फार्मेसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अधिक सरल बनाने के लिए Maharashtra State Pharmacy Council India द्वारा 7 अगस्त 2018 से MSPC Registration Form Online Process की शुरुवात की गए है.

फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े सभी छात्र जिनको महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल के पास MSPC Online Form भरना है वह फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन पंजीकरण सिस्टम के द्वारा दिए गए पोर्टल पर आवेदन कर सकते है.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
MSPC Registration Methods | फार्मेसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का तरीका.
07 अगस्त 2018 के बाद जिन कैंडिडेट्स ने औषधि व्यवसाय अधिनियम 1948 की धारा 12 के तहत Indian Medicines Business Council Approved Pharmacy Degree, Diploma, Pharm D Courses मे सफलता पाने वाले उमीदवार www.online.mspcindia.org ऑफिसियल वेबसाइट पर MSPC Registration Online Login करके आवेदन कर सकते है.
महाराष्ट्र ही क्या हर जगह मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल पर उपलब्ध फार्मासिस्ट के पास Pharmacist Registration Number होना अनिवार्य है.
जैसा की अभी Maharashtra State Pharmacy Council Latest News के अनुसार इसके बाद किसी भी प्रकार के ऑफलाइन Pharmacy Council Registration Form ऑफिस मे, किसी भी सदस्य के द्वारा या फिर अन्य किसी भी तरह का कोई कारण देने पर Ofline Application MSPC Registration Form के स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
MSPC Registration Form Online.
आपको पता होना चाहिए की Diploma In Pharmacy (D Pharm), Bachelor Of Pharmacy (B Pharm) Recognized Colleges से सफलता पाने पर Registered Pharmacist बनाने के लिए Pharmacy Licence Registration महाराष्ट्र राज्य औषधि व्यवसाय कौंसिल कार्यालय के पास करना अनिवार्य है.
हाल के स्थिति मे महाराष्ट्र मे 215 डी फार्म कोर्स और 155 बी फार्म कोर्सेस के लिए Institutes उपलब्ध है. इन सभी Colleges/Institutes मे से Pass होने वाले छात्र MSPC Registration Online कर सकते है.
छात्रो की सुविधा के लिए महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल की तरफ से ड्रग लाइसेंस ऑनलाइन सिस्टम प्रणाली को विकसित किया गया है.
एमएसपीसी ऑनलाइन सिस्टम मे एप्लीकेशन करना, आवश्यक सभी Pharmacist Registration Documents Upload करना, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना तथा MSPC Pharmacy Registration Payment Online करने की प्रक्रिया शामिल की गयी है.
सबसे पहले उमीदवार द्वारा MSPC Online Registration Form Filling, Payment और Application Confirm होगा.
ऑनलाइन आवेदन और कन्फर्मेशन के बाद अपने आप ही System द्वारा ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए लॉग इन मे Appointment Date दी जाएगी जिसमे महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल मे Physically सभी Original Documents और Zerox copy के साथ Visit करना जरुरी होगा.
MSPC Online Application कैसे करे.
फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 1 से 12 स्टेप्स मे होंगे जो निचे दिए गए है. MSPC Registration Online Procedure के लिए सबसे पहले सभी Instructions जो इस आर्टिकल मे दिए गए उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े तभी Drug Licence Registration Process की तरफ बढे.
- सबसे पहले उमीदवारो को MSPC Online Portal पर पंजीकरण करना होगा जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है.
- MSPC Online Registration Type चुनना होगा.
- अपनी Personal Details, Mobile Number और Email ID भरे.

- अपने मोबाइल और ईमेल पर आये OTP को दर्ज कर Account Verify करना होगा.
- खाते को वेरीफाई करने के बाद Mspc login id and Password बनाना होगा.
- अपने खाते मे लॉग इन कीजिये.
Mspc online Registration Documents Upload करे.
अब अगली प्रक्रिया में सभी Online MSPC Registration Required Documents अपलोड कीजिये और निचे दी गयी प्रक्रिया पूर्ण करे.
mspc registration check print कैसे करे?
