प्रिय पाठक, स्वागत है आपका आजकी नयी पोस्ट UAN Member Portal पर EPFO Mobile Application से UAN Activation कैसे करे पर. Uan portal पर यूएन रजिस्ट्रेशन तथा यूएन एक्टिवेशन कैसे करते है इस बारे में हमने हमारे ब्लॉग पर पहले भी यूएन को Register कैसे करे यह post पब्लिश की है.
जिसके द्वारा हमारे कई विज़िटर्स ने हमें धन्यवाद भी दिया. क्योकि इंटरनेट पर EPFO Portal के बारे में हिंदी पोस्ट पब्लिश नहीं थी जिनसे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा था. यु तो अपने यूनिवर्सल अकाउंट को activate करने के कई तरीके है जो आप ऊपर दी गयी link मे देख भी सकते है.
> जरुर पढ़े – Online EPF Payment Kaise Kare Step By Step Information.
आर्टिकल के मुख्य विषय.
UAN Registration online करने के बारे में.
मेंबर पोर्टल पर UAN Registration करना एक आसान प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल करके आप UAN Number को Activate कर सकते है. हर एक मेंबर अपने यूएन नंबर को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है.
भारत में डेस्कटॉप कंप्यूटर से ज्यादा Smartphone Visitors ज्यादा है जो Mobile द्वारा ज्यादा Online Searching करते है. इसी को ध्यानमे रखते हुए उन सभी Visitors के लिए Epfo Member Portal पर कैसे UAN Activate करते है यह जानकारी देने जा रहे है जिससे सभी मेंबर्स यूएन एक्टिवेट करने के बारे में ज्यादा जान सकेंगे.
UAN Employer इस EPFO Mobile Application द्वारा Mobile से UAN Activation कैसे कर सकते है यह विस्तार से जाने और निचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े और फॉलो करे. EPF Member Portal पर जाने से पहले सबसे पहले निचे दी गयी जानकारी अपने पास रखे.
- UAN Number
- UAN Registration के समय दिया हुवा Registered Mobile Number
- Est. Code
- Extension
- Employee Number
अगर आपको इस प्रकार से UAN Activation करना है तो ऊपर दी गयी जानकारी की जरुरत होगी जिसे आपको आपके कार्यालय (Office) से प्राप्त करना होगा. आप सिर्फ UAN Number से भी Activate UAN कर सकते है इसके लिए UAN Registration और Activation कैसे करे यह पोस्ट पढ़े.
यूएन को Activate करने वाले EPFO Mobile Application के Features.
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को activate करना क्यो जरुरी होता है यह बताना अब जरुरी नहीं है because सभी के लिए यह mandatory कर दिया गया है. so जब आप के लिए यह जरुरी बात है तो आप खुद ही अपने epfo account activation tips को find करेंगे.
जब एक member किसी भी एक नयी सरकारी कंपनी अथवा संस्थान में job करना शुरू करते है तो अपने HR Department के संपर्क मे आते है जो अपने company मे काम करने वाले सभी workers का पूरा EPF का काम सँभालते है.
इसी department मुख्य काम होता है employee provident fund organization याने की EFPO के portal पर employee का new epf account open करके workers को अपना UAN नंबर जारी करना.
लेकिन यहा एक मसला यह हो जाता है की आपको यूएन नंबर तो मिल जाता है लेकिन uan password नहीं मिलता because यह login आपको ही बनाना होता है. सभी प्रकार के EPF के कम्कर्ज को online करने के लिए जरुरी होता है.
जब आपके पास UAN number और Password आ जाता है तो उसके बाद यूएन नंबर को activate करना होता हैं जिसके बाद आप इसीके के द्वारा अपना EPF balance Check कर सकते है, login के जरिये ही अपने account से online EPF के पैसों को withdrawal कर सकते है और EPF से सम्बंधित बाकी सभी कार्य को कर सकते हैं जो निचे दिए गए है.
- EPFO Mobile Application के द्वारा आप तीन तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है, जान सकते है.
- Member Tab द्वारा UAN Activation और PF Balance/Passbook की जानकारी
- Pensioner PF Details
- EPF Payment का TRRN Status
UAN Member Portal पर EPFO Mobile Application द्वारा UAN Activation कैसे करे ?
Step 1.
- सबसे पहले UAN Member Portal द्वारा बनाया गया EPFO Mobile Application को डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे.
- फिर EPFO Android App के इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे.
- निचे दी गयी इमेज अनुसार Member पर क्लिक करे.
- Member पर क्लीक करने के बाद ACTIVATE UAN को क्लिक करे.
Step 2.
- नीचे दी गयी इमेज अनुसार Select Office से आपके PF का Office चुने .
- Est .Code दर्ज करे.
- Extension दर्ज करे.
- Employee Number एंटर करिये.
- UAN Number दर्ज करे.
- Mobile Number दर्ज करे.
- Last स्टेप में Activate पर क्लिक करे.
