प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आज की पोस्ट EPFO Member Portal पर EPF KYC Upload कैसे करे तथा UAN KYC Approved कैसे करे पर. हमे कई पाठको ने, EPF Members ने कमेंट के माध्यम और सीधे संपर्क से UAN KYC Information के बारे मे पूछा की हमारी KYC Information पिछले कई दिनो से अब तक Approved नही हुयी. इसका क्या कारन है किस तरह EPF KYC Approved कर सकते है. अगर आप भी यही सोच रहे है तो आसान जानकारी है पूरी पढ़े आपके मन मे चल रही सारी शंकाये ख़त्म हो जाएगी.
वर्ष 2014 से UAN शुरुवात के बाद से, ईपीएफ से संबंधित सभी Process आसान, ऑनलाइन, और फ़ास्ट कर दिया गया है. EPF India मे सभी कर्मचारियों के लिए अपने जीवन का लक्ष कह सकते है. Universal Account Number जो 12 अंकों का एक Unique Code है वह ईपीएफ मेंबर्स के PF खातों को जोड़ता है.
अब UAN के साथ एक PF Employee अपने सभी PF Account को Link कर सकता है और इसे अपने एक UAN Account Number के साथ इस्तेमाल कर सकता है. Universal Account Number का इस्तेमाल करके Every EPF Employee अब Funds Transfer कर सकता है, निकाल सकता है और अपने PF Balance को चेक कर सकता है.
> Read – E P F UAN Aadhar Link Kaise Kare – E P F To Aadhar Linking Ultimate Full Guide.
अब UAN Number को अपने Aadhar Card से जोड़कर हर PF Member को PF Claim के लिए Documents Attestation की कोई जरूरत नहीं है. UAN Activate करने के लिए किसी एक UAN KYC Documents को अपलोड करना है. KYC Documents मे Aadhar Card, Pan Card , Driving Licence , Passport , Bank Account Number, Election Card और राशन कार्ड आदी शामिल हैं.
जानते है निचे UAN KYC Approved कैसे करते है. आपके EPF KYC Information को भरते समय, यह सुनिश्चित करना है कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे Documents में आपके द्वारा भरी गयी जानकारी मे कोई बदलाव नही यह जरूर कन्फर्म करले.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
EPF KYC Information Kaise Upload Kare?
ईपीएफ से जुड़े इस ब्लॉग पर UAN Registration, UAN Activation से लेकर EPF Payment और PF Balance Check करने के अलावा और भी कई पोस्ट पब्लिश की गयी है, जिन्हे आप Education केटेगरी मे चेक कर सकते है. EPF Portal पर EPF KYC Information Kaise Upload Kare यह पोस्ट विस्तार से पहले पब्लिश की गयी है ज्यादा जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए Aadhar To PF KYC Link कैसे करे यह पोस्ट पढ़े.
> Read – Mahadbt Website Par Escholarship Form Online Apply Kaise Kare.
UAN Portal Par PF KYC, UAN KYC Approved कैसे करे?
EPF KYC Information को Approved करने के निचे दीये गए दो तरीके होते है.
- UAN Portal में DSC द्वारा Online Documents अपलोड करना.
- Employer द्वारा KYC Information Approved करना.
इस प्रकार से दो तरीके होते है EPF KYC Approved करने के. पहला तरीका काफी बढ़ी झंझट वाला और Lendi है इसके लिए सभी दूसरा तरीका ही अपनाते है. दूसरे तरीके का इस्तेमाल करने पर जब तक Employer आपकी UAN KYC Information को अपने PF Login से DSC द्वारा Approved नही करता तब तक आपकी PF KYC Pending ही बताएगी. EPF KYC Documents अपने कार्यालय के Email ID पर ईमेल करे और Employer से KYC Approval के लिए संपर्क करे.
Employer द्वारा EPF KYC, UAN KYC Approved कैसे करे?
- सबसे पहले UAN Official Website पर विजिट करे.
- Establishment Login करने के लिए UserName दर्ज करे.
- Password दर्ज करे.
- Sign in पर क्लिक करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Member पर निचे स्क्रॉल करे.
- Approvals पर Click करे.
- Approvals पर क्लिक करने के बाद निचे दी गयी इमेज की तरह विंडो खुलेगी जिसमे दो PF Pending KYC है उसके सामने Approve पर क्लीक करे.
- अगली स्टेप मे DSC (Digital Signiture Certificate) attach करने के लिए Popup खुलेगा.
- DSC Attestation Complete होने पर UAN KYC Approved करे.
इस प्रकार से ऊपर दी गयी स्टेप से Employer के द्वारा EPF KYC Approved करने के बाद आपके UAN पर Registered मोबाइल नंबर पर KYC Information Approved होने का SMS Alert सन्देश आ जाता है.
आपके द्वारा अपनी UAN KYC Information अपलोड करने के बाद, आपके Employer से Approval की Process को लगभग 2-3 दिन लगेगा.
> Read Other ईपीएफ Post –
- E.P.F.O Portal Par UAN Registration And UAN Activation Kaise Kare Full Guide.
- E.P.F. UAN Aadhar Link Kaise Kare – E P F To Aadhar Linking Ultimate Full Guide.
- UAN Member Portal पर E.P.F.O Mobile Application से UAN Activation कैसे करे.
- E.P.F. Balance Kaise Check Kare Step By Step Procedure HindiMe.
- E.P.F.O. Payment Kaise Kare Step By Step Procedure HindiMe.
आशा करते है ऊपर दी गयी पोस्ट की जानकारी आपको पसंद आये होगी. यदि फिर भी आपके मन Eployer Portal या EPF KYC Informatoion से जुड़ा कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स मे पूछे तुरंत आपके सवाल का जवाब दिया जायेगा. सभी EPF Members को इस पोस्ट की जानकारी हो इसीलिए सोशल मीडिया मे पोस्ट को जरूर शेयर करे. इसी प्रकार की Education और EPFO से जुडी पोस्ट सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स मे पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले.
********************************
Mera pf me pan card KYC nhi ho Raha h Mai kya karu
any error jo show ho raha ho?
Meri office me mera PF 1500 per month deduct hota h. To phir company usme apni side se kitna amount add kregi. Please mujhe information dijiye.
ashu jitna aapka contribution hoga utna hi company add karegi baki intrest in dono amount par as per rule government dega.
Bhai mre pf a/c m DOJ or DOE so nhi kr rhi h company se bhi koi help nhi kr rha h, aap kuch help kr skte is matter m , jsse mra pf to nikle
Respected sir…Maine 4/11/2013 Ko ek company join Kiya aur 1/9/2016 Ko bimari k Karan bina resign diye chala aaya buske Baad meri salary band ho gayi …..ab Mai apna PF nikalna chahta hoo but company date of exit nahi Dala hai …..jab Maine online process Suri Kiya epf porta pe
sir kyc ke liye kitne dino tak wait Karna padta hai muje 2 week ho gaye hai please sir help me
kyc employer ke dvara approved hoti hai unse contact kijiye.