क्या आप अपने यूएन लॉग इन मे मोबाइल नंबर बदलना चाहते है? अब यह possible है आपकी परेशानी का Solution UAN Me Mobile Number Kaise Change Kare तरीका, UAN Mobile Number Change Process हम आपको इस article में बता रहे है.

ईपीएफ स्कीम के बारे में सभी जानते है. इस योजना के अंतर्गत आनेवाले सभी employees को फिर चाहे वह government servent हो या ना हो उनका अधिकार है epf account के जरिये 12 डिजिट का एक UAN Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ) पाना.

How-To-Change-UAN-Mobile-Number-Without-OTP-In-Hindi

यूनिवर्सल account नंबर के फायदे भी बेहद है जैसे यादी कोई employee अपनी existing job बदलकर किसी नयी job के लिए Continue करता है तो अपनी new company को सिर्फ अपना universal account number देगा जिससे सभी epf account benefits एक साथ जमा करवाता है.

How To Change Your Mobile Number In EPFO Login Account? यहाँ पर English Guide भी शामिल है जहा से सीधे आप बिना login और OTP के UAN Login में Mobile Number Change कर सकते है.

इसके साथ यदी आपका mobile number uan login मे पहले से registered है तो सारे updates आप पाते रहते है. लेकिन क्या आपने अपना UAN नंबर अपने uan account मे register किया है? यदि हा तो क्या आप उसे change करणे के रास्ते find कर रहे है?

यादी आप अपने रजिस्टर फोन नंबर को epf account login मे बदलना चाहते हैं तो उसका तरीका आपको जान लेना होगा. आइये सिखते है अपने UAN Mobile number change kaise kare बिना परेशानी के ऑनलाइन यूएएन में मोबाईल नंबर कैसे बदलें?.

अपने यूएन नंबर में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं?

आज के समय में office द्वारा हो या फिर employees द्वारा epf related work ऑनलाइन ही किये जा रहे है जिसका जरिया online uan portal बना हुवा है. epfo portal पर registered mobile number update होना इसके लिए बेहद जरुरी होता है.

यादी किसी member का यह यूएन में register mobile number ही कही lost हो जाये या फिर किसी technical reason की वजह से closed हो जाये तो आपके लिए समस्या हो जाएगी.

अपने मोबाइल नंबर को epf account मे change करनी की problem जिन members को परेशांन कर रही है आज का article उनके लिए बनाया गया है. बिलकुल basic तरीके new mobile number uan login मे update करणे के बनाये गए है.

आइये हम जानते है step by step online अपने यूएन नंबर में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं? बिना किसी परशानी के.

Online UAN Mobile Number Change Karane Ka Tarika Kya Hai?

बार-बार employer द्वारा परेशानी पाने की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए बेहतरीएन तरीका uan portal mobile number change करणे का सभी Members को एपफ मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बाद अपने यूएन मे मोबाइल नंबर बदलने का दे रहा है आपको भी इस तरह प्रक्रिया करनी होगी.

Step 1. # Visit UAN Website.

  • ऑफिसियल UAN number change करनी की वेबसाइट पर विजिट करे.
  • अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड की जानकारी भरिये.
  • कैप्चा कोड भरे और Sign in पर क्लिक करके लॉग इन करे.
EPF-UAN-Mobile-Number-Change-Kaise-Kare

Step 2. # Enter UAN Login Details.

  • अब ‘Manage Tool’ के option पर Click करियेगा.
  • इसके बाद Manage के Drop Down से ‘Contact Details’ यह Option दिखाई देगा उसे ओपन करे.

पहली process करणे के बाद जो new window खुलेगी इसके जरिये ना सिर्फ आप pf mobile number change कर सकते है अपितु इसी के साथ अपनी Email id भी change करणे का फायदा उठा सकते है.

Step 3. # Change Mobile Number.

यह article पी एफ में मोबाइल नंबर कैसे बदले इसके बारे में है इसीलिए हम मोबाइल नंबर का ऑप्शन लेकर example दे रहे है, यदि आपको अपने यूएन में email बदलना है तो आप ईमेल का ऑप्शन use करे.

  • Now आगे Register mobile number दिखाई देगा और उसके ठीक निचे ‘Change Mobile Number’ का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इमेज के अनुसार ‘Change Mobile No’ का tab खोले.
EPFO-Portal-Me-UAN-Mobile-Number-Kaise-Badale

Step 4. # Enter New Mobile Number.

जैसे ही आप change मोबाइल नंबर पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक new tab खुल जाएगी जो कुछ इस तरह से process करेगी.

  • अपना New Mobile Number को enter करिए ‘Change Mobile No’ के box मे.
  • वहां एक बार फिर नया फोन नंबर लिखने को कहा जाएगा
  • Re-enter New Mobile No में फिर से वही मोबाइल नंबर को दर्ज करे Confirmation के लिए.

Step 5. # Verify & Get Authorization Pin.

अब यह last process epf में मोबाइल number change करने की है. इस step में members को one time verification से गुजरना होता है जिसमे otp verify किया जाता है जिससे security बनी रहती है.

  • member इस step में ‘Get Authorization Pin‘ इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब जो मोबाइल नंबर enter किया है उस पर One Time Password याने की OTP आएगा, जिसे दर्ज करना है.
  • अब ‘Enter Pin Number’ इस option में OTP को लिखे और ‘Save Changes’ पर click करे.

बस जैसे ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी आपका New Mobile Number UAN में Update हो जाएगा.