> Read – Sirf UAN Number Se UAN Register Aur Activation Kare.
इस प्रकार से अब आप UAN Registration and Activation Process In Hindi समज गए होंगे. अगर आपको आपका uan number पता करना है तो निचे दी गयी जानकारी देखे.
अपना UAN Number कैसे जाने?
अब यह question ज्यादा नहीं पूछा जाता क्योकि सभी HR अब अपने employees को खुद ही यह नंबर बता रहे है because उनका भी काम इससे कम हो जाता है क्योकि बार-बार members उन्हे अपनी pf अकाउंट की जानकारी नहीं मांगते.
एक बार उन्हे यूएन नंबर प्राप्त होने के बाद अपने पी एफ खाते से link होते ही member अपने आप ही सभी जानकारी ऑनलाइन check करने मे सक्षम हो जाते है. फिर भी अगर किसी employee को अपना uan number कैसे देखे यह सवाल आता है तो निचे दी गयी जानकारी पढ़े.
Step 1.
- सबसे पहले अपने यूएन को जानने के लिए EPF Member Portal इस link पर जाए.
- अब Know Your UAN ऑप्शन पर क्लिक करे जो login के निचे दिखाई देगा.
- employee अपनी Member ID, Aadhaar number या फिर PAN card किसी एक को दर्ज करे.
- अपना नाम, मोबाइल नंबर date of birth और अपनी email id आदि जानकारी लिखे.
- अब अंत मे Get Authorization Pin इस option पर tap करे.
Step 2.
अब दुसरे स्टेप मे जो mobile number आपने दर्ज किया है वह आपके epf account से मेल खाना चाहिए because epfo सीधे इसी मोबाइल नंबर पर एक otp verification के लिए भेजता है इसके बाद ही आप uan registration या फिर अपना यूएन जान सकते है.
- अपने मोबाइल पर प्राप्त one time password दर्ज करे.
- submit करके process को ख़त्म करे.
क्यों है ना आसान अपने यूएन नंबर को पता करना? चलिए अब जल्दी से आगे एक और जानकारी जान लीजिये क्या पता इसकी जरुरत भी पढ़ जाए epfo uan activation के बाद.
UAN Member Portal पर EPFO Mobile Application द्वारा PF Balance/Passbook देखे.
- UAN Member Portal EPFO Mobile Application को डाउनलोड करे और Install करे.
- फिर EPFO Android App के इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे.
- ऊपर दी गयी इमेज अनुसार Member पर क्लिक करे.
- Member पर क्लीक करने के बाद PF Balance/Passbook पर क्लिक करे.
- UAN Number दर्ज करे.
- Mobile Number दर्ज करे.
- Show पर क्लिक करे.
UAN Member Portal पर EPFO Mobile Application द्वारा PF Payment TRRN Status देखे.
- UAN Member Portal Mobile Application को डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे.
- फिर EPFO Android App के इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे.
- ऊपर दी गयी इमेज अनुसार Member पर क्लिक करे.
- Employer पर क्लीक करे.
- TRRN Status पर क्लिक करे.
- TRRN Number दर्ज करे.
- Show Status पर क्लिक करे.
> Read – Hindi Typing Kaise Kare- Offline Hindi Me Typing Kaise Kare.
इस तरह से आप UAN Member Portal पर EPFO Android एप्लीकेशन के द्वारा UAN Activation भी कर सकते है, PF Balance या PF Passbook भी देख सकते है, EPF Payment TRRN Status आसानी से जान सकते है.
> बाकि एपीएफ की पोस्ट को पढ़े आपको पसंद आएँगी.-
- EPF KYC Information Approved Kaise Kare HindiMe
- EPF UAN Aadhar Link Kaise Kare
- EPFO Payment Kaise Kare Step By Step Procedure HindiMe.
आशा करते है ऊपर दी गयी UAN Member Portal पर UAN Registration करने का तरीका पसंद आया होगा. EPFO Mobile Application से UAN Activation कैसे करे यह पोस्ट आगे जरुर share करे. इसी तरह की Education से जुडी जरुरी जानकारी सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में पाने के लिए ब्लॉग को Subscribe करे.
***
Uan card nhi nikl rha hai paas book too nikl aai h plz help me
UAN Card Download Karane ke liye is post ko follow kijiye.
Sir,
Uan n. Kaise milta hai.plz.help me
Pravesh Ji Bahut Aasan Hai UAN Number Kaise Pata Kare.
Dusra Kampani ka Pf no Jo ki uan no nahi mila hai our ek Kampani ka Pf no our uan no dono mila hai Purana Pf nya Una me kese transfer kre taki dono pelens ek passbook me dikhai de
aap is post ko padhiye Multiple EPF Account Merge Guide.
Sir est Id aur est ext aur member id ka Matlab samajh me nahi aata hai
Est Id matlab Establishment ID, aur member id member ka identi number hota hai.