प्रिय पाठक हमने हमारी पिछली पोस्ट How To Register & Activate UAN Number on EPFO Portal इस बारे मे Article लिखा है अगर आप नही जानते कि कैसे UAN Number register और UAN Activate किया जाता है तो उपर दि गयी लिंक से जानकारी ले सकते है. आज हम आपको इस पोस्ट से EPFO Payment Online Kaise Kare इस बारे मे विस्तार से बतायेंगे.

EPFO PAYMENT KAISE KARE

यह पोस्ट basic के तौर पर employee से ज्यादा employer की काम की है क्योकि इसमें कीस तरह Unified portal पर EPF Online Payment कर सकते है यह बताया गया है.

क्या आप जानते है कि Employee’s Provident Fund Organization मतलब EPFO का Monthly contribution (epf online) पेमेंट epfo portal पर कैसे कर सकते है. अगर नही तो आप सही पोस्ट पढ रहे है.

> Read – EPF UAN Aadhar Link Kaise Kare – EPF To Aadhar Linking.

EPFO online Payment के बारे मे (EPFO Payment Kaise Kare).

हमारा इस epf portal पेमेंट कि पोस्ट को विस्तार से बनाने का मुख्य कारण है कि बाकी other website owner द्वारा इंटरनेट पर एकही सही जानकारी को कई अलग अलग तरह से तोडमोड कर बनाकर पोस्ट करना जीससे सही जानकारी को समज पाना visitors के लिये काफी मुश्कील हो जाता है.

वैसेही online epf payment कि जानकारी पाने मे भी आपको इसी समस्या का सामना करना पढा होगा इसलिये हमने EPFO Payment Kaise Kare यह पोस्ट बनाई. ECR epf challan payment generate करने के लिए पहले पोर्टल पर पेमेंट करना होगा.

> Read – EPF Balance Kaise Check Kare Step By Step Procedure .

आप अगर सर्च करते है कि EPFO Payment Kaise Kare या फिर How to pay online epfo payment तो आपके सामने आपके सर्च इंजन मे pf account या online pf payment कि ढेर सारी जानकारी और website खुलेंगी.

जिसमे से आपको सिर्फ 10% website हि सही जानकारी देते है बाकी ब्लोग जानकारी तो देते है पर वह एक हि procedure को अलग अलग से तीन या चार पोस्ट मे बना देते है इससे समजने मे और Payment करने मे दिक्कतो का सामना करना पढता है.

How To Register For EPFO Portal ?

हम जानते है कि आप काफी परेशानी के बाद और दिक्कतो के बाद EPFO Payment Kaise Kare  (How to pay online epfo payment) इस बारे मे सभी तरह कि सर्च करते करते हमारे website पर आये है और आप चाहते है कि आपको हमारे ब्लोग से epfo payment के बारे मे सही जानकारी मिले और आप PF Online Payment कि मासिक पेमेंट कर सके.

अगर आपने EPFO Portal पर लोगीन बना लिये है तो Login करे. अगर नही तो EPFO Payment Kaise Kare  इसके बारे मे जानने से पहले नीचे दि गयी स्टेप्स को follow करे और नया Employee’s Provident Fund Organization का खाता पोर्टल पर बनाये.

Step 1.

  1. नीचे दि गयी image को देखे Application For Employer Registration पर क्लिक करे.epfo payment kaise kare
  2. आगे कि विंडो मे I have read the “instruction manual” completely के नीचे register बटन दबाये.
  3. First Name, Middle Name और Last Name दर्ज करे. (आपको Head Of Department का खाता बनाना है इसीलिये उनके नाम का इस्तेमाल करे ध्यान रहे Employees का खाता न बनाये)
  4. Date of Birth दर्ज करे.
  5. Pan Card नंबर भरे.
  6. पुरा पता, इमेल, मोबाईल नंबर भरे.
  7. user name और Password अपने अनुसार भरे और उन्हे नोट (save) करे.
  8. Hint Question मे कोई एक गुप्त प्रश्न चुने जो password भूलणे या बदलने मे काम आये.
  9. Capcha code दर्ज करे.
  10. Get Pin का बटन दबाये.
  11. आपने नया खाता बनाने के लिये उपर दर्ज किये मोबाईल नंबर पर OTP नंबर आयेगा उसे mobile pin मे दर्ज करे.
  12. I agree to the above declaration के चेकबॉक्स मे click करे.
  13. Register पर क्लिक करे.
  14. इसतरह आप नया epfo का खाता बना सकते है.

