प्रिय छात्र /पेरेंट्स, स्वागत है आपका आज की Ccvis Caste Validity Online Apply कैसे करे इस पोस्ट पर. क्या आप जानते है Barti Caste Validity Certificate Online Form कैसे अप्लाई करते है?

Caste Validity Online Application Full Guide

क्या आप जानते है SC, VJNT, SBC, OBC  barti.maharashtra.gov.in caste validity form कैसे और कौनसी वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते है? jati praman patra online apply करने की प्रक्रिया क्या है? 

अगर नही तो बिना समय गवाए जल्द ही आपको Caste Verification कर लेना चाहिए.  हर Reserved Category Students, Employees को समय रहते Caste Certificate Verification कर लेना जरुरी है.

अगर आपके पास कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट नही होगा तो बहुतसे नुकसान आपको भविष्य या वर्तमान मे उठाने पढ़ सकते है.

एक बात का ध्यान रखे सबसे पहले Caste Validity Certificate Online Form भरने से पहले ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे. अगर आप Education के लिए ऑनलाइन कास्ट वैलिडिटी अप्लाई करना चाहते है तो यहा से Offline Caste Validity Form Download करे.

कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट क्या होता है.

कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट भी एक तरह का दस्तावेज ही जो जाती को Verify करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए की Cast Validity Certificate Meaning जाति वैधता प्रमाण पत्र होता है याने की आरक्षण के लिए जाती का वेरिफिकेशन किया जाता है.

जाती वैधता प्रमाणपत्र दो अलग Departments द्वारा Distribute किये जाते है जिसमे एक Ccvis Bharati Website है और दूसरी Etribal Website है जो अलग-अलग जाती की वैधता check करती है.

कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करना पढ़ता है और इन दोनों वेबसाइट पर किये गए आवेदन की स्थिति याने की Caste Validity Certificate Status Online Check करने की सुविधा भी दी गयी है.

जाति वैधता प्रमाणपत्र किसे नहीं चाहिए होता. चाहे शिक्षा के लिए हो, चाहे नौकरी के लिए हो, Election के लिए हो या चाहे किसी आरक्षण के लिए जाती वैधता प्रमाणपत्र सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स मे से एक माना जाने वाला दस्तावेज है.

कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट की अवधी कितनी होती है?

जाति प्रमाणपत्र वैधता निकालने की प्रक्रिया को launch किया गया because आरक्षण का गलत फायदा किसी भी जाती और धर्म के लोग ना कर पाए.

कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट यह एक एसा प्रमाणपत्र है जिसकी validity कभी ख़त्म ही नहीं होती है मतलब जब तक applicant जिन्दा है इस्तेमाल कर सकता है.

कई बार हमने एजुकेशन सेक्टर मे गवर्नमेंट नौकरी पर स्थित कर्मचारियो को कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट के लिए परेशान होते हुए देखा है.

अगर समय पर Caste Validity Certificate Online या Offline प्राप्त कर लिया होता तो उन सभी Employees को परेशानी का सामना ही नही करना पढ़ता.

इतना ही नही हमने कई छात्रो को भी देखा है जो कॉलेज की मोटी शिक्षण शुल्क अमाउंट पेड करते है Because उनके पास Cast Validity Certificate उपलब्ध ना होने की वजह से Scholarship Schemes से भी हात धो बैठते है जिनसे उनका बहुत बढा आर्थिक नुकसान होता है.

इस आर्टिकल की मदत से तुरंत आप कास्ट वैलिडिटी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आसानी से कर सकते है.

Caste Validity Online Form 2023 Maharashtra.

अगर आप Scheduled Tribe Caste से Belong करते है तो Etribal validity इस पोस्ट की मदत से कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है.

इसी के साथ साथ St Caste Validity Certificate Documents List की जानकारी भी आप आर्टिकल्स मे पा सकते है.

इस ब्लॉग पर हमने  पहले भी ST Caste Validity Online Form कैसे भरे और कौनसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता ST Caste Validity Form Online भरने के लिए जरुरी है इसके बारे मे आर्टिकल पब्लिश किये है.

सबसे पहले Caste Validity Online Application Form भरने के लिए Caste Verification Online Registration का नया खाता बनाले.

उसीके बाद आप Barati Caste Validity Certificate Application Form अप्लाई कर सकते है.

