वर्ष 2018 से महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल द्वारा सभी Pharmacist Licence Registration Online कर दिया गया है. इसीलिए Maharashtra Pharmacy Council (PCI) द्वारा MSPC Online Portal डिजाईन किया गया है.

MSPC Online Portal New Registration For Pharmacy Licence

इससे पहले भी हमने MSPC Online Registration Form के बारे मे Article लिखा है आपको एक बार इस सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए.

> जरुर पढ़े – Ph.D Admission Documents! Eligibility, Qualification & Benefits.

MSPC Online Portal से Medical Store के लिए Drug Licence कैसे बनाये?

हर Pharmacy Sector से आने वाले Students को अब MSPC Online Portal द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करके PCI Licence Registration Online करना होगा जिसके बाद आवेदन के दौरान भरे गए Address पर Pharmacy Council India द्वारा Pharmacy Drug Licence स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दिया जाता है.

महाराष्ट्र राज्य फार्मेसी काउंसिल द्वारा 7 अगस्त 2018 से फार्मेसी लाइसेंस आवेदन सबमिट करने के लिए नई प्रणाली डिजाईन की है जिसका नाम है MSPC Online Portal.

अगर आपको Registration, mspc online portal status आदि की जानकारी नहीं है तो अभी इस पोस्ट को पढ़े जो पूरी जानकारी आपको देगा. 

महाराष्ट्र राज्य से फार्मेसी सफल करने वाले आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपना PCI Registration Form Online ही Submit करें.

MspcIndia की online.mspcindia.org लिंक पर लॉग इन करने के लिए और पंजीकरण करने के लिए सभी दिशानिर्देशों और मैनुअल की मदद ले जो ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गयी है.

MSPC Online Portal Features.

MSPC Online Portal के कई फायदे रहेंगे जैसे आवेदक की समय की आर्थिक बचत क्योकि एक बार मे कुछ न कुछ Problems की वजह से पूरा आवेदन पीसीआई मे जमा नहीं हो पाता था. इसका खामियाजा Registered Pharmacist List मे नाम Add होने मे समय लग जाता था जो अब नहीं लगेगा.

साथ ही साथ इसी MSPC Online Portal पर Maharashtra State Pharmacy Council Registration Renewal किया जा सकता है, Maharashtra State Pharmacy Council ppp Copy अपलोड करके सेव रख सकते है.

  1. सिंपल और यूजर फ्रेंडली पोर्टल.
  2. आवेदन प्रक्रिया मे जरुरी जानकारी ही एकत्रित की जाएगी.
  3. पेमेंट ट्रांसपेरेंसी.
  4. Appointment Process.
  5. Save PCI Licence Copy.
  6. MSPC Online Portal मे PCI PPP Copy सेव रख सकते है.
  7. समय और पैसो के बचत.

अपने फार्मेसी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन खाते मे लाइसेंस तक को कई भी Verify किया जा सकता है. MSPC Online Portal के कुछ मुख्य फीचर्स है जो ऊपर दिए गए है.

MSPC Online Registration Required Documents.

भरने से पहले आवेदक के लिए Pharmacist Registration Documents कौनसे है जो MSPC Online Portal पर पंजीकरण के बाद अपलोड करने होंगे. जब तक निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंटस आवेदक के पास नहीं होंगे वह आवेदन Submit नहीं कर सकता.

लेकिन हा कभी-कभी एसा भी हो सकता है एक बार मे Online Pharmacy Drug Licence Registration के बाद  pharmacy registration form 2018 कम्पलीट न हो पाए.

इसके कई कारण हो सकते है जैसे दस्तावेजो की कमी, फाइल्स साइज़ कम न होने की  वजह से अपलोड न हो पाना, Internet Connection प्रोब्लेम्स या फिर अन्य कोई Technical Errors आदि.

अधूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन को Save करे और PCI Licence Application Form Online लेकिन गलत जानकारी भरकर Submit ना करे.

