नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नयी पोस्ट SBI Internet Banking Registration kaise kare पर.  जैसा की आप भी जानते ही होंगे इंटरनेट बैंकिंग के फायदे.

लगबग सभी Nationalized Banks अब ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग देती है जिसमे अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक, सेट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ोदा जैसी बड़ी बैंक आती है.

Internet Banking Registration kaise kare

SBI internet Banking Facility अपना कीमती टाइम बचाने और इस बदलती हुई दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए काफी जरुरी है है.

अब वह समय ज्यादा दूर नहीं है जब online banking से जुड़े सारे काम काज Applicant खुद ही Online कर पायेगा और शायद ही आगे किसी काम के लिए वह Branch मे जाने का कष्ट कर पायेगा.

हमने इस इंटरनेट बैंकिंग पर और दो आर्टिकल लिखे है जिसमे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग के लिए कैसे अप्लाई करे और दूसरा इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन और उसकी पूरी जानकारी हमारे पाठक का पसंद भी कर रहे है और हो भी क्यों न क्योकि बैंकिंग सेक्टर इसका इस्तेमाल अब काफी ज्यादा बढ़ गया है.

SBI Net Banking Online Registration.

SBI Net Banking Online Activate करने के लिए कम से कम sbi Debit Card, state bank account से registered mobile number और CIF Number की आवश्यकता होगी जो आपके पासबुक पर फ्रंट पर ही छपा रहता है.

Internet banking sbi को यूज़ करके online बैंकिंग के बारे में आपका नॉलेज इतना बढ़ जायेगा की आपको जरुरत ही नहीं पढेगी बैंक जाने की.

आपको पता होना चाहिए की SBI Net Banking से इतना कुछ सिखने को मिल जायेगा की घर बैठे सारे कामकाज जैसे balance check sbi का करना है, state bank fund transfer करना है या फिर bank account statements देखने हो सभी काम कर सकते है.

अब हर कोई चाहता है ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना अगर आप भी Internet Banking के बारे मे जानना और इस्तेमाल करना चाहते है तो जरुर पढ़े इस पूरी पोस्ट को.

> Read – Providet Fund (EPF) Balance Kaise Check HindiMe.

क्या आप भी Online banking करने की सोच रहे है?, क्या आप जानते है SBI Net Banking Online Registration कैसे करते है?

क्या आप जानते है Net Banking के कितने फायदे होते है? अगर आप नहीं जानते की इन्टरनेट बैंकिंग के कितने फायदे है तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़नी चाहिए.

Net banking बहुतही सिंपल है जिसे और भी आसान किया है भारतीय स्टेट बैंक ने तो चलिए जाने Ebanking के बारे में. चलिए जानते है Internet Banking Registration कैसे करे स्टेप बाय स्टेप.

SBI Internet Banking Registration Kaise Kare.

इन्टरनेट में बहुत से ब्लोग्स और वेबसाइट पे Internet Banking जैसी हर जानकारी आपको आसानी से मिल जाती है, मगर SBI Online Application की यह जानकारी आपको काफी कम वेबसाइट पे मिलेगी.

अगर आपको भारतीय स्टेट बैंक online net banking का इस्तेमाल करना है और आप जानना चाहते की Internet Banking Registration कैसे करे तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत काम की साबित हो सकती है.

आपको बहुत बार एसा लगता होगा की काश sbi internet banking registration प्रोसेस ऑनलाइन होती जिससे हमें बैंक में जाने की और लाइनो में घंटो खड़े रहने दिक्कत ना होती,

अब एस बी आय ने अपने सभी ग्राहकों के लिए बिना बैंक में विजिट किये ही sbi online banking registration सुविधा प्रधान की है जिससे आप सिर्फ निचे दिए गए steps को फॉलो करे अपना sbi net banking registration online घर बैठे  कर सकते है.

> Read – भारतीय स्टेट बैंक Mobile Banking Registration कैसे करे?

State Bank Of Internet Banking Registration कैसे करे?

  • सबसे पहले online banking registration के लिए sbi net banking ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करे.
  • ऊपर की sbi bank online banking वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा.SBI Internet Banking Registration Kaise Kare
  • sbi internet banking form भरने के लिए ऊपर दी गई लिंक के ओपन होने के बाद Login पे क्लिक करे. जिसके बाद कुछ निचे दी गई पेज की तरह का लिंक ओपन होगा.Registration step 2
  • तीसरी लिंक खुलने के बाद Continue To Login पे क्लिक करे. निचे दी गई विंडो खुलेगी. जिसपे आपको User name or Password पूछेगा पर आपको पहले बैंकिंग रजिस्ट्रेशन (sign up for online banking) करना है.SBI Internet Banking Registration Kaise Kare.
  • ऊपर की विंडो की तरह खुलने के बाद New User? Register here पे क्लिक करे. कुछ निचे की तरह लिंक खुलेगी.Interne- Banking-Registration-Kaise-Kare
  • net banking registration से पहले आपको एक सुचना की छोटीसी विंडो ओपन होगी जिसपे बताया जायेगा की अगर आपके पास पहले बैंक से प्राप्त यूजर नाम और पासवर्ड होगा जिसे किट कहते तो कृपया लोग इन करे नया खाता न बनाए. अगर आपके पास किट नहीं है  तो अपना पासबुक पास में रखे और अपना खाता नंबर भरे जो पासबुक पे दिया है.