नया खाता कैसे बनाया जाता है इसके लिए सामने दे गयी लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को फॉलो करे. तो चलिए अब जानते है Caste Certificate Verification Online कैसे कर सकते है. 

Caste Validity Online Form के जरुरी डॉक्यूमेंट लिस्ट.

ध्यान रहे आपको निचे दिए गए सभी कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन Barti Caste Validity Certificate Form Login होने के बाद अपलोड करना अनिवार्य है.

कई बार देखा गया है की आवेदक अधूरे Cast Validity Document Upload करते है जिससे आगे आवेदन Query मे निकल जाता है.

  • आवेदक का Original Caste Certificate,
  • आवेदक की Caste Certificate की Certified Copy,
  • मूल शपथ पत्र (Form 3 & Form 13) ऊपर दिए गए Caste Validity Online Documents Link के आर्टिकल से डाउनलोड करें,
  • कॉलेज के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र (ऑनलाइन आवेदन डाउनलोड करने के बाद, यह एक तीसरा पृष्ठ होगा).
  • कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र की सत्यापित Zerox कॉपी,
  • Caste Validity Online PDF Application Form (कॉलेज प्रिंसिपल या Authenticate Personद्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए).

और भी कई caste validity document जिन्हे कास्ट वैलिडिटी वेरिफिकेशन कमिटी कभी भी मांग कर सकती है.

अब आप इसे caste validity certificate documents in marathi या हिंदी किसी भी भाषा में पढ़िए यह बदलने वाले तो है नहीं.

आपकी जानकारी के लिए उपरोक्चत दस्लितावेज मुख्य रूप से आसान भाषा में बताये गए है. अब जानते है ऑनलाइन कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करे?

SC /VJNT /SBC /OBC कास्ट वैलिडिटी फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

किसी भी ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण करना जरुरी होता है. उसी प्रकार यहा पर भी एक सफल Online Caste Validity Form भरने के लिए लॉग इन बनाना अनिवार्य किया गया है.

शिक्षा के क्षेत्र में नए वर्ष के साथ आवेदन हो जाना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दे की caste validity online form 2023 last date कभी भी ख़त्म हो सकती है.

नया अकाउंट बनाये.

  • ऊपर दिए गए पैराग्राफ मे बताये अनुसार Bharati Caste Validity New Registration पर क्लिक करिए.
  • सभी आवश्यक पंजीकरण डिटेल्स भरिये.

अब Caste Validity Online Form Filling करने पर नया लॉग इन बन जायेगा.कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म लॉग इन हो जाने पर निचे दी गयी इमेज की तरह डिस्प्ले होगी.

caste validity certificate maharashtra online STEPS
caste validity certificate maharashtra online STEPS

ऊपर बताये अनुसार हर उमीदवार जो कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहता है कुल-मिलाकर उन्हें 7 तरह की जानकारी भरनी होगी.

Applicant Information Fill करे.

आवेदक Select purpose of caste verification इस ऑप्शन मे से आपको जिस Purpose के लिए जाती वैधता फॉर्म भरना है वह चुने.

मतलब अगर आप Education कर रहे है तो Education चुने नही तो Employee है तो दूसरा ऑप्शन चुनिए.

  • Applicant’s First name, Middle name और Last name भरना पढ़ेगा.
  • आवेदक Marital Status चुने.
  • Applicant Name As Per Caste Certificate लिखना होगा.
  • आवेदक Aadhar Card Number लिखेगा.
  • उमीदवार अपनी Date of Birth अपनी लीविंग सर्टिफिकेट अनुसार भरे.
  • Birth Place लिखे.
caste validity certificate online application kaise kare
caste validity certificate online application kaise kare
  • Category Applied किस जाती के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया वह चुने.
  • Caste Applied भरे जैसे Sub caste भी कह सकते है.
  • आवेदक को Caste Certificate No सही से भरना है.
  • Caste Certificate Issuing Date, District, Designation of Certificate Issuing Authority चुने,
  • Name of the Document on which Caste Certificate is Obtained from Competent Authority आदि भरे.