S.N.Documents For Admission.
1आवेदक का Recent Passport size Photograph.
2आवेदक की स्कैनिंग Signature.
3Online Pharmacy Council Registration Form Print.
4 MSPC Undertaking For New Registration Download
5First Year Mark sheet,
6Second Year Mark sheet,
7All Pharmacy Marksheets,
8Practical Training Form,
9Pharmacy Leaving Certificate,
10SSC Passing Certificate,
11mspcindia.org form 8 Identity Slip,
12Address Proof,
13Identity Proof,
14Other (Board Certificate/Domicile Certificate/Birth Certificate/Affidavit) आदि.

निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स को PDF File मे 200kb के अन्दर Scan करे और अच्छी Quality के साथ MSPC Online Portal पर एक-एक करके Upload करे.

अगर डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय फाइल साइज़ ज्यादा हो जाये तो PDF Compressor वेबसाइट की मदत से उन्हे 200 kb के भीतर Convert करके फिर से अपलोड करने का प्रयास करे.

MSPC Online Portal पर PCI Licence के लिए आवेदन कैसे करे.

फार्मेसी लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए टोटल 6 steps दिए गए है जो सरल और सुविधाजनक है. किसी भी यूजर को समज आ जाये एसा यह MSPC Online Portal पीसीआई दावा बनाया गया है. आवेदक ध्यान रखे आवेदन के दौरान अपने Original Documents ही Upload करने होंगे.

Personal Details.

  1. Mspc Registration Form Filling से पहले Apply For New Registration Click Here पर क्लिक करे.
  2. अगली विंडो मे Select Your Registration Type? मे College From Maharashtra State, College From Other Than Maharashtra State, Transfer From Other Side जो लागु होगा वह चुनिए.
  3. दिए गए सभी instructions carefully पढ़िए और I Agree ? पर टिक करके आगे बढिए.
  4. अब Proceed पर क्लिक कर दीजिये.

अब जैसे ही आप Proceed पर क्लिक करेंगे आपने जो Mobile Number पहली स्टेप मे इंटर किया है उसपर एक Pharmacy Licence Registration Online Application OTP भेजा जायेगा.

Enter Details mspc registration check करके भरे.

  1. First Name, Middle Name और Last Name भरिये.
  2. Confirm के लिए फिर से पूरा नाम दर्ज करे.
  3. आवेदक अपनी Date Of Birth दर्ज करे.
  4. Gender भरिये अगर आवेदक Female हा तो वह चुने, अगर Male है तो मेल चुनिए जो लागु होगा.
  5. Mobile Number और Email ID ध्यानपूर्वक और Working मे हो वही दर्ज करिए.
  6. Want to apply for Change of Name? इस पर टिक न करे अगर नाम मे कोई भी बदलाव न करना हो.
  7. Proceed पर Tap कर आगे बढे.

जैसे ही Proceed पर आवेदक द्वारा क्लिक किया जायेगा जो मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी दर्ज की होगी उनपर एक OTP (One Time Password MSPC Online Portal द्वारा भेज दिया जायेगा.

OTP Verification करे.

  1. प्राप्त 4 डिजिट OTP दर्ज कीजिये.
  2. Verify पर क्लिक करके Mspcindia Online Registration Process ख़त्म कीजिए.

अपने Maharashtra State Pharmacy Council Online Application Login ID और Password को कही पर लिखले. आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करते वक़्त MSPC Online Portal Login डिटेल्स ऊपर दी गयी इमेज की तरह लेफ्ट साइड मे डिस्प्ले कर देता है.

इस दौरान घबराने की जरुरत नहीं अगर आपने इस चीज को नोट नहीं किया है तो, क्योकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी आपके महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल ऑनलाइन फॉर्म लॉग इन डिटेल्स भेज दी जाती है.

Address Details.

दुसरे स्टेप मे आपके पास अब MSPC Online Login बन चूका होगा. अब आवेदक को अपनी लोगिन डिटेल्स भरकर MSPC Online Portal मे प्रवेश कीजिये.

