प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की Bank Of India Internet Banking Online Apply Kaise Kare इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है BOI Net Banking Registration ऑनलाइन कैसे किया जाता है? क्या आप जानते है Bank of India Branch अपने सभी खाताधारको को Net Banking Account का खाता खुलवाने के लिए Offline Internet Banking के साथ-साथ Online Internet Banking का खाता खुलवाने की सुविधा भी देता है? जी हा Bank Of India भारत के बेहद अग्रेसर मानी जाने वाली बैंकों मे से एक है जो Customer Satisfaction मे भी अव्वल दर्जे की बैंक की श्रेणी मे आती है.BOI Net Banking Registration Online Kaise Kare

अगर आपका भी खाता बैंक ऑफ़ इंडिया मे है तो आप भी BOI Online Banking का फायदा उठा सकते है तथा Bank Of India Login Create करके घर बैठे अपने बैंक खाते तक पहुच सकते है. अब तो मानिये इन्टरनेट बैंकिंग सभी खाताधारको के लिए वरदान साबित होता हुवा दिख रहा है. Internet Banking के बेहद फायदे होते है आप इसमें पीछे बिलकुल न रहे BOI Net Banking Registration करवाइए और बैंक को ही अपने घर ले आइये.

> Read – CBI Net Banking Online Internet Banking Ke Liye Kaise Apply Kare.

क्या आप नही चाहते Bank Of India Online Registration करवाना? क्या आप नही चाहते बार-बार की वो बैंकों की बड़ी-बड़ी लाइन की ज़ंजट से तो छुटकारा पाना? चाहते है न! तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से Bank Of India Net Banking आसानी से अप्लाई कर सकते है. चलिए अब जानते है BOI Net Banking Online Registration करने के लिए आपके पास कौनसी चीजे होना जरुरी है.

BOI Net Banking Feqtures.

Bank Of India भी बाकि Other Banks की तरह बेहतरीन ऑनलाइन बैंकिंग फीचर प्रोवाइड कराती है उन सभी नेट बैंकिंग सुविधाओ की जानकारी आप निचे दिए पॉइंट्स से जान सकते है.

  • Bank of india internet banking Login. 
  • Bank of india retail internet Banking.
  • Boi net banking Corporate Login.
  • Bank of india account Balance Check.
  • Bank of india Balance Enquiry With Mini Statement.
  • BOI Fund Transfer.
  • Bank Of India Online Recharge.
  • Online TDR without Nomination
  • Unblock regenration of password using Debit Card
  • Utility Bill Payment
  • Introduction to Internet Banking Login
  • Viewing of Accounts
  • Self Account Fund Transfer
  • Third Party Fund Transfer
  • RTGS – NEFT Fund Transfer
  • RTGS – NEFT Bulk Upload ( For Corporate Customers)
  • Online TDR.
  • Nomination in Existing Accounts.
  • Online Cheque Book Request.
  • Tax Credit Statement ( 26 AS ).
  • Viewing Credit Card.
  • Viewing PPF Account.
  • Debit card Functions.

> Read – HDFC Home Loan Required Documents Aur HDFC Loan Eligibility Full Information.

BOI Net Banking Registration Required Documents.

Online Bank of India Net Banking Form भरने से पहले निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी पढ़े और साथ मे रखले उसी के बाद BOI Net Banking रजिस्ट्रेशन शुरू करना प्रारंभ करे.

  1. Bank Of India Account Number.
  2. BOI Registered Mobile Number.
  3. Bank Of India ATM Card.

ऊपर दिए गए तीनो पॉइंट्स की जानकारी आपके पास होना आवश्यक है तभी आप BOI Net Banking ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अगर इन तीनो मे से एक भी आपके पास उपलब्ध नही है तो बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफलाइन इन्टरनेट बैंकिंग के लिए BOI Branch मे विजिट करना अनिवार्य रहेगा.

Bank Of India Internet Banking Registration Kaise Kare? 

Bank Of india Online Net Banking बिलकुल आसान है सिर्फ कुछ ही मिनटों मे आप निचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार BOI Net Banking Online Apply कर सकते है.