Step 2.

  • फिर CIF Code दर्ज करे जो की आपके पासबुक के निचे बिलकुल खाते नंबर की निचे लिखा होगा वह इंटर करे, अगर आपके पासबुक में यह नहीं होगा तो इसके लिए आपको एक बार बैंक में विजिट करना होगा और CIF कोड लेना होगा.
  • फिर ब्रांच कोड भरे जो की पासबुक पे पहले से ही प्रिंट रहता है. अगर नहीं है तो आगे Get Branch Code पे क्लिक करे और सिंपल जानकारी भरे.
  • अपने देश का नाम सेलेक्ट करे.
  • अपने बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर हो वह दर करे (मोबाइल नंबर भरे).
  • आपको क्या क्या Facility चाहिए वह चूस करे जैसे की आपका आपके खाते पे पूरा नियंत्रण चाहिए तो फुल राइट्स पे क्लिक करे, अगर नहीं तो लिमिटेड transaction राइट्स पे क्लिक करे.
  • फिर सामने दिया हुवा कैप्चा कोड भरे,
  • Submit पे क्लिक करे.

Step 3.

जैसे की हमने अब sbi online form फिल करके ऑनलाइन बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर लिया है. इसके लिए आपको आगे की विंडो में आपको अपने ATM की जानकारी भरनी होगी.

  • अपना ATM कार्ड नंबर, ATM कार्ड की वैलिडिटी की तारीख दर्ज करिए.
  • अपना CVC नंबर जो की आपके ए टी एम के पीछे 3 डिजिट का होता है अगर यह नहीं है तो आपके कार्ड नंबर के लास्ट तीन डिजिट नंबर भरे.
  • फिर Submit पे क्लिक करे.
  • अगर आपने सभी जानकारी सही-सही भरी है तो अगले स्टेप में आपको अपने लिए उजर नाम और नया पासवर्ड सिलेक्ट करके भरना है जो की आपको अच्छे से याद रखना है. उसके बाद उसी USER ID और password से लॉग इन करे.
  • अपने आपका sbi net banking form फिल करके एस बी आय इन्टरनेट बैंकिंग बना लिया है. इसमें जरुरी जानकारी भरे जैसे की सबसे पहले अपना प्रोफाइल पासवर्ड बनाये और उसे याद करले.
  • अगर आपके पास ५ नंबर पे दिए गए steps के हिसाब से ATM से खाता बनाने में दिक्कते आती होंगी तो आप I Do not Have ATM Card (Activation By Brach only) सिलेक्ट करे.
  • अगले स्टेप में आपको आपका full-filled ऑनलाइन बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म का PDF ओपन होगा जिसकी प्रिंट लेनी है.
  • PDF फॉर्म पे अपने सिग्नेचर करे और बैंक पे जमा करे और अपने ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग आनंद ले वो भी बिना बैंक में विजिट किये.

ऊपर दी गई जानकारी में आपने पढ़ा की Online SBI Internet Banking Registration kaise kare. अगर net banking sbi registration online कैसे बनाये आपको इसमें कुछ दिक्कते या फिर technical error आ सकती है.

भारतीय स्टेट बैंक नेट बैंकिंग के लिए एक बात.

यह दिक्कते ज्यादातर तभी आएगी जब स्टेट बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होगा. अगर एसा आपके साथ होता है तो आप internet banking sbi के लिए ऑफलाइन भी अपना खाता बना सकते है.

लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक में विजिट करना होगा जहा आपका State bank account है. चलिए अब SBI Net Banking Registration Form Download करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कीजिये.

State Bank Of India Net Banking Password Reset कैसे करे.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सभी ग्राहकों को इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने या forgot करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों options provide करती है.

अब यह user पर depend करता है की वह कौनसा तरीका इस्तेमाल करना चाहता है. ज्यादा जानकारी के लिए यहा से जाने कैसे sbi net banking profile password forget करे.

> Read – भारतीय स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन कैसे करे.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको SBI Internet Banking Registration Kaise Kare पोस्ट की जानकारी, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कमेंट जरुर करे और अपने सभी मित्रो को सोशल लॉग इन से शेयर करे.

अगर आप SBI Internet Banking Activation कर लेते है तो आगे आपके लिए ऑनलाइन transactions कर पाना और आसान हो जाता है.

इसी State Bank Of India Net Banking जैसी ज्यादा जानकारी जो आप हमारे साथ share करना चाहते है जो की हम हमारे ब्लॉग में पब्लिश करे, तो कृपया हमसे संपर्क करे और मेसेज में लिखे गेस्ट पोस्ट. ज्यादा जानकारी के लिए Guest Post को पढ़े 

***