- उमीदवार अपना MSPC Online Application Form Print Out करे.
- MSPC Registration Online करने के बाद निचे दी गयी लिंक से पेमेंट कीजिये.
- आगे की प्रोसेस के लिए Application Payment Reciept को Print जरुर करके रखिये.
- पेमेंट के बाद Pharmacy registration Login करे और Payment Transaction ID दर्ज करे.
पेमेंट कन्फर्मेशन के बाद दिए गए Time/Date Slot को चुनिए (10 अक्टूबर 2018 के बाद Confirm किये गए Maharashtra State Pharmacy Council Registration के लिए जरुरी नहीं है) इस तारीख के बाद आवेदक को ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए MSPC Office मे विजिट करना जरुरी नहीं है.
इस प्रकार से हर उमीदवार जो पात्र है फार्मेसी कौंसिल इंडियन महाराष्ट्र की वेबसाइट पर MSPC Pharmacy Licence Registration Online कर सकता है.
एक जरुरी सूचना है की इस स्टेप्स मे बदलाव करने का पूरा अधिकार कौंसिल को है इसलिए इसमें थोड़े बदलाव हो सकते है. यह जानकारी सिर्फ उमीदवारो की जानकारी के लिए है.
MSPC Registration Online Application Frequently Asked Questions.
चलिए लोगो के कुछ सवाल है mspcindia online registration को लेकर जिसका समाधान होना भी बहुत जरूरी बन जाना है.
क्या 7 अगस्त 2018 के बाद MSPC Registration Online बंद हो जायेगा?
नहीं ! बल्कि सत्य तो यह है की इसके बाद पात्र सभी स्टूडेंट्स के लिए पोर्टल ओपन हो जायेगा ऑनलाइन आवेदन के लिए.
क्या मुझे Online Pharmacy Licence Application के लिए CET Entrance Exam देना जरुरी है?
बिलकुल नहीं ! जैसा की आपको पता होना चाहिए की Pharmacist Online Registration के लिए MHT CET Entrance Exam देने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि यह प्रवेश परीक्षा सिर्फ एडमिशन के समय सिर्फ डिग्री और उसके बाद के Courses के लिए लागु होते है ना की Maharashtra State Pharmacy Licence Registration Online Procedure के लिए.
मैंने सूना है की MSPC Pharmacy Online Application Process मे बेहद समय लगता है और यह प्रक्रिया काफी कठिन और कष्टदायक है?
यह सत्य नहीं है ! इसप्रकार की झूठी खबरों के तरफ ध्यान ना दे और समय और पैसो की बचत करते हुए MSPC Online Application Form भरे.
सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से हर उमीदवार खुद फार्मेसी ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकता है इतनी सरल प्रणाली महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल द्वारा बनायीं गयी है.
Mspc registration fees कितना होता है?
mspc online registration fees 2022 तक तो 2675/- है but यह बदलता है तो जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना होगा जिसमे पूरी जानकारी दी गयी है.
mspc helpline number क्या है?
महाराष्ट्र राज्य फार्मेसी कौंसिल का Phone Number यह “022-25684291” है. Office Timings – 9.45 A.M. to 6.15 P.M.
MSPC Online Registration Date Slot Appointment का Option नहीं आया अब क्या करे?
अब आएगा भी नहीं क्योकि महाराष्ट्र स्टेट कौंसिल ने स्पष्ट कर दिया है की जो भी Maharashtra State Pharmacy Council Online Application Form Online भरेगा तथा 10 अक्टूबर 2018 या उसके बाद Confirm करेगा उन्हे अपने College मे जाकर Verification करना होगा.
अब PCI Office मे जाने की आवश्यकता नहीं होगी इसीलिए अपॉइंटमेंट का कोई ऑप्शन भी नहीं आता है.
PPP Letter और PCI Registration Certificate कब प्राप्त होगा?
एक बार आवेदक द्वारा Online MSPC Registration Form सबमिट होने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन अपने College से Approved होने के बाद PCI Council की तरफ Forward हो जायेगा जैसे ही पी सी आय इसे Approved करेगा.
