सबसे जरुरी बात किसी भी Bank मे Mobile Number Add या Update करने के लिए खाते धारको के पास सिर्फ 2 से 3 ऑप्शन रहते है जिसके सिवा वह बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या अपडेट नहीं कर सकते. इस पोस्ट मे भी यही बताया गया है की Axis Bank Mobile Number Change करने के तरीके कौनसे है.

Axis Bank Mobile Number Change In Hindi
Axis Bank Mobile Number Change In Hindi.

एक्सिस बैंक में भी उसी प्रकार से अपने बैंक मे Registered Axis Bank Mobile Number Change करने के लिए 3 तरीके है जो किसी भी एक्सिस बैंक ग्राहक को AXIS Bank Account मे मोबाइल नंबर ऐड या अपडेट करने की सुविधा देता है.

कई लोगो को हमने How To Mobile Number in Axis Bank Through Online Search करते देखा है.

समय की कमी और बैंक मे होने वाली भागदौड़ से बचने के लिए हर ग्राहक ऑनलाइन तरीके के खोज करता है. और यह समय को देखते हुए सही भी है. इसीलिए सभी Banks ने भी Online Mobile Number Register/Update करने की सुविधा दी भी दी है.

लेकिन इससे पहले Axis Mobile Number Change करने की जानकारी आप पढ़े आपको जान लेना चाहिए की एक ग्राहक क्यों बैंक मे मोबाइल नंबर ऐड करता है और क्यों जरुरत पढ़ती है उन्हें मोबाइल नंबर अपडेट करने की.

> जरुर पढ़े – IDBI मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेट कैसे करे?

Axis Bank Mobile Number Change Advantages.

कई फायदे होते है अगर आप आपके Axis Saving Account/ Current में मोबाइल नंबर पंजीकरण करते है. एक्सिस खाते मे मोबाइल नंबर जोड़ने से आपको उसी Mobile Number पर सभी प्रकार के Bank Transactions SMS Alerts पा सकते है.

Axis Bank Mobile Banking Registration कर सकते है, घर बैठे, Axis Bank Net Banking Registration कर सकते है आदि. अपने पंजीकृत सक्रिय मोबाइल नंबर को तब बदलने की आवश्यकता पढ़ती है जब SMS प्राप्त नहीं होते है या वह मोबाइल नंबर अब बंद हो चूका हो.

अगर आपके साथ भी एसा हुवा है और आप चाहते है अपने Axis Bank Mobile Number Change कैसे करे तो निचे दी गयी जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी.

एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने के लिएआपके पास एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग होनी चाहिए अगर वह नहीं है तो कम से कम Axis Bank ATM होना चाहिए.

अगर आपके पास यह दोनों नहीं है तो आखरी तरीका होता है Axis Bank Mobile Number Change Form बैंक मे जाकर Submit करना.

How To Add Axis Bank Mobile Number In Hindi.

एक्सिस बैंक मे मोबाइल नंबर बदलने के निचे दिए गए चार ऑप्शन है. अगर इनमे से एक भी Axis Bank Account Details आपके पास नहीं है तो कभी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या अपडेट नहीं हो पायेगा.

  1. Axis Bank Mobile Number Change In Online Internet Banking,
  2. Axis Bank Mobile Number Change ATM,
  3. Axis Bank Me Mobile Number Change Form Bharkar.
  4. Axis Bank Mobile Banking Se Mobile Number Update.

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए Axis Bank Mobile Number Registration Demo को देखिये.

How To Update Mobile Number In Axis Bank Online.

इन्टरनेट बैंकिंग की मदत की मदत से ऑनलाइन एक्सिस मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए निचे दी गयी प्रोसेस को देखिये काफी आसान है एक्सिस नेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर अपडेट करना.

  • सबसे पहले Axis Bank Net Banking website पर जाइये.
  • अब आपका Axis Customer ID और Password इंटर कीजिये.
  • आगे Update Contact Information.
  • Contact Number Option को चुनिए.
  • जो मोबाइल नंबर आपको अपडेट करना है वह दर्ज कीजिये.
  • उसी डिवाइस पर एक OTP भेजा जायेगा जो आपने ऐड किया है.
  • OTP दर्ज करे जो भेजा गया है.

इस प्रकार से एक्सिस बैंक इन्टरनेट बैंकिंग की मदत से Axis Bank Mobile Number Change कर सकते है. चलिए अब देखते है Axis Bank Debit Card से Mobile Number कैसे बदलते है.

Axis Bank Me ATM Se Mobile Number Register Kaise Kare.

अपने डेबिट कार्ड की मदत से Axis ATM की मदत से भी यह किया जा सकता है. अगर आपने अब तक Axis Bank Mobile Number Registration किया ही नहीं है तो इस प्रक्रिया से अब नया मोबाइल नंबर ऐड ही नहीं बल्कि अपडेट भी किया जा सकता है.

  1. नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम पर विजिट कीजिये.
  2. Debit Card Swipe कीजिये और अपना 4 डिजीट पिन नंबर दर्ज करे.
  3. Registrations के ऑप्शन को Select कीजिये.
  4. अब Mobile Number Update पर Tap कीजिये.

