तब मेरी नींद उड़ गयी जब मैंने देखा की मेरे Windows 7 का Drive Space लगभग Full होने के कगार पर था. क्यों नही बिलकूल एसा कई लोगो के साथ हो जाता है. Disk Usage बढ़ने के साथ Windows Partition C का फुल हो जाना कोई नयी बात नही होनी चाहिए. अगर एसा होता है तो जिस ड्राइव पर आपका पूरा कंप्यूटर सिस्टम टिका हुवा है वही फुल हो जाए तो Computer Speed भी कम हो जाती है.

Hard Disk Drive Space Kaise Badhate Hai Formate Kiye Bina
Hard Disk Drive Space Kaise Badhate Hai Formate Kiye Bina

क्या आपके साथ भी Hard Disk Partition की समस्या खडी हुयी है? क्या आप जानते है C Drive Space Without Formatting Increase कैसे करे? जी हा इस आर्टिकल के माध्यम से अब Without Data Loss Windows Drive Space बढ़ाना यह आपके लिए भी आसान हो जायेगा. अब निचे दिए गयी पॉइंट्स के जरिये किसी भी Extended Partition भी बदलाव किया जा सकता है. हो सके तो हर Windows User को किसी भी समय Disk Management Windows 10, 8, 7 इन्समे से कोई भी क्यों ना हो सोच समजकर करना चाहिए.

Windows Drive Space बढ़ाने के तरीके.

वैसे मार्किट मे कई एसे Drive Partition Software उपलब्ध है जो Paid और Free Services Provide करते है. लेकिन सभी जानते है की कोई भी Free Service कभी भी Negative Impact दे सकता है. फिर भी कुछ Free Hard Drive Space Software उपलब्ध है जिनकी मदत से Computer Format किये बिना ही Disc Partition कर सकते है जो आसानी से नही हो पाते.

सोच के चलिए आपका Windows 10 Drive Space 130 GB था जो अब यह लगभग पूरा हो चूका है. अब अगर आप Hard Disk Space Increase करने की सोचते है या फिर  C Drive Partition Windows 10 के लिए Two Partition मे तोडना चाहते है तो आपको पहले सभी चीजो को समज लेना चाहिए. अगर आपकी समस्या यह है कि आपके पास कंप्यूटर पर Free Disk Space नहीं है तो आपको निचे दी गयी जानकारी मदत करेगी इसे अंत तक पढ़े.

मैंने Social Media और Windows Forum मे भी यह सवाल देखे थे जिसमे पूछा गया था की क्या हम C Drive Space Free कर सकते है बिना कंप्यूटर को फॉर्मेट किये? तब बहुत सारे Users ने वहा पर अपने Tricks शेयर किये जो सच मे काफी Interesting थे. लेकिन उसी Discussion मे और भी ज्यादा सवाल आने लगे जैसे  क्या हम Windows 10/8/7 Operating System Without Computer Formatting C /D / E/ F/G Drive Space Increase नही कर सकते?

> जरुर पढ़े – Computer Hard Disk Drive Lock कैसे करे?.

Windows Drive Space Increase करने से पहले जानिये?

जैसा कि हम सभी जानते हैं, Disk Management और यहां तक कि CMD Command Line के सिस्टम मे C Drive Space जोड़ने के लिए Format And Delete Partition की आवश्यकता पढ़ती है. यदि आपके पास एसा कोई तरीका उपलब्ध नही है जो आप चाहते हैं, तो कोई बात नही चिंता न करें.

हम आपके लिए 3 तरीके लाये है जिसमे पहला तरीका IM-Magic Partition Re sizer Software की मदत से कभी भी कोई भी Drive Space Free कर सकते है, आसानी से Resize Partition बना सकते है, Increase Disk Space वह भी आसान स्टेप्स की मदत से. इसमें होता क्या है यह Partition Software Other Partitions को Format और Delete किये बिना Extend C Drive कर सकता है.

System Format किये बिना Windows 10/8/7 Drive Space कैसे बढ़ाये.