आपको इसका Email प्राप्त हो जायेगा जिसमे Pharmacy Registration Number और Pharmacist Professional Profile Card (maharashtra state pharmacy council ppp) अपने लॉग इन से डाउनलोड करने के बारे मे बताया जायेगा.
PCI Provisional Registration Certificate कितने दिन तक Valid रहेगा?
MSPC Provisional Licence Certificate 15 दिन तक Valid होगा तब तक Final Pharmacy Licence Copy आवेदक को mspc Online Registration form भरने के समय दिए गए Address पर पीसीआई द्वारा भेज दिया जाता है.
Mspc online registration status कैसे देखे?
यदि आपको mspc online portal status check करना है तो बस login मात्र करना है home page पर ही पूरी जानकारी मिल जाती है.
Mspc registration number कैसे मिलेगा?
देखिये यह 2 types के number कोई भी पूछ सकता है जैसे की Application number या फिर mspc licence number तो registration number login के लिए अलग होता है और licence के लिए अलग होता है.
आवेदक को अपने आवेदन का नंबर तुरंत मिल जायेगा but www mspcindia org registered pharmacist drug licence number आवेदन के Approved होने के बाद ही मिलेगा.
Email और MSPC INDIA Website कौनसी है?
https://online.mspcindia.org/ यह pci licence online application के लिए बनाई गयी है और email के लिए “[email protected]” पर मेल कर सकते है.
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिया गया हमारा नवीनतम Video Tutorial देखे. हमारे इस youtube चैनल पर वह सभी उपलब्ध है जिसकी आप कामना करते है.
अगर विडियो पसंद आये तो चैनल भी सब्सक्राइब कर सकते है आप.
- > जरुर पढ़े – Pharmacist Licence Transfer State Pharmacy Council Licence.
- > अवश्य जाने – Direct Second Year B Pharmacy Admission Eligibility, Syllabus.
- > जरुर पढ़े – M Pharm Admission Online Application Form , Eligibility, Syllabus.
आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आये होगी, अपने मित्रो तक इस जानकारी को जरुर शेयर करे सोशल मीडिया के माध्यम से. MSPC Online Application Procedure In Hindi हमने पहले ही पब्लिश की है.
महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल ऑनलाइन एप्लीकेशन की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे. यह सिर्फ Pharmacist registration status check maharashtra राज्य के छात्र के लिए बनाया गया है.
इस प्रकार से अब हर छात्र जिसे Pharmacy Drug Licence चाहिए होगा वह MSPC Registration Online Form भरके अपना Pharmacy Licence प्राप्त कर सकता है. अगर MSPC Portal पर फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन के समय आपको कोई समस्या आती है तो हमें बताये कमेंट के माध्यम से.
***
Sir mene online form 9 October ko bhr a tha aur payment sai me 12 tari kh ko kiya tha lekin form bhr e ke bad b screen per kuch nhi dikha rha aur under taking b kiya tha sir plz help me sir kitne din lgenge
shivam form submit aapne after 10 october kiya hai isiliye document verification aapke college me hoga. visit your college with your all original documnets jo aapne upload kiye hai.
Sircollege मे verification हो गया है और mspc pending dikha raha hai to kab tak registration no milega
ha yesa hi hota hai kyoki college approval ke baad pci bhi approved karata hai within 15-30 days. uske baad hi aapko registration number milega.
sir maine 8Dec ko online form sabmit kiya appointment ki tarikh nahi aayi baad me pata chala ke document verification college me karna hai waha jaane par principal sir ne kha ke college ko aise koi instructions nahi mile hai sir ab mai kya karu bataiye please
college ko kahiye ki instruction aapko lene hai pci se kyoki pci ne khud institute login institutes ko bheje hai.
Mspc se email aya hai ki reverted 4 page undertaking and scan to konsa document send karna hoga
undertiking upload nahi kiya hai aapne ya phir sahi upload nahi kiya ho.
Muje ek email aya hain ki revrted your document but mera mspc status pending bataraha hain to document upload krne ke liye page open nahi horaha hai so plz help me
avinash aap apna login details ya screenshot share kijiye hamare official email address par.