प्रिय पाठक, सबसे ज्यादा परेशान करनी वाली एक बात Win 10 Operating System इस्तेमाल करने वाले Users के लिए Windows 10 Update Disable कैसे करते है? यही कुछ हमारे भी साथ हुवा था जब कुछ महीने पहिले हमने HP Laptop ख़रीदा जिसमे विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल थी. एक तो पहले ही मेरा इन्टरनेट कनेक्शन Daily 1 GB Data देता था जिसमे कुछ ही मिनट मे पूरा इन्टरनेट डाटा ख़त्म हो जाता था.Windows 10 Update Off On Kaise Kare

पहले 2 दिन तो हमने इसपर ध्यान ही नही दिया सोचा आज की Internet Data Limit ख़त्म हो गयी होगी जिसके चलते Internet Connection Slow हो गया होगा. लेकिन यह मेरी गलत फहमी निकली क्योकि तीसरे दिन जब मैंने चेक किया की कही Windows Update Enable तो नही है जिसके चलते यह हो रहा हो. तो हमने देखा तो वही दिखाई दिया सचमे Windows 10 Automatic Update Enable था.

> जरुर पढ़े – Computers Type की जानकारी, Types Of Computer, कंप्यूटर के प्रकार.

आर्टिकल के मुख्य विषय.

Windows 10 Update Assistant Information.

इस समय Windows 10 एक Most Popular Operating System है जो अब ज्यादातर New Laptops और Desktop Computers मे पाए जाती है. इनमे पहले से ही Windows 10 Update Enable रहता है जिसे काफी प्रयास के बाद भी बंद नही किया जा सकता. इसके कई कारन हो सकते है Windows 10 Features On होने की वजह से सभी Bugs Fix होते है और Computer Faster Run करता है.

Windows 10 Auto Update On होने की वजह से Crash Drivers Updates होते रहते है Bugs ठीक होते रहते है, लेकिन यह सिर्फ Activated Primium Win 10 Version के लिए ही उपयुक्त है. अगर आपकी Window Activate Premium नही है या Crack Version है तो यह आपके किसी काम की नही है क्योकि Microsoft इसे Find कर लेगा और अपग्रेड निष्क्रिय करके Activate Windows करने के लिए Force करेगा जिसमे पहले से ही Activate Crack Windows को भी Deactivate कर देगा.

Windows 10 Update की वजह से Internet Data Consumption बढ़ता है जो Crack Os के लिए किसी काम का नही है. दुनिया मे Personal Users बहुत ही कम होंगे जो विंडो प्रीमियम इस्तेमाल करते होंगे इसी लिए उन सभी Non-premium Users के लिए आज का आर्टिकल बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है. हमेशा Due To Internet Connection जरुरी जानकारी Surf नही कर पाते जिसका मुख्य कारण होता है Windows Ten Uupdate On हो जाना. Windows 10 Update Off Kaise Kare

जब हमने देखा की विंडोज 10 अपडेट असिस्टेंट हमेशा अपने आप अपडेट शुरू कर देता था तो मैंने सोचा की Windows Automatic Updates को बंद कर दू जिससे मेरा इन्टरनेट डाटा भी बचा रहेगा और OS Activate है उसे भी कोई नुकसान नही होगा. लेकिन आश्चर्य की बात तो यह थी की मुझे Windows 10 Update Settings मे आप देख सकते है ऊपर की इमेज मे किसी भी तरह का कोई Windows Update Off का ऑप्शन नही दिखाई दिया.

तब जाके हमें एहसास हुवा की यह बहुत सारे Computer Users के लिए परेशानी की बात है. आज हम उसी परेशानी के समाधान के लिए Windows 10 Update Off कैसे करे यह जानकारी देने वाले है.

> जरुर पढ़े – बेसिक कंप्यूटर नॉलेज ! कंप्यूटर का परिचय.

Windows 10 Update Off कैसे करे?

यदि आप अपने Computer या Laptop को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए Win 10 System में काम करते हैं और अगर आपके पास Latest Windows 10 Activate है तो आपके पास सभी जरुरी Windows 10 Update के लिए 3 से 4 जीबी High Speed Data होना चाहिए, अन्यथा विंडोज अपग्रेड असिस्टेंट ओन होने की वजह से आपके सभी डेटा ख़त्म हो सकता है.

मैंने विंडोज फोरम में भी कई बार इस बारे मे सवाल पुचाते हुए देखा है की आखिर Windows 10 Update Close करने पर ही बंद नही होता आखिर क्या करना चाहिए जिससे Win 10 Auto UpdateOff हो जायेगा. यह सब देखते हुए आपके लिए आज का आर्टिकल उन सभी यूजर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. कई यूजर Windows 7, 8 जैसे OS का इस्तेमाल करते है जिसमे Windows Upgrade Disable करना बेहद आसान था लेकिन विंडोज 10 मे यह जल्दी मिलता नही है. चलिए देखते है Win 10 Update Off कैसे करते है.

  1. सबसे पहले Windows Features के Search the web and Windows मे “Services” टाइप करे.
  2. अब Keyboard मे “Enter” प्रेस करे.
  3. Services पर Click कीजिये.Windows 10 Update Disable Kaise Kare
  4. Services Local मे Windows Update पर Tap कीजिये.
  5. अंत मे Windows Update Properties (Local Computer) General टैब मे Starter Type के Disable को चुनिए.Windows 10 Update Off Karane Ke Tarike
  6. नयी सेटिंग Apply पर क्लिक कीजिये.Windows 10 Update Disable Karane Ka Tarika
  7. अब Ok पर क्लिक कर दीजिये.

इस प्रकार से Windows 10 Hide Updates Off हो जायेंगे जो Automatic अपडेट होते रहते थे. अब तो अवश्य आप समज गए होंगे की Windows 10 Update Advantages And Disadvantages क्या होते है यह पता चल चूका होगा. फिर भी अगर आपको विंडोज अपडेट ऑफ करने के बारे मे कोई समस्या या सवाल होगा तो निचे कमेंट बॉक्स मे Comment करे.

> जरुर पढ़े – Virus तथा Malware की जानकारी. Computer Virus से जुडी जरुरी जानकारी.
> जरुर पढ़े – Computers Type की जानकारी, Types Of Computer, कंप्यूटर के प्रकार.
> जरुर पढ़े – Computer Hard Disk Drive Lock कैसे करे? कंप्यूटर ड्राइव कैसे लॉक करते है.
> जरुर पढ़े – Computer Hard Disk Drive Lock कैसे करे? कंप्यूटर ड्राइव कैसे लॉक करते है.

आशा करते है Windows 10 Update Off करने का तरीका आपको पसंद आया होगा. इसीप्रकार के Win 10 Update Disable जैसे जरुरी Computer Tips Article सबसे पहले पाने के लिए Blog को Subscribe करे. हो सके आपके मित्रो को भी इस असुविधा का सामना करना पढ़ रहा हो जो आपके एक शेयर की वजह से उनकी समस्या छूट सकती है.

**********