इस प्रकार से epfo mobile number change online किया जाता है. यदि इसके बावजूद भी ऑनलाइन एपफ मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन बदलाव मे समस्या आती है तो सिर्फ एक ही तरीका epf members के पास बचता है.

(Offline) How to change mobile number in epfo in Hindi.

इसके बाद भी कई Members चाहते होंगे की UAN Mobile Number Change Form Offline भर के अपने यूएन में मोबाइल नंबर बदले Because उन्हें मोबाइल नंबर के बंद हो जाने या फिर lost हो जाने की वजह से Otp नहीं मिल पाता.

पुराने मोबाइल नंबर के Active न होने से ऑनलाइन के बाद समस्या के चलते वह UAN Mobile Number Change offline करना पसंद करते है. आइये जानते है यदि आपके पास पुराना मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तो कैसे यूएन में मोबाइल नंबर चेंज करे?

  • सबसे पहले अपने Employer से Contact करे.
  • अपनी समस्या को प्रस्तुत करे और बताये की मोबाइल नंबर बदलना है.
  • Employer द्वारा दिया गया एप्फो मोबाइल नंबर बदलने वाला फॉर्म भर कर जमा करे.

बस यह offline process पूरा करे अपने Office Dean/HR Manager के पास जिससे employer की help से uan mobile number change request accept कर ली जाएगी.

UAN Mobile Number Change Without Login.

अब बिना लॉग इन के अपने यूएन में मोबाइल नंबर बदलना कैसे possible होगा? क्या uan Mobile Number Change Without OTP नहीं हो पायेगा?

क्यों नहीं हो पायेगा अब सब मुमकिन हो रहा है members के लिए Because अब epfo system पर हर Grievance अनुरूप काम किया जा रहा है.

अब बिना मोबाइल नंबर के Online UAN Mobile Number Change Application Form Online भरे और epfo portal पर नया मोबाइल नंबर बदले.

अब employee provident fund organisation ने एक नया तरीका बिना otp के uan मे मोबाइल नंबर बदलने का find कर लिया है.

किसी भी new mobile number को without otp uan login मे change करे निचे दिए तरीके के अनुसार.

बिना मोबाइल नंबर के यूएन में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

यहाँ पर पहले लॉग इन करना जरुरी है Because इसके सिवाय कुछ भी possible नहीं है. but हा यदि आपको epfo login याद नहीं है तो इसका भी नया तरीका आ चूका है जिसके साथ-साथ members पुराने मोबाइल नंबर को भी नए मोबाइल नंबर से register कर सकते है.

Step 1. # Go To EPFO Website.

  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर के EPF member portal पर जाए.
  • अब आगे Forgot Password पर Click करिए.

ध्यान रहे भले ही members को अपना epfo login details याद हो but आपके पास old मोबाइल नंबर न होने की वजह से forgot password का सहारा लेना है.

Step 2. # Enter Universal Account Number.

  • 12 डिजिट का Unique Uan number दर्ज करे.
  • दिया गया Captcha कोड भी दर्ज करे.
  • Now Submit बटन को दबाये.
UAN-mobile-number-change-process-step-first

Step 3. # Select “No” For OTP Verification.

तीसरी प्रक्रिया में पुराना register मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होने के कारण one password verification के लिए “No” का चुनाव करना होगा.

  • पुराना मोबाइल नंबर कौनसा रजिस्टर है वह दिखाई देगा.
  • Do you wish To Send OTP on the above Mobile Number के लिए “No” रखे.

Step 4. # Enter name, date of birth & gender.

members सिर्फ अपनी Personal details को verify करके अपना uan mobile number change कर सकते है कैसे आइये जानते है.

  • अपना नाम लिखे जो pf record अनुसार होगा.
  • अब अपनी जन्म तिथि date of birth भी रिकॉर्ड अनुसार ही दर्ज करे.
  • अपना gender का चुनाव करे जैसे male या female आदि.
  • अंत में Verify पर क्लिक कर दे.
UAN-mobile-number-change-process-step-second

 Step 5. # Aadhaar/PAN Verification.

अब personal details को verify करने के लिए किसी security की जरुरत थी जो Aadhaar या Pan card details Verification के जरिये पूरी की जाएगी.

  • आपको जो तरीका अच्छा लगे Aadhaar या Pan एक का चुनाव करे.
  • यदि आधार चुना है तो आधार नंबर और पैन चुना है पैन कार्ड नंबर लिखे.
  • अब “Verify” बटन पर Tap करे.

Step 6. # Enter New Mobile Number.

above process अनुसार आपकी Aadhaar/pan verification process Complete हो गयी है. आगे की प्रक्रिया में active mobile number uan me change करने के लिए दर्ज करना पढ़ेगा.

  • अपना New Mobile number को enter करियेगा.
  • Get OTP पर क्लिक करना पढ़ेगा.
  • One Time Password अपने मोबाइल पर प्राप्त हुवा होगा वह दर्ज करे.
  • अब Verify दबाके प्रक्रिया को ख़त्म करे.
UAN-mobile-number-change-process-last-step

इस प्रकार से इसी के साथ-साथ New Password और Confirm Password दर्ज करके लॉग इन डिटेल्स भी बदल सकते है. क्यों अब हुवा न मुमकिन Without Old Mobile Number UAN Details Change करना?

We hope आपको अपने uan me mobile number change kaise kare online उसी के साथ-साथ ऑफलाइन यूएएन में मोबाईल नंबर कैसे बदलें process समज गयी होंगी. article पसंद आये तो share करे और अपने दोस्तों को समजाये how to change pf mobile number online offline.