बदलना है.

Step 3.

अब इस step मे एक्सिस डेबिट कार्ड पिन बदलने के लिए 3 ऑप्शन मिलेंगे वह follow करिए. यही से आप new pin एक्सिस बैंक atm के लिए generate भी कर सकते है.

  • set debit card pin को drop down से चुने.
  • अब अपने 4 digit वाला Pin लिखे जो आपको अच्छा लगे.
axis debit card pin badalne ke tarike
axis debit card pin badalne ke tarike
  • re enter pin पुन्हा लिखे.
  • Go इसपर क्लिक करके आगे बढे.

How To Reset Axis Debit Card Pin Online.

  • new pin मे जो atm pin axis bank debit card के लिए आपको बदलना है वह लिखे,
  • Re-Enter New PIN मे उसी pin को दुबारा verify के लिए दर्ज करे.
  • enter the expiry date इस ऑप्शन मे आपके एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पर छपे expiry date को YYMM इस format मे दर्ज करे.
  • आपके एक्सिस बैंक मे registered मोबाइल नंबर पर एक OTP (One-time password) आएगा वह आपको Net secure code मे दर्ज करना होगा.
  • अंत मे Confirm बटन दबाये.

waw, finally अब आपका Axis Bank debit card pin reset हो चूका है internet banking के जरिये. चलिए अब देखते है दूसरा एटीएम पिन चेंज करने का तरीका जो atm machine से भी हो जाता है.

Axis atm Machine से Axis Debit Card Pin कैसे बनाये.

यहा सबसे popular and ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाल way है axis debit card pin change करने का because जिसके पास एक्सिस नेट बैंकिंग नहीं है उनके लिए तो एक मात्र यही रास्ता बचता है.

Step 1.

  • अपने नजदीकी axis atm पर विजिट करे.
  • अपना atm कार्ड swipe करे.
  • if new कार्ड है तो खीचने की कोशिश न करे.

Step 2.

  • आपके atm के screen पर set pin का option मिलेगा उसपर click करे.
  • अपना mobile number दर्ज करे जो बैंक मे दर्ज है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp दर्ज करे.

Step 3.

  • आगे आवश्यक जानकारी भरे जैसे आपकी date of birth आदि.
  • अब एक नया 4 digit Debit card PIN लिखे जो आप याद रख सके.
  • फिर से एक बार Re-enter PIN मे वही पिन लिखे because आपके confirmation के लिए यह जरुरी है.

ऊपर आपने इन्टरनेट बैंकिंग एक्सिस बैंक और एटीएम मशीन के जरिये नया password generate करने का तरीका देखा now तीसरा तरीका देखते है axis mobile application के जरिये एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन को change कैसे करते है.

Axis Debit Card Pin Reset Using Mobile Application.

एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग से आप भली भाती परिचित होंगे एसा हमे लगता है अगर नहीं है तो आपको जानना चाहिए axis mobile banking इस्तेमाल कैसे करे.

यह एप्लीकेशन भी हर user को अपने डेबिट कार्ड के pin को change करने का अवसर देता है जिसने इसे activate किया होगा.

axis bank mobile app भी ठीक इसके नेट बैंकिंग की तरह ही काम करता है. हमारी राय मे आपको इसे अपने smartphone मे रखने से कभी भी आप fraud activity देखने पर अपने atm को तुरंत block भी कर सकते है.

Some serches found on internet how to reset axis debit card pin online (एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन ऑनलाइन कैसे बदले), axis bank debit card pin generation through sms (मोबाइल सन्देश के जरिये एक्सिस डेबिट कार्ड पिन generate कैसे करे), how to unblock axis bank debit card by sms (ब्लॉग डेबिट कार्ड एक्सिस बैंक अनब्लॉक कैसे करे),

एक intresting और common reason की वजह से मुख्य सर्चिंग सामने आये है, axis bank debit card blocked due to wrong otp what to do next (एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड ब्लोक हो गए है गलत otp की वजह से अनब्लॉक कैसे करे) आदि.

How to Reset Axis Bank Debit Card ATM Pin.

इस सभी के लिए तारीख यहा है. चलिए देखते है एक्सिस बैंक मोबाइल app के जरिये axis debit card pin reset कैसे करते है.

Step 1.

  • अपने smartphone मे installed एक्सिस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन से login करे.
  • left side मे सबसे ऊपर Home है उसपर click करे.
  • अब Banking इस ऑप्शन को खोने.

Step 2.

  • दुसरे पड़ाव मे Services टैब पर tap करिए.
  • अब एक debit card का ऑप्शन दिखाए देगा उसे ओपन कीजिये.
  • यहा set/reset debit card pin का ऑप्शन होगा वह खोले.

Step 3.

तीसरी स्टेप मे अपने axis debit card pin को change करने के लिए नया atm पिन आपको 2 बार दर्ज करना होगा जिसे Mpin भी कहा जाता है.

  • एक नया 4 डिजिट atm pin enter करे.
  • re enter Mpin मे वही कोड दर्ज करे.
  • अंत मे submit बटन दबाकर process ख़त्म करे.

तो इन 3 तरीको के जरिये हर एक user जो axis bank atm card pin change करना चाहता है कर सकता है.

आप चाहे तो यह phone banking के जरिये भी कर सकते है but हम उसे suggest नहीं करते because अब ठगी बहुत बढ़ चुकी है.

i hope हमारे सभी पाठक और users जो एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन change करने के खुराक मे है but कर नहीं पा रहे थे अब कर सकते है. axis debit card pin reset करने के तरीके आपको कैसे लगे हमे जरुर लिखे comment मे. banking updates के लिए हमे subscribe करना ही फायदेमंद बात है. और अधिक जानकारी के लिए एक्सिस ऑफिसियल वेब पर विजिट करे.

***