  1. सबसे पहले IM-Magic Partition Resizer Software Free Download कीजिये.
  2. डाउनलोड करने के बाद इस सॉफ्टवेर को Install करिए.
  3. इनस्टॉल होने के बाद Software को Launch करे.
  4. आपके कंप्यूटर मे जिस ड्राइव मे Space ज्यादा हो उस पर राईट क्लिक कीजिये.
  5. राईट क्लिक के बाद Resize/Move Partition पर क्लिक करिए.
  6. अब Green Colour मे ड्राइव दिखाई देगा राईट साइड से Drag कीजिये जितना Drive Space Free करना है.

    Har Disk Space Kaise Badhaye ! Hard Drive Space Increase Kaise Kare I Partition Manager Free
    Hard Drive Space Increase Kaise Kare I Partition Manager Free
  7. Ok पर क्लिक करिए.

अब आपको Unallocated Space को C Drive के पास लाना है तभी आप उन्हें एक साथ Merge कर सकते है. हमने आखिरी E ड्राइव का स्पेस फ्री किया है इसीलिए उससे पहले वाले G और D Drive से पहले रखना है.

  • D Drive पर Right Click कीजिये.
  • Resize/Move Partition पर क्लिक कीजिये.
  • राईट साइड से खीचकर लेफ्ट साइड मे Drag कीजिये.
  • Ok पर क्लिक करिए.
  • अब इसी प्रकार G Drive को भी राईट क्लिक करिए.
  • Resize/Move Partition पर Click करिए.
  • राईट साइड से खीचकर लेफ्ट साइड मे Drag कीजिये.
  • Ok ऑप्शन पर क्लिक करिए.

इस तरह से आपका Un allocated Space बिलकुल सी ड्राइव के बाद आ जायेगा. अब आखिरी स्टेप आपको करनी है यह बेहद आसान है जितना आपको कठिन लग रहा है उतना नही है.

  • सी ड्राइव पर राईट क्लिक करिए.
  • Resize/Move Partition पर Click करिए.
  • अब आपको वह Unallocated Drive Space दिखाई देगा.

    Har Disk Space Kaise Badhaye ! Hard Drive Space Increase Kaise Kare I Partition Manager Free
    Hard Drive Space Increase Kaise Kare Partition Manager Free
  • राईट साइड मे दिखाई देने वाले डॉट (.) को राईट साइड खिचिये.
  • Apply Changes पर Tap करना है.

क्यों है ना विंडोस 7, 10, Windows 8 C Drive Space Increase करना. अगर आपको इसमें कुछ स्टेप्स समज ना आये तो कोई बात नही निचे दिया गए Video Tutorial देखिये और Hard Disk Partition Extend कीजिये वह बिना किसी डाटा लोस किये.

 अब EaseUs Partition Master की मदत से भी आप कोई भी Drive Space Free कर सकते है. इसमें होता क्या है यह Partition Software Other Partitions को Format और Delete किये बिना C Drive Space बढ़ा सकता है.

Computer Format के बिना ही Drive Space कैसे बढ़ाये?

अगर आपको Internet पर किसी Hard Drive Cleaner Software दिखाई देता है तो उसे तुरंत इनस्टॉल करने की गलती ना करे क्योकि यह आपके System को Hack कर लिया जा सकते है. लेकिन EaseUS Partition Software लेकर भी आप यह काम कर सकते है लेकिन इसमें कुछ Limitations होगी.

बेहतर होगा होगा आप इसे Premium Version मे ही खरीद ले अगर आपका बजट अच्छा हो तो. अगर बजट ना हो तो Trial से भी काम चला सकते है. लेकिन इससे अच्छा है आप Free EaseUS Partition Master Licence Key पाकर Full Version इस्तेमाल करने की सोचिये मत. अब 20-50% के साथ भी आप EaseUS Partition Manager Buy कर सकते है.

> जरुर पढ़े –  Windows 10 Automatic Updates Off करने का तरीका.