अब इसी ऑप्शन मे निचे पूछा जायेगा की आपने जाती प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए किन दस्तावेजो को Submit किया था?

caste validity certificate online application applicant info
caste validity certificate online application applicant info

आपको कास्ट सर्टिफिकेट पर ऊपर वह सभी दस्तावेजो की लिस्ट होती है जिससे आपको आपका जाती सर्टिफिकेट दिया गया है वह सब टिक करके चुने जैसा निचे दिया गया है.

Applicant Address.

अब Caste Validity Online Application Purpose चुनने के बाद आपको निचे दिए गए पॉइंट्स की जानकारी Create Application मे भरनी होगी.

  • Address Line 1,2
  • Country, Maharashtra, District, Taluka,
  • Pin Code,
caste validity certificate online application applicant address
  • Since when applicant is residing at current address (YYYY),
  • Permanent Address .
  • Save & Continue पर क्लिक करे.

Applicant Educational Details.

अब आवेदक को Applicant’s Education Details भरनी होगी. सभी उमीदवार जो जाती वैधता प्रमाणपत्र को ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है वह इसमें एक बात का ध्यान रखे.

निचे दिए गए image मे दिखाए अनुसार आवेदक अपनी शैक्षिक जानकारी को Primary, Secondary & College Education Details को One by One दिखाए गए Add बटन पर क्लिक करके भरे.

  • Education category select करे.
  • Name of Educational Institute and Address मे कॉलेज/स्कूल का नाम लिखे.
  • Year (From-To) भी चुने ड्राप डाउन से.
caste validity certificate online application educational information
  • Category Mentioned in Educational Record मे अपनी जाती रिजर्वेशन चुने.
  • Caste Mentioned in Educational Record मे अपनी सब कास्ट को चुनिये
  • Education Status क्या है Completed or Progress आदि चुने.

इस तरह से सभी ऊपर दी गयी आवेदक की अपनी जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ने के लिए फिर से Save & Continue पर क्लिक करना होता है.

Family Details.

फॅमिली डिटेल्स में caste validity online application form भरते समय अब आपको क्या करना चाहिए इसमें थोडा सतर्क रहे.

  • Father’s First Name, Middle Name & Last Name दर्ज करिए.
  • Grandfather’s First Name, Middle Name और Last Name लिखिए.
  • आवेदक के पिता का Permanent Address (यदि पिता जीवित नहीं है, तो कृपया उनके अंतिम निवास का पूरा पता लिखे)
  • Country, State, District और Taluka भी लिखिए.
certificate caste validity online application
certificate caste validity online application
  • अपने पिता का Pin Code भी दर्ज करे.
  • लिखे जहा के वह स्थाई निवासी है.
  • Father’s Occupation क्या है वह दर्ज करे.
  • यदि व्यापार है तो Office / Business Address जो लागु होगा लिखिए.
  • अब Save पर क्लिक करना न भूले.

Is Applicant’s father literate (क्या आवेदक के पिता साक्षर हैं?) (Is Applicant’s Father Educated?) Yes और No चुने.

  • साथ ही आवेदक अपने पिता की शैक्षिक जानकारी को Primary Education भरे.
  • यदि Secondary Education है तो वह भी भरे.
  • साथ ही College किया है तो College Education दर्ज करे.
  • आगे Save & Continue पर क्लिक करे.
Family Migration Details.

यदि आवेदक की family किसी अन्य जगह से Migrate हो कर आयी है तभी यह जानकारी भरना जरुरी है वर्ना No करके आगे बढे.

  • STATE MIGRATION मे Is Applicant / Applicant’s family is migrated to Maharashtra State? इसमें Yes और No मे जो लागु है चुने.
  • NATIVE PLACE MIGRATION मे क्या आवेदक / आवेदक के परिवार ने मूल स्थान छोड़ दिया है इसमें भी सिर्फ Yes और No जो लागु रहेगा वह चुने.
  • अब आवेदक / आवेदक के परिवार के घर / जमीन मूल स्थान पर है या नहीं? इसमें सही Yes या No चुने.
  • इसके बाद Save & Continue ऑप्शन दबाकर आगे बढे.
Family Caste Validity Details.

इस ऑप्शन मे आवेदक को अपने परिवार जन में किसी भी सदस्य जैसे की भाई, बहन, पिता, अंकल, बुवा आदि blood relatives के पास यदि कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट उपलब्ध हैया नहीं यह भरना होता है.