अब आपको कुछ इस तरह से 91xxxxxxxxxxxxx आपके खाते से जुड़ा हुवा दिखाई देगा. Axis Bank Mobile Number Change करने के लिए आपको Update option की तरफ बढ़ना है.

Axis Bank Mobile Number Change Update
Axis Bank Mobile Number Change Update.
  • Update ऑप्शन पर क्लिक करिए.
  • Mobile Number लिखिए जो बदलना है.
  • फिरसे लिखिए-Re-enter Mobile Number.
  • Update पर क्लिक कर प्रोसेस ख़त्म कीजिये.

इस प्रकार से जैसे ही अंतिम अपडेट पर आप क्लिक करेंगे आपको Successfully Axis Bank Mobile Number Change होने का SMS प्राप्त हो जायेगा.

How To Update Your Registered Mobile Number in AXIS Bank.

यह तरीका तब इस्तेमाल किया जाता है जब बैंक ग्राहक का कोई मोबाइल नंबर ही add नहीं होता है. इस समय पर एकमात्र तरीका Axis Bank Me Mobile Number Register करने का बचता है खुद बैंक मे जाकर Channel Registration Form भरकर मोबाइल नंबर बदले. चलिए देखते है क्या करना होगा आपको तब.

  1. यहा से Axis Bank Mobile Number Change Form Download करिए.
  2. जरुरी जानकारी भरिये और मोबाइल नंबर दर्ज कीजिये.
  3. साथ मे आपके Bank KYC Documnets जैसे आधार कार्ड आदि Attach कीजिये.
  4. आपके बैंक ब्रांच मे विजिट कीजिये जहा आपका बैंक खाता है.

इस तरह से एक्सिस मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म Submit करने के बाद आनेवाले 48 घंटे के अन्दर आपका Axis Bank Mobile Number Update हो जायेगा. अगर नहीं होता है तो बैंक मे चलने वाले अतिरिक्त कामो की वजह से वह Pending होगा जो जल्द ही हो जायेगा.

How To Change Mobile Number In Axis Bank Through Online Mobile Banking.

अभी एक्सिस मोबाइल बैंकिंग से पंजीकृत मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा नहीं दी गयी है जल्द ही यह Feature बैंक ऐड करेगा. अगर आपको इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो निचे दिए गए  Axis Bank Customer Care Number पर संपर्क कीजिये.

  • 1860 419 5555.
  • 1860 500 5555.

Axis Bank मे Mobile Number Change या Update करने से Related भी लोगो के मन मे कई सवाल आते है जैसे एक्सिस बैंक मे मोबाइल नंबर Add करना जरुरी है? अगर यह नहीं होता है तो कई हमारा Bank Account Close कर दिया जायेगा आदि.

अगर एसे सवाल आपके भी मन मे आते है तो नहीं यह बिलकुल भी सत्य नहीं है जरुरी नहीं है की Axis Bank Mobile Registration होना चाहिए.

लेकिन सभी Online Banking Benefits के लिए यह आवश्यक होता है जैसे KYC Update, SMS Alerts, Banking Offers आदि. Download कीजिये Axis Mobile App को और बढ़ा दीजिये एक कदम Digital India की और.

एक्सिस बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए लोगो के अक्सर पूछे जाने वाले सवाल.

Axis bank mobile number change form कहा मिलेगा?

एक्सिस बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए या फिर नया मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक से ही फॉर्म मिल जाता है. यदि बैंक वाले इसके लिए आपकी हेल्प न करे तो आप उनकी शिकायत भी कर सकते है.

Axis bank me mobile number kaise change kare?

जैसा की हमने ऊपर भी कहा है की एक्सिस बैंक मोबाइल नंबर बदलने के लिए 3 तरीके दे रहा है मोबाइल बैंकिंग, सीधे बैंक से और नजदीकी ATM मशीन के मदत से.

How to change mobile number in axis bank through online?

लोग पूछते नहीं थक रहे है can we change axis bank mobile number online? लेकिन दुर्भाग्य से यह मुमकिन नहीं है हा लेकिन एटीएम के द्वारा यह मुमकिन है.

How can I change my mobile number in axis bank online banking?

जी नहीं, दुर्भाग्य से यह भी अब नहीं रहा because यदि एक बार आपने अपना मोबाइल नंबर किसी भी तरीके से बदल लिया है तो उसे फिर से ऑनलाइन नहीं बदला जा सकता.

> जरुर पढ़े – Axis Bank Internet Banking Fund Transfer कैसे करे.
> अवश्य देखे –  भारतीय स्टेट बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन की जानकारी.
> जरुर पढ़े – पनब नेट बैंकिंग “PNB Net Banking” रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया.

आशा करते है आपको Axis Bank Mobile Number Change कैसे करे यह जानकारी पसंद आयी होगी. हमें बताइए आपको आनेवाली एक्सिस बैंक ऑनलाइन सर्विसेस से जुडी समस्या Comment के माध्यम से. Axis Mobile Number Update Update कैसे करते है यह जानकारी सभी जरूरतमंद लोगो तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया मे शेयर करे. अभी Subscribe करे हमारे सभी Latest Banking Update आपके Email पर.

***