  1. सबसे पहले Bank of India Website पर विजिट करे.
  2. अगर कुछ मोबाइल यूजर के लिए ऊपर दि गयी लिंक काम ना करे तो सीधे निचे बताई गयी लिंक Copy करके Search करे.
    http://www.bankofindia.co.in/english/home.aspx
  3. दुसरे स्टेप मे बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट खुलेगी उसमे राईट साइड मे आपको Internet Banking का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप Retail BOB Net Banking पर क्लिक करे Bank Of India Corporate Login Apply करना चाहते है तो Corporate के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  4. तीसरे स्टेप मे अगर आपके पास पहले से लॉग इन आईडी रेडी हो तो आप लेफ्ट साइड मे दिए लॉग इन ऑप्शन के मदत से लॉग इन करे. अगर आप New Registration करना चाहते है तो Bank of india Online Banking लॉग इन बनाने के लिए निचे दी गयी इमेज के अनुसार New User पर क्लिक कीजिये.BOI Net Banking Registration Online Kaise Kare Guide
  5. जैसे ही आप न्यू यूजर पर क्लिक करेंगे अगली विंडो निचे दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगी जिसमे आपको अपना Bank Account Number, Registered Mobile Number और Capcha Code भरना है.BOI Net Banking Registration
  6. सभी ऑप्शन भरने के बाद Continue पर क्लिक कीजिये.
  7.  अब एक पॉपअप विंडो खुलेगी उसपर OK ऑप्शन पर क्लिक करदे.
  8. Continue पर क्लिक करने के बाद निचे दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगी जिसमे आपके बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा वह One Time Password दर्ज करे और Continue पर क्लिक करे.BOI Net Banking 2
  9. अब BOI Internet Banking Login बनाने के लिए Next Step स्टेप मे निचे दिखाए स्क्रीनशॉट की तरह इमेज शो होगी जिसमे आपको BOI Debit-Cum-ATM Card Number, Debit Card Expiry Date और Debit Card ATM Pin दर्ज करना होगा. सभी जानकारी ध्यानसे भरे और Continue पर क्लिक कर दे.BOI Net Banking 3
  10. नेक्स्ट स्टेप मे BOI Internet Banking Terms & Conditions दिखाई देंगे उन्हें आप पढना चाहते है तो पढ़ सकते है बाद मे I Agree Above Mentioned Agreement पर क्लिक करे और I Agree चेकबॉक्स पर क्लिक करके आगे बढे.
  11. अगले स्टेप मे आपको BOI Net Banking के लिए Log in Password बनाने के लिए स्क्रीन खुलेगी जो निचे स्क्रीनशॉट मे नजर आ रही है. नया Strong Login Password दर्ज करे, Confirm Login Password मे सेम वही पासवर्ड दर्ज करके Continue ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.BOI Net Banking 4

> Read – SBI Net Banking Se Online Fund Transfer Kaise Kare Full Guide.

Congratulations ऊपर दिए गए स्टेप्स के बाद आपका BOI Net Banking Registration बन चूका होगा. अब आप Bank Of India Online Banking Application Form भरने के बाद इन्टरनेट बैंकिंग लॉग इन करे और BOI Internet Banking Transaction Password बनाकर घर बैठे आनंद लीजिये बैंकिंग सेवाओ का. 

अगर आप को बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग अप्लाई करने मे समस्या आ रही हो तो आप सीधे हमसे कमेंट के माध्यम से संपर्क करे या निचे दिए गए Bank Of India Tollfree Customer Care और हेल्पलाइन से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है.

Bank Of India Customer Care RTGS/NEFT HelpDesk – 

  • RTGS Helpline Number- 022) 67447092 / 93,
  • NEFT Helpline Number – (022) 61312984/61312992/61312997,

Bank of India Net Nanking Helpline – 1800 220 229 or 91-22-40919191,

  • All Type Enqury – 1800 220 088.

> Read – Bank Of Baroda Net Banking Registration Kaise Kare.
> Read – Bank Of Maharashtra Net Banking Apply Kaise Kare.
> Read – IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare Full Guide.
> Read – All Net Banking Important Information Read All Internet Banking Users.

आशा करते है BOI Net Banking Registration करने मे आपको किसी भी तरह की कोई भी Technical Problem या समस्या का सामना ना करना पढ़े. अगर हमारा आज का Bank Of India Net Banking Activation कैसे करे यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. इसीप्रकार की हर Banking से जुडी नयी पोस्ट के अपडेट नोटीफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करे तथा पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर करना ना भूले.

*******************