कास्ट वैलिडिटी फॉर्म मे चौथा ऑप्शन Relative Details का है. इस ऑप्शन का उपयोग आपको तभी करना है जब आपके किसी भी नजदीकी रिश्तेदार की वैलिडिटी सर्टिफिकेट आप Proof Of Blood Relation के लिए देना चाहते हो.

  • क्या परिवार के किसी भी सदस्य के जाति प्रमाण पत्र की जांच पहले हो चुकी है? / क्या आप पितृ पक्ष से रक्त संबंध के तहत लाभ लेना चाहेंगे, यदि कोई हो? Yes or No चुने.
  • क्या आवेदक ने महाराष्ट्र राज्य की किसी समिति के समक्ष जाति वैधता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है? हाँ या नही चुनिए.

मतलब इसमें आवेदक के परिवार में किसे के पास सर्टिफिकेट है जिसकी पहले जाँच हो चुकी है तो वह निचे दी गयी जानकारी भरे.

certificate family caste validity online form details
  • यदि आवेदक ने महाराष्ट्र राज्य की किसी समिति के समक्ष जाति वैधता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है वह कौन सी कमेटी है चुने,
  • कौनसी जाती के लिए अप्लाई किया था,
  • लागू जाति का नाम,
  • आवेदन की तारीख.

इस प्रकार से Certificate caste validity online Apply करने के लिए steps पुरे करने होते है.

Upload Documents Cast Validity Certificate Form.

आवेदक अंतिम स्टेप में दस्तावेज अपलोड करना न भूले उसके बाद ही कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट ऑनलाइन फॉर्म Submit करे.

साथ ही Validity Compulsory Documents सभी दिए गए अपलोड करने है. सभी जरुरी ओरिजिनल डॉकुमेंट्स अपलोड करे जो स्पष्ट दिखाई दे.

caste validity online application documents

Caste Validity Online एप्लीकेशन के Create Application के ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स की जानकारी सही-सही दर्ज करे और Terms And Conditions के चेकबॉक्स पर क्लिक करके Done करे.

Caste Verification Application form को मूल दस्तावेजों (हार्ड कॉपी) के साथ जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए प्रस्तुत किया जाना चाहिए और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए भी जो प्रवेश के समय में जाति वैधता प्रमाण पत्र की कमी के कारण प्रवेश से वंचित हैं.

Caste Validity Certificate Login से आवेदन पूरा होने पर प्रस्तावों में त्रुटियां जिसमें त्रुटियों को समिति को सूचित किया गया है इस मामले को गैर-कमीशन अधिकारी द्वारा संबंधित समिति को भेजा जाना चाहिए.

Print Caste Validity Certificate Online.

Caste Validity Online Certificate का लास्ट ऑप्शन Confirm /Print Application का है. Online Validity Certificate के पुरे एप्लीकेशन को ध्यानसे पढ़े और जब आपको लगे की आपने बिलकुल सही जानकारी भरी है कन्फर्म करे.

Confirm करने के बाद Application Slip की दो प्रिंट निकाले जिसमे एक कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सबसे ऊपर लगाये. वैलिडिटी एप्लीकेशन मे जिस क्रम से Documents List दिखाई दे उसी नंबरिंग से डाक्यूमेंट्स लगाये.

अगर आप छात्र है तो Caste Validity Certificate Online Application Form कॉलेज मे सभी जरुरी डॉकुमेंट्स के साथ सबमिट करे. अगर आप Employee है तो सीधे आपके प्रिंट मे दिख रहे Caste Validity Committee के पास जमा करे.

Caste Validity Online Helpline Numbers.

किसी भी प्रकार की ऑनलाइन जाती वैधता प्रमाणपत्र ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आने वाली समस्याए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल करके या ईमेल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है.

S.N.QueriesSolution
1For any technical query email us at[email protected]
2For any query Contact us at Toll-Free Helpline Number:18002330444
3What’s App Complaint Number9404999453 / 9404999452

इस प्रकार से ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार सभी छात्र SC /VJNT /SBC /OBC Caste Validity Online Application Form भर सकते है. क्यों है ना आसान अगर आपको कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट क्या है और जाती वैधता प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे यह आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया मे जरुर शेयर करे जिससे आपके मित्र या जिन छात्रो को Caste Validity Certificate की जरुरत होगी वह समय पर Barti Online Validity Certificate Apply कर सके.

***