इसमें बड़ी ही आसानी से Computer Drive Extended Sizes कम या ज्यादा की जा सकती है. तो चलिए अब देखते है बिना कंप्यूटर को फॉर्मेट किये हुए Computer Hard Disk Space Increase कैसे करते है.

  1. सबसे पहले Hard Disk Partition Manager Download कीजिये.
  2. Install करने के बाद EaseUS Partition Master को ओपन कीजीये.
  3. उस Partition पर Right Click कीजिये जिसमेसे आपको Free Space निकालना हो.
  4. Resize/Move Partition पर क्लिक करिए.

    Har Disk Space Kaise Badhaye ! Hard Drive Space Increase Kaise Kare
    Har Disk Space Kaise Badhaye
  5. अपने Partition को सही तरीके से Drag करे जितना आपको चाहिए.
  6. Drage करने के बाद UnAllocated Space Before मे Size लिख दीजिये जितनी Free करनी है.

    Har Disk Space Kaise Badhaye
    Hard Drive Space Increase Kaise Kare.
  7. अब Ok पर क्लिक कर दीजिये.
  8. थोडा 10 सेकंड इंतजार कीजिये Locking Volume करके Popup आएगा जो Background Process करेगा.

आप देख सकते है की मैंने मेरे D Drive से 48 MB Drive Space Free किया जो अब Un allocated Space दिखा रहा है. आगे की स्टेप्स के लिए निचे दिए गए तरीको को फॉलो कीजिये.

  1. C Drive Partition पर Right Click कीजिये.
  2. Resize/Move Partition पर क्लिक कर दीजिये.
  3. Un Allocated Space और C Drive को Select कीजिये.
  4. Apply बटन पर Tap कर दीजिये.

इस तरह से आसानी से किसी भी Disk का Drive Space आराम से बढाया जा सकता है. यही Drive Space आप बिना किसी Software को इस्तेमाल किये बिना Increase करना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप्स को Follow कीजिये.

How To Increase Drive Space Without Format.

  • डेस्कटॉप के My Computer / This PC आइकॉन पर Right Click कीजिये.
  • Manage ऑप्शन Double Click कीजिये.
  • Device Management पर Tap करिए.
  • अब Disk Management ऑप्शन पर क्लिक करिए.
  • अब सभी Partition दिखाई देंगे निचे C Drive पर राईट क्लिक करके Shrink Volume पर क्लिक करना है.
  • अब फिर से सी ड्राइव पर राईट क्लिक करना है.
  • Extend Volume ऑप्शन को चुनिए.
  • अब थोड़ी देर इंतजार कीजिये Drive Space Increase करने के लिए प्रक्रिया चलेगी.
Drive Space Conclusion.

हम किसी भी Software को Free मे इस्तेमाल करने पर बढ़ावा नही दे रहे है लेकिन जिस सॉफ्टवेर ने जितनी अपनी Limitations रखी उससे ही आप Computer Hard Drive Space ऊपर दिए गए तरीको से Extend/Merge/Delete/Move कर सकते है. कृपया हमारे पाठको से निवेदन है की इस तरह के काम करते वक़्त पहले अपने Data Backup को जरुर चेक करले.

> जरुर पढ़े – Top 5 Free Hard Disk Data Recovery Software’s.
> जरुर पढ़े – Operating System क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम्स के प्रकार.
> जरुर पढ़े – Net Protector Antivirus Offline Update कैसे करे.
> जरुर पढ़े – Top 5 Best Mobile Antivirus List.

आशा करते है कंप्यूटर को फॉर्मेट किये बिना C Drive Space कैसे बढ़ाते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसी प्रकार के Computer Tips पाने के लिए  वेबसाइट को Subscribe जरुर करे. अपने मित्रो के साथ भी इस पोस्ट को Social Media मे Share कीजिये जिससे अगर वह भी Hard Disk Space की समस्या से परेशान होंगे तो उनकी प्रॉब्लम ख़त्म हो सकती है. हमें बताइए Comment के माध्यम से अगर आप Disk Space Extend करने मे कुछ समस्या Face कर रहे है तो.

*************