प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की HDFC NetBanking Register कैसे करते है इस पोस्ट पर. एच डी एफ सी बैंक को भारत की प्रमुख बैंक के नजरिये से देखा जाता है, यह बैंक अपने Bank Account Holders को HDFC Bank Internet Bankingऑनलाइन के लिए दुनियाभर मे चर्चित है. Online Banking Platform की मदद से Online Fund Transfer करने की भी सुविधा प्रदान करता है.

HDFC NetBanking Registrartion Kaise Karate Hai

क्या आप जानते है HDFC Bank Online Banking का इस्तेमाल दुनियाभर मे अनेको ग्राहक करते है? हम जानते है आपको भी ऑनलाइन बैंकिंग की Importance पता है. जब से एच डी एफ सी नेट बैंकिंग की शुरुवात की गयी तब से Online Banking ने सभी बैंक ग्राहकों का जीवनकाल ही बदल दिया.

HDFC NetBanking को आसानी से किसी भी घर या किसी अन्य जगह से इन्टरनेट की मदत से इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपको Digitization का पूरा अनुभव कराती है.

एच डी एफ सी बैंक इन्टरनेट बैंकिंग के साथ बैंक कस्टमर्स को संकट के समय मे अपने परिवार के खातो मे पैसा भेजने मे आसानी होती है. सिर्फ इतना ही नही और भी बहुत सारी सुविधाए मिलती है जो निचे बताई गयी है.

> Read – ICICI Net Banking Registration Kaise Kare- ICICI Internet Banking Guide

HDFC NetBanking Features.

H.D.F.C. NetBanking मे आपको कई विशेषताएं की सुविधाए मिलती है जो आपके लिए अपने Saving Bank Account के हर Transactions पर नजर रखने की सुविधा भी देता है. इसीप्रकार के नीचे दीये गये कई सुविधाए हैं जो HDFC NetBanking आपको प्रदान करती हैं.

  1. HDFC Bank Account Balance चेक कर सकते है.
  2. कमसे कम १ महिना और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के Transactions आप HDFC NetBanking से देख और डाउनलोड कर सकते है.
  3. Fixed Deposit/ Recurring Deposit Account खुलवा सकते है.
  4. NEFT Online Fund Transfer कर सकते है.
  5. RTGS Online Payment आसानी से कर सकते है.
  6. H D F C Bank To Other Bank Fund Transfer कर सकते है.
  7. Credit Card Details चेक भी कर सकते है और HDFC Credit Card bills भी भर सकते है.
  8. Credit Card Net Banking की मदत से बैलेंस भर सकते है.
  9. Bill Payment /Mobile Recharge /Dish TV Connection Recharge जैसे पेमेंट्स HDFC NetBanking से कर सकते है.
  10. अपने पसंद के Mutual Fund को चुनने की आजादी भी देता है H.D.F.C. Internet Banking.
  11. Travel Tickets / Bus Tickets / Air Tickets भी बुक कर सकते है.
  12. Pan Card Details Updation / Income Tax payments कर सकते है.
  13. Vertual Cards / Gift Card जैसे कार्ड्स बनाकर ऑनलाइन शोपिंग के लिए कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
  14. H D F C Loan Details भी आप HDFC NetBanking की मदत से चेक कर सकते है.

इसप्रकार की कई सुविधाए आपकी H D F C Bank इन्टरनेट बैंकिंग मे देती है. चलिए अब आपने यह तो जान लिया की इन्टरनेट बैंक मे क्या-क्या सुविधाए मिलती है. चलिए अब जानते है HDFC NetBanking Activation कैसे करते है.

HDFC NetBanking Registration कैसे करते है?

आप HDFC Internet Banking Activation आप एक नहीं दो नहीं बल्कि 4  तरीके से कर सकते है जो निचे दिए गए है.

  1. Online Registration.
  2. Offline Registration.
  3. ATM के द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन.
  4. Phone Calls के द्वारा HDFC NetBanking एक्टिवेशन.
  • HDFC NetBanking Registration के लिए कौनसी चीजे पास मे होना जरुरी है?

ध्यान रहे HDFC Online Internet Banking Activate करना है तो आपके पास 3 चीजे होना जरुरी है जो निचे दिए गए है.

  • ATM Card.
  • ATM Card Pin.
  • Customer ID.
  • Bank Registered Mobile Number With Any Mobile Device.

Online HDFC NetBanking Registration कैसे करे?