  1. Login ID इंटर करिए जो ऊपर बनाया गया होगा.
  2. अपना लॉग इन पासवर्ड इंटर करिए.
  3. कैप्चा कोड लिखिए.
  4. अब Login पर क्लिक कर दीजिये.
  5. Address Details दर्ज कीजिये.
  6. Proceed बटन दबाइए.

Qualification Details.

  1. Qualification मे D.PharmB.Pharm, M.Pharm और PhD जो लागु है वह select कीजिये.
  2. Date of Passing (dd/mm/yyyy) * अपने मार्कशीट पर देखकर दर्ज करिए.
  3. State का चुनाव करिए जहा से कोर्स पास किया है.
  4. District सिलेक्ट करना है.
  5. अब कोर्स कम्पलीट जिस कॉलेज से किया हो उसे सिलेक्ट करना है.
  6. Add बटन पर क्लिक करके Course Add करे.
  7. Proceed पर Tap करके आगे बढे.

Upload Documents ! MSPC Payment Details.

  1. Photo Upload कीजिये.
  2. आवेदक Signature Upload करे.
  3. Upload Application Related Documents मे सभी ऊपर बताये Required Pharmacy Licence Registration Documents अपलोड करे.
  4. Proceed For Payment बटन पर क्लिक करके पेमेंट के लिए आगे बढे.
  5. State Bank Collect के द्वारा पेमेंट करना होगा.

जैसे ही पेमेंट पर क्लिक करेंगे Mspc online portal पेमेंट पेज की तरफ redirect कर देगा. जब Maharashtra State Pharmacy Council Online Registration Payment हो जायेगा Appointment ऑनलाइन ही लेनी होगी.

MSPC Online Portal Fees For PCI Licence.

जब भी निचे दिए गए mspc office address पर आवेदक को जाना होगा. Pharmacy Council Of India द्वारा जो एप्लीकेशन शुल्क रखा गया है वह ऑनलाइन ही निचे दिए गए अनुसार Pay करना होगा.

ParticularsAmount
PCI Application Fee25.00
MSPC Registration Fee100.00
Postal and Incidental charges100.00
Service Charges (Including GST)500.00
DIC Publications (Optional)250.00
PPP Charges100.00
PPP Renewal Charges100.00
Advance Renewal Fees in Lumpsum (ARFL)1500.00
Total2675.00

MSPC Online Portal पर किसी भी प्रकार की पेमेंट समस्या का समाधान पाने के लिए Maharashtra State Pharmacy Council Contact Number पर संपर्क करे जो निचे दिए गए है.

Appointment.

  1. Choose Different Slot जो उपलब्ध होगा.
  2. Year सिलेक्ट करना होगा.
  3. Month चुनिए.
  4. अंत मे Date चुनकर कन्फर्म कर दीजिये.

जरुरी सुचना – ध्यान रहे महाराष्ट्र फार्मेसी कौंसिल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के समय 10 अक्टूबर 2018 या उसके बाद Payment करने वाले और MSPC Online Application Form Submit करने वाले Applicant के लिए Appointment बंद कर दिया गया आगे की ज्यादा जानकारी के लिए Pharmacy Licence Details इस पोस्ट को पढ़िए.

तो इस प्रकार से ऊपर दिए गए तरीको के अनुसार सभी फार्मासिस्ट को MSPC Online Registration 2024 करना होगा. अगर इस steps के अनुसार Online Pharmacist Registration नहीं किया जाता है तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

MSPC Online Portal पर सिर्फ ओरिजिनल दस्तावेज ही अपलोड करे और ध्यानपूर्वक सभी जानकारी भरे.

एक बार सफल आवेदन सबमिट हो जाये Maharashtra Pharmacy Council Of India Online Application Print करे और PCI Office, Mumbai विजिट करे अगर 10 अक्टूबर 2018 से पहले पेमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दिया हो.

आवेदन सबमिट करने से पूर्व Pharmacist Registration Check जरुर करले आपने सही जानकारी भरी है या नहीं. चलिए अभी देखते है लोगो द्वारा पूछे गए सवालो के बारे मे.