> Read – 30 UAN Related Important Questions- EPFO Portal Se Jude Sawal .

How To Pay Online EPFO Payment on epfo Portal ?

Step 2.

  • EPFO पेमेंट करने के लिये EPFO Payment site के मेनू बार के  Payment पर क्लिक करे.
  • Left Pannel- User ID & Password दर्ज करे और Sign in करे.
  • payment-payment (ECR) पर click करे.
  • pay पर क्लिक करे.
  • नीचे दि गयी image कि तरह स्क्रीन ओपन होगीepfo payment kaise kare
  • Silect Bank मे आप जिस बँक से epfo payment करनेवाले है उस बँक को drop down से चुने.

Allahabad Bank,

Indian Bank,

Panjab National Bank,

State Bank of India,

Union Bank of India,

Other Banks.

यह सभी Options आपको epfo portal पर EPF Payment के लिये मिलेंगे.

Step 3.

  • Continue पर क्लिक कर आगे पढे.
  • Image कि तरह स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको एक पोप-अप मेसेज show होगा उसमे TRRN ओर payment amount show होगा उसपर ok पर click करे.epfo payment kaise kare
  • नीचे दि गयी image मे show हो रही विंडो मे epfo payment के लिये हमने State Bank of India का epfo payment internet Banking का ऑप्शन चुना है आप आगे दो तरह से portal पर पेमेंट कर सकते है.epfo payment kaise kare
  • Internet Banking
  • ATM cum Debit Cards of SBI
  • Submit बटन दबाये और आगे बढे.
  • Internet Banking user id दर्ज करे.
  • इंटरनेट बँकिंग password दर्ज करे.
  • Submit पर click करे.
  • नीचे बतायी गये image खुलेगी confirm पर क्लिक करे.epfo payment kaise kare
  • फिर से confirm पर click करे.
  • नीचे दि गयी इमेज को देखे image उसकी pf payment confirmation receipt जनरेट होगी.
  • Congratulation आपने epfo payment successfully कर लिया है.epfo payment kaise kare

इस प्रकार से कोई भी आसानी से ऑनलाइन पी एफ पेमेंट कर सकता है. साथ ही निचे दी गयी services www.epfindia.gov.in portal पर employee और employer के available है.

  • Member Passbook Download,
  • Establishment Search,
  • TRRN Search.

से पहले हमने epfo  passbook download कैसे करे इस बारे मे article लिखा है वह जरुर पढ़े जीससे आप अपना epf balance (epf balance inquiry) कर सकते है.

How to download epf challan after online payment in hindi.

after payment epf challan download करने के लिए पहले आपको sign in करना होगा और फिर login होने के बाद निचे दी गयी प्रक्रिया करे.

  • सबसे पहले Payments पर क्लिक करे,
  • अब ECR challan या direct challan जो आपको चाहिए उस पर क्लिक करे,
  • आगे ECR Upload पर क्लिक करे,
  • record ecr’s मे दी गयी download challan/statement पर क्लिक करे.

EPF Challan Receipt without Login करने के लिए सीधे TRRN search पर क्लिक करके भी Ecr challan download कर सकते है.

> Read – EPF UAN Unified Portal Par UAN Card Kaise Download Kare.
> Read – UAN Number Kaise Check Kare? UAN Kaise Pata Kare .
> Read – EPF UAN Details Online Correction Kaise Kare.

इसहमारे ब्लोग कि हर नयी पोस्ट या पोस्ट के update को सीधे अपने इमेल मे पाने के लिये Subscribe पर जाके सब्स्क्राइब करे जीससे epf payment status online की तरह किसी भी तरह कि जरुरी जानकारी आप lost नही कर पायेंगे.

अगर आपको हमारे ब्लोग कि EPFO Payment Kaise Kare यह जानकारी पसंद आये हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Social Media मे share करे. आज भी कई employer नहीं जानते है पी एफ पेमेंट कैसे करते है आपका एक शेयर उनके लिए फायदेमंद होगा.

***