  1. H.D.F.C. Website पर विजिट कीजिये.
  2. दूसरी स्टेप मे निचे दी गयी इमेज के Step 1 अनुसार Login पर क्लिक करे.
  3. तीसरी स्टेप मे नयी विंडो ओपन होगी उसके निचे स्क्रॉल करके फूटर पर जाये और निचे इमेज के अनुसार Step 2 के अनुसार Register पर क्लिक कीजिये.HDFC NetBanking Registration Guide
  4. ऊपर दिखाई गयी इमेज की Step 3 के अनुसार Cust ID: के ऑप्शन मे User Id /Customer ID दर्ज करिए. (यह आपके बैंक पासबुक पर प्रिंट होता है)
  5. Go पर क्लिक कीजिये.
  6. आगे निचे दिखाई गयी इमेज की Step 4 की तरह २ ऑप्शन दिए जायेंगे कोई भी ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  • Authentication With ATM Debit Card & Registered Mobile Number.
  • Authentication With Register Mobile Number & Email ID.
HDFC NetBanking Registration Guide

ऊपर दिए गए दोनों ऑप्शन मे से जिस स्टेप की जानकारी आपकी रजिस्टर है वह चुनिकर आगे बढिए.

  1. कैप्चा कोड दर्ज करिए.
  2. Continue पर क्लिक करिए.
  3. अब ऊपर इमेज मे Step 5 मे दिखाए अनुसार Debit Card की जानकारी भरिये.
  4. HDFC NetBanking Password (Mpin) बनाइये जो आप चाहे.
  5. Confirm पर क्लिक कीजिये.
HDFC NetBanking Registration Guide

अगले स्टेप मे न्यू पासवर्ड बनाने के बाद confirm पर क्लिक करने के बाद ऊपर दिए इमेज को फॉलो कीजिये.

  1. Step 6 मे दिए गए अनुसार Click Here पर क्लिक कीजिये.
  2. अब आगे Step 7 की तरह विंडो ओपन होगी आपका Customer Id दर्ज कीजिये.
  3. Continue पर क्लिक कीजिये.
  4. निचे दिखाई गयी इमेज के अनुसार नेट बैंकिंग लॉग इन विंडो ओपन होगी.HDFC NetBanking Registration Guide
  5. User ID / Customer ID दर्ज करिए.
  6. IPIN (Password) मे जो आपने पासवर्ड बनाया है वह भरिये.
  7. Login पर क्लिक करिए.
  8. Congratulation आपने Successfully इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्टर कर लिया है.

ATM से HDFC NetBanking Activate कैसे करे?

  • पास के कोई भी H.D.F.C Bank ATM पर जाइये.
  • ATM मे आपका H.D.F.C. Bank Debit Card Number और ATM PIN दर्ज करिए.
  • स्क्रीन पर “Other Option” दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये.
  • ‘NetBanking Registration’ को चुनिए.
  • Confirm पर क्लिक कीजिये.
  • अगले 7-15 दिनों मे IPIN आपके पते पर भेज दिया जायेगा जिसके प्राप्त होने पर आप HDFC NetBanking Login कर सकते है.

Branch की मदत से Offline HDFC NetBanking Registration कैसे करे?

  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से HDFC NetBanking Registration Form Download करिए.
  • Net Banking फॉर्म को सही-सही भरिये और ब्रांच अधिकारी के पास आधार कार्ड और फोटो के साथ जमा करिए.
  • अगले 7-15 दिनों मे IPIN आपके पते पर प्राप्त हो जायेगा.

फ़ोन कॉल करके “PhoneBanking” से HDFC NetBanking Register कैसे करे?

  • बैंक Phone Banking Number जो आपके शहर के लिए दिए गए है उस पर फ़ोन करिए.
  • आपसे आपके Customer ID की जानकारी, Debit Card डिटेल्स और ATM PIN पिन पूछा जायेगा वह वेरीफाई करना है.
  • Telephone Identification Number (TIN) प्राप्त करिए.
  • HDFC Phone Banking Representative आपकी NetBanking Registration Request को आगे फॉरवर्ड कर देंगे.
  • अगले 5-15 दिन के अन्दर आपके पते पर  Internet Banking Password (IPIN) भेज दिया जायेगा.

> Read – SBI Internet Banking Login Kaise Kare Jane Puri Jankari HindiMe.
> Read –Canara Bank Internet Banking Registration Kaise Karate Hai HindiMePadhe.

इसप्रकार से आप अब जान चुके होंगे की HDFC NetBanking Registration कैसे करना है. आशा करते है आपको हमारा यह Internet Banking Activation का आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो कृपया सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे. इसीप्रकार की Banking से जुडी नयी पोस्ट की जानकारी के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.

***