लोगो के द्वारा mspc Online Portal के बारे मे पुछे गए सवाल.

कई सवाल है आवेदको के mspcindia.org online portal के बारे मे, but यहापर हम अक्सर पूछे जाने वाले questions पर discuss करेंगे.

मैं अपने पीपीपी कार्ड (Pharmacist’s Professional Profile card) का नवीनीकरण कैसे करूँ?

फार्मासिस्ट के प्रोफेशनल प्रोफाइल कार्ड का नुतनीकरण याने की PPP Card Renewal करने के लिए, दिए गए ऑनलाइन आवेदन करे और एमएसपीसी कार्यालय में personally अपने pharmacy रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, दिए गए शुल्क के साथ hard copy जमा करें.

How To Maharashtra state pharmacy council of check registration no Online?

जब तक फार्मेसी रजिस्ट्रेशन पूर्ण होकर approved नहीं हो जाता तब तक किसी भी pharmacist को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिलता. इसीलिए पेमेंट के बाद जब एप्लीकेशन pci द्वारा approve होगा जल्द ही ईमेल के जरिये इसकी जानकारी मिल जायेगी.

ईमेल प्राप्त होने पर सीधे login करे और अपनी profile मे जाकर ppp कार्ड numbar और drung licence registration number जान सकते है.

मैं फार्मासिस्ट के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

यही तो पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है की कैसे अपने फार्मासिस्ट लाइसेंस को ऑनलाइन रजिस्टर करे. because एक आसान ऑनलाइन एप्लीकेशन करना है महाराष्ट्र स्टेट फार्मेसी कौंसिल की वेबसाइट पर.

आवेदक को सिर्फ 5 steps से गुजरना होता है जैसे व्यक्तिगत विवरण, पता विवरण, जहा पर education पूरा किया वहा का शिक्षा का विवरण, दिए गए सभी दस्तावेज़ अपलोड करें और अंत मे रजिस्ट्रेशन शुल्क भरकर एप्लीकेशन confirm करे.

मैं अपनी फार्मेसी लाइसेंस को एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे स्थानांतरित कर सकता हूं?

Maharashtra राज्य मे या फिर किसी भी दुसरे state मे अपने फार्मेसी licence को transfer करने के लिए उनकी official website पर visit करे और ऑनलाइन एप्लीकेशन form मे transfer from other state का option चुनकर दिया गया form भरकर submit करे.

अगर उस राज्य मे यह सुविधा online नहीं है तो ऑफलाइन आवेदन form डाउनलोड करे. application form download करने के बाद सभी आवश्यक documents upload करके pci मे submit करे.

हमारे फार्मेसी लाइसेंस का Renewal कैसे कर सकते है?

आवेदक जो other state के पंजीकृत फार्मासिस्ट हैं और महाराष्ट्र राज्य में drug licence transfer करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे पहले MSPC कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अपने दस्तावेजों को verify करें और फिर ऑनलाइन मोड द्वारा आवेदन submit करें.

यदि आवेदकों के documents को पहले ही Maharashtra state pharmacy council office में verify किया जाता है तो pharmacy licence registration process online कर सकते है.

Mspc online portal contact number क्या है?

mspc address के लिए आपको https://online.mspcindia.org website पर जाना चाहिए जिससे आपको mspc postal address पूरा मिल जायेगा. यदि आपको Mspcindia Helpline Number चाहिए तो “022-25684291” इस Telephone Number पर संपर्क करे.

ईमेल के लिए कृपया PCI Email ID को नोट करे “[email protected]” इसके अलावा किसी भी ईमेल पर संपर्क न करे.

आशा करते है सभी आवेदक Successfully आवेदन MSPC Online Portal पर बिना किसी रूकावट कर पाए. Pharmacy Council Of India की तरह इसके बाद ही आवेदक को Pharmacy Number Licence के लिए दिया जाता है. हमे बताये अगर आपको आवेदन के दौरान कोइ समस्या आये.  अगर आपको Pharmacist Licence Register कैसे करे यह पोस्ट पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे.

***